Himcolin Gel Uses Hindi – फायदे, नुक्सान, और लगाने की विधि

नमस्ते दोस्तों आज हम आपको एक ऐसी दवा के बारे में जानकारी देंगे जिसके बारे में जानने के लिए शायद आप बहुत ज्यादा उत्सुक होंगे l आज की दवा पुरुषों के लिए ज्यादा खास है क्यूंकि पुरुष ही इसका इस्तेमाल ज्यादा संख्या में करते है l इस दवाई का नाम है himcolin gel जिसे हिमालय कम्पनी द्वारा बनाया गया है l यह दवा बिना डॉक्टर के पर्चे के मिल जाती है l इसका मुख्य कार्य यौन क्षमता को बढ़ाना, यौन प्रक्रिया में आनंद प्रदान करना और नपुंसकता को दूर करना है l

आईये जानते है हिमालय हिमोकोलिन जेल क्या है ? यह किस तरह कार्य करता है, इसके उपयोग, फायदे और नुक्सान के बारे में –

Himalaya Himcolin Gel क्या है? – What is Himalaya Himcolin Gel?

Himayala Himcolin Gel एक प्राकृतिक हर्बल जेल है जिसे आयुर्वेदिक औषधियों से बनाया गया है l इस जेल का कार्य पुरुष और स्त्री में यौन क्षमता को बढ़ावा देना है जिससे स्त्री और पुरुष यौन सम्बन्ध बनाते समय पूरा आनंद ले सके l यह पूरी तरह से आयुर्वेदिक दवा है जिसमें लौंग, ज्योतिषमती, लता कस्तूरी, जातिपत्री, निर्गुंडी, मुकुलिका आदि और भी कई आयुर्वेदिक औषधि है जो कामोत्तेजना को बढ़ाते है और सम्भोग की प्रक्रिया को उसकी चरम सीमा तक ली जाते है l ताकि स्त्री और पुरुष एक सुरक्षित और मनोरंजक यौन सम्बन्ध बना सके l

यौन समस्या ज्यादातर पुरुषों में देखने को मिलते है, बिस्तर पर खराब प्रदर्शन के कारण उनकी सेक्स लाइफ खराब हो जाती है और वह अन्दर ही अन्दर निराश महसूस करने लगते है l हिमालय हिमकोलिन जेल का प्रयोग करने से उनकी ये समस्या काफी हद तक सही हो सकती है, यह शिश्न के ऊतकों में वासोडिलेशन को बढ़ाता है जिससे पुरुषों की कामेच्छा और समग्र यौन जीवन में सुधार देखने को मिलता है।

हिमालय हिमोकोलिन जेल में उपयोग की जाने वाली सामग्री

इस जेल को बनाने में आयुर्वेदिक औषधियों का इस्तेमाल किया गया है जो यौन संबंधों को मजबूत बनाती है जैसे की –

लौंग (Lavanga)यौन संबंधों को आनंदमय और खुशहाल बनाने के लिए लौंग के तेल का इस्तेमाल किया जाता है l
जातिफल (Jatiphalam)जातिफल यौन क्षमता को बढ़ावा देने में असरदार साबित हो सकता है साथ ही इससे यौन संतुष्टि में भी सुधार देखने को मिल सकता है l
निर्गुंदी (Nirgundi)यौन सबंध को सुरक्षित और आनंदमय बनाने के लिए इस सामग्री का उपयोग किया जाता है l
कर्पास (Karpasa)यह सामग्री यौन सम्बंधित बीमारियों को ठीक करता है और यौन प्रक्रिया को सुरक्षित बनाने में मदद कर सकता है l
जातिपत्री (Jaatipatree)जातिपत्री का उपयोग यौन संबंधों को सुरक्षित और आनंदमय बनाने के लिए किया जा सकता है l
ज्योतिष्मती (Jyotishmati)यौन संबंधों में आये विकारों को दूर करने में और स्वास्थ्य को ठीक करने में इस सामग्री का उपयोग किया जा सकता है l
वाताद (Vathada)स्त्री और पुरुष सही तरीके से यौन का आनंद ले पाए और यौन सुरक्षित हो इसके लिए इस सामग्री का इस्तेमाल कर सकते है l
मुकुलक (Mukulaka)मुकुलक से यौन स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद मिलती है।
ताजा (Taja)जैसा की इसके नाम से ही पता चलता है ये समग्री यौन सम्बन्ध को मजेदार और तरोताजा बना सकती है l
लत्हकस्थूरी (Lathakasthuri)लत्हकस्थूरी का उपयोग यौन क्षमता के समय को बढ़ने और यौन क्षमता को आनंदमय बनाने के लिए कर सकते है l
बेस (Base):इस सामग्री का उपयोग दवाई को जेल के रूप में बने रहने के लिए किया जाता है l

