Dxn Spirulina Uses Hindi – जाने फायदे , नुक्सान और उपयोग

साथियों आपने Dxn Spirulina का नाम तो जरूर सुना होगा, कई लोग इसे सिर्फ दवाई समझते है हालांकि यह दवा ही है पर पूरी तरह से नही है स्पीलूना एक वनस्पति है जिसमें Faikosaenen नामक एक शक्तिशाली वनस्पति प्रोटीन होता है I यह पानी में पायी जाने वाली एल्गी है, जिसको कई वर्षों से औषधि के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है I

यह मल्टीविटामिन और कई पोषक तत्वों से भरपूर वनस्पति है जो कई तरह की बीमारिओ को ठीक करने में उपयोग की जाती है I आज आप लोग इस वनस्पति के बारे मे पूरी जानकारी विस्तार से जानेंगे इसलिए आप इस पोस्ट में बिल्कुल अंत तक बने रहिए और डीएक्सएन स्पीलूना के बारे मे संपूर्ण जानकारी जानिए।

Dxn Spirulina क्या है?

यह जानना तो सबसे जरूरी है क्यूकी बहुत से लोगो को इसके बारे मे जानकारी नही है, जिन लोगों ने पहली बार डीएक्सएन स्पीलूना का नाम सुना है उनको हम फिर से बता देते है की स्पीलूना एक वनस्पति है जिसको डीएक्सएन कंपनी के द्वारा दवा बनाया जाता है। 

स्पीलूना एक ” नील हरित ” शैवाल है और अंग्रेजी में इसे एलगी कहा जाता है इसमे बहुत से महत्वपूर्ण तत्व पाये जाते है जैसे अमीनो एसिड, बिटा कैरोटीन, जैंथोफिल, फोटो पिगमेंट, विटामिन B12, जैसे महत्वपूर्ण तत्व पाए जाते हैं ।

इसकी खास बात यह होती है कि यह शरीर मैं बहुत ही आसानी से हजम हो जाता है और थैरेपीयूटिक वैल्यू की वजह से ही स्पीलूना को सुपर फूड भी कहा जाता है आप लोगो के जानकारी के लिए बता दे की स्पीलूना कम्प्लेक्स शुगर और प्रोटीन से मिलकार बना होता है ।

और आप लोग इस पोस्ट मे पूरा अंत तक बने रहिए और स्पीलूना के बारे मे और भी अधिक जानकारी जानिए ।

स्पीलूना में कौन कौन से बिटामिन और मिनरल्स मौजूद है ? (Spirulina Nutritional Value)

Spriluna मे बहुत से प्रोटीन मौजूद है जिसके बारे में हम आप को नंबर की श्रृंखला में बता रहे है वह इस प्रकार से है ।

1. विटामिन बी

2. विटामिन ए

3. बिटा कैरोटिन

4. नियासीन

5. आइनोसिटाल

6. विटामिन ई

7. फॉलिक एसिड

8. अमीनो एसिड

9. ओमेगा 3

10. असेंसियल फैटी एसिड

11. माइनॉटनिक

और इत्यादि इसमे और भी महत्वपूर्ण Vitamins और Minerals पाए जाते हैं और इसमें बहुत से मोटोनिक श्रेणी के एसिड भी पाए जाते हैं और आप इसके बारे में और भी महत्वपूर्ण जानकारी जानने के लिए पोस्ट मे अंत तक बन रहे ।

पोषक तत्वमात्रा प्रति 100 ग्राम
जल4.68 g
ऊर्जा290 kcal
प्रोटीन57.47 g
कुल फैट7.72g
कार्बोहाइड्रेट23.90g
फाइबर3.6 g
शुगर3.10 g
मिनरल
कैल्शियम120 mg
आयरन28.5 mg
मैग्नीशियम195 mg
फास्फोरस118 mg
पोटेशियम1363 mg
सोडियम1048 mg
जिंक2 mg
विटामिन
विटामिन-सी10.1 mg
थियामिन 2.38 mg
राइबोफ्लेविन3.67 mg
नियासिन12.82 mg
विटामिन बी-60.364 mg
फोलेट, डीएफई94 µg
विटामिन ए, RAE29 µg
विटामिन ए, IU570 IU
विटामिन ई, (अल्फा-टोकोफेरॉल)5 mg
विटामिन के (फाइलोक्विनोन) 25.5 µg
लिपिड
फैटी एसिड, सैचुरेटेड2.65 g
फैटी एसिड, टोटल मोनोअनसैचुरेटेड 0.675 g
फैटी एसिड, टोटल पॉलीअनसैचुरेटेड2.08 g

