हिंदू धर्म में मंदिरों को बहुत ही पवित्र स्थान माना जाता हैं, जहां जाने से ही आत्मीय शांति महसूस होती है, पूजा पाठ करने से अनेक समस्याओं का निदान आसानी से हो जाता हैं। ऐसे में यदि आपको रात में सोते समय मंदिर दिखाई दे या फिर मंदिर से जुड़ी किसी भी तरह की कोई वस्तु दिखाई देती है तब इसका क्या अर्थ होता है, क्या आप इसके बारे में जानते है? यदि आप नहीं जानते है तो हम आपको इस पोस्ट के जरिये सपने में मंदिर (Sapne Me Mandir Dekhna) से जुड़ी चीजों को देखने का अर्थ क्या होता है इसके बारे में विस्तार से बताने वाले हैं।
सपने में मंदिर को देखना (Sapne Me Mandir Dekhna)
स्वप्न शास्त्र को हिंदू धर्म में अधिक महत्व दिया जाता हैं क्योंकि स्वप्न शास्त्र में दिए गए बातें सही होती है, और इसके अनुसार यदि आपको रात में सोते समय कभी भी सपने में मंदिर दिखाई देता है, तब इसका अर्थ होता है कि आपका कोई काम लंबे समय से रुका हुआ है या फिर किसी तरह की परेशानी है या कोई काम लटका हुआ है अब वह सब खत्म होने वाला हैं, और आपके प्रतीक्षा का फल आपको जल्द ही मिलने वाला होता हैं। यदि आपके साथ यह घटना होती है तो अगले दिन सुबह उठते ही नहा धोकर मंदिर जाएं, और वहां पूजा पाठ करके गरीब लोगों को अपने इच्छा अनुसार दान करें, केला का दान शुभ माना जाता है, ऐसे करने से आपकी मनोकामना जल्दी पूर्ण हो जाती हैं।
पुराना मंदिर सपने में देखना:
यदि आप सो रहे है और आपके सपने में पुराना मंदिर आता है तब ऐसे में आपको घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि पुराना मंदिर सपने में दिखाई देने का मतलब है की कुछ शुभ होने वाला हैं। यह सपना आपको इस बात की ओर संकेत देता है कि आपका कोई बहुत पुराना मित्र अचानक से आपके सामने आ सकता है, और आप इस मित्र के कारण आप बहुत ही खुशकिस्मत महसूस करने वाले है, उसकी मदद से आपके रुके हुए या फिर लटके हुए काम जल्द पूरे हो सकते हैं।
सफेद मंदिर सपने में दिखाई देना:
यदि आपको बार बार सपने में सफेद मंदिर दिखाई देता हैं या फिर सपने में गणेश जी दिखाई देते है तब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है, यह भविष्य के लिए अच्छा संकेत देता है, और आपका जो भी कर्ज है उससे आपको छुटकारा मिलने वाला होता हैं, यह सपना आपको आर्थिक लाभ दिलाने वाला होता हैं।
सपने में मंदिर को तैरते देखना :
यदि आपके सपने में मंदिर तैरते हुए दिखाई दिया है तब आपको अपने भविष्य के लिए थोड़ा सोचने की जरूरत होगी क्योंकि यह किसी तरह से शुभ संकेत नहीं होता है, आपका जो काम बनने वाला है वह बनते बनते बिगड़ सकता है, ऐसे में आप विष्णु जी की पूजा करें, और अपने भविष्य के लिए भगवान से प्रार्थना करें।
सपने में शिव मंदिर का दिखाई देना (Sapne Me Shiv Mandir Dekhna)
यदि आप रात में सोए है और आपको सपने में शिव जी या शिव जी का मंदिर दिखाई देता है तब इसे स्वप्न शास्त्र में बहुत ही शुभ माना जाता है, और आपको समझने की जरूरत है कि आपकी मनोकामना जल्द ही पूर्ण होने वाली है। शिव मंदिर के दर्शन का सपना आपको भविष्य के लिए किसी अच्छी खबर का संकेत प्रदान करता है, ऐसा सपना आने पर आपको अपने नजदीक के शिव मंदिर जाना चाहिए और पूजा पाठ करनी चाहिए।
