Acemiz Plus Uses in Hindi: दर्द और सूजन से दिलाये छुटकारा

Acemiz Plus एक दर्दनिवारक दवा है जिसे शरीर के किसी भी हिस्से में होने वाले दर्द से राहत दिलाने के लिए दिया जाता है l यह हड्डियों, मांसपेसियों, पीठ दर्द, दांतों में दर्द और कान में दर्द होने की स्थति में डॉक्टर द्वारा सुझाई जाने वाली एक जानी मानी दवा है l यह दवा साइक्लो ऑक्सीजन नामक एजाइमो के प्रभाव को रोकने का कार्य करती है, यह एंजाइम हमारे शरीर में मौजूद रहते है l जब भी हमें किसी भी तरह की चोट लगती है तो इन एंजाइम की वजह से दर्द, सूजन और त्वचा लाल हो जाती है l एसेमिज़ प्लस टैबलेट एक ओरल दवा है जिसे डॉक्टर के परामर्श के बाद ही लेना चाहिए l

आईये जानते है की एसेमिज़ प्लस टैबलेट क्या है, इसके फायदे और नुक्सान, इसकी खुराक और कुछ सावधानियों के बारे में –

Acemiz Plus Tablet क्या है?

Lupin Ltd द्वारा निर्मित एसेमिज़ प्लस सभी तरह के शारीरिक दर्द में एक उपयोगी दवा है l इस टेबलेट में में Aceclofenac और Paracetamol का मिश्रण मौजूद होता है जो की विभिन्न बीमारियों से लड़ने में सहायता करते है l यह दवा डॉक्टर की पर्ची के बिना किसी भी मेडिकल स्टोर या ऑनलाइन पर टेबलेट और सिरप के रूप में उपलब्ध है l Acemiz Plus शरीर के अन्दर दर्द पैदा करने वाले एंजाइम को रोकने का कार्य करता है और दर्द से राहत दिलाता है l साथ ही यह शरीर के अन्दर मौजूद केमिकल प्रोस्टाग्लैंडीन सीक्रेशन (prostaglandin secretion) को ब्लाक करने में सक्षम माना जाता है l

एसेमिज़ प्लस टैबलेट में मौजूद सामग्री

एसिक्लोफेनाक (Aceclofenac)100mg
Paracetamol325mg

Acemiz Plus Tablet के उपयोग और फायदे

असेमिज़ प्लस का उपयोग हड्डियों के जॉइंट्स और मांसपेशियों को प्रभावित करने वाली परिस्थितियों में पीड़ा, स्वेलिंग और स्वेलिंग से सामयिक आराम के लिए किया जाता है। ये सभी अंदरूनी चोटों में आते है, जो बैठते, उठते और काम करते समय दर्द करते है l ये दर्द कई वजह से हो सकते है जैसे खेलते समय गिरना, एक्सीडेंट होना, किसी चीज़ से टकराना, भारी वजन उठा लेना आदि l इन सभी स्थितितों में अंदरूनी दर्द हो जाता है, जिससे राहत पाने के लिए डॉक्टर हमें असेमिज़ प्लस खाने की सलाह देते है l आईये जानते है इस दवा के क्या फायदे है –

  • इस दवा से जोड़ों के दर्द में राहत मिलती है l
  • साथ ही आपको मांसपेशियों के दर्द से छुटकारा मिलता है l
  • यदि आप पुराने ऑस्टियोआर्थराइटिस से पीड़ित से तो इस दवा से आपको राहत मिल सकती है l
  • चोट लगने पर लाली और सूजन से यह दवा हमें बचाती है l
  • Acemiz Plus में पैरासिटामोल मौजूद है जिसकी वजह से यह बुखार को कम करने में मदद करता है l
  • बुजुर्गों में गठिया की समस्या में यह उपयोगी हो सकता है l
  • सिरदर्द और माईग्रेन की स्थति में आप इसका सेवन कर सकते है l
  • महिलाओं में मासिक धर्म की वजह से होने वाली ऐंठन में इसका उपयोग किया जा सकता है l
  • कान, दांत, और पेट के दर्द में आप इसका सेवन कर सकते है l
  • पोस्टरेटिव दर्द और गाउट में असेमिज़ प्लस टेबलेट का इस्तेमाल करना फायदेमंद हो सकता है l