Dxn Spirulina Benefits/फायदे

अब हम लोग इस आर्टिकल के मुख्य लक्ष्य तक पहुंचे हैं जिसको पढ़ने के लिए आप लोग इस वेबसाइट में आए हैं अब आप लोग तो यह जान ही गए होंगे स्पिरुलिना एक शैवाल है और डीएक्सएन एक दवा बनाने वाली कंपनी अब आप लोग dxn spirulina Benefits के बारे में जानेंगे ।

  • इसको आप लंबे समय तक बिना किसी नुकसान के ले सकते हैं क्योंकि इसमें टॉक्सिक द्रव्य नहीं पाया जाता इसलिए इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है ।
  • डॉक्टर ने बहुत से रोगियों पर स्प्रेलूना का आश्चर्यजनक और चमत्कारी परिणाम देखा है क्यूंकि इस वनस्पति में बहुत प्रचुर मात्रा में औषधीय गुण पाए जाते हैं यह दुर्बल और Amalia शरीर को स्वस्थ और क्षारीय परिस्थिति में बदल देता है और यह बहुत सी बिमारियों को ठीक करने में सिद्ध प्राप्त हुआ है ।
  • आप इस पोस्ट में आगे स्प्रेलूना के द्वारा ठीक होने वाले रोगों के बारे में भी जानेंगे ।
  • Spirulina के बेहतर इस्तेमाल से पाचन तत्वों की पूर्ति और इंफेक्शन से भी बचाता है इसके नियमित इस्तेमाल से रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होती है ।
  • स्पिरुलिना के उपयोग से ब्लड में कोलेस्ट्रॉल की मात्रा में कमी हृदय धमानियो के रोगो से भी बचाव होता है और मनोवैज्ञानिक की स्थिति भी जबरदस्त हो जाती है।
  • अभी हालिया एक शोध से पता चला है कि स्पिरुलिना मे दर्द राहत, सूजन रोधी,और मस्तिष्क सुरक्षात्मक गुण के साथ-साथ एंटीऑक्सीडेंट भी पाया जाता है इसे सुपर फूड के नाम से भी जाना जाता है।
  •  7 ग्राम स्पिरुलिना में विटामिन बी1 विटामिन B2 विटामिन B3 कॉपर और आयरन के साथ-साथ 4 ग्राम प्रोटीन भी प्राप्त होता है ।

Dxn Spirulina Uses/उपयोग

Dxn स्पिरुलिना का उपयोग इन उपचारों के लिए कर सकते हैं जो इस प्रकार से है हम आपको इसके बारे में क्रमबद्ध तरीके से बताने जा रहे हैं आप ध्यान पूर्वक और पूरा अंत तक जरूर पढ़े ।

1. त्वचा रोग के लिए आप Dxn स्पिरुलिना का उपयोग कर सकते हैं ।

2. शुगर मे भी आप Dxn स्पिरुलिना का उपयोग कर सकते है ।

3. अल्सर होने पर भी डॉक्टर Dxn स्पिरुलिना टैबलटे जरूर देते है ।

4. और Dxn स्पिरुलिना का इस्तेमाल सबसे ज्यादा कैंसर के रोगी द्वारा भी किया जाता है ।

5. वजन कम करने मे भी Dxn स्पिरुलिना बहुत कारगर है जिससे बहुत आसानी से वजन कम किया जा सकता है और बहुत से लोग वजन कम करने मे Dxn स्पिरुलिना टैबलटे खाते है ।

6. लिवर मे दिक्कत होने पर भी डॉक्टर Dxn स्पिरुलिना टैबलटे जरूर देते है इससे बहुत हि तीव्र फायदा रोगियों पर देखा गया है ।

