स्वप्न शास्त्र के अनुसार यदि हमें Sapne Me Magarmach या घड़ियाल दिखाई देता है तो यह हमारे लिए एक अशुभ संकेत है, यह दर्शाता है की हमें आने वाले समय में के कष्टों का सामना करना पड़ेगा साथ ही हमारे दुश्मनों की संख्या में वृद्धि होगी I
क्योंकि सपने में मगरमच्छ देखने का अभिप्राय यही होता है कि या तो हमारा करीबी दोस्त या फिर कोई करीबी रिश्तेदार हमारे साथ छल कपट करने वाला है I
वैसे देखा जाए तो सपने में मगरमच्छ देखना एक तरीके का भयंकर संकेत होता है। मगरमच्छ या घड़ियाल देखते ही व्यक्ति डर जाता है और उनसे दूर भागने की कोशिश करता है I
मगरमच्छ देखने का सपना आपको चेतावनी देता है कि आपकी जिंदगी में बुरा समय आने वाला है या आपके जीवन में कोई कठिनाई आने वाली है जिससे आपको पहले ही सतर्क होना है। यह आपके ऊपर आने वाले किसी कष्ट या पीड़ा की चेतावनी होती है।
बहुत बार ऐसा होता है कि, लोगों को सपने में मगरमच्छ दिखते हैं और उसके अगले दिन ही उन्हें उनके व्यवस्याय में किसी प्रकार का नुकसान देखने को मिलता है। इस प्रकार आपके जीवन संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ सकता है यदि आपने सपने में मगरमच्छ को देखा है तो। इससे आपके जीवन में एक ऐसा बदलाव आएगा जो की आपके लिए सही नहीं होगा।
आईये जानते है सपने में मगरमच्छ को अलग अलग परिस्थतियों में देखने से क्या संकेत मिलते है, क्या ये हमारे लिए लाभकारी है अथवा हानिकारक L
सपने में बहुत सारे मगरमच्छ देखना (Sapne Me Bahut Saare Magarmachh Dekhn)
साथियों यदि आपको सपने में एक साथ बहुत सारे मगरमच्छ दिखते हैं तो आपको तुरंत समझ जाना चाहिए कि कोई बड़ी विपदा आपके ऊपर आने वाली है, क्योंकि यह देखा गया है कि जब भी किसी व्यक्ति को सपने में केवल एक मगरमच्छ दिखता है तो वह उसके लिए बहुत ही अशुभ होता है और उसके जीवन में कुछ बड़े बदलाव आ जाते हैं l
लेकिन जब एक साथ बहुत सारे मगरमच्छ सपने में दिखाई देते है तो यह एक बहुत ही बुरा और हानिकारक अनुभव का संकेत हो सकता है। इस प्रकार के सपने व्यक्ति की स्थिति को खराब करने आते है, यह दर्शाता है की आपने दोस्त या रिश्तेदार आपको हानि पहुंचाने की फिराक में है और आपसे आपकी खुशियाँ छिनना चाहते है I
ऐसे सपने की वजह से आपका दिमाग कष्टों और चिंताओं से घिर जायेगा, आप हमेशा परेशान रहेंगे I यह सपना आपकी मानसिक स्थिति को पूरी तरह से बिगाड़ देगा, जिसके कारण आपको काफी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा।
सपने में मगरमच्छ का काटना (Sapne Me Magarmach Ka Katna)
स्वप्न शास्त्र के अनुसार यदि आपको सपने में मगरमच्छ काटता हुआ दिखाई देता है तो यह बहुत ही अशुभ फल देने वाला सपना है I इस सपने की वजह से आपके पारिवारिक सम्बन्ध खराब हो सकते है, आपको स्वास्थ्य सम्बन्धी परेशनियों का सामना करना पड़ सकता है I
आपको सपने में मगरमच्छ काटता हुआ दिखता है तो इसके दो कारण हो सकते है या तो आप पर कोई शारीरिक क्षति होने वाली है, या आपकी आर्थिक स्थिति पर कोई नुकसान पहुंचने वाला है।
ज्यादातर यह देखा गया है कि जिन व्यक्तियों को सपने में मगरमच्छ काटता हुआ दिखता है उनकी शारीरिक स्थिति में कुछ बदलाव आते है और वे किसी चोट के शिकार हो जाते हैं या उनके स्वास्थ्य में कई प्रकार की समस्याएँ होना शुरू हो जाती है। विज्ञान इन सब पर विश्वास नहीं करता लेकिन बहुत से लोगों का यह मानना है कि यह सब सच होता है।
