अरे मेरा मन शांत नहीं है हर वक़्त मुझे चिंता सताए रहती है क्या करूँ मै इस मन को शांत करने के लिए ? चिंताएं हैं पर उनका हल आसानी से नहीं मिलता I उनका हल सोचने लगे तो फिर चिंता होने लगती है और यही सब चलता रहता है मनुष्य जीवन चक्र में जिनका सवाल ढूढने के लिए हमें काफी समय लग जाता है I किसी भी व्यक्ति की जिंदगी में यह सब लाभ, उतार चढाव कभी – कभी उनके ग्रहों के प्रभाव के कारण भी हो सकती है I ग्रहों के प्रभाव इतने बुरे हो सकते हैं की इनकी वजह से कभी-कभी कोई इंसान अच्छे खासे नाम, काम से भी हाथ धो बैठ सकता है I ऐसे में इन सबको नियंत्रण करने के लिए इंसान को रत्नों को पहनने की सलाह ज्योतिष द्वारा दी जाती है I
ज्योतिष शास्त्र में नौ रत्नों को बहुत महत्व दिया गया है और कहा गया है की यह रत्न हमारे ग्रहों से हमारे जिंदगी में होने वाले दुष्प्रभावों को नियत्रण में लाने का प्रयास करते हैं I इन रत्नों का नाम माणिक, मोती, मूंगा, पन्ना, पुखराज, हीरा, नीलम, गोमेद, लहसुनियाँ और हीरा हैं I इन्ही नौ रत्नों में से एक रत्न है पन्ना जो की बुध ग्रह का प्रतिनिधित्व करता है I
पन्ना का आकार, रंग और ग्रह (Panna Stone Design, Color and Planet)
पन्ना बेहद खूबसूरत रत्न है, जिसका रंग समद्र के रंग सा हरा होता है I नौ रत्नों में पन्ना को एक बेशकीमती और बहुमूल्य रत्नों में एक माना गया है I यह बुद्ध ग्रह का प्रतिनिधित्व करता है I बुध एक शांत और सौम्य ग्रह है I पन्ना धारण करने से व्यक्ति अपने जीवन में सफलताओं के मुकाम हासिल कर सकता है I यह व्यक्ति के व्यापार, नौकरी को प्रभावित करता है I मिथुन राशी और कन्या राशि वालों का ग्रह स्वामी बुध ही होता है तो उनके लिए यह अत्यंत लाभदायी होता है I वह किसी ज्योतिष से इसकी जानकारी लेकर इसे धारण कर सकते हैं I
पन्ना रत्न के फायदे (Panna Ratna Ke Benefits)
यूँ तो पन्ना रत्न हर कोई धारण नहीं कर सकता है, लेकिन यदि किसी के ग्रह चक्र में बुध पर संकट छाया हो तो वह पन्ना पहन सकता है I पन्ना रत्न पहनने के फायदे निम्न प्रकार से हैं I
- पन्ना पहनने से चिंताएं कम होती हैं I
- मन शांत रहता है और किसी भी काम को करने में फोकस बनता है I
- त्वचा सम्बंधित समस्याएँ दूर करता है I
- आर्थिक स्थिति को सही करता है और वाकपटुता अर्थात कही पर अपनी बात रखने में बेहिजक अपनी बातों को रखने में समर्थ करता है I
- नौकरी और बिज़नस की फील्ड में पन्ना शुभ माना जाता है I
- घर की उत्तर दिशा में पन्ना रखने से घर में अन्न और धन की कमी नहीं रहती है I
- इसे धारण करने से व्यक्ति का मन इतना शांत रहेगा की वह बुरी से बुरी स्तिथि में भी शांतिपूर्ण मन से फैसले ले सकता है I
- अक्सर हम लोगो को बुरे सपने आते हैं जिससे हम डर जाते हैं और हमें सोने से भी डर लगता है तो पन्ना रत्न में इतनी शक्ति है की यह हमारे बुरे सपनों के प्रभाव को कम करता है I
- श्वाश और स्टोन के मरीजों को पन्ना पहनना चाहिए उनके लिए लाभदायी है I
पन्ना रत्न धारण करने के नुकसान (Side Effects of Panna Stone)
