Aceclowal P Tablet Uses in Hindi: शारीरिक दर्द में उपयोगी दवा

Aceclowal P Tablet एक जानी मानी दर्द निवारक दवा है जिसका इस्तेमाल शरीर में विभिन्न प्रकार की बीमारियों के दर्द से छुटकारा दिलाने के लिए किया जाता है l यह दवा Aceclofenac तथा Paracetamol के मिश्रण से तैयार की जाती है जो किसी भी मेडिकल स्टोर या ऑनलाइन खरीदी जा सकती है l ये टैबलेट के मुख्य सक्रिय तत्व है जो एक गैर-स्टेरॉइडल एंटी-इन्फ्लेमेटरी ड्रग (NSAID) है। इसका इस्तेमाल रूमेटॉइड आर्थराइटिस, एंकीलोजिंग स्पोंडिलाइटिस और ऑस्टियोआर्थराइटिस जैसी स्थितियों में दर्द और सूजन को कम करने के साथ साथ इसे मांसपेशियों में दर्द, दांत या कान दर्द, पीठ दर्द और गले में दर्द को शांत करने के लिए भी किया जाता है l

आज हम आपको विस्तार से बताएँगे की अक्‌सेक्लोवोक-पी टैबलेट क्या है, इसके फायदे और नुक्सान क्या है, इसकी खुराक विधि और इस दवा से जुडी कुछ सावधानियों के बारे में –

Aceclowal P Tablet क्या है?

वॉकहार्ट लिमिटेड द्वारा निर्मित Aceclowal P Tablet एक दर्दनिवारक दवा है जो मानव शरीर में बीमारियाँ और चोट लगने की वजह से होने वाले दर्द में असर करता है l यह उन एंजाइम को शांत करता है जिनकी वजह से दर्द की समस्या होती है l यह दवा पीठ दर्द, दांत दर्द, कान दर्द, सिरदर्द, अस्थियों और जॉइंट्स में दर्द और स्वेलिंग, कमर दर्द आदि में असर करता है और दर्द से छुटकारा दिलाता है l

इसके अलावा यह महिलाओं में मासिक धर्म में होने वाले दर्द जैसे पेट पेट दर्द, कमर दर्द, मांसपेसियों में ऐंठन, कंठनली में स्वेलिंग आदि स्थतियों में एक फायदेमंद दवा साबित होती है l इस दवा में एसिक्लोफेनाक और पेरासिटामोल युक्त औषधि का एक सम्मिश्रण है, जिस वजह से आप बुखार होने की स्थति में भी इसका इस्तेमाल कर सकते है l अक्‌सेक्लोवोक-पी टैबलेट को आप डॉक्टर की पर्ची के बिना भी खरीद सकते है l लेकिन हम आपको सलाह देंगे की बिना डॉक्टर से परामर्श लिए आप इस दवा का सेवन न करे l

अक्‌सेक्लोवोक-पी टैबलेट में मौजूद सामग्री

एसेक्लोफेनाक (Aceclofenac)100 mg
पैरासिटामोल (Paracetamol)325 mg

Aceclowal P Tablet के उपयोग और फायदे/Uses and Benefits

Aceclowal P Tablet Benefits

इस टेबलेट का मुख्य उपयोग दर्द को खत्म करना है, यह शरीर के विभिन्न हिस्सों में होने वाले दर्द और ऐंठन को कम करता है l साथ ही यह हड्डियों के जॉइंट्स में होने वाले दर्द में फायदेमंद है l आईये जानते है Aceclowal P Tablet के क्या क्या फायदे होते है –

  • यदि किसी व्यक्ति को एंकाइलोसिंग स्पोंडिलाइटिस में पीठ और गर्दन के दर्द से परेशानी है तो यह दवा इसमें बहुत फायदा करती है l
  • इस दवा का उपयोग मांसपेशियों और जोड़ों के दर्द में राहत दिलाने के लिया किया जाता है l
  • Aceclowal P Tablet का उपयोग रुमेटीइड गठिया, ऑस्टियोआर्थराइटिस, एंकिलॉज़िंग स्पॉन्डिलाइटिस और दांत दर्द से जुड़े दर्द और सूजन के इलाज के लिए किया जाता है।
  • यह दांतों के दर्द, दंत शल्य चिकित्सा के बाद दर्द और सूजन को कम करने में बहुत फायदेमंद होता है l
  • एन्टी-इन्फ्लेमेटरी प्रभाव के कारण शरीर के अंदर सूजन को कम करता है।
  • यह टेबलेट महिलाओं में हल्के से मध्यम तीव्रता के मासिक धर्म के दर्द को कम करती है।
  • दर्द के साथ साथ बुखार होने की स्थति में इस दवा का उपयोग किया जा सकता है l
  • हड्डी में दर्द सम्बन्धी विकारों की स्थति में डॉक्टर Aceclowal P Tablet को लेने की सलाह देते है l
  • जिन व्यक्तियों को सर्जरी होने के बाद प्रभावित जगह पर दर्द का सामना करना पड़ता है, उनको इस दवा का सेवन करने की सलाह दी जाती है l
  • गले में इन्फेक्शन हो जाने की वजह से होने वाले दर्द में इस दवा का सेवन किया जा सकता है l

