Arnica Montana 200 Uses In Hindi: फायदे, नुक्सान और खुराक

Arnica Montana 200 एक होम्योपैथिक दवा है जिसका उपयोग मांसपेशियों में दर्द, सूजन, चोट, सीने में दर्द, जोड़ों में दर्द आदि रोगों के उपचार के लिए किया जाता है l यह दवा आर्निका पौधों से तैयार की जाती है l यह दवा मुख्य रूप से शरीर के घाव, दर्द, हल्की चोट और स्थानिक अंशों जैसे रोगों को ठीक करने के काम आती है l साथ ही अर्निका मोंटाना 200 मानसिक तनाव, सिरदर्द , और सिर पर चोट जैसी समस्याओं को ठीक कर सकती है l

आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताएँगे की अर्निका मोंटाना क्या है, इसके फायदे, नुक्सान, खुराक और कुछ सावधानियों के बारे में –

Arnica Montana 200 क्या है?

दोस्तों, अर्निका मोंटाना 200 बिना पर्चे के मिलने वाली एक होम्योपैथिक औषधि है जो शरीर के विभिन्न अंगों के दर्द को ठीक करती है l यह दवा लिक्विड के फॉर्म में आती है इसकी खुराक बूंदों के रूप में लेनी होती है l होम्योपैथिक दवा होने के कारण इसका कोई भी घातक दुष्प्रभाव नहीं है l इस दवा का उपयोग सिर , पेट, त्वचा, मांसपेशियां, सूजन आदि में होने वाले दर्द और घाव के उपचार के लिए किया जा सकता है l

एसबीएल अर्निका मोंटाना में मौजूद सामग्री

इस दवा को अर्निका मोंटाना पौधे से निर्मित किया गया है, ये पौधा पहाड़ी इलाकों में पाया जाता है l इस दवा में कोई भी हानिकारक केमिकल मौजूद नहीं है, जिस वजह से Arnica Montana 200 सभी के लिए सुरक्षित दवा है l

SBL Arnica Montana 200 Uses and Benefits/उपयोग और फायदे

SBL Arnica Montana 200 Uses and Benefits

अर्निका मोंटाना 200 के उपयोग और फायदों के बारे में जानना आपके लिए बहुत जरुरी है l बिना पूर्ण जानाकरी के यदि आप इस दवा का उपयोग किसी अन्य बीमारी के उपचार के लिए करेंगे तो आपको इसका फायदा नहीं होगा l आईये जानते है इसके फायदे

  • यह दवा बेहोशी, चक्कर आना और सिरदर्द से प्रभावी राहत प्रदान करता है l
  • अर्निका मोंटाना 200 रेटिना रक्तस्राव और आंखों में सूजन के इलाज में मदद करता है l
  • शरीर की मांसपेशियों में अकडन, दर्द और सूजन में असर करता है l
  • मुंह के छालों, मसूड़ों से खून आना और कटे – फाटे स्थानों को ठीक करता है l
  • इसका उपयोग मानसिक अशांति, उल्टी, तनाव की स्थति में किया जा सकता है l
  • यह मुख्य रूप से चोट के बाद के घावों और घावों के उपचार के लिए उपयोग किया जाता है l
  • चोट वाले प्रभावी क्षेत्र में सूजन और खराश को कम करता है l
  • यह घायल क्षेत्र के आसपास रक्तस्राव को रोकता है l
  • यह दवा छाती में दर्द और साँस लेने में कठिनाई से प्रभावी राहत प्रदान करता है l
  • खेल कूद में चोट लगने पर इस दवा का उपयोग किया जा सकता है l
  • यह दवा ब्रूज़ और स्थायी घावों के इलाज में भी सहायक हो सकती है, जिनमें खून की निकलने की स्थिति होती है।
  • इस दवा का उपयोग गर्भपात की वजह से होने वाले दर्द को ठीक करने के लिया किया जा सकता है l

