Arnica Montana 200 एक होम्योपैथिक दवा है जिसका उपयोग मांसपेशियों में दर्द, सूजन, चोट, सीने में दर्द, जोड़ों में दर्द आदि रोगों के उपचार के लिए किया जाता है l यह दवा आर्निका पौधों से तैयार की जाती है l यह दवा मुख्य रूप से शरीर के घाव, दर्द, हल्की चोट और स्थानिक अंशों जैसे रोगों को ठीक करने के काम आती है l साथ ही अर्निका मोंटाना 200 मानसिक तनाव, सिरदर्द , और सिर पर चोट जैसी समस्याओं को ठीक कर सकती है l
आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताएँगे की अर्निका मोंटाना क्या है, इसके फायदे, नुक्सान, खुराक और कुछ सावधानियों के बारे में –
Arnica Montana 200 क्या है?
दोस्तों, अर्निका मोंटाना 200 बिना पर्चे के मिलने वाली एक होम्योपैथिक औषधि है जो शरीर के विभिन्न अंगों के दर्द को ठीक करती है l यह दवा लिक्विड के फॉर्म में आती है इसकी खुराक बूंदों के रूप में लेनी होती है l होम्योपैथिक दवा होने के कारण इसका कोई भी घातक दुष्प्रभाव नहीं है l इस दवा का उपयोग सिर , पेट, त्वचा, मांसपेशियां, सूजन आदि में होने वाले दर्द और घाव के उपचार के लिए किया जा सकता है l
एसबीएल अर्निका मोंटाना में मौजूद सामग्री
इस दवा को अर्निका मोंटाना पौधे से निर्मित किया गया है, ये पौधा पहाड़ी इलाकों में पाया जाता है l इस दवा में कोई भी हानिकारक केमिकल मौजूद नहीं है, जिस वजह से Arnica Montana 200 सभी के लिए सुरक्षित दवा है l
SBL Arnica Montana 200 Uses and Benefits/उपयोग और फायदे
अर्निका मोंटाना 200 के उपयोग और फायदों के बारे में जानना आपके लिए बहुत जरुरी है l बिना पूर्ण जानाकरी के यदि आप इस दवा का उपयोग किसी अन्य बीमारी के उपचार के लिए करेंगे तो आपको इसका फायदा नहीं होगा l आईये जानते है इसके फायदे
- यह दवा बेहोशी, चक्कर आना और सिरदर्द से प्रभावी राहत प्रदान करता है l
- अर्निका मोंटाना 200 रेटिना रक्तस्राव और आंखों में सूजन के इलाज में मदद करता है l
- शरीर की मांसपेशियों में अकडन, दर्द और सूजन में असर करता है l
- मुंह के छालों, मसूड़ों से खून आना और कटे – फाटे स्थानों को ठीक करता है l
- इसका उपयोग मानसिक अशांति, उल्टी, तनाव की स्थति में किया जा सकता है l
- यह मुख्य रूप से चोट के बाद के घावों और घावों के उपचार के लिए उपयोग किया जाता है l
- चोट वाले प्रभावी क्षेत्र में सूजन और खराश को कम करता है l
- यह घायल क्षेत्र के आसपास रक्तस्राव को रोकता है l
- यह दवा छाती में दर्द और साँस लेने में कठिनाई से प्रभावी राहत प्रदान करता है l
- खेल कूद में चोट लगने पर इस दवा का उपयोग किया जा सकता है l
- यह दवा ब्रूज़ और स्थायी घावों के इलाज में भी सहायक हो सकती है, जिनमें खून की निकलने की स्थिति होती है।
- इस दवा का उपयोग गर्भपात की वजह से होने वाले दर्द को ठीक करने के लिया किया जा सकता है l
अर्निका मोंटाना 200 के दुष्प्रभाव/Side Effects
होम्योपैथिक दवा होने की वजह से Arnica Montana 200 का कोई गंभीर दुष्प्रभाव नहीं है l लेकिन दवा का ज्यादा इस्तेमाल करने की वजह से मामूली नुक्सान हो सकता है l इसलिए आप जब भी इस दवा का सेवन करे तो पहले डॉक्टर से सलाह जरुर ले l
- इस दवा की खुराक लेते समय किसी अंग्रेजी दवा का मिश्रण न करे l
- डॉक्टर के निर्देशों के अनुसार दवा को सही समय पर ले l
- यदि दवा का सेवन करने के बाद शरीर में कोई दुष्प्रभाव देखने के मिले तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करे l
- शरीर की समस्या ठीक होने की स्थति में दवा का सेवन बंद कर दे l
Arnica Montana 200 की खुराक कैसे ले
खाना खाने के बाद अर्निका मोंटाना की खुराक को लिया जाता है l इससे यह प्रभावी ढंग से असर करता है l
डॉक्टर के अनुसार बताये गये समय पर, 4-5 बूंद Arnica Montana 200 शीशी में ड्रॉपर के माध्यम से लें।
दवा को गुनगुने पानी में मिलाकर टॉनिक के रूप में ले सकते है l
वयस्कों और बुजुर्गों को इस दवा का सेवन दिन में तीन बार करने की सलाह दी जाती है l
अर्निका मोंटाना 200 का उपयोग करते समय कुछ सावधानियां
यदि आप पहली बार इस दवा का उपयोग कर रहे है तो आपके लिए कुछ बातों को जानना जरूरी है जैसे –
- यह दवा आन्तरिक उपयोग के लिए है, इसको खुले घावों पर न लगाये l
- भोजन के तुरंत बाद इस दवा का सेवन न करे, कम से कम भोजन के 15 मिनट बाद दवा ले l
- खाली पेट इस दवा का सेवन करने से दवा का असर सही से नहीं होगा l
- यदि आप शराब, गुटका, तम्बाकू या किसी और नशीले पदार्थ का सेवन दवा के साथ करते है तो दवा का प्रभाव कम हो सकता है l
- डॉक्टर के बताये गये निर्देशों के अनुसार दवा का सेवन करे, अपनी मर्जी से इसकी अधिक खुराक न ले l
- यदि आप किसी अन्य बीमारी से पीड़ित है और उसका इलाज करा रहे है तो पहले डॉक्टर से पूछे उसके बाद अर्निका मोंटाना 200 का उपयोग करे l
- Arnica Montana 200 की खुराक सिर्फ पानी के साथ ले किसी अन्य पेय पदार्थ के साथ नहीं l
- गर्भावस्था या स्तनपान काल में आर्निका मोन्टाना 200 का उपयोग करने से पहले डॉक्टर से सलाह लें।
- दवा को किसी ठंडी जगह पर रखे, सूरज की रोशनी और गर्मी से बचाए l
Note – यह लेख केवल शिक्षा के उद्देश्य से जानकारी प्रदान कर रहा है l इस लेख में बताई गयी दवा का सम्बन्ध इस वेबसाइट से नहीं है l हम दवा के जरिये किसी ब्रांड या कम्पनी का प्रचार नहीं कर रहे l इस वेबसाइट का मुख्य उद्देश्य आप सभी को सही जानकारी देना है l बताई गयी दवा का उपयोग करने से पहले एक बार डॉक्टर से जरुर परामर्श ले l डॉक्टर से बिना पूछे दवाई का सेवन करने से आपको कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है जिसके लिए यह वेबसाइट जिम्म्मेदार नहीं होगी l
यह भी पढ़े:-
Lariago Tablet Uses in Hindi: मलेरिया के उपचार में फायदेमंद