सपनों में दो मगरमच्छ को देखना (Sapne Me 2 Magarmach Dekhna)
सामान्यतः यदि आपको सपने में दो मगरमच्छ एक साथ दिखते हैं तो यह संगठन का प्रतीक होते हैं यानी कि यह आपको संकेत करते हैं कि आपको आपके जीवन में कार्यशैली को संयुक्त होकर निभाना है और आप को संगठित होना है। इसी के साथ आप जो भी कार्य करते हैं वह एकता के साथ कीजिए।
जिन भी लोगों के साथ आप पहले समय से जुड़े हुए हैं उनके साथ जुड़े रहिए और जितना ज्यादा हो सके लोगों के साथ एकता का व्यवहार बनाकर रखें। यदि आप किसी बिजनेस के अंदर है और अपने साथी और पार्टनर के साथ यदि आप धोखाधड़ी का सोच रहे हैं तो यह आप दिमाग से निकाल दें क्योंकि यह आपके लिए बहुत ज्यादा नुकसानदायक हो सकता है।
सपनों में मगरमच्छ का बच्चा देखना (Sapne Me Magarmach Ka Bacha Dekhna)
दोस्तों यदि आपको सपने में मगरमच्छ का बच्चा दिखाई देता है तो इसका अर्थ है की आपके जीवन में एक ऐसा शत्रु आएगा जो बहुत क्रूर है किन्तु आपको किसी तरह से हानि नहीं पहुंचाएगा I ये संकेत देता है की आपको किसी वजह से कानून का सामना करना पड़ सकता है I आप किसी अपराध के लिए जेल भी जा सकते है I
ऐसा सपना आने पर आपको कोई भी गलत काम नहीं करना और जितना हो सके लोगों से मित्रता बनाकर रखे ताकि आपको कोई भी कष्ट न पहुंचा पाए I
सपने में सफेद मगरमच्छ देखना (Sapne Me Safed Magarmachh Dekhna)
सफेद मगरमच्छ को बहुत ही दुर्लभ माना जाता है और इसके दर्शन को तो और भी ज्यादा दुर्लभ कहा जाता है और सिर्फ गिने–चुने व्यक्तियों को ही सफेद मगरमच्छ के दर्शन होते हैं और वर्तमान समय में इनकी संख्या भी बहुत कम हो चुकी है।
यदि आपको सपने में सफेद मगरमच्छ दिखते हैं तो इसका मतलब यही है कि, आपको एक शुभ संकेत मिला है और आपके जीवन में जल्द ही खुशियां आने वाली है। जैसा की आप जानते है की सफ़ेद रंग मित्रता को दर्शाता है, इस सपने का अर्थ यही है की आपका कोई दुश्मन आप से मित्रता करना चाहता है I
लेकिन आपको सावधानी बरतने की जरुरत है हो सकता है वह दुश्मन मित्रता की आड़ में आपको कोई हानि पहुंचा दे I
सपने में सांप और मगरमच्छ देखना (Sapne Me Saanp Aur Magarmachh Dekhna)
सांप और मगरमच्छ यदि आपको सपने में एक साथ दिखाई देते हैं तो इसका मतलब यह होता है कि आपको एक द्वंद का प्रतीक मिल रहा है, क्योंकि यह दोनों जलीय और स्थलीय प्रकृति के प्राणी है और दोनों ही बहुत ही भयंकर होते हैं। तो यह आपको एक विरोध का संकेत भी देते हैं I
Conclusion:-
तो दोस्तों इस प्रकार यदि आप सपने में मगरमच्छ चाहे वह एक हो दो या फिर सफेद मगरमच्छ इनमे किसी को देखते हैं तो इसका तात्पर्य यही निकलता है कि यह आपकी जिंदगी के लिए अशुभ संकेत हो सकते हैं। मगरमच्छ एक डरावना जीव है जिसे देखते ही लोगों को हालत खराब हो जाती है I मगरमच्छ मनुष्यों पर अचानक हमला कर देते है जिससे लोगों को इस प्राणी से डर लगता है और ज्यादातर तो इस जीव को नापसंद करते है I हिन्दू मान्यतों से अनुसार मगरमच्छ माँ गंगा की सवारी माना जाता है I साथ ही पानी के देवता वरुण देव और मनसा देवी भी मगरमच्छ की सवारी करते है I हमारा आज का लेख यही समाप्त होता है, आशा है आपको यह लेख पसंद आया होगा I
यह भी पढ़े – सपने में कछुआ देखना: स्वप्न शास्त्र में क्या है इसका अर्थ