Rubired Tablet एक प्रकार की एंटी-एनीमिक दवा है जिसका मुख्य उपयोग एनीमिया के इलाज के लिए किया जाता है l यह एक आहार पूरक दवा है जिसमें आयरन, फोलिक एसिड और सायनोकोबालामिन जैसे जरुरी तत्त्व पाए जाते है l यह मानव शरीर में पोषक तत्वों की कमी को दूर करती है जिससे रक्त साफ़ और सुचारू रूप से कार्य करने लगता है l रुबिरेड टैबलेट गर्भवती महिलाओं में आयरन की कमी को पूरा करने का कार्य करती है जिससे बच्चा स्वस्थ्य पैदा हो l
आईये विस्तार से जानते है की रुबिरेड टैबलेट क्या है, इसके फायदे और नुक्सान क्या होते है, साथ ही इसकी खुराक और कुछ सावधानियों के बारे में –
Rubired Tablet क्या है?
Macleods Pharmaceuticals Pvt Ltd द्वारा निर्मित रुबिरेड लाल रंग की गोली के रूप में उपलब्ध है l यह दवा बिना डॉक्टर के पर्चे के किसी भी मेडिकल स्टोर या ऑनलाइन खरीदी जा सकती है l इसका मुख्य काम शरीर में हीमोग्लोबिन बढ़ाना है l यह गर्भावस्था के दौरान महिलाओं के शरीर में आयरन की कमी, और एनीमिया को पूरा करने का कार्य करती है जिससे बच्चे का जन्म सामान्य रूप से हो सके और बच्चे का स्वास्थ्य सही रहे l
रुबिरेड टैबलेट में मौजूद सामग्री
फेरस एस्कॉर्बेट | यह आयरन का एक प्रकार का कार्बोक्सीमाल्टोज यौगिक है। यह शरीर में आयरन की कमी को दूर करता है l |
फोलिक एसिड या विटामिन B9 | यह शरीर में लाल रक्त कोशिकाओं के विकास में मदद करता है l साथ खून की कमी और एनीमिया के उपचार में सहायक माना जाता है l |
मैल्टोडेक्सट्रिन | यह एक कार्बोहाइड्रेट है जो फेरिक कार्बोक्सीमाल्टोज को स्थिर करने में मदद करता है। |
साइनोकोबालामीन या विटामिन B12 | विटामिन बी12 मस्तिष्क को सुचारू रूप से कार्य करने के लिए जरुरी है, साथ ही यह खून के उत्पादन के लिए भी आवश्यक है l |
Rubired Tablet के उपयोग और फायदे/Uses and Benefits
रुबिरेड टैबलेट का उपयोग करते समय आप सबसे पहले डॉक्टर से परामर्श जरुर ले l ताकि आप सही तरीके से इस दवा का उपयोग कर पाए l हमारे शरीर को पौष्टिक खाने की जरुरत होती है लेकिन आज के समय में मनुष्य का खाना पीना सब बेकार होता जा रहा है जिस वजह से नयी नयी बीमारियाँ हो रही है l जब शरीर को पौष्टिक आहार नहीं मिलता तो शरीर के कुछ तत्त्व कमजोर होने लगते है जिससे शरीर में खून नहीं बन पाता और मनुष्य कमजोर हो जाता है l
ऐसी समस्या में डॉक्टर हमें कुछ दवाइयों को खाने की सलाह देते है l जिससे मानव शरीर को जरुरी पोषक तत्त्व मिल सके l Rubired Tablet भी इन्हीं दवाओं में एक है आईये जानते है इसके उपयोग और फायदे क्या क्या है –
- एनीमिया या आयरन की कमी से होने वाली थकान, कमजोरी और चक्कर आने जैसी समस्याओं में रुबिरेड टैबलेट का उपयोग किया जाता है l
- यह दवा मरीज के शरीर में रक्त की कमी या एनीमिया की स्थिति का तेजी से सुधार करने में मदद करती है l
- गर्भवती महिलाओं में पौष्टिक खाने के साथ साथ यह दवा बच्चे के लिए बहुत फायदेमंद मानी जाती है l यह बच्चे के शरीर में आयरन की कमी को दूर करती है l
- Rubired Tablet महिलाओं में प्रसव के दौरान होने वाली लोहे की कमी यानी एनीमिया को पूरा करने का कार्य करती है l
- इसके अलावा यह दवा मासिक धर्म के दौरान होने वाली एनीमिया और लोहे की कमी को दूर करती है l
