Norflox TZ Tablet Uses in Hindi – फायदे, नुक्सान और सावधानियां

नमस्ते दोस्तों यदि आप डायरिया (दस्त) और पेचिश से परेशान है तो आज का यह लेख आपके लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है I आज हम आपको एक ऐसी दवा के बारे में जानकारी देंगे जिसके उपयोग से आपका दस्त जल्द ठीक हो जायेगा I आज हम आपको Norflox Tz आरएफ टैबलेट के बारे में बताएँगे, इस टेबलेट के अन्दर नॉरफ्लॉक्सासिन, टिनिडाज़ोल और लैक्टिक एसिड बैसिलस जैसे तत्त्व पाए जाते है I इसका उपयोग बैक्टीरिया, अमीबा या मिक्स्ड ऑर्गनिज़्म्स की वजह से हुए दस्त को ठीक करने के लिए किया जाता है I

आईये जानते है Norflox Tz Tablet क्या है, इसके उपयोग, फायदे, नुक्सान और खुराक के बारे में –

Norflox Tz Tablet क्या है

साथियों नॉरफ्लोक्स टीजेड टैबलेट (Norflox Tz Tablet) कई दवाओं का एक मिक्सचर है, जो बैक्टेरिया से होने वाले रोगों को ठीक करता है I यह क्विनोलोन एंटीबायोटिक दवाओं के वर्ग के अंतर्गत आता है। यह जीवाणुओं के विकास को रोकता है और अन्दर ही अन्दर कमजोर कर देता है I Norflox Tz Tablet में norfloxacin और Tinidazole जैसे सक्रिय तत्त्व पाए जाते है जो बैक्टेरिया के प्रजनन को रोकने का कार्य करते है I इसका दवा का मुख्य कार्य पेट की समस्या जैसे पेचिश पड़ना या दस्त को ठीक करना है साथ ही यह आँख, कान, और मुंह आदि में बैक्टीरियल इन्फेक्शन से होने वाले रोगों को भी ठीक करता है I

Norflox TZ Tablet Uses/उपयोग

नोर्फलोक्स-टीजेड टैबलेट को आम तौर पर पेट की समस्या को ठीक करने के लिए लिया जाता है I यह बैक्टीरिया से होने वाले सभी रोगों को ठीक करता है I इसके उपयोग निम्न है –

डायरिया – यह दस्त की समस्या को दूर करने में मदद करता है I जीवाणु की वजह से यदि आपका पेट खराब हो गया है और बार बार दस्त हो रहे है तब आपको Norflox TZ का सेवन करना चाहिए I

इसके साथ ही यह अन्य कई रोगों को ठीक करता है जिनमें बैक्टीरियल इंफेक्शन, अमीबियासिस, ट्राइकोमोनिएसिस, पेचिश, बैक्टीरियल वेजिनोसिस, यूरिन इंफेक्शन, जिआर्डिएसिस, अपेंडिक्स, पेट में इंफेक्शन, सूजाक, प्रोस्टेटाइटिस, आंख आना, ट्रैवेलर्स डायरिया आदि शामिल है I

जब भी आपको इनमें से किसी भी बिमारी के लक्षण दिखाई दे आप डॉक्टर की सलाह पर नॉरफ्लोक्स टीजेड का सेवन कर सकते है I

नोर्फलोक्स-टीजेड टैबलेट के फायदे/Benefits

इस में में एक ख़ास तरह का एंटीबायोटिक पाया जाता है जो जीवाणु के संक्रमण को रोकने में मदद करता है I यह बैक्टेरिया और प्रोटोजोआ के डीएनए में घुसकर को उनको हानि पहुंचाता है, जिससे संक्रमण पैदा करने वाले बैक्टेरिया खत्म हो जाते है। आईये जानते है इस टैबलेट से क्या क्या फायदे मिलते है –

पेचिस की समस्या से राहत

जब भी हम बाहर का प्रदूषित खाना या बासी खाना खा लेते है तब हमारा पेट खराब हो जाता है और हमें पेचिस की समस्या हो जाती है I ऐसे में नोर्फलोक्स-टीजेड टैबलेट का सेवन करने से हमें फायदा मिलता है यह पेट में जाकर संक्रमण को बढाने वाले बैक्टेरिया को ख़त्म कर देते है I

इसके नॉरफ़्लॉक्सासिन और टिनिडाज़ोल घटक बैक्टेरिया को कमजोर बना देते है और धीरे धीरे पेचिस की समस्या से राहत मिलती है I

