जब रात में हम सोते है और गहरी नींद में होते है तब अक्सर हमें विभिन्न प्रकार के सपने आते है जो कभी डरावने होते है तो कभी भगवान से संबंधित होते है। स्वप्न शास्त्र में कुछ सपनो के बारे में बताया गया है इन सपनो में शुभ और अशुभ दोनों घटनाएं होती है, इस शास्त्र में सपने में चूहे को देखना (Sapne Me Chuha Dekhna) इसके बारे में भी वर्णन है।
चूहा भगवान् गणेश जी की सवारी है I प्राचीन समय में देवताओं के राजा भगवान् इंद्रा ने अपनी सभा में सभी राशी मुनियों को आमंत्रित किया I उनमें एक राक्षस भी शामिल था जिसका नाम क्रौंच था, सभा में उसका एक पैर गलती से एक ऋषि के ऊपर पड़ गया जिसकी वजह से उस राशी ने क्रौंच को श्राप दे दिया और वह चूहा बन गया I उसके बाद उस चूहे ने गुस्से में सभी ऋषि मुनियों की कुटिया तहस नहस कर दी बाद में भगवान् गणेश ने उस चूहे को काबू में किया और अपना सेवक बना लिया I
चूहे स्वभाव से बहुत नटखट होते है यह एक जगह नही रुकते इद्जर उधर भागते रहते है और वस्तुओं को नष्ट करते है I लोग अपने घरों में चूहों को देखना पसंद नहीं करते क्यूंकि ये सामान को कुतर देते है I लेकिन सपने में चूहे देखना कैसा माना जाता है क्या आप ये जानते है?
आइए हम इस बारे में विस्तार से जानते है कि यदि सपने में चूहा दिखाई देता है तब इसका क्या अर्थ होता है, ऐसे में आप इस पोस्ट को अंत तक ध्यान से पढ़े।
सपने में चूहा देखना (Sapne Me Chuha Dekhna Hindi Meaning)
यदि आप रात में गहरी नींद में है और आपको सपने में चूहा दिखाई देता है, तब ऐसे में यह बहुत ही शुभ संकेत होता है। सपने में चूहा देखना इसका मतलब है कि आपको अचानक धन प्राप्त होने की संभावना है, और यह पैसा आपकी आर्थिक स्थिति में बड़ा सुधार ला सकता है। यदि आपको चूहे सपने में दिखे तब आप गणेश जी के मंदिर जाकर मोदक भोग लगा सकते है, इससे आपकी मनोकामना जल्द से जल्द पूर्ण हो जायेगी ।
चूहा चुस्ती, तेज़ी और नटखट स्वाभाव का प्रतीक माना जाता है I यदि आप सपने में चूहे को देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले समय में आपको खुद को तेज़ करना होगा, आपको कुछ ऐसे कार्य करने पड़ सकते है जिसमें आपको स्वस्थ शरीर की जरुरत पड़ेगी I यदि आप बीमार है तो जल्द आपके स्वास्थ्य में सुधार आने वाले है I

पिंजरे में फंसे चूहे को सपने में देखना:
स्वप्न शास्त्र के अनुसार यदि आप रात में गहरी नींद में है और आपके सपने में पिंजरे में फंसे चूहे दिखाई देता है तब यह आपके सेहत से संबंधित होता है, यदि आपको यह सपने में दिखाई दिया है तब आपकी स्वस्थ बिगड़ने की संभावना है ऐसे में आप जल्द से जल्द अपनी मेडिकल जांच करा ले, क्योंकि यह सपने में आया तब आपके साथ अनहोनी भी घट सकती है। आप शिवजी की पूजा कर सकते हैं, इससे आपको मानसिक शांति महसूस होगी।
चूहे को सपने में मारना (Sapne Mein Chuha Maarna)
चूहे को श्री गणेश की सवारी कहा जाता है, ऐसे में हिंदू धर्म में इसका काफी महत्व है, यदि आप सपने में चूहे को मार रहे है तब आपको लग रहा होगा की यह अशुभ है पर वास्तव में ऐसा दिखाई देता है तब यह शुभ की ओर संकेत करता है, इसका मतलब है कि आपको कोई भी व्यक्ति नुकसान नहीं पहुंचा सकता हैं I लेकिन हमें जीव हत्या नहीं करनी चाहिए, मारने से अच्छा है आप चूहे को पकड़ के कहीं दूसरी जगह पर छोड़ दे I
काले चूहे सपने में देखने का अर्थ :
मित्रों यदि आप रात्रि में गहरे नींद में सो रहे है और आपको उसी वक्त काले चूहे सपने में दिखाई देता है तब स्वप्न शास्त्र में इसका उल्लेख है कि यह अशुभ की ओर संकेत करता है। काले चूहे को सपने में देखना इस बात की ओर संकेत करता है आपके साथ किसी तरह का धोखा, छल और कपट होने वाला हैं। आपके सगे संबंधी, दोस्त या फिर आपके रक्त संबंधित लोग आपको किसी तरह से धोखा या फिर छल कर सकते हैं, इससे आपको बचने के लिए मंगलवार के दिन हनुमान मंदिर जाकर पूजा पाठ करना चाहिए।
सपने में घर में चूहे घूमते दिखें:
यदि आपको रात में अचानक से सपने में चूहे घर में घूमते दिखे तब आपको घबराने की जरूरत नहीं है, स्वप्न शास्त्र के अनुसार यह बहुत ही शुभ माना जाता है। इसका मतलब यह होता है कि आपको धन संपदा से कभी हाथ धोना नही पड़ेगा, आपको हमेशा लाभ ही लाभ होगा। इसके साथ ही सपने में यह चूहे घर में घूमते दिखता है तब आपके नए मित्र जल्दी बनने वाले है, जिनके साथ आप यात्रा में जा सकते है।
चूहे को सपने में हाथ में पकड़ना (Sapne Me Chuha Haath Me Pakadna)

यदि आप सोए है और आपके सपने में चूहे आता है उसे आप हाथ से पकड़ रहे है तब इस बात की ओर संकेत करता है कि आपको धन लाभ होने वाला है, समय के साथ आपकी धन में बढ़ोतरी होने वाली है, इसके साथ है घर में सुख शांति का संचार होने का संकेत देता हैं। चूहे को हाथ में पकड़ने का अर्थ है वह आप पर विश्वास करने लगा है और आपका मित्र बन गया है अब आप के साथ सब अच्छा होगा I
सपने में चूहे के बच्चे देखना :
यदि आपको रात्रि विश्राम के दौरान सपने में चूहे के बच्चे दिखाई देते है तब आपको डरने की जरूरत नहीं है, यह सपना काफी अच्छा होता है, लेकिन उसके साथ नकारात्मक भी है। इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके घर नन्हा मेहमान आने वाला है, या फिर आपके किसी चहेते के यहाँ बच्चे होने वाले है, ऐसे में आप भगवान की उपासना कर सकते हैं।
इसके साथ ही यह अशुभ संकेत भी देता है, आपके साथ कुछ अनहोनी घटना घटने वाली है, जीवन में उथल पुथल मच सकती है। चूहे के बच्चे बड़े होने के बाद आपके घर में तबाही मचा सकते है अर्थात आपके जीवन में एक साथ कई परेशानियां आने की सम्भावना है I
मरा हुआ चूहा सपने में देखना :
दोस्तों जब सपने में मरा हुआ चूहा दिखाई देता है तब स्वप्न शास्त्र के अनुसार यह शुभ संकेत की ओर इंगित करता है। सपने में चूहे को मरा हुआ देखना मतलब आपके परिवार में सुख शांति बढ़ेगी, आपको किसी तरह का भविष्य में नुकसान नही होना वाला है, परिवार और रिश्तेदारों के मध्य नजदीकियां बढ़ने वाली है।।
सपने में बहुत सारे चूहे देखना :
स्वप्न शास्त्र के अनुसार यदि आप गहरी नींद में रात में सो रहे है और आपके सपने में बहुत सारे चूहे एक साथ दिखाई देता है इसका मतलब होता है कि यह बहुत ही शुभ हैं। आपके साथ जो भी रहते है या फिर आपके दोस्त, रिश्तेदार और ऑफिस के लोग आदि सभी मिल जुलकर आपके साथ रहना पसंद करेंगे। आपको बहुत ही जल्द तरक्की मिलने वाला है, इसके साथ ही सपने में यह दिखाई देता है तब आप पर ईश्वरी शक्तियों का वास होता है, आपके साथ किसी तरह का गलत नहीं हो सकता है।
चूहे को सपने में भागते हुए देखना:

सपने में चूहा भागते हुए दिखाई दे तो यह बहुत ही शुभ होता है, इसका अर्थ है कि आपकी मुश्किलें अब कम होने वाली है। चूहे को भागते देखना काफी लकी साबित होता है, घर में किसी तरह की रुकावट, टकराव, और जॉब में किसी तरह की परेशानी आदि से छुटकारा मिलने का संकेत प्रदान करता है। ये यह परेशानियों के कम होने का संकेत करता है, ऐसे में आपको खुश होने की जरुरत है और अपने रुके हुए कार्यों और संबंधों पर ध्यान देने की जरुरत है I
सफेद चूहा सपने में देखना (Sapne Me Safed Chuha Dekhna)
स्वप्न शास्त्र के अनुसार यदि आप रात में सोए है और आपको उसी बीच सपने में सफेद चूहा दिखाई देता है तब इसका अर्थ होता है कि आपको आर्थिक लाभ होना वाला है, जो भी धन आपका रुका हुआ है वह आपको जल्द से जल्द मिलने वाला रहता है, इसके साथ ही आपको भविष्य में किसी तरह की धन की हानि नहीं होगी। यदि आप यह सपना देखते है तब आप सुबह नहा धोकर लक्ष्मी मंदिर जाकर पूजा अर्चना कर ले।
यह भी पढ़े:
सपने में खुद को डरा हुआ देखना: जानिये इसके अद्भुत संकेतों के बारे में
Sapne Me Mandir Dekhna: जानें मंदिर सम्बंधित सपने आपको क्या संकेत देना चाहते है!
सपने में बैल या सांड देखना क्या संकेत देता है जाने विस्तार से
Sapne Me 500 Ka Note Dekhna – जानिये नोट सम्बन्धी सपने हमें क्या संकेत देते है!