Maxirich Capsule Uses in Hindi: विटामिन और खनिज के लिए

Maxirich Capsule एक एलोपैथिक मल्टीविटामिन दवा है, जो शरीर में विटामिन और खनिज की कमी को दूर करने में मदद करती है। यह दवा शरीर में पोषक तत्वों की कमी से आई कमजोरी को दूर करती है और शरीर में नयी ऊर्जा का संचार करती है l साथ ही मानसिक तनाव, खून की कमी, जल्द थकान की समस्या से छुटकारा दिलाने में ये कैप्सूल एक रामबाण इलाज है l

हमारे शरीर को जिन पोषक तत्वों की जरुरत होती है वह आज के समय में मिलने वाले खाद्य पदार्थों, सब्जियों, और फलों में सही से नहीं पाए जाते l इनको हम खाते तो जरुर है लेकिन जितना पोषण हमारे शरीर को चाहिए वो नही मिल पाता, जिसकी वजह से हमारे शरीर में खून की कमी और कमजोरी होने लगती है l ऐसे में डॉक्टर हमें बाहर से विटामिन, मिनरल्स और जरुरी पोषक तत्त्व लेने को कहते है जो दवा के रूप में लिए जाते है l

आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताएँगे की मैक्सीरिच कैप्सूल क्या है, इसके फायदे और नुक्सान क्या है, इसकी खुराक और कुछ जरुरी बातों के बारे में इसलिए आप पूरा आर्टिकल ध्यान से पढ़े –

Maxirich Capsule क्या है?

Cipla कंपनी द्वारा निर्मित Maxirich Capsule एक मल्टीविटामिन हेल्थ सप्लीमेंट है जो शरीर में नयी ऊर्जा का संचार करती है l यह खून की मात्रा को बढ़ा कर हमारे तंत्रिका तंत्र यानी की नर्वस सिस्टम को अच्छे से काम करने में भी मदद करती है। यह हमारे शरीर में नए ब्लड सेल्स का निर्माण करती है जिससे ब्लड सर्कुलेशन सही से कार्य करता है और ऑक्सीजन का लेवल सामान्य रहता है l

हमारे शरीर में होने वाले विभिन्न क्रियाओं को सुचारू रूप से चलाने के लिए बहुत चीजों की आवश्यकता होती है, जैसे कि विटामिंस, मिनरल्स, प्रोटीन, कैल्शियम आदि। यह कैप्सूल हमारे अंदर उन्हीं महत्वपूर्ण चीजों की कमी को पूरा करता है। यह दवा बिना पर्चे की किसी भी मेडिकल स्टोर से खरीदी जा सकती है लेकिन यदि आप पहली बार इसका इस्तेमाल करने जा रहे है तो एक बार डॉक्टर से जरुर सलाह ले l

मैक्सिरिच कैप्सूल में पाए जाने वाले घटक

VitaminsNutrientsMacro Nutrients
Vitamin ACalciumNicotinamide
Vitamin BFolic AcidPantothenate
Vitamin DEnergyPotassium
Vitamin ECarbohydratePhosphorus
Vitamin B1ProteinManganese
Vitamin B2FatMagnesium
Vitamin B12Saturated Fatty AcidsZinc
Vitamin B6Soya OilCopper
Vitamin CGelatin
Vitamin D3

मैक्सिरिच कैप्सूल के उपयोग और फायदे/Uses and Benefits

Maxirich Daily Multivitamin Capsule के कई फायदे है जो आपको अन्दर से तरोताजा और चुस्त बना सकते है l यदि सही तरीके से इस दवा का उपयोग करते है तो आपको जल्द ही इसके परिणाम देखने को मिलेंगे l आईये जानते है इसके फायदे क्या है –

मानसिक तनाव से मुक्ति और एकाग्रता बढाता है

यदि आप अन्दर से खुद को चिंतित महसूस करते है किसी भी कार्य में आपका ध्यान नही रहता या पढाई करते समय कुछ याद नहीं होता तो यह दवा आपके काम आ सकती है l यह स्मरण शक्ति को बढ़ाती है जिससे पढ़ते समय चीजें जल्दी और लम्बे समय तक याद रहती है l साथ ही यह दवा मानसिक तनाव और सिर दर्द पर असर करती है l

इसके अन्दर मौजूद विटामिन b1, b2, b12 और फोलिक एसिड जैसे महत्वपूर्ण विटामिन और मिनरल्स जैसे कि जिंक और मैग्नीशियम मस्तिष्क को सुचारू रूप से कार्य करने में मदद करते है l

शारीरिक कमजोरी को दूर कर उर्जावान बनाती है

नौकरी पेशे लोगों, खिलाडियों और गृहणियों के लिए यह दवा बहुत फायदेमंद हो सकती है l दिन भर की थकान और मांसपेशियों में उठे दर्द को शांत करने के लिए इस सप्लीमेंट का इस्तेमाल करने से बहुत लाभ मिल सकता है l यह खोई हुई शक्ति को वापस लाने में मदद करती है और शरीर को ताजगी देती है l

आँखों के लिए फायदेमंद

Maxirich कैप्सूल में मौजूद विटामिन A आँखों की रोशनी के लिए बहुत लाभदायक है l इसके साथ ही इसमें और भी विटामिन्स जैसे विटामिन सी, विटामिन ई, विटामिन बी पाए जाते है जो आँखों के स्वाथ्य के लिए लाभकारी माने जाते है l यह आँखों की बिमारियों से बचाते है और देखने की क्षमता में सुधार लाते है l

