नमस्ते क्या आप कब्ज की समस्या से परेशान है या कभी कभी आपको कब्ज की समस्या होती है? और इस परेशानी से निजात पाने के लिए आप तरह तरह की दवाओं का सेवन करते है? आज हम आपको जिस दवा के बारे में बताने जा रहे है आपमें से कई लोगों ने इसका उपयोग किया होगा या किसी को उपयोग करते देखा होगा l आज की दवा का नाम है Castophene जो टैबलेट के रूप में आती है l Castophene Tablet का उपयोग कब्ज जैसी समस्या को ठीक करना है और आपके बंद द्वार को फिर से खोलना है l
यह बिना पर्चे की दवाई है जिसे आप किसी भी मेडिकल स्टोर से खरीद सकते है l लेकिन हम आपको सलाह देंगे की किसी भी दवाई का सेवन करने से पहले एक बार डॉक्टर से जरुर परामर्श ले नहीं तो आपको नुक्सान झेलना पड़ सकता है l आईये अब जानते है कास्टोफेन टैबलेट क्या है? इसके फायदे, नुक्सान, खुराक और सावधानियों के बारे में –
Castophene Tablet क्या है?
जैसा की हम आपको बता चुके है की कैस्टोफेन टैबलेट, कब्ज के इलाज के लिए इस्तेमाल की जाने वाली दवा है l यह दवाई लैक्सेटिव है और बाउल यानि आंतों को साफ करने का कार्य करती है, इसे रेचक भी कहा जाता है l यह पेट में जाकर आँतों के अन्दर मूवमेंट करती है जिससे कब्ज की समस्या दूर होती है और लैट्रिन करने में कोई दिक्कत नही होती l
Castophene Tablet पेट में मौजूद हानिकारक तत्वों और बैक्टेरिया को नष्ट करता है जो कब्ज के प्रमुख कारण है l कब्ज की वजह से मल ठोस हो जाता है जिससे मल त्याग करते समय बहुत दिक्कत होती है l इस दवाई के सेवन से कुछ ही देर में मल नरम हो जाता है और मल त्याग आसानी से होने लगता है l
Castophene Tablet Uses in Hindi/उपयोग
कैस्टोफेन टैबलेट पेट की समस्या के लिए बहुत उपयोगी दवा है साथ ही यह कुछ अन्य समस्याओं के लिए भी फायदेमंद है जैसे –
- पाचन तंत्र संक्रमण की समस्या
- श्वसन संक्रमण
- मूत्रमार्ग में जलन की समस्या
- त्वचा संक्रमण की समस्या
- कब्ज की समस्या
- पेट में गैस की समस्या
इस टैबलेट में कुछ ऐसे तत्त्व है जो हानिकारक बैक्टेरिया के रोकथाम में सहायक होते है l जिसकी वजह से हमारी त्वचा और बुरा प्रभाव पड़ता है l लेकिन कुछ डॉक्टर्स और उपयोगकर्ता के अनुसार यह टैबलेट सिर्फ पेट की समस्या के लिए ज्यादा बेहतर बताई गयी है l इसलिए आप इसका उपयोग करने से पहले डॉक्टर से जरुर पूछताछ करे l
Castophene Tablet Benefits in Hindi/फायदे

साथियों यह टैबलेट लैक्सेटिव नामक दवाओं की एक श्रेणी से सम्बन्ध रखता है l यह आँतों को साफ करता है जिससे मॉल त्याग करते समय को परेशानी न हो और पेट साफ हो जाए l आईये जानते है इसके लाभ –
कब्ज की समस्या से छुटकारा
जैसा की हम आपको पहले बता चुके है की Castophene Tablet कब्ज की समस्या के लिए बहुत फायदेमंद दवा है ये पेट में जाकर पानी की उपलब्धता को बढाता है l जिससे ठोस मल नरम हो जाती है और मॉल त्याग करते समय कोई दर्द या दिक्कत नही होती l
मूत्र मार्ग में लाभकारी
कई बार कुछ रासायनिक तत्वों और बैक्टेरिया की वजह से मूत्र मार्ग में जलन और दर्द होने लगता है जिससे मूत्र त्याग करते समय दिक्कत होती है l ये दवा उन हानिकारक तत्वों और बैक्टेरिया को नष्ट करता है जिससे मूत्र त्याग करते समय परेशानी नहीं होती l
पेट में गैस की समस्या के लिए लाभकारी
कई लोगों को गैस की समस्या होती है वे कुछ भी खा लेते है तो गैस बन जाती है कई बार तो खली पेट भी गैस बनने लगती है l ऐसी स्थति में डॉक्टर की सलाह पर Castophene Tablet का उपयोग कर सकते है l
कैस्टोफेन टैबलेट के दुष्प्रभाव/ Side Effects
