Meftal Spas Tablet Uses in Hindi – फायदे, नुक्सान और चेतावनी

Meftal Spas Tablet एक एंटीस्पास्मोडिक दवा है। इसका उपयोग आमतौर पर पेट में ऐंठन, बेचैनी और महिलाओं में मासिक धर्म जैसी स्थितियों से जुड़े दर्द को कम करने के लिए किया जाता हैं। यह एक दवा का ब्रांड नाम है जो डायसाइक्लोमाइन और मेफेनैमिक एसिड दो सक्रिय तत्व से मिलकर बना है । कभी कभी हमारे शरीर में कई ऐसे केमिकल्स बन जाते है जो शरीर में दर्द का कारण बनते है, मेफ्टल स्पास उन केमिकल्स को नष्ट करता है और दर्द से राहत दिलाता है । मेफ्टल स्पास टैबलेट के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करने के लिए इस पोस्ट को अंत तक पढ़े –

मेफ्टल स्पास टैबलेट क्या है – What is Meftal Spas Tablet?

साथियों जैसा की हम आपको बता चुके है की मेफ्टल स्पास टैबलेट एक Antispasmodic दवा है l इस दवा का मुख्य उपयोग महिलाओं में दर्द की समस्या को दूर करना है l माहवारी की समस्या महिलाओं में आम बात है इसकी वजह से महिलाओं को शरीर में तेज़ चुभती हुई ऐंठन का दर्द सहन करना पड़ता है l यह दर्द पेट से लेकर पीठ और जांघ तक फ़ैल जाता है l कुछ महिलाओं में यह दर्द 2 या 3 दिन तक रहता है और कुछ महिलाओं को इससे ज्यादा दिनों तक दर्द का सामना करना पड़ता है l

इस दवा का सेवन करने से पहले एक बार डॉक्टर से जरुर परामर्श ले l इस दवा का सेवन 7 दिनों से ज्यादा नहीं करना चाहिए नहीं तो इसके कई दुष्प्रभाव देखने को मिल सकते है l

Meftal Spas Tablet Uses/उपयोग

महिलाओं में पीरियड्स की वजह से होने वाले दर्द को खत्म करने में इस दवाई का उपयोग किया जाता है l
यह दवाई पीरियड्स में होने वाली ब्लीडिंग की मात्रा पर असर करती है साथ ही पीरियड्स के समय को भी प्रभावित करती है l
पेट में जलन से बचने के लिए इस दवाई का उपयोग किया जाता है l
यह मांसपेशियों में होने वाले दर्द को कम करता है l

Meftal Spas Tablet के फायदे/Benefits

  • मेफ्टल स्पास टैबलेट एक एंटीस्पास्मोडिक दवा है जो डायसाइक्लोमाइन और मेफेनैमिक एसिड दो सक्रिय तत्व से मिलकर बना है ।
  • यह पेट की ऐंठन, और सूजन करने वाले केमिकल्स को बढ़ने से रोकता है जिससे व्यक्ति को दर्द नही होता l
  • मेफ्टाल स्पास में डायसाइक्लोमाइन भी पाया जाता है, जो एक एंटीस्पास्मोडिक दवा है। यह गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल ट्रैक्ट में चिकनी मांसपेशियों को आराम देने में मदद करता है l
  • यह महिलाओं के माहवारी की वजह से उठे दर्द को कम करता है और मांसपेशियों के संकुचन को ठीक करता है l
  • यह चिड़चिड़ापन, पेट में ऐंठन और अन्य गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल ऐंठन या असुविधा जैसी स्थितियों के लिए फायदेमंद है।

मेफ्टाल स्पास के नुक्सान/Side Effects

इस दवाई का लगातार सेवन करने से मरीज को कई तरह के दुष्प्रभाव देख्नने को मिल सकते है जैसे –

  • मुँह सूखना
  • जी मिचलाना
  • उल्टी
  • नज़र धुंधलाना
  • पेट खराब होना
  • चक्कर आना
  • नींद आना
  • कमज़ोरी आना
  • सेक्स की इच्छा में कमी
  • हाथों में कंपकंपी होना
  • यूरिन से सम्बंधित समस्या इत्यादि

मेफ्टल स्पास टैबलेट से संबंधित कुछ सावधानियां और चेतावनियां – जरुर जाने

मेफ्टल स्पास टैबलेट का सेवन करने के बाद यदि आपको नीचे दी गयी कोई भी समस्या होती है तो तुरंत किसी डॉक्टर को दिखाए –

  • यदि आप सांस की बीमारी, अस्थमा, गले की बीमारी, मुंह की बीमारी से पीड़ित है तो इस दवाई का सेवन डॉक्टर से पूछने के बाद ही करे l
  • अगर आपको हाई या लो ब्लड प्रेशर की समस्या है तो इस दवा को सावधानी से ले l
  • मेफ्टल स्पास टैबलेट का सेवन करने के बाद यदि आपको दस्त हो तो तुरंत डॉक्टर से मिले l
  • किडनी की बीमारी, लीवर की समस्या और फेफड़े की बीमारी वाले व्यक्ति डॉक्टर से परामर्श लेने के बाद इस दवाई का सेवन करे l
  • यदि आपकी शारीरिक शक्ति इस दवाई के सेवन के बाद कम हो जाती है तो तुरंत अपने डॉक्टर से बात करे l
  • अगर आपको मेफ्टल स्पास टैबलेट लेने के बाद कोई दिमागी समस्या जैसे भ्रम, सिर में दर्द, थकान, गुस्सा या भूलने की समस्या होती है तो डॉक्टर से मिले l