हड्डियों को बनाये मजबूत

इस capsule के अन्दर कैल्शियम और फॉस्फोरस जैसे पोषक nutrients पाए जाते है जो हड्डियों के लिए बहुत उपयोगी है यह हड्डियों को मजबूत बनाते है जिसकी वजह से हमें जोड़ों में दर्द की समस्या नहीं होती l

एजिंग की समस्या में फायदेमंद

बढती उम्र के साथ मनुष्य के शरीर में कई बीमारियाँ होने लगती है जैसे मधुमेह, हाई या लो ब्लड प्रेशर, हार्ट सम्बन्धी बीमारी इत्यादि l Maxirich कैप्सूल में विभिन्न प्रकार के एंटीऑक्सीडेंट तत्व पाए जाते हैं जो हमारे शरीर को डिटॉक्सिफाई करते रहते हैं। जिस वजह से शरीर में बिमारियों से लड़ने की क्षमता बनी रहती है और बीमारी जल्द अपना घर नहीं पाती l

हेयरफॉल और स्किन प्रोब्लेम्स में उपयोगी

आज के समय में खराब खान पान की वजह से स्किन और हेयरफ़ॉल की समस्या आम हो गयी है l जिसकी एक मुख्य वजह शरीर के अन्दर पोषक तत्वों की कमी भी हो सकती है l इस capsule का इस्तेमाल करने से आपको जरुरी पोषक तत्त्व मिलेंगे जो स्किन की समस्या और बालों की समस्या जैसे बाल सफ़ेद पड़ना, बाल पतले हो जाना आदि में मदद करते है l ज्यादा तनाव होने जाने की वजह से बाल झड़ने लगते है इसे लेने आप तनावमुक्त हो जायेंगे और बाल नही झडेंगे l

Maxirich Capsule के दुष्प्रभाव/Side Effects

जैसा की आप सभी जान गये होंगे की मक्सिरीच capsule एक एलोपैथिक मेडिसिन है जिसके अन्दर किसी भी तरह का केमिकल इस्तेमाल नही किया गया है l इसलिए इसके कोई गंभीर दुष्प्रभाव देखने को नहीं मिलते लेकिन इसकी अति या दुरुपयोग की वजह से कुछ सामान्य दुष्प्रभाव हो सकते है जैसे –

  • चक्कर आना
  • मतली
  • दस्त
  • घबराहट
  • थूक सूखना
  • सिरदर्द
  • पेट दर्द
  • अत्यधिक प्यास
  • एलर्जी
  • असामान्य हृदय गति
  • यकृत की विकार

इनमें से कोई भी दुष्प्रभाव देखने को मिले तो तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करे और इस दवा का सेवन बंद कर दे l

मैक्सिरिच कैप्सूल की खुराक लेने की विधि

यदि आप पहली बार मैक्सिरिच कैप्सूल का इस्तेमाल करने जा रहे है तो आपको इसकी सेवन विधि जान लेनी चाहिए l सबसे पहले तो आपको ध्यान रखना है की बिना डॉक्टर से पूछे आपको इस दवा का सेवन नही करना, डॉक्टर मरीज के लिंग, उम्र और वजह के हिसाब से दवा की खुराक निर्धारित करेंगे l

सामान्य तौर पर Maxirich Capsule की खुराक खाना खाने के बाद दिन में 1 से 2 बार ली जाने की सलाह दी जाती है l यह मरीज की बीमारी पर निर्भर करता है की उसे दिन में कितनी खुराक की आवश्यकता है l छोटे बच्चों और बुजुर्गों के लिए इस दवा की खुराक अलग अलग हो सकती है l इसलिए बिना डॉक्टर से परामर्श लिए इस दवा का इस्तेमाल न करे l

मैक्सिरिच कैप्सूल लेने से पहले कुछ सावधानियां

इस दवा का इस्तेमाल करने स पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना जरुरी है कहीं आप अनजाने में कोई गलती न कर बैठे –

  • भोजन के साथ Maxirich Capsule का सेवन नुकसानदायक हो सकता है इसलिए इस दवा का सेवन भोजन के कुछ समय बाद करे l
  • जो स्त्री गर्भवती है या फिर अपने छोटे बच्चों को स्तनपान कराती है, वे महिलायें इस दवा का सेवन करने से पहले एक बार डॉक्टर से जरुर सलाह ले ताकि बच्चे को कोई नुक्सान न हो l
  • यदि आपको मैक्सीरिच कैप्सूल की किसी भी सामग्री से एलर्जी है तो इस दवा का सेवन न करे l हो सके तो डॉक्टर से संपर्क करे और उन्हें बताये l
  • शराब या किसी अन्य पेय पदार्थ के साथ इस capsule का सेवन करना सही नहीं है l सिर्फ पानी के साथ इस capsule को ले l
  • हाई ब्लड प्रेशर और डायबिटीज के मरीजों को मैक्सीरिच कैप्सूल का सेवन करने के पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य लेनी चाहिए।
  • इस capsule को किसी ठंडी जगह पर स्टोर करके रखे, सूरज की गर्मी और रोशनी से दूर रखे l
  • जब ज्यादा जरुरत हो तभी इस दवा का इस्तेमाल करे, मामूली परेशानी में पर डॉक्टर के कहने पर दवा खाए l
  • यदि बीमारी ठीक हो गयी हो तो इस capsule का उपयोग बंद कर दे नहीं तो कोई दुष्प्रभाव हो सकता है l

यह भी पढ़े:-

Health OK Tablet Uses in Hindi: शरीर के लिए एक मल्टीविटामिन सप्लीमेंट

Fixderma Foobetik Cream Uses: पैरों को रखे मुलायम और सुरक्षित

Arnica Montana 200 Uses In Hindi: फायदे, नुक्सान और खुराक