आमतौर पर इस टैबलेट का कोई दुष्प्रभाव नहीं है लेकिन कुछ उपयोगकर्ताओं में कुछ दुष्प्रभाव देखने को मिले है जिन्हें जानना आपके लिए जरुरी है l यदि आपको इनमें से कोई दुष्प्रभाव देखने को मिले तो अपने डॉक्टर से संपर्क करे l
- यदि इस दवाई का सेवन करने के बाद उल्टी हो जाए तो डॉक्टर से मिले l
- कई लोगों में इस दवाई का सेवन करने के बाद सिर में दर्द होने की समस्या हुई है l
- कैस्टोफेन टैबलेट का कभी कभी उल्टा प्रभाव हो जाता है जिससे मरीज को दस्त हो सकते है l
- इससे मत्तली (Nausea) की समस्या भी हो सकती है l
- इस दवाई के प्रभाव से पेट साफ़ हो जाता है जिससे डिहाइड्रेशन (Dehydration) हो सकता है l इससे बचने के लिए अधिक मात्रा में पानी पिए l
कैस्टोफेन टैबलेट की खुराक कैसे ले
डॉक्टर की सलाह पर इस टैबलेट को निर्धारित समय पर ले l गुनगुने पानी के साथ कैस्टोफेन की एक टैबलेट साबुत निगल ले, इसे कुचले या तोड़े नही l डॉक्टरों के अनुसार खाना काने के बाद इस टैबलेट को लेना उत्तम बताया गया है l इस टैबलेट को लेते समय किसी अन्य दवाई का सेवन न करे नही तो इस दवाई का पूरा असर नही होगा l
Castophene Tablet का उपयोग करते समय कुछ बातों का ध्यान रखे
- छोटे बच्चों को इस दवाई की खुराक देने से पहले डॉक्टर से अवश्य पूछे l
- यदि आप गर्भवती है तो इस दवाई का सेवन न करे या आप डॉक्टर से परामर्श ले l
- शराब का किसी अन्य पेय पदार्थ के साथ इस दवाई को नही लेना चहिये l
- यदि किडनी या लीवर की समस्या है तो पहले डॉक्टर से परामर्श ले l
- कैस्टोफेन टैबलेट को किसी अन्य दवा के साथ न ले l कुछ समय का अंतराल जरुर रखे l
ऊपर दी गयी बातों का ध्यान से पालन करे नहीं तो आपको दुष्प्रभाव देखने को मिल सकते है l
Note – यह लेख केवल शिक्षा के उद्देश्य से जानकारी प्रदान कर रहा है l इस लेख में बताई गयी दवा का सम्बन्ध इस वेबसाइट से नहीं है l हम दवा के जरिये किसी ब्रांड या कम्पनी का प्रचार नहीं कर रहे l इस वेबसाइट का मुख्य उद्देश्य आप सभी को सही जानकारी देना है l बताई गयी दवा का उपयोग करने से पहले एक बार डॉक्टर से जरुर परामर्श ले l डॉक्टर से बिना पूछे दवाई का सेवन करने से आपको कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है जिसके लिए यह वेबसाइट जिम्म्मेदार नहीं होगी l
FAQs
Q1. कैस्टोफीन की गोली क्या काम करती है?
उत्तर – Castophene Tablet का उपयोग कब्ज जैसी समस्या को ठीक करना है और आपके बंद द्वार को फिर से खोलना है l यह दवाई लैक्सेटिव है और बाउल यानि आंतों को साफ करने का कार्य करती है l
Q2. Castophene गोली के दुष्प्रभाव क्या हैं?
उत्तर – इस टैबलेट के निम्न दुष्प्रभाव है जैसे – मांसपेशियों में ऐंठन, दस्त या पतला मल, एलर्जी त्वचा पर चकत्ते, वजन घटना, कमजोरी, निर्जलीकरण, सिरदर्द आदि l
Q3. कैस्टोफीन टैबलेट को स्टोर कैसे करे ?
उत्तर – इस दवाई को सूर्य की रोशनी से दूर रखना चाहिए l इसे ठंडी और सूखी जगह पर स्टोर करना चहिये l छोटे बच्चों और पालतू जानवरों की पहुँच से इस टैबलेट को दूर रखे l
Q4. क्या Castophene आदत या लत बन सकती है?
उत्तर – नहीं, इस टैबलेट की लत नहीं लग सकती, लेकिन बिना डॉक्टर से पूछे इस दवाई का सेवन न करे l बेहतर होगा आप अपने खान पान पर ध्यान दे l तेल मसालों से दूर रहे और हरी पत्तेदार सब्जियों का ज्यादा उपयोग करे l
यह भी पढ़े:-
Himcolin Gel Uses Hindi – फायदे, नुक्सान, और लगाने की विधि
Framycetin Skin Cream Uses In Hindi – जाने इसके फायदे और नुक्सान
Ofloxacin Tablet Uses In Hindi – जाने इसके फायदे, नुक्सान और खुराक