- जिन लोगों के शरीर में रक्त की कमी हो जाती है उनमें यह दवा हीमोग्लोबिन बढ़ाकर रक्त में ऑक्सीजन संचरण क्षमता बढ़ाने का कार्य करती है और रक्त की पूर्ती करती है l
- डायलिसिस या किडनी फेल होने पर यह दवा एनीमिया की स्थति में उपयोगी हो सकती है l
Rubired Tablet के दुस्प्रभाव/Benefits
इस दवा के कुछ दुष्प्रभाव देखे गये है लेकिन ये दुष्प्रभाव सामान्य है जो कुछ समय बाद सही हो जाते है l रुबिरेड टैबलेट के कुछ तत्त्व सभी मरीजों के लिए एक जैसे नहीं है इसलिए कुछ मरीजों में सामान्य दुष्प्रभाव देखने को मिल सकते है जैसे –
- कब्ज
- पेट में दर्द
- धात्विक स्वाद
- प्रत्यूर्जतात्मक प्रतिक्रियाएँ
- अरुचि
- पेट की फैलावट
- पेट फूलना
- काले रंग का मल
- मतली
- खुजली या हल्के चकत्ते
- दस्त
- विटामिन बी 12 रक्तोद के घटे हुऐ स्तर
- फिनोबार्बिटल, पराईमीडोन या डाएफीनाइलहाइडनटोएण ग्रहण करने वाले मिर्गी रोगियों में दौरे
- फ़ोलेट-कमी वाले रोगियों में डाएफीनाइलहाएडैन्टोइन रक्तोद के स्तरों का कम होना
- सूजन
- तेज़ी से वज़न वृद्धि
- अत्यधिक गतिविधि
- प्रत्यूर्जतात्मक
- कड़वा या खराब स्वाद
- परिवर्तित नींद के प्रतिरूप
- ध्यान केंद्रित करने में कठिनाई
- चिड़चिड़ापन
- उत्साह
- मानसिक अवसाद
- उलझन
ऊपर बताये गये सभी दुष्प्रभाव किसी न किसी मरीज में देखने को मिल सकते है l यदि आपको इनमें से किसी भी दुष्प्रभाव का अनुभव होता है तो तुरंत अपने नजदीकी डॉक्टर से संपर्क करे l
रुबिरेड टैबलेट की खुराक कैसे ले?
इस दवा की खुराक लेने से पहले डॉक्टर से जरुर परामर्श ले क्योंकि डॉक्टर मरीज की स्थति, आयु, और रोग के आधार पर दवा की खुराक और समय बतायेंगे l इसके अलावा आप दवा के अन्दर मौजूद निर्देशों को पढ़कर दवा की खुराक का पता लगा सकते है l
Rubired Tablet की खुराक दिन में एक बार गुनगुने पानी या दूध के साथ लेने की सलाह दी जाती है l दवा को तोड़े या कुचले नहीं सीधा निगल ले l भोजन के कुछ समय बाद इस दवा का सेवन करना उत्तम बताया गया है l
रुबिरेड टैबलेट का इस्तेमाल करते समय कुछ सावधानियां
यदि आप पहली बार इस दवा का इस्तेमाल करने जा रहे है तो आ[को कुछ महत्वपुर्ण बातों का ध्यान रखना चाहिए जैसे –
- जिन मरीजों को एनीमिया के अलावा कोई अन्य बीमारी है उनको डॉक्टर की सलाह के बाद इस दवा का उपयोग करना चाहिए l
- एक बार दवा का इस्तेमाल शुरू करने के बाद पूरा कोर्स करना चाहिए नहीं तो बीमारी वापस आ सकती है l
- डॉक्टर ने जितनी खुराक बताई हो उतना ही ले, ज्यादा खुराक लेने से कोई दुष्प्रभाव हो सकता है l
- यदि कोई दुष्प्रभाव देखने को मिले तो घबराये नहीं यह कुछ समय बाद सही हो सकता है, यदि न हो तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करे l
- किसी भी अन्य पैय पदार्थ जैसे जूस, शराब, कोल्ड ड्रिंक आदि के साथ इस दवा को न ले l
- गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को इस दवा का सेवन करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरुरी है l
- दवा के साथ साथ अपना खान पान भी सही रखे l खाने में हरी सब्जियां और फल का उपयोग करे l इससे दवा का असर और अधिक होगा l
- रूबिरेड टैबलेट को सूरज की रोशनी से दूर किसी ठन्डे स्थान पर रखे l
- पालतू जानवरों और बच्चों की पहुँच से इस दवा को दूर रखे l
यह भी पढ़े:-
Drotikind M Tablet Uses in Hindi: पेट दर्द और मांसपेसियों के लिए उपयोगी