Himcolin Gel Uses in Hindi/उपयोग

Himcolin Gel benefits in Hindi

जैसा की आप समझ होंगे की हिमकोलिन जेल पुरुषों में यौन सम्बन्ध के विकारों को ठीक करता है l आईये जानते है इसके उपयोग क्या क्या है –

प्रीमेचर इजैकुलेशन के लिए उपयोगी

हिमकोलिन जेल प्रीमेचर इजैकुलेशन के लिए काफी फायदेमंद है l यह जेल पुरुषों में शीघ्रपतन की समस्या को ठीक करता है और उनके सम्भोग के समय को बढाता है l इस जेल में मौजूद तत्त्व पुरुषों के लिंग को सही ढंग से कार्य करने के लिए मदद करते है l शीघ्रपतन यानी प्रीमेचर इजैकुलेशन की वजह से पुरुष अपने पार्टनर को सही से संतुष्ट नहीं कर पाते जिससे उनकी सेक्सुअल लाइफ पर बुरा असर पड़ता है l

इस जेल के इस्तेमाल से यौन समय को बढ़ाया जा सकता है l इस दवा का इस्तेमाल करने के लिए इसे लिंग पर सही तरीके से मालिश करे लेकिन उससे पहले इसके उपयोग निर्देश को सही से पढ़े l

लिंग की लम्बाई और मोटाई के लिए असरदार

इस बात पर विश्वास करना थोडा मुश्किल है क्यूंकि शरीर के किसी अंग के आकर में परिवर्तन देखना किसी उम्र तक सिमित है l लेकिन ऐसा कहा जाता है की Himalaya Himcolin Gel के इस्तेमाल से पुरुषों के लिंग की लम्बाई और मोटाई में सुधार देखा जा सकता है l लिंग के छोटे और पतले होने की वजह से कई पुरुषों में सेक्स करने से पीछे हटते है, उनमें आत्मविश्वास की कमी होती है l

अपने लिंग के आकार को लेकर वे यौन सम्बन्ध बनाते समय संकोच में रहते है l हिमकोलिन जेल में कुछ ऐसे तत्त्व है जो लिंग के ऊतकों में रक्त प्रवाह बढाते है जिससे लिंग सख्त, लम्बा, और मोटा बना सकता है l इस दवा का उपयोग करने से पहले इसको सही जानकारी होना जरुरी है l

यौन इच्छा और शक्ति को बढाता है

कई पुरुष यौन आकर्षण की तरफ ज्यादा ध्यान नहीं देते वह अन्दर से कमजोर महसूस करते है उनको लगता है वह यौन सम्बन्ध बनाने में असमर्थ है l ऐसे में जिन स्त्री और पुरुषों में यौन इच्छा कम हो जाती है या खत्म हो जाती है हिमकोलिन जेल उनकी सेक्सुअल पॉवर और यौन इच्छा को फिर से उदय कर सकता है l इस जेल में ऐसे तत्त्व है जो यौन इच्छा को बढ़ा सकते है जिससे स्त्री और पुरुष सेक्स में रूचि देंगे l

Himcolin Gel के Benefits/फायदे

इस जेल का उपयोग समझने के बाद अब इसके फायदों के बारे में भी जाने जो इस प्रकार है –

  • पुरुषों में यौन रोग से सम्बंधित रोगों को ठीक करना
  • हिमकोलिन जेल एक शक्तिशाली प्राकृतिक कामोद्दीपक के रूप में कार्य करता है।
  • कामेच्छा को बढ़ाना है और शुक्राणुओं की संख्या में सुधार लाना
  • पेनाइल टिश्यू को मजबूत करता है
  • हिमालया हिमकोलिन जेल वासोडिलेशन के कारण प्रजनन अंग में रक्त के प्रवाह में सुधार करता है।
  • यह स्तंभन दोष (नपुंसकता) में सुधार लाता है
  • लिंग को सख्त और मोटा करना
  • लिंग में खून के प्रवाह को सुचारू रूप से बढाना
  • यह टेस्टोस्टेरोन लेवल को बढाता है
  • इस जले का उपयोग करने से डिस्चार्ज होने का समय बढ़ जाता है
  • यौन संतुष्टि और आत्मविश्वास में सुधार लाना

Himcolin Gel के Side Effects/दुष्प्रभाव

वैसे तो हिमकोलिन जेल के कोई मुख्य दुष्प्रभाव नही है लेकिन कई लोगों में नीचे दिए गये दुष्प्रभाव देखने को मिल सकते है l यदि इस जेल का उपयोग करते समय या बाद में आपको नीचे दिए गए कोई दुष्प्रभाव अनुभव होते है तो घबराए नही बल्कि डॉक्टर से मिले –

