Cobadex CZS Tablet Uses Hindi: विटामिन्स और खनिज से भरपूर

Cobadex CZS Tablet शरीर में विटामिन की पूर्ती के लिए एक दवा है जिसमें विटामिन बी3, बी6, बी9 और बी12 के साथ साथ कई अन्य खनिज तत्त्व पाए जाते है l ये शरीर को विटामिन और मिनरल्स की वजह से होने वाली बिमारियों को रोकने का कार्य करती है l इस मल्टीविटामिन फॉर्म्यूलेशन दवा में क्रोमियम, जिंक और सेलेनियम जैसे ट्रेस मेटल्स भी पाए जाते है जो वयस्कों में विटामिन्स और मिनरल्स की कमी की पूर्ती करती है l इसमें एंटीऑक्सिडेंट होते हैं जो त्वचा पर होने वाले घावों को जल्द ठीक करते है l

आज हम जानेंगे की कोबैडेक्स सीजेडएस टैबलेट क्या है, इसके फायदे और नुक्सान क्या क्या है l साथ ही इसकी खुराक और कुछ जरुरी बातों के बारे में –

Cobadex CZS Tablet क्या है?

कोबाडेक्स सीजेडएस टैबलेट एंटीबायोटिक की श्रेणी में आती है l इस उपयोग अमीबियासिस और जिआर्डियासिस जैसे संक्रमण को ठीक करने के लिए किया जाता है l इसमें मुख्य रूप से विटामिन्स और मिनरल्स जैसे तत्त्व मौजूद होते है जो ऐसे संक्रमण के इलाज और रोकथाम में मदद करते है l

कोबाडेक्स सीजेडएस में मौजूद कुछ पोषण तत्त्व

निकोटिनामाइड (विटामिन B3)100mcg
पाइरिडोक्सीन (विटामिन B6)3mg
सायनोकोबलामिन (विटामिन B12)15mcg
फोलिक एसिड1500mcg
सेलेनियम100mcg
क्रोमियम250mcg
जिंक सल्फेट61.8mg

Cobadex CZS Tablet Uses and Benefits In Hindi/उपयोग और फायदे

cobadex czs tablet benefits

इस दवा का उपयोग शरीर में विटामिन्स और खनिज की वजह से होने वाले रोगों के रोकथाम के लये किया जाता है l आज के समय में व्यक्ति शरीर पर ज्यादा ध्यान नही दे पाते l उसे पता नहीं चलता की उम्र बढ़ने के साथ साथ उसके शरीर के जरुरी पोषण तत्त्व खत्म होते रहते है l अच्छा खान पान न होने के कारण वह शरीर के लिए जरुरी पोषण तत्त्व की पूर्ती नहीं कर पाता, जिस वजह से उसके शरीर में कई बीमारियाँ जन्म लेने लगती है l आईये जानते है की कोबाडेक्स सीजेडएस कैसे शरीर में पोषक तत्वों की पूर्ती करता है और इसके उपयोग और फायदे क्या है –

  • यह दवा ट्राइकोमोनास वेजिनेलिस (ट्राइकोमोनिएसिस) जैसे संक्रमण को रोकने का कार्य करता है l यह एक योनि संक्रमण का रोग है जो ट्राइकोमोनास वेजिनेलिस नामक प्रोटोज़ोआ के कारण होता है l
  • शरीर में कमजोरी और सुस्ती के लिए Cobadex CZS Tablet का उपयोग किया जा सकता है l यह रक्त प्रवाह को सही करता है और शरीर को उर्जावान बनाता है l
  • कोबाडेक्स सीजेडएस टैबलेट में मौजूद जिंक बालों, त्वचा, और नाखूनों को बेहतर बनाने का कार्य करती है l इससे बालों में चमक और मजबूती आती है l यह नाखून मजबूत करती है और त्वचा में निखार लाने का कार्य करती है l
  • मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए इस दवा का उपयोग किया जा सकता है l इसमें मौजूद विटामिन बी कंप्लेक्स तंत्रिका संतुलन को सामान्य रखने में मदद करता है l यह आपके न्यूरोलॉजिकल फंक्शन को बेहतर बनाता है इससे चिंता और तनाव को कम करने, और मानसिक स्वास्थ्य को सुधारने में मदद मिलती है l
  • इसमें मौजूद विटामिन बी12 रक्त कोशिकाओं में पानी और खून की मात्रा को सामान्य बनाने का कार्य करती है l यह तंत्रिका कोशिका के उचित कार्य करने के लिए बहुत जरुरी है l इसकी कमी की वजह से एनीमिया रोग हो सकता है l
  • कोबाडेक्स सीजेडएस में मौजूद विटामिन B6 शरीर को स्वस्थ्य बनाये रखने के लिए बहुत आवश्यक है l यह शरीर को फिट और हेल्दी बनाता है l इससे भूख लगती है, मूड फ्रेश रहता है और और नींद अच्छी आती है l

इसके साथ ही यह दवा बायोटिन की कमी, थायमिन की कमी, अल्जाइमर और एडीएचडी, गठिया और एनीमिया और ओस्टोमोलेशिया (हड्डियों की कमजोरी) जैसी अन्य बिमारियों को ठीक करने और जरुरी पोषक तत्वों की पूर्ती में उपयोगी माना जाता है l

