Framycetin Skin Cream Uses In Hindi – जाने इसके फायदे और नुक्सान

क्या आप त्वचा की गंभीर समस्या से परेशान है तो आज हम आपको एक ऐसी क्रीम के बारे में जानकारी देंगे जिसका उपयोग करने से त्वचा सम्बंधित सभी रोग ठीक कर देती है l इस क्रीम का नाम है framycetin skin cream जो विभिन्न त्वचा से सम्बंधित रोगों के उपचार के लिए उपयोग की जाती है l

Framycetin क्रीम में सक्रिय संघटक Framycetin Sulphate है, जो एंटीबायोटिक्स के वर्ग से संबंधित है जिसे एमिनोग्लाइकोसाइड्स के रूप में भी जाना जाता है। इस दवाई का उपयोग आंख, कान और त्वचा में बैक्टीरिया की वजह से होने वाले संक्रमण के इलाज के लिए किया जाता है l

आईये जानते है फ्रैमाइसेटिन स्किन क्रीम क्या है इसके फायदे, नुक्सान, इस्तेमाल और सावधानियों के बारे में –

Framycetin Skin Cream क्या है ?

फ्रैमाइसेटिन स्किन क्रीम एक एंटीबायोटिक क्रीम है, इस क्रीम का मुख्य कार्य बैक्टेरिया से होने वाले संक्रमण को ठीक करना है l इस क्रीम में Anti-Microbial Resistance (AMR) के गुण होते हैं, जो संक्रमण के कारण हुए दोष-विकारों का उपचार करने में मदद करते है l जब हमारे शरीर में जीवाणुओं की संख्या बढ़ने लगती है तो शरीर के कई अंगो में बैक्टेरिया पैदा होने लगते है l ये हानिकारक बैक्टीरिया शरीर में टॉक्सिन्स उत्पन्न करते हैं, जो ऊतक को नुकसान पहुंचा सकते हैं और आपको बीमार कर सकते हैं।

यह बैक्टेरिया शरीर के अन्दर प्रजनन करते है और तेजी से शरीर के अन्दर फ़ैल जाते है l फिर ये कई तरह के रोगों को जन्म देते है l त्वचा की बीमारी भी बैक्टेरिया की वजह से होती है, ऐसे में अगर आप FRAMYCETIN स्किन क्रीम का उपयोग करते है तो यह काफी फायदेमंद होता है l यह बैक्टेरिया के प्रजनन को रोकता है, जिससे धीरे-धीरे जीवाणु कोशिका की मृत्यु हो जाती है और ,मरीज को राहत मिलती है l यह फंगल या वायरल संक्रमण के खिलाफ कार्य नहीं करता, और इसे खुले घाव पर नहीं लगाना चाहिए।

Framycetin Skin Cream बनाने की सामग्री

1.फ़्रॉमाइसेटीन (Framycetin)
2.एक्सीपिएंट्स (Excipients)
3.प्रेज़रवेटिव मिथाइल पैराबेन (Preservative Methyl Paraben)
4.प्रोपिल पैराबेन IP (Propyl Paraben IP)
5.सल्फेट IT (Sulphate IT)

Framycetin Skin Cream Uses In Hindi/उपयोग

इस क्रीम का उपयोग खासकर Bacterial Infections की वजह से हुए रोगों को ठीक करने के लिए किया जाता है l शरीर के जिस अंग पर इन्फेक्शन हो उस जगह पर इस क्रीम को लगाना चाहिए l यह क्रीम केवल बाहरी उपयोग के लिए है l आईये जानते है शरीर के किन किन अंगों और रोगों के लिए यह क्रीम इस्तेमाल की जा सकती है –

  • त्वचा के जले हिस्से में
  • फोड़े को सही करने में
  • खरोच ठीक करने में
  • आंख संक्रमण में
  • घांव भरने में
  • चोट का निशान हटाने में
  • छालों को ठीक करने में
  • हेयर फॉल इन्फेक्शन के दौरान
  • त्वचा की लालाश कम करने में
  • त्वचा में जलन को कम करने में
  • कॉर्नियल अल्सर की परिस्थिति में
  • एक्जिमा और जिल्द की सूजन
  • पलकों में आयी सूजन कम करने में
  • सर्जिकल ऑपरेशन से पहले ताकि बैक्टेरिया को रोका जा सके

