काले रंग को हिंदू धर्म में नकारात्मक ऊर्जा से भरपूर माना गया है, ऐसे में यदि हम कौवे की बात करे तब यह भी काला होता है और कौवा को देखना अशुभ होता है, लड़ाई झगड़े बढ़ने की संभावना बढ़ जाती है I यदि आप आज के समय में सपने में कौए को देखते है (Sapne Me Kauwa Dekhna) तब इसके दो परिणाम शुभ या अशुभ हो सकते है पर यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप कौवे को किस रूप में सपने में देखा है।
इसलिए आइए हम आपको विस्तार में इस पोस्ट के माध्यम से बताएंगे कि आप कौए को अलग अलग रूप में देखने पर उसके क्या अर्थ होते है I
सपने में कौवा देखना (Sapne Me Kauwa Dekhna)
यदि आप रात में सोते समय सपने में कौवा देखते है तब इसका वर्णन स्वप्न शास्त्र में है, सपने में कौवा देखना अशुभ होता है, इसका मतलब है कि आपकी दुश्मनी बढ़ने वाली है, इसके साथ ही लड़ाई झगड़े होने की संभावना है, भविष्य में आप किसी बड़े मुसीबत में फंस सकते है। आने वाले समय में आपको कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है I घर हो या बाहर आपको परेशानी किसी भी जगह घेर सकती है I ऐसे में आप जितना हो सके लोगों से कम बहस करे और दूसरों के मामले में ज्यादा न पड़े I
सपने में कौवे को उड़ते देखना (Sapne Me Kauwe Ko Udta Hua Dekhna)
यदि आप रात्रि विश्राम कर रहे है और आपको सपने में कौवा दिखाई देता है और वह कौवा उड़ रहा है तब यह अशुभ संकेत देता है, इसका मतलब है कि आपके लिए जल्द ही कोई समस्या उत्पन्न होने वाली है, आप बीमार भी पड़ सकते है, स्वप्न शास्त्र के अनुसार ऐसा कुछ होता है तब आपको मानसिक तनाव होने की संभावना है। इनसे बचने के लिए अपने आप को संभाल कर रखे और अपना ध्यान रखे, इस समस्या को टालने के लिए आप शिव जी की आराधना कर सकते हैं।
सपने में कौवे से बात करना :
यदि रात्रि में 3 बजे के करीब आपको सपने में यह दिखाई देता है कि आप कौवे से बात कर रहे है तब यह मूल रूप से अशुभ संकेत देता है, इसका मतलब यह है कि कोई आपकी चापलूसी कर रहा है ताकि वह आपको भविष्य में हानि पहुंचा सके I इसके साथ ही आपका कोई दोस्त या रिश्तेदार आपके खिलाफ साजिश रच रहा है, ऐसे में आपको सावधानी बरतने की आवश्यकता होगी, आपको सपने में यह दिखाई देता है तब आप शनि देव की पूजा अर्चना कर सकते हैं।
सपने में कौवा का पीछा करना :
साथियों यदि आप रात में सो रहे है और सपने में आप कौवे का पीछा करते हैं तब यह अशुभ कार्य की ओर संकेत करता है, इसका मतलब है कि आप जो भी पैसे लॉटरी, गेम या स्टॉक मार्केट में लगाए है उसमे नुकसान होने वाला है, इसके साथ ही आपके दोस्त और रिश्तेदार बहुत ही चालक है आपके पैसे हड़पने की साजिश रच रहे है। यदि आपको सपने में यह दिखाई देता है, तब आप अपने पैसे सावधानी से खर्च करे, और अपना ख्याल रखे किसी पर भरोसा न करे।
कौवे को पानी पीते देखना सपने में :
स्वप्न शास्त्र के अनुसार यदि आप रात में सोए हैं और सुबह ब्रह्म मुहूर्त में आपको सपने में कौवा दिखाई देता है जो पानी पी रहा होता है, तब यह सपना शुभ कार्य की ओर संकेत करता है, इसका मतलब यह है आप अपने चतुराई से कुछ भी हासिल कर सकते हैं, आप अपनी बुद्धि का सही से उपयोग करके सफलता प्राप्त कर सकते हैं, इसके साथ ही जीवन में जो भी अड़चन है उससे आप आसानी से छुटकारा प्राप्त कर सकते हैं।
कौवे का चोंच मरना सपने में :
दोस्तों, यदि आप सोए है और आपको सपने में कोई कौवा आकार चोंच मारता है तब यह मूल रूप से बहुत ही अशुभ माना गया है, इसका परिणाम आपके पक्ष में नहीं होता है, मतलब आपके घर में किसी की तबियत अत्यधिक बिगड़ सकती है, इसके साथ ही किसी तरह की अनहोनी होने का संकेत देता है, इसके साथ आप जानलेवा बीमारी से पीड़ित हो सकते है। यदि ऐसा सपना आ रहा है तब इन सबसे बचने के लिए आप शुक्रवार को माता भगवती से प्रार्थना कर सकते हैं।
कौवे को सपने में पेड़ में बैठे देखना :
रात्रि विश्राम करते समय आप यदि सपने में कौवे को पेड़ में बैठे देखते है तब स्वप्न शास्त्र के अनुसार यह आपके आपसी प्रेम संबंध को खत्म करने का संकेत देता है, इसका मतलब है कि आपकी शादी टूट सकती है, आपका रिलेशन खतरे में है, भागीदार में मतभेद के कारण रिश्तों में दरार आ सकती है, इसके साथ ही जीवन में आप किसी व्यक्ति को हमेशा के लिए खो सकते है। यदि यह सपने में दिखाई दे तब आपको मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा अर्चना करना चाहिए और हनुमान चालीसा पाठ करना चाहिए।
सपने में अपने सिर पर कौवे को बैठे देखना :
वर्तमान समय में यदि आप गहरी नींद में सोए हुए है और सुबह ब्रह्म मुहूर्त में आपको सपने में यह दिखाई देता है कि आपके सिर पर कौवे बैठा है तब वास्तव में यह गलत संदेश की ओर इंगित करता है, आपके साथ जो घटना घटित होने वाली है जिसकी आपने कभी उम्मीद नहीं की, इसका मतलब यह है कि आपका कोई शत्रु आप पर नजर गड़ाए बैठे हुआ है।
सपने में कौवा को खाते देखना :
स्वप्न शास्त्र के अनुसार यदि आप सपने में कौवा को खाते देखते है इसका मतलब बहुत ही शुभ होता है। आपको बता दे कि यदि आप कौवा को चावल, गेहूं, या बाजरा खाते देखते है तब आपके पूर्वज जहां भी है बहुत ही खुश है, इसके साथ ही आपकी जो भी परेशानियां है वह सब खत्म होने वाली है, आपके जीवन में तरक्की होने वाली है, आपको ऐसे प्रोजेक्ट मिलने वाला है जो जीवन के सभी समस्या को अंत कर सकता है।
सपने में कौवा को किसी चीज को चुराते देखना :
यदि आप सोए हुए है और आपके सपने में कौवा किसी चीज को चुरा रहा है तब यह शुभ संकेत होता है, इसका मतलब होता है कि आपको ज्ञान की प्राप्ति होने वाला है, आप जो भी पढ़ाई कर रहे है उसमे आपको सफलता मिलने वाली है, आपकी सोचने की शक्ति बढ़ने वाली है। जब इस तरह के सपने आते है तब आपको माता सरस्वती की आराधना करना चाहिए।
यह भी पढ़े:-
Sapne Me Pipal Ka Ped Dekhna – अर्थ, संकेत