अर्निका मोंटाना 200 के दुष्प्रभाव/Side Effects

होम्योपैथिक दवा होने की वजह से Arnica Montana 200 का कोई गंभीर दुष्प्रभाव नहीं है l लेकिन दवा का ज्यादा इस्तेमाल करने की वजह से मामूली नुक्सान हो सकता है l इसलिए आप जब भी इस दवा का सेवन करे तो पहले डॉक्टर से सलाह जरुर ले l

  • इस दवा की खुराक लेते समय किसी अंग्रेजी दवा का मिश्रण न करे l
  • डॉक्टर के निर्देशों के अनुसार दवा को सही समय पर ले l
  • यदि दवा का सेवन करने के बाद शरीर में कोई दुष्प्रभाव देखने के मिले तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करे l
  • शरीर की समस्या ठीक होने की स्थति में दवा का सेवन बंद कर दे l

Arnica Montana 200 की खुराक कैसे ले

खाना खाने के बाद अर्निका मोंटाना की खुराक को लिया जाता है l इससे यह प्रभावी ढंग से असर करता है l

डॉक्टर के अनुसार बताये गये समय पर, 4-5 बूंद Arnica Montana 200 शीशी में ड्रॉपर के माध्यम से लें।

दवा को गुनगुने पानी में मिलाकर टॉनिक के रूप में ले सकते है l

वयस्कों और बुजुर्गों को इस दवा का सेवन दिन में तीन बार करने की सलाह दी जाती है l

अर्निका मोंटाना 200 का उपयोग करते समय कुछ सावधानियां

यदि आप पहली बार इस दवा का उपयोग कर रहे है तो आपके लिए कुछ बातों को जानना जरूरी है जैसे –

  • यह दवा आन्तरिक उपयोग के लिए है, इसको खुले घावों पर न लगाये l
  • भोजन के तुरंत बाद इस दवा का सेवन न करे, कम से कम भोजन के 15 मिनट बाद दवा ले l
  • खाली पेट इस दवा का सेवन करने से दवा का असर सही से नहीं होगा l
  • यदि आप शराब, गुटका, तम्बाकू या किसी और नशीले पदार्थ का सेवन दवा के साथ करते है तो दवा का प्रभाव कम हो सकता है l
  • डॉक्टर के बताये गये निर्देशों के अनुसार दवा का सेवन करे, अपनी मर्जी से इसकी अधिक खुराक न ले l
  • यदि आप किसी अन्य बीमारी से पीड़ित है और उसका इलाज करा रहे है तो पहले डॉक्टर से पूछे उसके बाद अर्निका मोंटाना 200 का उपयोग करे l
  • Arnica Montana 200 की खुराक सिर्फ पानी के साथ ले किसी अन्य पेय पदार्थ के साथ नहीं l
  • गर्भावस्था या स्तनपान काल में आर्निका मोन्टाना 200 का उपयोग करने से पहले डॉक्टर से सलाह लें।
  • दवा को किसी ठंडी जगह पर रखे, सूरज की रोशनी और गर्मी से बचाए l

Note – यह लेख केवल शिक्षा के उद्देश्य से जानकारी प्रदान कर रहा है l इस लेख में बताई गयी दवा का सम्बन्ध इस वेबसाइट से नहीं है l हम दवा के जरिये किसी ब्रांड या कम्पनी का प्रचार नहीं कर रहे l इस वेबसाइट का मुख्य उद्देश्य आप सभी को सही जानकारी देना है l बताई गयी दवा का उपयोग करने से पहले एक बार डॉक्टर से जरुर परामर्श ले l डॉक्टर से बिना पूछे दवाई का सेवन करने से आपको कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है जिसके लिए यह वेबसाइट जिम्म्मेदार नहीं होगी l

यह भी पढ़े:-

Lariago Tablet Uses in Hindi: मलेरिया के उपचार में फायदेमंद

Derobin Cream Uses in Hindi: खुजली और जलन में फायदेमंद

Cobadex CZS Tablet Uses Hindi: विटामिन्स और खनिज से भरपूर