इसके साथ ही framycetin skin cream का उपयोग त्वचा में और भी रोगों को ठीक करने के लिए किया जाता है l
यह एक एमिनोग्लाइकोसाइड एंटीबायोटिक एजेंट वर्ग की क्रीम है। डॉक्टर की परामर्श पर आप घाव वाली जगह पर इस क्रीम को लगा सकते है l हलके हाथों से क्रीम को ऊँगली की मदद से रोग संक्रमित जगह पर धीरे धीरे मालिश कीजिये l इस क्रीम का उपयोग लगभग 7 से 10 दिनों तक कीजिये, इन दिनों में आपको असर देखने को मिलेगा l

फ़्रेमाइसेटिन क्रीम के फायदे/Benefits

framycetin skin cream benefits

इस दवाई का मुख्य फायदा बैक्टेरिया से होने वाले संक्रमण को रोकना है l ये फ़्रेमाइसेटिन स्किन क्रीम जीवाणुओं के प्रजनन को रोकता है और उनसे होनी वाली समस्याओं से राहत देता है l यह एंटीबायोटिक क्रीम त्वचा सम्बन्धी सभी रोगों में असर दिखता है l आईये जानते है इसके निम्न लाभ –

बैक्टेरिया से होने वाले फोड़े फुंसी को ठीक करती है

यदि आपके चेहरे पर या किसी और जगह फोड़े फुंसी निकल रहे है या उनका आकार बड़ा हो गया है तो आप इस क्रीम को फोड़े पर हलके हाथों से लगाए l कुछ दिनों तक लगाने के बाद यह फोडें के अन्दर जमा मवाद को बाहर निकाल देगा जिससे फोड़ा ठीक हो जायेगा l

दाद, खाज-खुजली में फायदेमंद

Framycetin Skin Cream बैक्टेरिया की वजह से होने वाली दाद-खाज-खुजली से राहत दिलाता है l यह क्रीम खुजली पैदा करने वाली जीवाणु को नष्ट करता है और त्वचा को पहले जैसा बनाता है l

शरीर के दानों को ठीक करती है

जीवाणुओं की वजह से यदि शरीर पर छोटे छोटे दानें उभर आये है तब इस क्रीम का उपयोग करना सही रहेगा यह दानों के बैक्टेरिया को मारता है जिससे खुजली होना बंद हो जाती है और दानें समाप्त हो जाते है l

चोट को ठीक करने में लाभकारी

मामूली चोट या घाव हो जाने पर Framycetin Skin Cream का उपयोग किया जा सकता है l ये बाहरी घाव वाली जगह पर जल्द असर करता है l लेकिन यदि घाव गहरा है और खून निकल रहा है तो ऐसी स्थति में इस क्रीम का उपयोग करना हानिकारक हो सकता है l

इसके साथ ही फ़्रॉमाइसेटीन स्किन क्रीम संभावित दुष्प्रभाव ओटोटॉक्सिसिटी, जलन, झुनझुनी, सनसनी, सुनवाई हानि, आँख में संक्रमण, कान में संक्रमण, उँगलियों के बीच खुजली आदि समस्या में लाभकारी हैं। Framycetin Skin Cream को बेलाडोना एल्कलॉइड से एलर्जी के मामले में विपरीत संकेत देखने को मिलते है ।

Framycetin Skin Cream Side Effects In Hindi/दुष्प्रभाव

ऊपर आपने इस क्रीम के फायदों के बारे में पढ़ा l जैसा की हम सभी जानते है की कुछ दवाइयों के नुक्सान भी होते है l कई बार किसी दवाई का अत्यधिक उपयोग भी हानिकारक होता है l आईये जानते है फ़्रॉमाइसेटीन स्किन क्रीम के दुष्प्रभाव क्या क्या है –

