Sapne Me Aag Dekhna (Fire in Dream): सपने में जलती हुई आग से क्या संकेत मिलते है

सपने बहुत कुछ बयां करती है, हम दो तरह के सपने देखते है एक होता है अपने भविष्य के लिए खुली आंखों से देखते है और दूसरा सोते समय। और सोते समय हम जो सपने देखते है वह बहुत कुछ कहते है, इनके पीछे अनेक रहस्य छुपे होते है जिन्हे जानना बहुत जरुरी होता है, यह जीवन के अनेक पड़ाव में आने वाले शुभ अशुभ संकेतों के बारे में इंगित करते है । सपने हमारे समय को बदलने की ताकत रखते है जिससे हमें सुख समृद्धि प्राप्त हो सकती है या फिर किसी तरह की अनहोनी का सामना करना पड़ सकता हैं। ऐसे ही यदि आपको सपने में आग (Sapne Me Aag Dekhna) से संबंधित कुछ दिखाई दे तब इसके विभिन्न मतलब हो सकते हैं, जो कि निम्न हैं।

आग की उत्पत्ति भगवान अग्नि देव से होती है, प्राचीन समय में आदि मानव द्वारा पत्थरों को रगड़ने से आग की खोज की गयी थी I आग मानव जीवन के लिए बहुत उपयोगी है, हम खाना पकाने में आग का इस्मेताल करते है I किसी भी धार्मिक कार्य जैसे यज्ञ, पूजा पाठ, हवन में आग का उपयोग किया जाता है I सर्दी के मौसम में हम आग जलाकर हाथ पैर सकते है जिससे हमें गर्मी मिलती है I कभी कभी आग से हमें नुक्सान भी हो जाता है, जैसे गलती से आग हमारे शरीर पर पड़ जाए तो जलन होने लगती हैं I या हमारे घर में आग लग जाती है, या कोई वस्तु आग की चपेट में आ जाये तो वह नष्ट हो जाती है I

सपने में आग को देखना भी हमें फायदा और नुक्सान कर सकता है आज के विषय में यही जानेगे की आग का सपना हमारे लिए लाभदायक है या हानिकारक –

सपने में आग देखना (Sapne Me Aag Dekhna)

स्वप्न शास्त्र के अनुसार यदि आपको सपने में आग दिखाई देती है तब इसके शुभ और अशुभ दोनों तरह के संकेत प्राप्त होते है । हर सपने के पीछे अनेक कहानियां होती है, जैसे परेशानियों या फिर सुख-समृद्धि दोनों में से कुछ भी हो सकता है। यदि आपको सपने में आग दिखाई देता है, तब अधिकतर यह शुभ संकेत होता है, ऐसे में यदि आपको सपने में आग दिखाई देता है तब आपको डरने की जरूरत नहीं है शांति से काम लेने की आवश्यकता है।

यदि ऐसा होता है तब स्वप्न शास्त्र के अनुसार जो रुका हुआ धन है वह आपको वापस मिलने वाला है। वही यदि आप किसी वस्तु को आग में जलते देखते है तब यह पित्‍त संबंधी रोग की ओर इंगित करता है।

सपने में अपना घर जलते दिखे (Sapne Me Ghar Mein Aag Dekhna)

Sapne Me Ghar Mein Aag Dekhna
Sapne Me Ghar Mein Aag Dekhna

यदि आपके सपने में अपना खुद का घर जलता हुआ दिखाई देता है, तब आपको घबराने या डरने की जरुरत नही है। यह कहा जाता है कि यदि किसी अविवाहित स्त्री या पुरुष को यह सपना आता है तब उसे भविष्य में मनचाहा जीवन साथी मिलने वाला है, वही विवाहित स्त्री या पुरुष के सपने में यह आता है तह इसका मतलब होता है कि सर्वगुण संपन्न पुत्र की प्राप्ति होने वाली है। यदि ऐसा होता है तब आप अग्नि देव की पूजा कर सकते हैं।

आग में खुद को जलते देखना:

दोस्तों स्वप्न शास्त्र के अनुसार यदि आप अपने आपको आग में जलते देखते है, तब आपको डरना या घबराना नहीं चाहिए, क्योंकि इसका मतलब होता है कि आपका भविष्य बहुत ही शानदार होने वाला है और आपको जल्द ही विदेश यात्रा करने का सौभाग्य प्राप्त होने वाला है। साथ ही आपके ऊपर माँ लक्ष्मी की कृपा होने वाली है आपको धन लाभ हो सकता है I यदि यह सपना आता है तब आप अपने घर में हवन यज्ञ करा सकते हैं।

सपने में जलता दिखे दिया:

आपके सपने में यदि जलता हुआ दिया दिखाई देता है तब यह बहुत ही शुभ होता है, ज्योतिष शास्त्र में इसका उल्लेख है कि आपकी उम्र बढ़ने वाली है, इसके साथ ही आपको यह मानना होगा कि आपकी किस्मत जल्द ही चमकने वाली है, आपको धन संपदा की प्राप्ति होगी, आपके रुके हुए काम आसानी से पूर्ण हो जाएंगे। मां लक्ष्मी की आपार कृपा से यह सब होने वाला है, ऐसे में आप मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना करे ताकि आपको जल्द से जल्द लाभ मिल सके।

सपने में धुंआ देखना:

ऐसा सपना आने पर आपको चिंता या करने की आवश्यकता हो सकती है, पर आप शांत मन से काम ले। जब भी आपको सपने में धुंआ दिखाई देता है इसका मतलब यह होता है कि आपके दुश्मन बढ़ने वाले है, और आपको अपने व्यापार में हानि होने की संभावना है, इसके साथ ही आपके स्वस्थ पर भी बुरा प्रभाव पड़ सकता है, ऐसे में आप अपने आप को संभाल कर रखे, और हो सके तो आप माता दुर्गा की उपासना करने के साथ ही शिव जी की पूजा कर सकते हैं।

सपने में दूसरे का घर जलते देखना:

सपने में दूसरे का घर जलते देखना
सपने में दूसरे का घर जलते देखना

स्वप्न शास्त्र के अनुसार यदि आप किसी दूसरे व्यक्ति के घर को आग में जलते देखते है तब आपको घबराने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि यह बहुत ही शुभ संकेत प्रदान करता है। सपने में दूसरे के घर को जलते देखने का अर्थ होता है कि आपके जीवन में अनेक तरह की खुशियां आने वाली है, आपके पड़ोसियों के साथ आपके रिश्ते पहले से और भी अधिक मजबूत होने वाले है, इसी बीच आप कोई काम शुरू करते है तब आपको निश्चित रूप से लाभ ही लाभ होने वाला है।

सपने में आग को पकड़ना:

दोस्तों यदि आप रात में सोए है और आपको सपना आता है की आप सपने में आग को पकड़ रहे है तब आपका फिजूल खर्च बढ़ने वाला है, इसके साथ है आपको धन की हानि होने वाली है, ऐसे में समय में आप लक्ष्मी जी की पूजा अर्चना करके, हरे वस्तु का दान कर सकते हैं। इसके आलावा आप भविष्य में किसी खतरे का शिकार बन सकते है, आप पर मुसीबत आ सकती है I यह सपना दर्शाता है की आप आगे चलकर किसी खतरे से खेलेंगे और आपको कष्ट हो सकता है I

सपने में अपने व्यवसाय को जलते देखना:

यदि आपके सपने में यह घटती हुई दिखाई दे तब आपको चिंता या फिर घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि यह बहुत ही शुभ संकेत प्रदान करता है। सपने में अपने व्यवसाय को आग में जलते देखने का मतलब होता है कि आपके व्यापार में उन्नति होने वाली है, इसके साथ ही आपके जीवन में खुशियों का ढेर लगने वाला है, वही यदि आपका दुकान या व्यवसाय पूर्ण रूप से जलकर खाक हो जाता है तो ऐसे में आपके बिजनेस डूबने के चांस बढ़ जाते हैं।

सपने में हवन की आग देखना :

यदि आप सोए हुए है और आपके सपने में सुबह ब्रह्म मुहूर्त में सपना आता है जिसमे आपको हवन की आग दिखाई देती है तब यह मूल रूप से अच्छा संकेत होता है। इसका मतलब होता है कि आपके जीवन में जो भी समस्या है उससे आपको जल्द ही छुटकारा मिलने वाला है, आपका कोई केस कोर्ट में लंबित है, जमीन विवाद है या फिर किसी तरह के झगड़े है इन सबसे आपको जल्द ही निजात मिलने वाला है।

सपने में आग बुझाते देखना (Sapne Me Aag Bujhana)

स्वप्न शास्त्र के अनुसार यदि आप सोए हुए और आपको यह सपना आता है तब यह किसी भी तरह से शुभ नही होता है। सपने में आग बुझाते देखने का मतलब इसके विपरित होता है, आने वाले समय में आपके रिश्तेदारों के साथ आपके संबंध बिगड़ सकते है, रिश्ते बिखर सकते है, ऐसे में आपको कुछ भी बात करने से पहले सोचने की आवश्यकता होगी । आप रिश्तेदारों से मेल जोल बना कर रखे छोटी छोटी बातों पर विवाद न करे I

यह भी पढ़े:

Sapne Me Hanuman Ji Ko Dekhna क्या संकेत देता है – जानिये इसके शुभ अथवा अशुभ परिणाम

Sapne Me Chuha Dekhna: गणेश जी की सवारी चूहे को सपने में देखने का अर्थ

सपने में खुद को डरा हुआ देखना: जानिये इसके अद्भुत संकेतों के बारे में

Sapne Me Mandir Dekhna: जानें मंदिर सम्बंधित सपने आपको क्या संकेत देना चाहते है!