Derobin Cream Uses in Hindi: खुजली और जलन में फायदेमंद

Derobin Cream कुछ दवाओं का मिश्रण है जो डॉक्टर के पर्चे के बिना किसी भी मेडिकल स्टोर पर मिल सकती है l इस क्रीम का मुख्य इस्तेमाल सोरायसिस के इलाज के लिए किया जाता है l सोरायसिस एक गंभीर बिमारी है जिसमें शरीर की त्वचा कोशिकाएं बहुत तेजी से वृद्धि करने लगती है l इस वजह से शरीर में खुजली, जलन और अन्य कई समस्याएँ होने लगती है l डेरोबिन ऑइंटमेंट के उपयोग से बढती कोशिका रुक जाती है और नरम होने लगती है l

आज हम आपको बताएँगे की डेरोबिन ऑइंटमेंट क्रीम क्या है, इसके फायदे, नुक्सान, उपयोग और कुछ सावधानियों के बारे में –

Derobin Cream क्या है?

डेरोबिन ऑइंटमेंट क्रीम का उपयोग त्वचा सम्बन्धी रोगों को ठीक करने के लिए किया जाता है l यह एक एलोपैथिक इलाज है l कभी कभी हमारे शरीर की कोशिकाएं अचानक से बढ़ने लगती है, शरीर के जिस भाग में कोशिकाएं बढती वह का हिस्सा सूज जाता है, वहां लालिमा होने लगती है जिसकी वजह से खुजली और जलन हो सकती है l इस गंभीर बीमारी को सोरायसिस कहते है l ये ज़्यादातर स्कैल्प, कोहनियों, घुटनों और निचली पीठ पर होते हैं l

Derobin Ointment Cream एक एंटीप्सोरिअटिक दवा है जो पपड़ीदार, खुजली वाले चकत्तों को कम करती है और त्वचा को खुजली और जलन मुक्त बनाती है l यह त्वचा को नरम और सूजे हुए भाग को ठीक करती है l

डेरोबिन ऑइंटमेंट क्रीम में मौजूद घटक

सैलिसिलिक एसिड (Salicylic Acid)1.15% w/w
डाइथ्रानॉल (Dithranol)1.15% w/w
कोल टार (Coal Tar)5.3% w/w

Derobin Cream Uses and Benefits in Hindi/उपयोग और फायदे

इस क्रीम का उपयोग त्वचा की कई गंभीर बिमारियों को ठीक करने के लिए किया जाता है l यदि आप भी नीचे बताई गयी किसी भी त्वचा सम्बन्धी बीमारी से परेशान है तो डॉक्टर की सलाह पर इस क्रीम का इस्तेमाल कर सकते है l जैसे

  • सोरायसिस त्वचा की गंभीर बिमारियों में से एक है जो शरीर के किसी भी भाग पर हो सकती है l इस बीमारी में व्यक्ति के शरीर की कोशिकाएं बढ़ने लगती है और उस भाग पर खुजली, दर्द और लालिमा होने लगती है l
  • डेरोबिन ऑइंटमेंट क्रीम का उपयोग करने से संक्रमित भाग नरम हो जाता है, स्किन पर स्केल्स और सूखे धब्बे साफ़ होने लगते है l
  • चेहरे पर कील और मुहासों के लिए इस क्रीम का उपयोग किया जा सकता है l
  • झाइयों की समस्या को दूर करने के लिए Derobin Cream का उपयोग कर सकते है l डॉक्टर के परामर्श पर क्रीम की सही मात्रा चेहरे पर लगाये l
  • इस क्रीम का उपयोग जीर्ण रोग और छाल रोग को ठीक करने के लिए किया जा सकता है l
  • ये क्रीम त्वचा के खराब सेल्स को ठीक करती है जिससे शुष्क त्वचा मुलायम बनती है l
  • यदि आपकी स्किन पर भूरे धब्बे और लालिमा की समस्या हो जाती है तो डेरोबिन ऑइंटमेंट क्रीम का इस्तेमाल कर सकते है l