ऐसा नहीं है की पन्ना पहनने से हमें लाभ ही मिलेगा और हम सफलता की कामयाबी पर रहेंगे | हर इंसान के जन्म के बाद से ही उसकी कुंडली चक्र शुरू हो जाता है और हर इंसान अलग अलग नक्षत्र में पैदा होता है और इन्ही नक्षत्रों के द्वारा तय किया जाता है की उस व्यक्ति को कौन सा रत्न कब पहनना चाहिए | अगर किसी व्यक्ति के नक्षत्र उसके पन्ना रत्न के विपरीत हैं तो व्यक्ति की जिंदगी में पन्ना पहनने के उसे भरी नुकसान देखने पड़ सकते हैं | नक्षत्र पन्ना के खिलाफ होने पर हमें यह दुष्परिणाम देखने को मिल सकते हैं |
- यह इन्सान की जिंदगी में अत्यधिक मानसिक तनाव ले आएगा जिससे उसका जीवन संतुलन ही बिगड़ जायेगा |
- स्वास्थ्य में गड़बड़ हो सकती है और कभी कभी यह विकराल रूप धारण कर सकती है |
- पारिवारिक रिश्तों में उथल पुथल हो सकता है |
इसलिए हमेशा ज्योतिष की सलाह पर ही पन्ना रत्न पहनने को कहा जाता है |
पन्ना धारण करने की विधि (Panna Stone Dharan Karne Ki Vidhi)
ऐसा कहते हैं की पन्ना अगर किसी को धारण करना है तो इसे बुधवार को ही धारण करना चाहिए और पन्ना को हमेशा रेवती नक्षत्र में पहनना चाहिए I Panna को हमेशा अंगूठी में जड़वाना चाहिए और हमेशा कनिष्का में इसे पहनना चाहिए इसे किसी अंगूठी में जड़वाने से पहले इसकी गंगाजल और दूध से शुद्धि करनी चाहिए | ध्यान रखा जाए की इसे जब हम बुधवार को धारण करने जा रहे हो तो मंगलवार को इसे दूध में पूरी रात रखकर सुबह गंगाजल से इसे धो कर इसकी पूजा सुनिश्चित होनी है I इसके बाद कुछ वक़्त तक विधिवत तरीकों से भगवान विष्णु की पूजा करनी चहिये इसके बाद बुध मन्त्र ॐ ब्रां ब्रीं ब्रों बुधाय नमः मन्त्र का जप करना चाहिए और इसे धारण करना चाहिए |
किन लोगो को पन्ना धारण करना चाहिए
मिथुन और कन्या राशी वालों को यह रत्न धारण करना चाहिए I अगर किसी के ग्रह में बुध का प्रभाव नकारात्मक है तो वह भी ज्योतिष के साथ परामर्श करके इसे धारण कर सकता है I किसी रोगी को अगर कोई ग्रह के बुरे प्रभाव की वजह से रोग के होने की बात करता है तो वो भी इसे धारण कर सकता है, इसे धारण करने से उसमे बल की वृद्धि देखने को मिलेगी I
FAQs
1. पन्ना रत्न किस उंगली में पहनना चाहिए?
Ans- पन्ना रत्न को (छोटी उंगली जिसे कनिष्ठा भी कहते है) में पहनना चाहिए I ऐसा इसलिए क्यूंकि छोटी उंगली से बुध पर्वत सटा हुआ होता है I
2. Panna रत्न किस दिन पहनना चाहिए?
Ans – पन्ना रत्न पहनने के लिए बुधवार का दिन अच्छा बताया गया है I इस दिन आप पन्ना रत्न को सोने या चांदी की अंगूठी में लगाकर धारण कर सकते है I
3. क्या नीलम और पन्ना एक साथ पहन सकते हैं?
Ans – नीलम और पन्ना एक साथ पहनने पर कई मतभेद देखने को मिलते है कुछ ज्योतिषों के अनुसार दोनों को एक साथ पहनना सही नहीं माना जाता I जो व्यक्ति इन दोनों रत्नों को धारण करता है उसे कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है I
4. पन्ना रत्न कितने दिन में असर दिखाता है?
Ans – ज्योतिष के अनुसार पन्ना रत्न 45 दिनों के बाद अपना असर दिखाना शुरू करता है I
यह भी पढ़े: