दोस्तों सपने में मल देखना, खुद को पॉटी करते हुए देखना बहुत ही शुभ सपना माना जाता है I यह सपना आने पर उस व्यक्ति को जल्द ही धनलाभ होगा और उसके घर में खुशहाली आएगी, सभी बिगड़े काम बनेंगे साथ ही वह व्यक्ति उन्नति की ओर आगे बढेगा I
Sapne Me Potty Dekhna Important Keys
भावना सम्बन्धी | भावनाओं को दिखाना, भावनाओं को शुद्ध करना |
शारीरिक शांति | शरीर की जरुरत पूरी करना, शरीर को साफ़ रखना |
खुद पर नियंत्रण और गोपनीयता | अपनी गोपनीयता बना के रखना, मन पर काबू |
जीवन में जल्द कोई परिवर्तन | धन प्राप्ति के संकेत, जीवन में अच्छे बुरे परिणाम मिलना |
समस्याओं का जल्द सुलझना | भविष्य की परेशानियाँ सुलझना, कष्टों का निवारण |
मल त्याग करना हमारी रोजाना की दिनचर्या में से एक है, हम जो भी खाते पीते है वह मॉल के रूप में हमारे पेट के अन्दर जमा होता है I ऐसे में हमें समयनुसार मॉल को त्याग देना चहिये नहीं तो हमारे पेट में कई तरह की बीमारियाँ हो सकती है I मल को सभी लोग अच्छा नहीं मानते क्यूंकि इसे देखने से मन खराब हो जाता है और इसमें से बदबू आती है जिससे लोग घ्रणित हो जाते है I लेकिन आज हम आपको सपने में मल देखने के बारे में बताएँगे जिसे जानकार आपको पता चलेगा की मल का सपना आपके लिए कितना फायदेमंद है और आपको इस सपने से क्या क्या संकेत मिल सकते है I आईये जानते है –
सपने में खुद को लेट्रिन करते हुए देखना
वैसे तो आप रोज ही खुद को लेट्रिन करते हुए देखते है लेकिन हम बात कर रहे है सपने में खुद को लेट्रिन करते हुए देखना किस तरह का संकेत देता है I यह सपना बतलाता है की आने वाले समय में आपके जीवन में अच्छा होने वाला है, जल्द ही आपकी आर्थिक स्थति सुधरेगी I यदि आप अपने व्यापर को लेकर चिंतित है तो कुछ ही दिनों में आपका व्यापार सही हो जायेगा और आपको लाभ मिलना शुरू हो जायेगा I इसके साथ इ यदि आप किसी सरकारी या प्राइवेट नौकरी में कार्यरत है तो भविष्य में आपको तरक्की मिलने की सम्भावना है I
सपने में किसी अन्य व्यक्ति को लेट्रिन करते हुए देखना
साथियों यदि आप किसी व्यक्ति को अपने सपने में लेट्रिन करते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की को व्यक्ति आपके इलाके में घुसने का प्रयास कर रहा है I यह संकेत देता है की आपके निजी जीवन में कोई व्यक्ति सीमाओं को पार कर रहा है या किसी तरह से आपकी गोपनीयता पर हमला कर रहा है। वहीँ दूसरी तरफ कुछ स्वप्न शास्त्रियों का कहना है की यह सपना शुभ माना जाता है I ऐसा सपना देखने वाले व्यक्त को सफलता की ओर अग्रसर करता है और उसके जीवन को सही दिशा दिखता है I
यह मतभेद आपको सोचने पर मजबूर कर देगा की आखिर इस सपने का सही मतलब क्या है, हालाँकि सभी के साथ एक जैसी घटना नहीं घटती, कुछ लोगों को इसके शुभ संकेत और कुछ को अशुभ संकेत दिखाई देते है I
सपने में रास्ते पर पॉटी पड़ी हुई देखना