एलर्जी होना

यदि क्रीम लगाने के बाद आपको जलन, खुजली, त्वचा का लाल पड़ना जैसे परेशानी दिखाई दे तो यह एलर्जी हो सकती है ऐसे में इस क्रीम को लगाना बंद कर दे और डॉक्टर से परामर्श ले l

संवेदनशील त्वचा पर ना लगाये

Framycetin Skin Cream पैराबेन और सल्फेट जैसे तत्वों से मिलकर बनी है, जो कुछ लोगों के लिए हानिकारक हो सकती हैं। इसलिए, यदि आपकी त्वचा संवेदनशील है, तो इस क्रीम का उपयोग करने से पहले एक बार डॉक्टर से जरुर बात करे l

खुजली या जलन होना

सभी लोगों की त्वचा एक जैसी नही होती, ऐसे में यह क्रीम कुछ लोगों पर असर नहीं करेगी उल्टा उनको नुक्सान देखने को मिलेगा l इस क्रीम को लगाने के बाद आपकी त्वचा पर जलन या खुजली हो सकती है l

हाथ पैर सुन्न पड़ जाना

इस क्रीम को लगाने के बाद हाथ-पैरों में झुनझुनी या सुन्नता जिसे “Tingling Sensation” कहा जाता है ऐसी समस्या हो सकती है l

चेहरा लाल पड़ना

कई बार चेहरे पर इस क्रीम का इस्तेमाल करने से चेहरा लाल पड़ सकता है l

कान की बीमारी हो सकती है

फ़्रॉमाइसेटीन स्किन क्रीम ओटोटोक्सिसिटी (Ototoxicity) नामक एक कान की बीमारी के विकार का कारण बन सकती है। यह बीमारी कान में संक्रमण या चोट लगने के कारण होती है l

गर्भवती महिला के लिए हानिकारक

यदि आप गर्भवती है तो इस क्रीम का उपयोग करने से पहले एक बार डॉक्टर से जरुर परामर्श ले l बिना डॉक्टर से पूछे इस क्रीम का उपयोग करना आपके बच्चे के लिए हानिकारक हो सकता है l

जैसा की हमने आपको फ़्रॉमाइसेटीन स्किन क्रीम की वजह से होने वाले संभावित दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी है l इसके अलावा सबसे महवपूर्ण बात यह है की इस क्रीम का इस्तेमाल छोटे और हल्के घावों को ठीक करने के लिए किया जाता है l यदि घाव बहुत गहरा है और दर्द करता है तो ऐसी स्थति में इस क्रीम का उपयोग न करे नही तो आपको नुकसान हो सकता है l

इस क्रीम का अत्यधिक उपयोग करना भी हानिअकारक है इससे स्किन पर रैशेजरेशेष की समस्या हो सकती है l

फ़्रॉमाइसेटीन स्किन क्रीम का उपयोग करने के पहले सावधानियां

यदि आप नीचे दी गयी किसीभी समस्या से पीड़ित है तो डॉक्टर की सलाह पर इस क्रीम का उपयोग करे जैसे –

  • आपको एलर्जी की समस्या है l
  • लम्बे समय से किडनी या लीवर की समस्या पीड़ित है l
  • सुनने में समस्या है या उस्ला इलाज चल रहा है l
  • आँखों का इलाज चल रहा है या देखने में दिक्कत है l
  • गर्भवती है या हाल ही में किसी बच्चे को जन्म दिया है l
  • आप ओवर-द-काउंटर दवाओं और पूरक सहित कोई अन्य दवाएं ले रहे हैं।
  • छोटे बच्चों के लिए इस क्रीम का उपयोग करने से पहले डॉक्टर से पूछे l
  • जितने दिनों तक डॉक्टर ने कहा है सिर्फ उतने दिनों अक क्रीम का इस्तेमाल करे l

यह भी पढ़े:-

Ofloxacin Tablet Uses In Hindi – जाने इसके फायदे, नुक्सान और खुराक

Disease X क्या है – डिजीज X के दुष्प्रभाव और बचने के उपाय

Meftal Spas Tablet Uses in Hindi – फायदे, नुक्सान और चेतावनी