Aceclowal P Tablet के दुष्प्रभाव/Side Effects

इस दवा का सेवन करने के बाद आपको कुछ सामान्य दुष्प्रभाव देखने को मिल सकते है l ऐसा इसलिए होता है क्यूंकि प्रत्येक व्यक्ति का बॉडी सिस्टम अलग होता है कुछ को यह दवा अच्छे से सूट करती है और कुछ को नहीं l ऐसे में व्यक्ति को डॉक्टर के परामर्श के बाद ही दवा का उपयोग करना चाहिए l आईये जानते है Aceclowal P Tablet के क्या दुष्प्रभाव होते है –

  • किसी तरह की एलर्जी
  • निरंकुश मूत्रता
  • सिरदर्द करना
  • चक्कर आना
  • तंद्रा
  • बीमार महसूस करना
  • त्वचा लाल होना
  • रक्त कोशिकाओं की असामान्यताएं
  • चकत्ते
  • जिगर विषाक्तता
  • गुर्दे की नलीदार का तीव्र परिगलन
  • रक्त डिस्क्रेसियास
  • कम सफेद रक्त कोशिकाएं
  • प्रत्यूर्जतात्मक प्रतिक्रियाएँ
  • साँसों की कमी
  • चेहरे सूज जाना
  • अपच की समस्या
  • पेट में दर्द होना
  • मतली होना
  • पित्ती
  • जिगर की क्षति

इनमें से कुछ दुष्प्रभाव ऐसे है जिनके होने पर आपको घबराने की आवश्यकता नहीं है, ये कुछ दिनों बाद अपने आप सही हो जाते है l कुछ दुष्प्रभाव में आपको अन्य दवाई खानी पड़ सकती है l यदि कोई दुष्प्रभाव ज्यादा समय तक सही न हो तो आप तुरंत डॉक्टर से संपर्क करे और दवा का सेवन करना बंद कर दे l

अक्‌सेक्लोवोक-पी टैबलेट की खुराक कैसे ले?

Aceclowal P Tablet की खुराक लेने से पहले एक बाद डॉक्टर से सलाह लेना बहुत जरुरी है l डॉक्टर मरीज की बिमारी, वजन और अन्य जांच के बाद दवाई की सही खुराक बताएँगे l इसके अलावा आप दवा के अन्दर मौजूद लेबल को पढ़कर बताये गये निर्देशों का पालन कर सकते है l आमतौर पर इस दवा का सेवन दिन में एक बार या डॉक्टर की सलाह पर दिन में दो बार सकते है l

डॉक्टर के अनुसार Aceclowal P Tablet को खाना खाने के बाद या पहले किसी भी समय ले सकते है l दवा को हमेशा गुनगुने पानी के साथ ले, इसके तोड़े या कुचले नहीं सीधा निगल ले l डॉक्टर द्वारा बताए गए डोज़ से अधिक मात्रा में या अधिक समय के लिए इसका इस्तेमाल न करें नहीं तो आपको इसके दुष्प्रभाव हो सकते है l

Aceclowal P Tablet का इस्तेमाल करते समय कुछ सावधानियां

जो व्यक्ति पहली बार इस दवा का इस्तेमाल करने जा रहे है उनको इस दवा से सम्बंधित कुछ सावधानियों का ध्यान रखना है l जैसे –

  • यदि किसी व्यक्ति को दमा की समस्या है तो उनको इस दवा का सेवन नहीं करना चाहिए l यह दमा की बीमारी को और गंभीर बना सकती है l
  • गुर्दे या जिगर की बीमारी से पीड़ित व्यक्ति को डॉक्टर की सलाह के बाद इस दवा का सेवन करना चाहिए l
  • यदि आपको सिस्टमिक ल्यूपस एरिथेमेटोसस नामक एक ऑटोइम्यून ( auto-immune ) रोग है तो डॉक्टर के कहने के बाद इस दवा का सेवन करे l
  • दवा का कोई भी साइड इफ़ेक्ट दिखने पर तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करे l
  • जो व्यक्ति शराब का सेवन करते है वे पहले डॉक्टर से परामर्श ले, यदि डॉक्टर हां बोलते है तभी इस दवा का इस्तेमाल करे l
  • गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलायों को डॉक्टर के कहने पर ही Aceclowal P Tablet का सेवन करना चहिये, नहीं तो बच्चे पर इसका बुरा प्रभाव पड़ सकता है l
  • जिन लोगों को किसी अन्य तरह की बिमारी है और उसका इलाज़ चल रहा है तो डॉक्टर को इसके बारे में जरुर बताये l
  • जैसा की आप जान चुके है इस दवा के कुछ दुष्प्रभाव है तो ऐसे में गाडी चलाते समय या मशीन पर काम करते समय इस दवा का सेवन न करे नहीं तो दुर्घटना हो सकती है l
  • दवा को सूरज की रोशनी से दूर किसी शीतल स्थान पर स्टोर करे नहीं तो दवा में रिएक्शन होने का खतरा बन सकता है l
  • छोटे बच्चों और पालतू जानवरों की पहुँच से इस दवा को दूर रखे l
  • डॉक्टर ने जितनी खुराक बताई है उतना ही खाए अपनी मर्जी से मनमानी खुराक न ले, इसके बुरे परिणाम हो सकते है l
यह भी पढ़े:-

Cadisper C Tablet Uses In Hindi: रक्त सम्बन्धी बिमारियों में फायदेमंद

Acemiz Plus Uses in Hindi: दर्द और सूजन से दिलाये छुटकारा

Stimuliv Syrup Uses In Hindi: लीवर और भूख की समस्या में उपयोगी