शरीर के अन्य अंगों को जीवाणु के संक्रमण से बचाता है

यह दवाई पेट के अलावा शरीर के अन्य अगों को भी जीवाणु के संक्रमण से बचाती है जैसे

  • मसूड़ों में संक्रमण
  • आंतों में संक्रमण
  • आँख और कान में संक्रमण
  • प्रोस्टेट संक्रमण
  • टाइफॉयड संक्रमण
  • फेफड़ों के संक्रमण
  • प्रजनन अंग के संक्रमण
  • योनि में संक्रमण
  • छाती में संक्रमण
  • प्रजनन अंग में संक्रमण

नॉरफ्लोक्स टीजेड टैबलेट के नुक्सान/Side Effects

इस दवाई का सेवन करने के बाद मरीज को कई तरह के दुष्प्रभाव देखने को मिल सकते है जैस

  • सिरदर्द होना
  • चक्कर आना
  • मुँह सूखना
  • जी मिचलाना
  • बार बार उल्टी आना
  • पेट में ऐंठन या दर्द
  • कब्ज़ की समस्या
  • बदन में दर्द
  • त्वचा पर लाल चकत्ते या खुजली होना
  • एसिडिटी या हार्टबर्न
  • मेटल (धातु) का स्वाद या स्वाद में परिवर्तन होना
  • भूख कम लगना
  • कमज़ोरी होना

नॉरफ्लोक्स टीजेड टैबलेट का सेवन कैसे करे

सबसे पहले आपको यह बात याद रखनी है की बिना डॉक्टर से पूछे आपको इस सवाई का उपयोग नहीं करना है I इस दवा को सुबह या रात को भोजन करने के बाद लेना चाहिए I इसमें नॉरफ्लोक्सासिन और टिनिडाज़ोल सक्रिय तत्व हैं जो भोजन के साथ मिलकर अच्छी तरह से काम करते है और आपको बेहतर परिणाम देते है I

डॉक्टर के अनुसार इस टैबलेट को दिन में दो बार ले सकते है यदि आपको मूत्र मार्ग में संक्रमण की समस्या है तो आप इस दवा का सेवन दिन में 3 बाद कर सकते है I

नॉरफ्लोक्स टीजेड का उपयोग करने से पहले कुछ सावधानी/ चेतावनी

  • इस दवा का सेवन करने से पहले यदि आप किसी अन्य दवाई का सेवन कर रहे है तो सबसे पहले डॉक्टर से परामर्श ले उसके बाद इस दवाई को ले I
  • यदि आप किडनी से सम्बंधित किसी बिमारी से ग्रसित है तो एक बार डॉक्टर से पूछ के इस दवाई का सेवन करे I
  • महिलाओं में प्रेगनेंसी के दौरान इस दवा का सेवन करने से पहले अपने डॉक्टर से जरुर पूछे I
  • यदि आपने इस दवाई का सेवन किया है तो अगले तीन दिनों तक बाहर का खाना और पानी ना पिए I
  • साथ ही यदि आप शराब का सेवन करते है तो इस दवाई को लेने के बाद अगले 3 दिनों तक शराब को हाथ न लगाये I
  • जिन बच्चों की उम्र 18 वर्ष से कम है उनको इस दवाई का उपयोग न करने की सलाह दी जाती है I
  • डॉक्टर ने जितनी टैबलेट खाने को कहा है उससे ज्यादा ना खाए नहीं तो आपको नुक्सान हो सकता है I

निष्कर्ष

आज के लेख में हमनें आपको norflox tz tablet के फायदे, नुक्सान, और उपयोग के बारे में जानकारी दी है I आशा करती हूँ की आपको यह जानकारी पसंद आई होगी और आप जब भी इस दवाई का उपयोग करेंगे या किसी को सलाह देंगे तो हमारी दी गयी जानकारी आपके काम आएगी I बाजार में कई नकली दवाइयों का सेवन करने से लोग असली और नकली में फर्क नहीं कर पाते I

ऐसे में आप जब भी इस दवा का उपयोग करे सबसे पहले डॉक्टर से जरुर पूछे और उनकी सलाह पर ही इस दवाई का उपयोग करे नही तो आपको कोई और समस्या हो सकती है I हमारा लेख पढने के लिए धन्यवाद इस जानकारी को आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों में जरुर शेयर करे I

यह भी पढ़े:-

Vestige Flax Oil Capsules Benefits in Hindi – उपयोग, फायदे व नुकसान

Damiana Q Benefits in Hindi – जाने इसके उपयोग, फायदे और नुक्सान

Evecare Syrup Uses in Hindi: फायदे, नुक्सान – जानिए सारी जानकारी