सपने में मंदिर में पूजा करते देखना (Sapne Me Mandir Me Pooja Karna)
यदि आप सो रहे है और आपके सपने में यह आता है कि आप मंदिर में पूजा कर रहें है तब इसे यह भी स्वपन शास्त्र के अनुसार अच्छा संकेत माना जाता हैं इसका अर्थ है की यदि आप किसी काम में फंसे हुए हैं तब आपको चिंता करना छोड़कर सबकुछ भगवान पर छोड़ देना चाहिए, जो भी होने वाला है वह सब अच्छा होगा, और आपके रुके काम जल्द से जल्द पूर्ण हो जायेंगे।
मंदिर की घंटी सपने में बजना:
दोस्तों यदि आप सोए है और सपने में मंदिर की घंटी बजती है तब यह काफी अच्छा सपना माना जाता हैं। सपने में घंटी बजते हुए सुनाई देना या फिर घंटी देखना दोनों ही शुभ होते है, और यह सपना कार्यों की सफलता का पूर्व सूचक भी होता है। इसका अर्थ यह होता है कि आपको जल्द ही खुशखबरी मिलने वाली है और आप जिस कार्य के लिए काफ़ी अधिक मेहनत किए है उसका फल मिलने का दिन आ गया हैं।
सपने में अपने आप को मंदिर जाते हुए देखना:
आज के समय में यदि आपको रात में सोते समय सपने में यह दिखाई देता है की आप मंदिर जा रहे है या फिर मंदिर की सीढ़ियों पर चढ़ रहे हैं तब यह शुभ की ओर संकेत करता हैं। इसका अर्थ है कि आने वाले समय में जो परेशानियां आपको भूतकाल में हुई है उन सबसे छुटकारा मिलने वाला हैं। वही यदि अपने किसी तरह की मन्नत मांगी है और वह पूरी नहीं हुई है तब वह जल्द ही पूरी होने वाली हैं।
सपने में मंदिर से नीचे गिरना:
यदि आपके साथ ऐसा होता है तब आपको उस मंदिर में आपको पुन: जाना होगा भगवान ने आपको पूजा पाठ के लिए बुलाया है, और ऐसे करने से आप कुछ हद तक अपने मुसीबत को टाल सकते है क्योंकि मंदिर से यदि आप गिरते है तब इसे शुभ नही माना जाता है, और ऐसा कहा जाता है कि आपने जो गलत कर्म किए है उसके कारण आपको मुसीबत का सामना करना पड़ सकता हैं। यदि आपको यह सपना आता है तब आप मंदिर में जाकर पूजा पाठ करें और गरीबों को काली तिल दान करें इसके साथ ही उन्हें फल वितरण करें।
मंदिर का प्रसाद सपने में ग्रहण करना (Sapne Me Mandir Ka Prasad Khana)
यह सपना निश्चित रूप से शुभ संकेत प्रदान करता है, और आपके साथ जल्द ही अच्छा होने वाला हैं। यह सपना इस बात की ओर इशारा करता है कि भगवान आपके साथ है और जल्द ही उनकी कृपा आपके ऊपर होने वाली है। यदि ऐसा होता है तब आप अपने नजदीक के शिव या फिर गणेश मंदिर जाकर पूजा कर मंदिर का प्रसाद ग्रहण कर सकते हैं ।
सपने में मंदिर देखना शुभ माना जाता है ऐसे में यह आपके धार्मिकता को प्रदर्शित करता है, और आपके ऊपर हमेशा भगवान की कृपा होती है।
यह भी पढ़े:
Sapne Me Bail Dekhna: सपने में बैल या सांड देखना क्या संकेत देता है जाने विस्तार से
Sapne Me 500 Ka Note Dekhna – जानिये नोट सम्बन्धी सपने हमें क्या संकेत देते है!
सपने में पहाड़ पर चढ़ना: जानिये पहाड़ सम्बन्धी सपनों के अर्थ और संकेत