Acemiz Plus के दुष्प्रभाव क्या है?/Side Effects

जैसा की आप सभी जानते है किसी भी दवाई के कुछ न कुछ दुष्प्रभाव जरुर होते है, यह मरीज के शरीरिक बनावट पर निर्भर करता है की दवा का असर उसपर किस तरह होता है l इसलिए आपको किसी भी दवा का सेवन करने से पहले एक बार डॉक्टर से जरुरी परामर्श लेना चहिये l डॉक्टर मरीज की बीमारी, आयु, वजन और अन्य समस्याओं को ध्यान में रखकर सही दवा का चयन करेंगे l आईये जानते है असेमिज़ प्लस टेबलेट के दुष्प्रभाव क्या है –

  • चक्कर आना
  • सिर चकराना
  • बुखार आना
  • एलर्जिक रिएक्शन
  • उल्टी आना
  • लिवर टॉक्सिसिटी
  • मुंह में अल्सर
  • कब्ज होना
  • सुस्ती होना
  • त्वचा पर चकते पड़ना
  • ब्लड यूरिया
  • भूख ना लगना
  • हार्टबर्न (heartburn)
  • अपच की समस्या
  • नींद में कमी
  • कमजोरी होना
  • फ्लू के लक्षण
  • पेट फूलना
  • रीनल ट्यूबलर नेक्रोसिस
  • पेट दर्द होना
  • सिरदर्द होना
  • डायरिया हो जाना
  • इंसोम्निया
  • जठरशोथ (Gastritis)

इनमें से किसी भी दुष्प्रभाव का असर दिखने पर आपको घबराने की जरुरत नहीं है, ये मामूली दुष्प्रभाव कुछ दिनों मे अपने आप सही हो जाते है l यदि कोई भी दुष्प्रभाव ठीक न हो तो डॉक्टर से सम्पर्क करे और दवा का इस्तेमाल बंद कर दे l

असेमिज़ प्लस की खुराक कैसे ले?

Acemiz Plus टेबलेट और लिक्विड के रूप में उपलब्ध है l यदि आप पहली बार इस दवा का सेवन करने जा रहे तो एक बार दवा के अन्दर मौजूद लेबल को ध्यान से पढ़ ले ताकि आप दवा की खुराक सही से ले सके l दूसरा आप अपने डॉक्टर से पूछ के उनकी बताये समय के अनुसार दवा का इस्तेमाल सकते है l इस दवा का सेवन हमेशा खाना के बाद करे खाली पेट दवा खाना नुकसानदायक हो सकता है l

दवा को हमेशा गुनगुने पानी के साथ ले, इसे तोड़े या कुचले नहीं सिर्फ निगल ले l आप डॉक्टर की सलाह पर इसे दिन में एक या दो बार खा सकते है, अपनी मर्जी से दवाई न खाए l

असेमिज़ प्लस टेबलेट का इस्तेमाल करते समय कुछ सावधानियां

आशा है आप अभी तक Acemiz Plus के बारे में सारी जानकारी प्राप्त कर चुके होंगे l आईये अब आपको बताते है की इस दवा का इस्तेमाल करते समय आपको क्या सावधानी रखनी चाहिए l जैसे –

  • दवा खरीदते समय की Packing और Expiry Date जरुर चेक करे l
  • Acemiz Plus का सेवन खाली पेट करना नुकसानदायक हो सकता है इससे पेट एसिड की समस्या हो सकती है l
  • किडनी और जिगर की बीमारी वाले मरीजों को इस दवा का सेवन करने से पहले एक बार डॉक्टर की सलाह जरुर लेनी चाहिए l
  • दवा का सेवन करने के बाद भरपूर मात्र में पानी पिए ताकि पेट में जलन न हो l
  • यदि एसीमिज़ प्लस टेबलेट खाने के बाद बुखार नहीं उतरता तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करे l
  • यदि दवा का सेवन करने के बाद कोई दुष्प्रभाव नजर आता है तो डॉक्टर से संपर्क करे l
  • जैसा की हमनें आपको बताया है की इस दवा के कुछ दुष्प्रभाव है तो ऐसी स्थति में आप गाड़ी चलाते समय या मशीन पर काम करते समय इस दवा का सेवन न करे l
  • गर्भवती और स्तनपान करने वाली महिलाओं को डॉक्टर के परामर्श के बाद इस दवा का इस्तेमाल करना चाहिए l
  • छोटे बच्चों और बुजुर्गो को डॉक्टर की देख रेख में Acemiz Plus टेबलेट का सेवन करना चाहिए l
  • दवा को सूरज की रोशनी से दूर किसी ठंडी जगह पर स्टोर करके रखे l

यह भी पढ़े:-

Stimuliv Syrup Uses In Hindi: लीवर और भूख की समस्या में उपयोगी

Rubired Tablet Uses in Hindi: खून और आयरन की कमी को करे दूर

Drotikind M Tablet Uses in Hindi: पेट दर्द और मांसपेसियों के लिए उपयोगी