Derobin Cream के Side Effects/दुष्प्रभाव

किसी भी दवा के बारे में सही जानकारी आपको दवा के बुरे प्रभाव से बचा सकते है, इसके लिए सबसे ज्यादा जरूरी है की आप दवा का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से जरुर पूछताछ करे l इस क्रीम के वैसे तो कोई गंभीर दुष्प्रभाव नहीं है लेकिन कुछ उपयोगकर्ताओं में इसके मामूली दुष्प्रभाव देखने को मिले है l जैसे –

  • कूपशोथ
  • प्रत्यूर्जतात्मक प्रतिक्रियाएँ
  • रंजकता
  • त्वचा पर लालिमा
  • संपर्क रोग
  • जिस भाग पर डेरोबिन क्रीम लगायी गयी हो उसके आसपास जलन होना।
  • उत्तेजक प्रतिक्रियाएं
  • गंभीर प्रत्यूर्जतात्मक प्रतिक्रिया

यदि आपको ऊपर दिए गए किसी भी दुष्प्रभाव का अनुभव होता है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करे और तब तक के लिए इस क्रीम का उपयोग बंद कर दे l

डेरोबिन क्रीम लगाने की विधि

डेरोबिन ऑइंटमेंट क्रीम लगाने से पहले संक्रमण वाले स्थान को अच्छी तरह साफ़ कर ले उसके बादक्रीम को धीरे धीरे हलके हाथों से उस स्थान पर मले l क्रीम को तब तक मलते रहे जब तक त्वचा उसको सोख न ले l

आप दिन में दो बार इस क्रीम का उपयोग कर सकते है लेकिन डॉक्टर से जरुर परामर्श ले l

डेरोबिन क्रीम का इस्तेमाल करने से पहले सावधानियां

यदि आप पहली बार Derobin Cream का पहली बार इस्तेमाल करने जा रहे है तो आपको कुछ बातों को जान लेना जरुरी है l नहीं तो आप अनजान में अपने आपको नुक्सान पंहुचा सकते है –

  • डेरोबिन क्रीम केवल बाहरी उपयोग के लिए है, किसी छूट या खुले खाव पर इसका इस्तेमाल न करे l
  • इस क्रीम को लगाते समय आँख, नाक और कान का ध्यान रखे, इन अंगों के पास क्रीम को ना ले जाए l
  • अगर आपको क्रीम एलर्जी की समस्या है तो इस क्रीम का इस्तेमाल करने से पहले एक बार डॉक्टर से बात करे l
  • जब भी आप डेरोबिन क्रीम को त्वचा पर लगाये तो उस भाग को पट्टी या किसी कपडे से न ढके l
  • क्रीम को लगाने के बाद धूप में न बैठे इससे सन बर्न हो सकता है l
  • अस्थमा, किडनी और लीवर से पीड़ित व्यक्ति को इस क्रीम का इस्तेमाल न करने की सलाह दी जाती है l
  • छोटे बच्चों को क्रीम लगाने से पहले एक बार डॉक्टर से परामर्श अवश्य ले l
  • डेरोबिन क्रीम को किसी सुरक्षित और ठंडी जगह पर रखे, धुप के संपर्क से इसे बचाए l
  • जब क्रीम खत्म हो जाए तो इसकी खाली Tube को कूड़ेदान में डाले l बच्चों और जानवरों के लिए ये खतरनाक हो सकती है l

Note – यह लेख केवल शिक्षा के उद्देश्य से जानकारी प्रदान कर रहा है l इस लेख में बताई गयी दवा का सम्बन्ध इस वेबसाइट से नहीं है l हम दवा के जरिये किसी ब्रांड या कम्पनी का प्रचार नहीं कर रहे l इस वेबसाइट का मुख्य उद्देश्य आप सभी को सही जानकारी देना है l बताई गयी दवा का उपयोग करने से पहले एक बार डॉक्टर से जरुर परामर्श ले l डॉक्टर से बिना पूछे दवाई का सेवन करने से आपको कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है जिसके लिए यह वेबसाइट जिम्म्मेदार नहीं होगी l

यह भी पढ़े:-

Cobadex CZS Tablet Uses Hindi: विटामिन्स और खनिज से भरपूर

Libidex Capsule Uses: जाने इसके फायदे, खुराक और नुक्सान

Castophene Tablet Uses Hindi: कब्ज की समस्या के लिए उपयोगी