यह सपना रूकावट का संकेत देता है, यदि सपने में आप किसी महत्त्वपूर्ण कार्य के लिए बहार जा रहे है और रास्ते में आपको पॉटी पड़ी हुई दिखे तो यह बहुत अशुभ सपना है इससे आपका काम बिगड़ सकता है I इससे आप अपने लक्ष्य से भटक सकते है और आपके जीवन में की बाधाएँ आ सकती है I यह संकेत देता है की आपका आने वाला समय काफी चुनौतिओं से भरा होगा जिसके लिए आपको हमेशा तैयार रहेना है I
सपने में पॉटी पर पैर रखना
यदि कोई व्यक्ति सपने में रास्ते में चलते समय पॉटी पर पैर रख देते है तो ये सपना उस व्यक्ति के लिए नकारात्मक हो सकता है I यह रूकावट का संकेत देता है, इसका अर्थ है की उस व्यक्ति का आने वाला समय कठिन परिस्थतियों से गुजरने वाला है और उसको कई बुरी चीजों का सामना करना पड़ सकता है I ऐसे स्थति में उस व्यक्ति को परिवार के सहारे और सही दिशा की जरुरत है ताकि वह आने वाली परेशानियों से निपट सके I
सपने में मल का गड्ढा देखना
यदि आपको सपने में लेट्रिन का गड्ढा दिखाई दे तो यह सपना आपके लिए अशुभ सपना है, यह जीवन में होने वाले छल की ओर संकेत करता है I इसका अर्थ है की आपके किसी करीबी ने आपके साथ छल करने का प्रयत्न किया है और आपको गड्ढे में डालने की साजिश की है I वहीँ दूसरी तरफ यह सपना दर्शाता है की आपका कोई निजी सम्बन्धी जल्द ही किसी परेशानी में आने वाला है और उसके ऊपर दुखों का पहाड़ टूटने की सम्भावना है I
सपने में बहुत सारा मल देखना
मित्रों सपने में बहुत सारा मल देखना बहुत ही बेकार सपना समझा जाता है I स्वप्न शास्त्र के अनुसार यह आपको भावनाओं को शुद्ध करने का संकेत देता है I यह सपना बतलाता है की आपको अपने जीवन में सफाई लाने की आवश्यकता है आपको गंदे विचारों को त्यागना होगा और नयी सोच के साथ जीवन जीना है I जीवन में संतुलन बनाये रखने के लिए भावनाओं पर काबू रखना बहुत जरुरी है I
छोटे बच्चे को सपने में पॉटी करते हुए देखना
सपने में किसी छोटे बच्चे को मल त्याग करते हुए देखना आर्थिक रूप से आपको कमजोर करने वाला सपना है I यह सपना इशारा देता है की आपको आने वाले समय में पैसों की तंगी का सामना करना पड़ सकता है, जल्द ही आप उन्नति से अवनति की ओर चले जायेंगे I यदि सपने में आपने छोटे बच्चे के कपडे मल से सने हुए देखे है तो आप जल्द ही क़र्ज़दार हो जायेंगे, यदि आपने कोई व्यवसाय शुरू किया है तो आपको नुक्सान होने की सम्भावना बनी रहेगी I ऐसे में आपको धीरज रखने की आवश्यकता है क्यूंकि इस सपने का प्रभाव ज्यादा दिनों तक नहीं रहता, कुछ ही समय में आपकी जिंदगी पहले जैसी हो जाएगी और आपका कर्जा भी समाप्त हो जायेगा I
सपने में कुत्ते का मल देखना
सपने में कुत्ते का मल देखना या कुत्ते को मल त्यागते हुए देखना जिम्मेदारियों और कर्तव्यों की ओर संकेत देता है I इस दुनिया में कई लोग ऐसे है जो अपने कर्तव्यों से भागते है, अपनी जिम्मेदारियां नही समझते उन्हें नजरंदाज करते है इस सपने के द्वारा उन्हें ये संकेत दिया जाता है की वे जल्द आपके कार्यों को पूर्ण करे अन्यथा उन्हें आने वाले समय में बहुत ज्यादा परेशानी हो सकती है I
यह भी पढ़े:
सपने में पानी देखना देता है कई तरह के संकेत जानिये महत्त्वपूर्ण बातें
Sapne Me Kisi Ke Marne Ki Khabar Sunna कैसा संकेत देता है