मेफ्टल स्पास टैबलेट का सेवन इन चीजों के साथ नहीं करना चाहिए

भोजन के साथ

मेफ्टल स्पास टैबलेट दवाई को भोजन के साथ या तुरंत नहीं लेना चहिये l इससे यह शरीर में जाकर खाद्य विषाक्तता उत्पन्न करता है l हालाँकि इस बात का कोई ठोस प्रमाण नहीं है लेकिन आपको सावधानी जरुर रखनी चाहिए l

शराब के साथ

यदि आप शराब का सेवन करते है और शराब के साथ इस दवा का सेवन करते है तो लीवर की समस्या पैदा कर सकती है l अगर आपको मल त्याग करते समय खून आना, खांसी, उल्टी या रक्तस्त्राव जैसी समस्या दिखाई दे तो तुरंत डॉक्टर से परामर्श ले l

किसी रोग के साथ

एस्पिरिन की वजह से अस्थमा पीड़ित लोगों को इस दवा के सेवन से दूर रहना चाहिए। अस्थमा के अन्य मरीज डॉक्टर की सलाह पर ही इसका सेवन कर सकते हैं। वही खराब किडनी फंक्शन, गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल विषाक्तता और यकृत की बीमारी से पीड़ित लोगों के लिए भी इस दवा से दूर रहने की सलाह दी जाती है l

अन्य दवाइयों के साथ

अगर आप पहले से किसी और दवाई का सेवन कर रहे है या आप किसी और बिमारी से पीड़ित हो तो डॉक्टर से परामर्श जरुर ले l अन्य दवाइयों के साथ मिलकर यह शरीर में विषैले तत्त्व पैदा कर सकता है I मेफ्टल स्पास टैबलेट मेथोट्रेक्सेट, टैक्रोलिमस, वारफारिन और केटोरोलैक जैसी दवाओं के साथ गंभीर रूप से प्रतिक्रिया कर सकता है। ग्लिमेप्राइड, प्रोप्रानोल, रैमीप्रिल, फ्युरोसेमाइड और एस्परिन जैसी अन्य दवाएं हैं, जो मध्यम रूप से नकारात्मक प्रतिक्रियाएं पैदा कर सकती हैं।

मेफ्टल स्पास टैबलेट का सेवन कैसे करे

इस दवाई का सेवन भोजन से पहले या भोजन के बाद गुनगुने पानी के साथ करे l दवा को सीधे निकल ले उसको चबाये या कुचले नहीं l डॉक्टर के अनुसार मेफ्टल स्पास टैबलेट को भोजन के बाद लेना उत्तम माना जाता है l

FAQs

1. मेफ्टल-स्पैस टैबलेट कब तक लेने की आवश्यकता है?

Ans- जब भी आपको माहवारी की वजह से उठे दर्द को शांत करना तब आप इस दवा का उपयोग कर सकते है l लेकिन ध्यान रहे आपको पहले डॉक्टर से परामर्श लेना है उसके बाद इस दवाई का सेवन करना है l इस दवाई का नियमित सेवन नहीं नहीं करना चाहिए l

2. क्या मेफ्टल-स्पैस टैबलेट मासिक धर्म को रोक सकता है?

Ans- नहीं, यह दवाई मासिक धर्म को नहीं रोक सकती, साथ ही ये रक्तस्त्राव में भी कोई प्रभाव नहीं दिखाती l यह यह दवा केवल मासिक धर्म की वजह से पेट में हो रहे दर्द को कम करती है l

3. क्या इस दवा को गर्भावस्था के में ली जा सकती है?

Ans – नहीं, इस दवा का सेवन गर्भावस्था में नहीं किया जा सकता। आप भूल कर भी इस दवा का सवन ना करेंअन्यथा आपको और आपके होने वाले बच्चे को इसके दुष्प्रभाव देखने को मिल सकते है l

4. स्तनपान के दौरान Meftal Spas Tablet को लेना सही है या नहीं?

Ans – नहीं, स्तनपान के समय इस दवाई को लेना बहुत ज्यादा खतरनाक हो सकता है इसका बच्चे पर बुरा असर पड़ेगा और उसका स्वास्थ्य खराब हो सकता है l

5. मेफ्टाल स्पास टैबलेट कैसे काम करती है?

Ans – मेफ्टाल स्पास टैबलेट गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल ट्रैक्ट में चिकनी मांसपेशियों की ऐंठन का इलाज करती है जो इरिटेबल आंत्र सिंड्रोम के कारण होती है। यह चिकनी मांसपेशियों पर मौजूद एसिटाइलकोलाइन रिसेप्टर्स को अवरुद्ध करता है जिससे मांसपेशियों को आराम मिलता है। यह न केवल पेट से बल्कि ब्रोन्कियल, ट्रेकिअल और ग्रसनी की मांसपेशियों से अत्यधिक स्राव को भी नियंत्रित करता है।

यह भी पढ़े:-

Zerodol SP Tablet Uses Hindi – जाने इसके फायदे, नुक्सान, और खुराक

Norflox TZ Tablet Uses in Hindi – फायदे, नुक्सान और सावधानियां

Vestige Flax Oil Capsules Benefits in Hindi – उपयोग, फायदे व नुकसान