नमस्ते साथियों, हर व्यक्ति अपने आपको स्वस्थ्य रखने की कोशिश करता है लेकिन जिंदगी की भागदौड़ और खराब खान पान की वजह से वह अपने आपको स्वस्थ नहीं रख पाता l जैसे जैसे उम्र बढती है वैसे वैसे शरीर पहले की तरह काम नही करता, आये दिन शरीर में कोई न कोई बीमारी होने लगती है l एक ऐसी ही बीमारी पुरुषों में देखने को मिलती है जिससे उनकी सेक्सुअल लाइफ बिगड़ जाती है और वह जगह जगह इसका इलाज ढूंढते है l आज हम आपको एक ऐसी दवाई के बारे में बताने वाले है जो जिसके उपयोग से आपका यौन जीवन सुधर सकता है, इस दवाई का नाम है libidex capsule l
आईये जानते है लिबिडेक्स कैप्सूल क्या है, यह किस तरह कार्य करती है, इसके फायदे, नुक्सान, खुराक और कुछ अन्य बातों के बारे में –
Libidex Capsule क्या है?
लिबिडेक्स कैप्सूल एक प्राकृतिक सप्लीमेंट है जो पुरुषों के खोये हुए यौन इच्छा और यौन क्षमता को वापस लाने और सुधारने का कार्य करता है l यह सभी प्रकार के इरेक्टाइल डिसफंक्शन से लड़ता है और पुरुषों की कामेच्छा शक्ति को बढाता है l इसमें कुछ ऐसे तत्व है जो सेक्स टाइम को बढ़ाते है और पुरुषों में शीघ्रपतन की समस्या को सुधारते है l Libidex capsule से शरीर में पूर्व यौवन लौटता है, जिससे लिंग मजबूत, कठोर और सक्रिय हो जाता है l
आज के समय में पुरुष रोजाना के काम काज की वजह से शरीर पर ज्यादा ध्यान नही दे पाते l वे तरह तरह की चीजे खाते है जो शरीर को नुक्सान पहुंचाते है l बढती उम्र के कारण उनके शरीर की मांसपेसियां कमजोर होने लगती है, मेटाबोलिज्म कम होने लगता है और टेस्टोस्टेरोन लेवल भी कम हो जाता है l जिसका सीधा असर उनकी सेक्सुअल लाइफ पर पड़ता है जिससे उनकी सेक्स करने की रूचि कम हो जाती है l यह दवा मांसपेसियों को सक्रिय करता है जिसकी वजह से मेटाबोलिज्म, टेस्टोस्टेरोन और एण्ड्रोजन लेवल बढता है और शरीर में नयी उर्जा का अनुभव होता है l
Libidex Capsule में इस्तेमाल की गयी सामग्री
बुटी सुपरबा | इसमें कामोत्तेजक और एंटीऑक्सीडेंट जैसे तत्व पाए जाते है, जो यौन प्रदर्शन में सुधार आता है l |
केसर | केसर का उपयोग यौन सुख को बढाने के लिए किया जा सकता है क्यूंकि इससे शरीर में एड्रेनालाईन और कोर्टिसोल बढ़ते है l |
ट्रिब्युलस | इस सामग्री का उपयोग इरेक्टाइल डिस्फंक्शन से जुड़ी समस्याओं को सुधारने के लिए किया जा सकता है, यौन सम्बन्ध काआनंद प्राप्त होता है l |
एल-आर्जिनिन | यह लिंग में रक्त के प्रवाह को बढाने का कार्य करता है, साथ ही शुक्राणुओं की जाती में सुधार लाता है l |
मैका पेरुआना | यह के पौधे का अर्क है जो सेक्स टाइम को बढाता है l यह पुरुषों में रक्त प्रवाह और प्रजनन अंग में परिसंचरण बढ़ाने का कार्य करता है l |
Libidex Capsule Uses/उपयोग
दोस्तों लिबिडेक्स कैप्सूल पुरुषों में यौन विकारों को सुधारने का कार्य करता है l कई पुरुषो में कामेच्छा की कमी हो जाती है, या वह बिस्तर पर अच्छा प्रदर्शन नही कर पाते जिसकी वजह से उनकी पार्टनर उनसे संतुष्ट नही हो पाती l ऐसी स्थति में इस दवाई का उपयोग करने की सलाह दी जाती है लेकिन जब भी आप इस दवाई का उपयोग करे उससे पहले डॉक्टर से परामर्श जरुर ले l आईये जानते है इसके उपयोग क्या है –
- यह बढती उम्र की वजह से गिरे Testosterone Hormone के लेवल को बढाता है l साथ ही
- कामेच्छा को बढाता है
- लिंग में रक्त प्रवाह को बढाता है
- यौन सम्बन्ध के समय को बढाता है
- यौन क्षमता को बढाता है
- शीघ्रपतन की समस्या को दूर करता है
- शारीरिक कमजोरी को दूर करता है
- वीर्य को गाढ़ा करता है
- आत्मविश्वास बढाता है इत्यादि
लिबिडेक्स कैप्सूल के फायदे/Benefits
इस कैप्सूल के कई फायदे है l यह पुरुषों में खोई हुई जवानी को वापस लाने में मदद करती है l उनकी सेक्सुअल लाइफ को बेहतर बनाती है जिससे उनकी पार्टनर उनसे खुश रहे है l आईये जानते है इस दवा के कुछ मुख्य फायदों के बारे में –
- लिबिडेक्स कैप्सूल पुरुषों में मानसिक और शारीरिक थकावट को दूर करता है जिससे पुरुष यौन सम्बन्ध बनाने में रूचि रखते है l
