Tiger Eye Stone Benefits Hindi – टाइगर आई स्टोन के लाभ

Tiger Eye Stone – रत्न शाश्त्र में कहा जाता है की कोई भी ऐसी समस्या नहीं है जिसका कोई हल नहीं हो I समस्याएं होती हैं पर उनका निवारण किया जा सकता है, वह समस्याएं क्यों हैं पहले तो इनका पता लगाया जा सकता है, और फिर समस्याओं का पता लगाकर उनका हल किया जा सकता है I इन सबके बारे में रत्न और ज्योतिष शाश्त्र में वर्णित किया गया है I

ज्योतिष विज्ञान में माना जाता है की हमारे नवग्रह जो हमारे साथ हमारे जन्म से लेकर मृत्यु तक चलते रहते हैं, का प्रभाव हमारी जिंदगियों पर बुरा और अच्छा दोनों पड़ता रहता है I अगर हम पर ग्रहों का अच्छा प्रभाव बना रहता है तो हम सफलताएं हासिल करते हैं और अगर बुरा प्रबह्व पड़ता है तो हम मुसीबतों में पड़ जाते हैं लेकिन ग्रहों के इस बुरे प्रभाव को कम या खत्म करने के लिए ज्योतिष विज्ञानं में रत्नों को  धारण करने की सलाह दी जाती है I इन्ही रत्नों में एक रत्न है टाइगर स्टोन जिसे टाइगर आई भी कहते हैं I

क्या है टाइगर आई स्टोन ? (Tiger Eye Stone Kya Hota Hai?)

अक्सर कई लोग परेशान रहते ये सोचकर की वह अपनी जिंदगी को सुखद बनाने के लिए मेहनत करने के बावजूद भी विफल हो रहे हैं, जिस बात की चिंता उन्हें काफी सताए जाती है और यही सब वजह से व्यक्ति अपना आत्मविश्वास खो देता है I उसे यह सब बातें काफी कमजोर बना देती हैं और इन सबके अलावा कई बार हमारे विचार जुबान पर आते – आते रह जाते हैं I हम सोचते हैं की मुझे यह कहना है, वह कहना है, यह करना है, वह करना है पर उसे करने में हम विफल हो जाते हैं | ऐसे सोचने पर हमें टाइगर आई स्टोन पहनने की सलाह दी जाती है I क्यूंकि यह हमारा आत्मविश्वास बढाता है I

हमारे बुरे वक़्त में हम लोगों को यह कहते हुए सुनते हैं की “तुम्हारे साथ इसलिए अच्छा नहीं हो रहा क्यूंकि तुम्हारी किस्मत सोयी हुई है अर्थात हमारे कई प्रयास करने के बावजूद भी हम सफल नहीं हो पा रहे होते हैं तो उस सोयी हुई किस्मत को जगाने के लिए टाइगर आई स्टोन पहनने की सलाह दी जाती है I अगर व्यक्ति की समस्याएं निरंतर बढ़ रही हैं तो ज्योतिष द्वारा उस व्यक्ति को टाइगर स्टोन पहनने की सलाह दी जाती है I इसके साथ नेगेटिव एनर्जी को दूर करने के लिए और सकारात्मक उर्जा प्राप्त करने के लिए टाइगर स्टोन पहनने की सलाह दी जाती है I

टाइगर स्टोन का रंग (Tiger Eye Stone Colour)

टाइगर स्टोन का रत्न पीला और भूरे रंग जैसा होता है और इस पर टाइगर के शरीर जैसे काली धारियां भी होती हैं इसलिए इसे टाइगर आई कहते हैं I प्राकृतिक कारणों से इसके और भी रंग देखने को मिल सकते हैं लेकिन अक्सर ये पीले और भूरे रंग का ही देखा जाता है I आकार में यह टाइगर आई स्टोन गोल होता है लेकिन इसके आकार में बदलाव किया जा सकता है जैसे इसे वर्ग के आकर में या अंडाकार रुपी आकार दिया जा सकता है I

टाइगर स्टोन के फायदे (Tiger Eye Stone Benefits in Hindi)

टाइगर स्टोन पहनने के लाभ निम्न लिखित हैं I

हमारे अन्दर ग्रहों के प्रभाव से आत्मविश्वास की कमी होने के कारण हम कमजोर बनते जाते हैं तो यही आत्मविश्वास को अपने अंदर लाने के लिए और साहसी बनने के लिए हमें टाइगर स्टोन धारण करना चाहिए I

  • टाइगर स्टोन हमें काला जादू के प्रभाव से बचाता है I
  • कहते हैं की जिन लोगों की शादी नहीं हो रही हो तो वो भी इसे धारण कर सकते हैं, यह स्टोन अविवाहित लोगों की शादी करवाने के लिए अत्यंत शुभ माना जाता है I
  • छोटे बच्चों में नजर का बुरा प्रभाव पड़ता है , उन्हें नजर लग जाती है तो नजर के प्रभाव से बच्चों को बचाने के लिए उनके गले में धागे पर यह स्टोन लगाया जा सकता है I
  • कई दम्पतियों की संतान पैदा होते ही मर जाती है या फिर किसी का बार बार मिसकैरेज होता रहता है तो उन्हें भी टाइगर स्टोन धारण करना चाहिए I
  • यदि आप कर्जे में डूबे हैं तो कर्जे से मुक्त होने के लिए टाइगर आई स्टोन धारण करने की सलाह दी जाती है I
  • अगर किसी का बार- बार बिज़नस में भरी नुकसान हो रहा है तो उसे भी यह रत्न धारण करने की सलाह दी जाती है I
  • कई लोग बार – बार दुर्घटना की चपेट में आते हैं, जिनसे उन्हें खुद पर, खुद की ड्राइविंग स्किल्स पर संदेह होने लगता है I लेकिन कई बार यह ग्रहों के प्रभाव की वजह से भी होता है तो ऐसे में उन लोगो को टाइगर आई स्टोन धारण करने की सलाह दी जाती है I
  • लड़ाई झगड़े वाले घर में शांति करवाता है I
  • नौकरी सम्बंधित समयों को दूर करता है I
  • पैदा होते ही जन्म कुंडली में ग्रहों का अगर बुरा प्रभाव है तो वो भी इसे धारण कर सकते हैं I
  • प्रसिद्धि पाने के लिए, सम्मान पाने के लिए भी यह रत्न धारण किया जाता है I

टाइगर स्टोन धारण करने के नियम

कभी भी कोई भी रत्न खुद की मर्जी से ना पहने I हमेशा ज्योतिष की सलाह पर विधिवत पूजा से रत्नों को पहनने की सलाह दी जाती है I टाइगर स्टोन को भी पूरी सिद्धि के साथ पहना जाता है I टाइगर स्टोन को हमेशा चांदी की अंगूठी में गड़वाना चाहिए I

धारण करने से एक रात पहले इसे गंगाजल में डूबा कर रखें और अगली सुबह विधिवत तरीकों से सूर्या और चंद्रमा का ध्यान कर इसे धारण करें I इसे धारण करने के लिए सोमवार और रविवार और शनिवार का दिन शुभ माना जाता है I

यह भी पढ़े:

पाइराइट स्टोन के फायदे और कीमत

पन्ना रत्न के फायदे और नुकसान

Gomed Stone Benefits In Hindi