बहुत बार ऐसा देखा गया है कि लोगों को सपने में आंधी तूफान या विनाश जैसी चीजों का आभास होता है यह सब कुछ विशेष प्रकार के होते हैं क्योंकि इनके अंदर वायु तत्व और शक्ति के प्रतीकों का प्रतिष्ठान होता है।
सपने में आंधी – तूफान को देखना आमतौर पर आपके मानसिक और भावनात्मक परेशानियों या उत्पीड़न को प्रदर्शित करता है इसका मतलब यह होता है कि आपका व्यक्तिगत जीवन सही तरीके से नहीं चल रहा है और आपके जीवन में उतार-चढ़ाव जैसे संकट लगातार आ रहे हैं।
यदि आपको भी सपने में कोई प्रलय या विनाश या आंधी तूफान जैसे अनुभव होते हैं या इस प्रकार के प्राकृतिक आपदाओं का अनुभव सपने में करते हो तो इसका क्या तात्पर्य होता है क्या यह आपके लिए कोई अशुभ संकेत है I
आईये जानते है सपने में आंधी तूफान देखने के क्या क्या मतलब होते है I
सपने में प्रलय देखना सपने में प्रलय देखना आपकी भावनात्मक स्थिति और उत्पीड़न को प्रदर्शित करता है। जब आप का मन अस्थाई, अवसादी और भयानक हालात में होता है उस समय आपको इस प्रकार के सपने जरूर आते हैं I
सपने में बिजली गिरते हुए देखना यदि आपने सपने में बिजली गिरते हुए देखा है तो उसका मतलब यही है कि आपके जीवन में कोई आकस्मिक सफलता या आपके जीवन में कोई बदलाव आने वाला है ।
सपने में सुनामी देखना सपने में सुनामी देखना आपके जीवन में भी किसी प्रकार के बड़े विनाश का संकेत करती है यह दर्शाती है कि आपके जीवन में किसी प्रकार की अस्थिरता और अनिश्चितता हो सकती है; I
सपने में देखा तेज हवाओं को देखना यदि आपने सपने में तेज हवाओं को अनुभव किया है जो कि एक तूफान भी हो सकता है तो ज्यादातर यही देखा गया है कि यह किसी प्रकार की आपातकालीन स्थिति का प्रतीक होता हैं या आपके जीवन में कोई आकस्मिक परिवर्तन आने वाला है I
हमारे सभी आर्टिकल पढ़ने के लिए नीचे क्लिक कीजिये