7. Dxn स्पिरुलिना आख के लिए भी बहुत उपयोगी माना गया है इसके इस्तेमाल से बहुत हि आश्चर्य परिणाम देखा गया है ।

8. Dxn स्पिरुलिना टैबलटे प्रतिरक्षा तंत्र को भी मजबूत करता है ।

9. मस्तिष्क का स्वास्थ्य के लिए भी Dxn स्पिरुलिना टैबलटे का इस्तेमाल होता है इसके इस्तेमाल का जबरदस्त फायदा देखा गया है ।

10. Dxn स्पिरुलिना टैबलटे डिप्रेशन के मरीजों के लिए भी बहुत लाभदायक सिद्ध हुआ है ।

11. हार्ट रोगियों के लिए भी Dxn स्पिरुलिना का जबरदस्त प्रभाव देखा गया है ।

इन सभी तरह के रोगियों को Dxn स्पिरुलिना के नियमित इस्तेमाल से आश्चर्य जनक परिणाम देखे गये है और तभी इसको मल्टीटास्किंग दवा के लिस्ट में पहला स्थान प्राप्त है लेकिन जिसका लाभ होता है उसका कुछ ना कुछ नुकसान भी जरूर होता है तो हम इसके नुकसान के बारे मे भी आप को बताएंगे जो जानना बहुत जरूरी हैं।

Dxn स्पिरुलिना टैबलटे के नुकसान

जैसे हमने आपको अभी बताया कि जिसका अत्यधिक फायदा होता है उसका कुछ ना कुछ नुकसान भी होता है हालांकि यह सभी लोग जानते हैं तो इसके बारे में भी आप लोग जान ले ।

1. ऑटो इम्युन रोगियों को इसके इस्तेमाल से बचना चाहिए ।

2. dxn स्पिरुलिना के लम्बे इस्तेमाल से लिवर किडनी को बहुत क्षती पहुंचती है इसलिए इसका लंबे वक्त तक इस्तेमाल न करें।

3. गर्भवती महिलाओ को इसका सेवन नही करना चाहिए।

4. dxn स्पिरुलिना का इस्तेमाल डॉक्टर की सलाह से ही करना चाहिए।

हमने आप लोगों को इसके नुकसान के बारे में भी अवगत कराया और यह जानना जरूरी भी है जो इसका इस्तेमाल करते हैं या करने के बारे में सोच रहे हैं उन लोगों को डॉक्टरी परामर्श के बाद ही इसका सेवन करना चाहिए ।

Conclusion

हमने आप लोगो को इस पोस्ट मे dxn spirulina benefits in hindi के बारे मे पुरी जानकारी दी है हमे उम्मीद है की यह सब जान के आप को बहुत हि अच्छा लगा होगा आपने फायदे से लेकर नुकसान तक dxn स्पिरुलिना टैबलेट के बारे मे आप लोगो ने बिस्तार से जाना है ।

आप इस पोस्ट को sapnameaning.com पर पढ़ रहे है हमने आप के लिए ऐसे हि और भी बहुत से पोस्ट लिखे हुए है आप उस पोस्ट को  भी जरूर पढ़िए और स्पिरुलिना टैबलेट और पाउडर दोनों में उपलब्ध हैं। स्पिरुलिना मे मैग्नीशियम, पोटेशियम, मैंगनीज, के साथ-साथ लगभग सभी तरह के पोषक तत्व मौजूद है इसके इस्तेमाल से लिवर फैट, को कम की जा सकता है I

कैंसर से बचा जा सकता है, हाई ब्लड प्रेशर, में लाभ मिलता हैं एलर्जिक राइनाइटिस, और खून की कमी, में या बहुत ही लाभदायक होता है। इससे शरीर की ताकत भी बहुत जबरदस्त बढ़ती है और इसके इस्तेमाल से शुगर भी कंट्रोल होता है लेकिन इसका इस्तेमाल डॉक्टर के सलाह से ही करे।

यह भी पढ़े:

Himalaya Confido Tablet Uses Hindi: फायदे और नुकसान

Septilin Syrup Uses in Hindi: जानिये इसके फायदे और नुक्सान

Evion Capsule Uses Hindi – फायदे और नुकसान