प्रत्येक व्यक्ति अपने जीवन में कभी न कभी सपने जरुर देखता है, लेकिन वह उन सपनों के बारे में ज्यादा सोच विचार नहीं करता I सपने हमारे जीवन से जुड़ी कुछ बातों का संकेत हमें देते है, ये संकेत हमारे लिए शुभ भी होते है और अशुभ भी I स्वप्न शास्त्र में फार तरह के सपने की व्याख्या की गयी है उन्ही में से एक मुख्य सपना है सपने में किन्नरों को देखना I सपने में किन्नर देखना हमें भविष्य में आने वाले समय के बारे में बताता है, ये सपना शुभ संकेत देता है की भविष्य में आपके जीवन में खुशियों का आगमन होगा I अगर हम भारत देश की बात करे तो इस देश में किन्नरों को शुभ मानते है, लोगों का कहना है की अगर किन्नर दिल से किसी को दुआ दे दे तो उसका भाग्य तक बदल जाता है I
इसलिए आपने शादियों में किन्नरों को जरुर देखा होगा, साथ ही यदि किसी दंपत्ति के यहाँ किसी बच्चे का जन्म होता है तो किन्नर वह आ के उस बच्चे को अपनी दुआएं देते है I ज्यादातर ये नाच गा कर अपना जीवन व्यतीत करते है I आज भी समाज में किन्नरों को स्त्री या पुरुष के बराबर नहीं समझा जाता है, आम स्त्री या पुरुषों की तरह इनको नौकरी या अन्य काम नहीं मिलते, ये अपना जीवन, ट्रैफिक सिग्नल, रेलवे स्टेशन, और घरों में नाच गाकर, पैसे मांगकर निर्वाह करते है I
स्वप्न शास्त्र के अनुसार किन्नरों का सपना जिस व्यक्ति को आता है उसका आने वाला समय अच्छे से गुजरता है उसको किसी भी तरह की परेशानी नही झेलनी पड़ती I आईये जानते है सपने में किन्नरों को अलग अलग परिस्थतियों में देखने के क्या मतलब होते है I
सपने में किन्नर को नाचते हुए देखना
साथियों यदि आप सपने में किन्नर को नाचते हुए देखते है तो ये सपना बहुत ही अच्छा माना जाता है I जैसा की आप जानते है कोई व्यक्ति तभी नाचता है जब वह बहुत खुश हो, जब उसकी ख़ुशी का कोई ठिकाना नहीं होता तो वह नाचने और झूमने लगता है I ठीक उसी तरह जब आप किसी किन्नर को नाचते हुए देखते है तो इसका मतलब है की आपके जीवन में अब खुशियों की सौगात आने वाली है I
सपने में किन्नर को हंसते हुए देखना
जैसा की आप जानते है यदि कोई व्यक्ति आपके सामने हंस रहा है तो वह अन्दर से काफी खुश है I ऐसे ही यदि आप सपने में किन्नर को हँसते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की वह आप पर मेहरबान है और आपसे बहुत खुश है, इसका एक और मतलब यह भी है की वह किन्नर आपको दुआएं दे रहा है जिससे आप भी खुश रहे, बदले में वह आपसे कुछ धन की अपेक्षा करता है I
सपने में किन्नर से झगड़ा करना
स्वप्न शास्त्र के अनुसार किन्नरों से लड़ाई झगडा करना बहुत ही अशुह माना जाता है I समाज में सभी व्यक्ति एक जैसे नही होते, कुछ लोग किन्नरों को अच्छा मानते है जबकि कुछ किन्नर को नापसंद करते है, उनको लगता है की किन्नर सिर्फ पैसा मांगते है इनकी दुआओं में कोई असर नहीं होता I इसलिए जब भी किन्नर ऐसे लोगों से पैसे मांगते है तो वे लोग किन्नरों को डांटना शुरू कर देते है और बुरा भला बोलते है I जब किन्नर जवाब देता है तो लड़ाई करने लगते है जो की बहुत गलत है आप प्यार से उनसे बात कर सकते है I ऐसा सपना आपके लिए बहुत हानिकारक है, ऐसा सपना आने पर आपको थोड़ी सावधानी बरतनी चाहिए I
सपने में किन्नर को पैसे देने का अर्थ
यदि आप अपने सपने में किन्नर को पैसे दे रहे है तो यह सपना बहुत ही शुभ माना जाता है I यह सपना बतलाता है की आपको जल्द ही संतान प्राप्ति के योग बनने वाले है I दूसरी तरह इसका एक और अर्थ बनता है की आप किन्नरों की बहुत इज्जत करते है और उनके आशीर्वाद को मानते है I किन्नरों को भी जीवन चलाने के लये धन की आवश्यकता होती है, ऐसे में अगर आप उनकी आर्थिक रूप से मदद कर रहे है तो यह आपके लिए पुण्य का कार्य है और आपको भविष्य में इसका लाभ जरुर मिलेगा I
सपने में किन्नर से पैसा लेना एक आर्थिक संकट
दोस्तों ऊपर हमने आपको सपने में किन्नर को पैसे देते शुभ बताया है, किन्तु अगर आप सपने में किसी किन्नर से पैसे ले रहे है तो यह अशुभ माना जाता है I दरअसल हमें कभी भी किन्नर से पैसा नहीं लेना चाहिए, बल्कि उनसे दुआएं लेनी चाहिए तभी हमारा भला होगा I किन्नर से पैसे लेना हमें आर्थिक संकट में दाल सकता है, इससे हमें आने वाले समय में धन सम्बन्धी समस्या का सामना करना पड़ सकता है I
यह भी पढ़े – स्वप्न शास्त्र में सपने में खाना खाने का क्या अर्थ होता है?