Cobadex CZS Tablet Side Effects/दुष्प्रभाव

इस दवा के बारे में सही जानकारी ना होने पर या डॉक्टर के परामर्श के बिना उपयोग करने पर कुछ दुष्प्रभाव देखने को मिल सकते है l इस इसलिए आपको यह सलाह दी जाती है की आप बिना डॉक्टर से पूछे इस दवा का सेवन न करे नहीं तो आपको निम्न दुष्प्रभाव देखने को मिल सकते है जैसे –

  • एकाग्रता में कठिनाई
  • चिड़चिड़ापन
  • चेहरे पर रूखापन
  • एनोरेक्सिया के लिए ट्रिगर
  • जी मिचलाना
  • पेट में जलन होना
  • नींद की गड़बड़ी
  • खुजली होना
  • हल्के छाले पड़ना
  • भ्रम होना
  • गले में खराश हो जाना
  • एलर्जी होना
  • पेट बढ़ना
  • पेट फूल जाना
  • सामान्य थकान हो जाना
  • ध्यान केंद्रित करने में असमर्थ
  • फाइब्रोसिस के कारण पोर्टल रक्त वाहिकाओं की रुकावट
  • तेजी से वजन बढ़ना
  • दर्द आंत में पित्त स्राव की विफलता
  • नींद पैटर्न बदल दिया
  • शरीर में सूजन
  • मिर्गी के रोगियों में दौरे पड़ना
  • जिगर की विषाक्तता

यदि आपको ऊपर दिए गये किसी भी दुष्प्रभाव का अनुभव होता है तो आप कोबाडेक्स सीजेडएस टैबलेट का सेवन करना बंद कर दे और तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करे l

कोबाडेक्स सीजेडएस टैबलेट की खुराक

इस दवा का सेवन करने से पहले एक बार डॉक्टर से अवश्य सलाह ले और उनके बताये निर्देशों का पालन करे l अलग अलग व्यक्तिओं के लिए इसकी खुराक का समय विभिन्न हो सकता है l आमतौर पर इस दवा का सेवन खाना खाने के बाद कर सकते है l इसे सामान्य पानी के साथ एक गोली निगलने की सलाह दी जाती है l इसे तोड़े या कुचले नहीं और न ही इसे किसी अन्य पेय पदार्थ के साथ इसका सेवन करे l

जल्द परिणाम के लिए इसका दिन में अधिक सेवन न करे l चिकित्सक के द्वारा बताये गये समय पर इसकी खुराक ले l अन्यथा आपको किसी दुष्प्रभाव का सामना करना पड़ सकता है l

कोबाडेक्स सीजेडएस टैबलेट का उपयोग करते समय रखे कुछ बातों का ध्यान

कोबाडेक्स सीजेडएस टैबलेट का उपयोग करने से आपको कुछ बातों को जान लेना बहुत जरूरी है कहीं आप अनजाने में कोई गलती तो नहीं कर रहे l आईये जानते है इस दवा का सेवन करने से पहले कुछ सावधानियों के बारे में –

  • सबसे पहले तो इस दवा का सेवन केवल 18 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों को करना चाहिए l
  • डॉक्टर के अनुसार Cobadex CZS Tablet का इस्तेमाल निर्धारित समय तक करे इसे बीच में न छोड़े l
  • यदि आप गर्भवती है या स्तनपान कराती है तो इस दवा का इस्तेमाल नहीं करना चहिये l इससे बच्चे पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है l बेहतर होगा आप पहले चिकित्सक से सलाह ले l
  • खाली पेट की स्थति में इस दवाई का सेवन नहीं करना चाहिए l
  • कोबाडेक्स सीजेडएस टैबलेट को शराब या किसी अन्य पेय पदार्थ के साथ नहीं लेना चाहिए l
  • किडनी, लीवर, अल्सर या अन्य किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित व्यक्ति को इस दवा का न करने की सलाह दी जाती है l
  • यदि आप हेपेटाइटिस बी या सी के लिए इलाज करवा रहे हैं, तो इस दवा को लेने से पहले अपने चिकित्सक से परामर्श ले l
  • किसी अन्य दवा के साथ इसका सेवन नुक्सान पंहुचा सकता है l
  • कुछ अन्य दवाइयों जैसे Allopurinol, Barbiturates, Methotrexate, Carbamazepine, Tetracyclines, Trimethoprim इत्यादि के साथ Cobadex CZS Tablet का इंटरैक्शन दवा के प्रभाव को कम कर सकता है l

यह भी पढ़े:-

Libidex Capsule Uses: जाने इसके फायदे, खुराक और नुक्सान

Castophene Tablet Uses Hindi: कब्ज की समस्या के लिए उपयोगी

Himcolin Gel Uses Hindi – फायदे, नुक्सान, और लगाने की विधि

Note – यह लेख केवल शिक्षा के उद्देश्य से जानकारी प्रदान कर रहा है l इस लेख में बताई गयी दवा का सम्बन्ध इस वेबसाइट से नहीं है l हम दवा के जरिये किसी ब्रांड या कम्पनी का प्रचार नहीं कर रहे l इस वेबसाइट का मुख्य उद्देश्य आप सभी को सही जानकारी देना है l बताई गयी दवा का उपयोग करने से पहले एक बार डॉक्टर से जरुर परामर्श ले l डॉक्टर से बिना पूछे दवाई का सेवन करने से आपको कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है जिसके लिए यह वेबसाइट जिम्म्मेदार नहीं होगी l