- कई पुरुष बचपन में बुरी संगतऔर गलत आदतों की वजह से शीघ्रपतन के शिकार हो जाते है जिसका असर उनकी सेक्सुअल लाइफ पर पड़ता है l Libidex capsule के सेवन से उनकी शीघ्रपतन की समस्या दूर होती है l
- इस दवा में कुछ ऐसे ख़ास तत्त्व है जो टेस्टेस्टोरॉन लेवल और मेटाबोलिज्म को बढाते है l
- खराब खान पान और काम काज की टेंशन की वजह से येन सम्बन्ध बनाने की इच्छा कम हो जाती है l इस दवाई का सेवन करने से कामेच्छा में वृद्धि होतो है l
- यह कैप्सूल यौन सम्बन्ध की अवधि और प्रदर्शन को बढाने का कार्य करता है l
- लिबिडेक्स कैप्सूल पुरुषों में शारीरिक कमजोरी को सुधार करता है और आत्मविश्वास को बढाता है l
- यह लिंग की मांसपेसियों में रक्तप्रवाह को बढाता है जिससे पुरुष लम्बे समय तक टिक सकता है l
लिबिडेक्स कैप्सूल के दुष्प्रभाव/Side Effects
Libidex Capsule पूरी तरह से प्राकृतिक तत्वों से बना है इसमें कोई भी रासायनिक या जहरीले पदार्थ नही है l इस वजह से इसमें कोई ख़ास दुष्प्रभाव नही है लेकिन कुछ उपयोगकर्ताओं के अनुसार इसके कुछ मामूली दुष्प्रभाव है l आईये जानते है –
- यदि आप पहली बार इस दवा का सेवन कर रहे है तो आपको मामूली सिरदर्द देखने को मिल सकता है l
- साथ ही आपको दस्त या मतली की परेशानी हो सकती है l
- कभी कभी इससे चक्कर आना या उल्टी होने की समस्या हो सकती है पर ये थोड़ी देर के लिए है l
- आपको इस दवा के सेवन के बाद पाचन की समस्या भी हो सकती है l
इसके साथ ही आपको त्वचा पर खुजली होना या एलर्जी की समस्या भी हो सकती है l अगर इनमें से कोई भी दुष्प्रभाव देखने को मिले तो तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करे l
लिबिडेक्स कैप्सूल की खुराक कैसे ले
डॉक्टर के अनुसार आप बताये गये समय पर इस दवाई का सेवन करे l हालाँकि लिबिडेक्स कैप्सूल को दिन में दो बार लेने की सलाह दी जाती है l इससे ज्यादा डोस हानिकारक हो सकता है l गुनगुने पानी के साथ आपको एक गोली निगलनी है, इसे कुचले या तोड़े नही l
लिबिडेक्स कैप्सूल का इस्तेमाल करने से पहले कुछ सावधानी
सबसे पहले तो किसी भी दवा का सेवन करने से पहले एक बार डॉक्टर से अवश्य पूछ लेना चहिये l लिबिडेक्स कैप्सूल का सेवन करने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना है साथ इस दवा को कहा स्टोर करे ये जानना भी जरुरी है l
लिबिडेक्स कैप्सूल बिना पर्चे की मिलने वाली दवा है जिसे किसी भी मेडिकल स्टोर से खरीदा जा सकता है लेकिन आपको यह ध्यान रखना है की डॉक्टर की सलाह पर ही इस दवा को खरीदे l डॉक्टर आपकी परेशानी और शरीरिक जांच के बाद आपको सही दवा लेने को कहेंगे l
- यदि आप कोई किसी अन्य बीमारी की दवा खा रहे है तो Libidex Capsule को उन दवाओं के साथ न खाए l कुछ घंटों के अंतराल में इस दवा का सेवन करे l या डॉक्टर से पूछ के खाए l
- 18 वर्ष से काम आयु के व्यक्ति इस दवाई का सेवन न करे l
- गर्भवती या स्तनपान कराने वाली महिला को इस दवा का सेवन नहीं करना चहिये l
- किडनी, लीवर, या किसी अन्य गंभीर बिमारी से पीड़ित व्यक्ति को इस दवा का सेवन नहीं करना चहिये l
- बच्चों की पहुँच से इस दवा को दूर रखे l
- इस दवा को धुप से दूर किसी ठंडी जगह पर रखे l
Note – यह लेख केवल शिक्षा के उद्देश्य से जानकारी प्रदान कर रहा है l इस लेख में बताई गयी दवा का सम्बन्ध इस वेबसाइट से नहीं है l हम दवा के जरिये किसी ब्रांड या कम्पनी का प्रचार नहीं कर रहे l इस वेबसाइट का मुख्य उद्देश्य आप सभी को सही जानकारी देना है l बताई गयी दवा का उपयोग करने से पहले एक बार डॉक्टर से जरुर परामर्श ले l डॉक्टर से बिना पूछे दवाई का सेवन करने से आपको कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है जिसके लिए यह वेबसाइट जिम्म्मेदार नहीं होगी l
यह भी पढ़े:-
Castophene Tablet Uses Hindi: कब्ज की समस्या के लिए उपयोगी
Himcolin Gel Uses Hindi – फायदे, नुक्सान, और लगाने की विधि
Framycetin Skin Cream Uses In Hindi – जाने इसके फायदे और नुक्सान