  • कई लोगों को इस जेल का उपयोग करने के बाद त्वचा पर एलर्जी की समस्या देखने को मिल सकती है l ऐसी स्थति में आपको तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए l
  • हिमकोलिन जेल लगाने के बाद त्वचा पर खुजली या जलन हो सकती है, यह आम खुजली है जो कुछ दिनों में शांत हो जाएगी l यदि खुजली बनी रहती है तो डॉक्टर के पास जाये l
  • कई मामलों में इस जेल का इस्तेमाल करने के बाद रक्तस्राव की समस्या देखने को मिली है यदि आपके साथ भी ऐसा होता है तो तुरंत डॉक्टर से मिले l यदि आप बताये निर्देश के अनुसार जेल का इस्तेमाल करेंगे तो आपको यह समस्या नही होगी l
  • हिमकोलिन जेल को लिंग और जाँघों पर लगाने से पहले हाथों को अच्छी तरह धो ले l यदि बिना हाथ धोये जेल को लगायेंगे को इससे संक्रमण होने का खतरा बन सकता है l
  • यह जेल केवल बाहरी उपयोग के लिए है इसको सिर्फ बाहरी अंग पर लगाये, इसे खाने की कोशिश न करे नहीं तो पुरे परिणाम देखने को मिल सकते है l

हिमकोलिन जेल को इस्तेमाल करने का तरीका

  • डॉक्टर की सलाह पर इसे प्रतिदिन दो बार लगाना चाहिए एक बार सुबह और एक बार शाम l
  • सुबह और शाम नहाने के बाद इस जेल का लगाना उत्तंम बताया गया है l त्वचा को अच्छी तरह से धोये और सूख जाने पर जेल का इस्तेमाल करे l
  • हिमकोलिन जेल को त्वचा पर लगाने से पहले निर्देश जरुर पढ़े l जेल को उतनी मात्रा में ले जितना बताया गया हो l
  • सबसे पहले जेल को उँगलियों पर रखे और हाथों से लिंग और जांघों के बीच धीरे धीरे मालिश करे l
  • जब जेल की मालिश सही ढंग से हो जाए तो थोड़ी देर के लिए इसे सूखने दे ताकि यह त्वचा के अन्दर अवशोषित हो जाए l
  • जेल लगाने के बाद कम से कम 30 मिनट तक सम्भोग की क्रिया शुरू न करे l
  • जेल का नियमित उपयोग करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श अवश्य ले l

Note – यह लेख केवल शिक्षा के उद्देश्य से जानकारी प्रदान कर रहा है l इस लेख में बताई गयी दवा का सम्बन्ध इस वेबसाइट से नहीं है l हम दवा के जरिये किसी ब्रांड या कम्पनी का प्रचार नहीं कर रहे l इस वेबसाइट का मुख्य उद्देश्य आप सभी को सही जानकारी देना है l बताई गयी दवा का उपयोग करने से पहले एक बार डॉक्टर से जरुर परामर्श ले l डॉक्टर से बिना पूछे दवाई का सेवन करने से आपको कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है जिसके लिए यह वेबसाइट जिम्म्मेदार नहीं होगी l

FAQs

Q1. हिमकोलिन जेल कितने दिन लगाना चाहिए?

उत्तर – वैसे तो हिमकोलिन जेल का उपयोग दिन में दो बार करना, लेकिन ऐसा करने से पहले एक बाद डॉक्टर से परामर्श जरूर ले ताकि बाद में आपको किसी समस्या का सामना न करना पड़े l

Q2. हिमकोलिन जेल लगाने से क्या होता है?

उत्तर – हिमकोलिन जेल पुरुषों में नपुंसकता में सुधार लाता है, इस जेल का उपयोग विशेष रूप से इरेक्टाइल डिसफंक्शन, प्रीमेचर इजैकुलेशन, लिंग की लम्बाई और मोटाई, और सेक्सुअल शक्ति और यौन इच्छा में सुधार के लिए किया जाता है।

Q3. हिमालय हिमकोलिन जेल लगाने का सही तरीका क्या है?

उत्तर – इस जेल को सुबह और रात के समय त्वचा को साफ़ करके लगाना चाहिए l इसे लिंग और जाघों के बीच हल्के हाथों से मलना चहिये और कुछ समय के लिए सूखने देना चाहिए l

यह भी पढ़े:-

Framycetin Skin Cream Uses In Hindi – जाने इसके फायदे और नुक्सान

Ofloxacin Tablet Uses In Hindi – जाने इसके फायदे, नुक्सान और खुराक

Meftal Spas Tablet Uses in Hindi – फायदे, नुक्सान और चेतावनी