Cadisper C Tablet Uses In Hindi: रक्त सम्बन्धी बिमारियों में फायदेमंद

Cadisper C विटामिन सी, मेनैडियोन, रूटीन जैसे कई जरुरी तत्वों से भरपूर एक टेबलेट है जिसका उपयोग आंतरिक रक्तस्राव, नाक से खून आना, घाव भरना, दृष्टिपटल रक्तास्राव, बवासीर और रक्त सम्बन्धी अन्य बिमारियों के इलाज में किया जाता है l इस टेबलेट को एनीमिया, त्वचा सम्बन्धी रोग, रक्तमेह आदि के लिए भी डॉक्टर द्वारा सुझाया जाता है l आज हम आपको इस टेबलेट के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे l

तो आईये जानते है केडीस्पेर सी टेबलेट क्या है, इसके फायदे और नुकसान, इसकी खुराक विधि और कुछ सावधानियों के बारे में –

Cadisper C Tablet क्या है?

Cadila Pharma द्वारा निर्मित Cadisper C टेबलेट रक्त्त सम्बंधित समस्याओं में उपयोग की जाने वाली दवा है l यह रक्त में अपर्याप्त संचलन, आंतरिक रक्तस्राव, घाव भरना, दृष्टिपटल रक्तास्राव, मांसपेशियों के कुछ रोग, कैंसर का उपचार, कोशिका क्षति, अपस्फीत नसें, बवासीर, नाक से खून आना और अन्य स्थितियों में इस्तेमाल की जाने वाली एक जानी मानी दवा है l इस दवा के अन्दर कुछ ऐसे तत्त्व पाए जाते है जो रक्त सम्बन्धी सभी बिमारियों का इलाज कर सकते है l ये दवा किसी भी मेडिकल स्टोर या ऑनलाइन खरीदी जा सकती है लेकिन हम आपको सलाह देंगे की बिना डॉक्टर से परामर्श लिए आपको इस दवा का सेवन नहीं करना चाहिए l

Cadisper C Tablet में मौजूद सामग्री

एड्रेनोक्रोम मोनोसेमीकार्बज़ोन (Adrenochrome Monosemicarbazone)
डिबासिक कैल्शियम फॉस्फेट (Dibasic Calcium Phosphate)
मेनैडियोन सोडियम बाइसल्फाइट (Menadione)
रुटिन (Rutin)
मिथाइलहेस्पेरिडिन (Methyl Hesperdin)
विटामिन सी (Vitamin C)

Cadisper C Tablet के उपयोग और फायदे

इस टेबलेट का उपयोग मानव शरीर में रक्त की समस्या से होने वाली बिमारियों के लिए किया जाता है l जो की कभी कभी बहुत गंभीर रूप धारण कर लेती है और इससे जान जाने का खतरा भी रहता है l आईये जानते है कैडिपर सी टैबलेट के फयदे क्या क्या है –

  • आंतरिक रक्तस्राव की समस्या हो जाने पर इस दवा का उपयोग करना फायदेमंद हो सकता है l
  • यदि आपको किसी भी तरह का बाहरी घाव हो जाता है तो आप डॉक्टर की सलाह पर Cadisper C Tablet का उपयोग कर सकते है l यह घाव और चोट पर बहुत जल्द असर करता है जिससे वह जल्दी भर जाते है l
  • जिन व्यक्तिओं के नाक से खून आता है उनको इस दवा का सेवन करना चहिये l इसमें मौजूद एड्रेनोक्रोम मोनोसेमीकार्बज़ोन एड्रेनालाईन का एक सिंथेटिक व्युत्पन्न है जिसका उपयोग रक्तस्राव विकारों के इलाज के लिए किया जाता है l
  • माहवारी के समय जिन महिलाओं का जरुरत से ज्यादा रक्त बह जाता है उनको डॉक्टर की सलाह पर इस दवा का इस्तेमाल करना चहिये l
  • कोशिका क्षति की स्थति में Cadisper C Tablet दवा बहुत फयेमंद हो सकती है l
  • मांसपेशियों के कुछ रोग जैसे सूजन, दर्द और ऐंठन होने पर इस दवा का उपयोग करना फायदेमंद होता है l
  • Cadisper C टेबलेट में मिथाइलहेस्पेरिडिन और रुटिन फ्लेवोनोइड्स हैं जिनमें एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं ये रक्त वाहिकाओं को मजबूत करके रक्त परिसंचरण में सुधार करने के लिए जाने जाते हैं।
  • कैंसर का उपचार में इस दवा को बहुत उपयोगी माना जाता है l
  • इसके अलावा दृष्टिपटल रक्तास्राव और बवासीर में भी Cadisper C टेबलेट लेने की सलाह दी जाती है l

Cadisper C Tablet के दुष्प्रभाव/Side Effects

इस दवा का सेवन करते समय कुछ मरीजों में मामूली से दुष्प्रभाव देखने को मिले है जिन्हें जानना आपके लिए बहुत आवश्यक है l वैसे तो ये दुष्प्रभाव ज्यादा दिनों तक नहीं रहते और अपने आप ठीक हो जाते है l लेकिन अगर कोई दुष्प्रभाव लम्बे समय तक बना रहे तो आप अपने नजदीकी डॉक्टर से जरुर संपर्क करे l ये दुष्प्रभाव है –

  • सिरदर्द
  • त्वचा का गर्म और लाल होना या त्वचा की लालिमा
  • पेट खराब
  • पीठ की सतह या निचले हिस्से में दर्द
  • मुँह सूखना
  • पेट दर्द
  • दस्त लगना
  • पेट के अस्तर की सूजन
  • कब्ज की समस्या
  • चक्कर आना
  • त्वचा के चकत्ते
  • गंभीर सदमे की तरह प्रतिक्रियाएँ
  • पसीना आना
  • इंजेक्शन-स्थल की प्रतिक्रियाएं
  • सीने की संकुचन
  • दर्द होना
  • तंद्रा
  • तीव्र विषाक्तता
  • हृदयवाही पतन
  • सांस लेने में कठिनाई
  • त्वचा के नीलेपन का मलिनकिरण
  • उल्टी होना
  • रक्त में एओसिनोफिल्स की संख्या में वृद्धि
  • नस की दीवारों की सूजन
  • चेहरे की लालिमा
  • मतली या उलटी
  • पेट में ऐंठन
  • मतली
  • चकत्ता

कैडिपर सी टैबलेट की खुराक कैसे ले?

जो मरीज पहली बार Cadisper C टेबलेट का उपयोग करने जा रहे है उनको यह बात ध्यान रखनी है की हमेशा डॉक्टर या फार्मासिस्ट के बताये निर्देशों का पालन करे l डॉक्टर आपकी बीमारी के अनुसार दवा की खुराक का समय बताएँगे l आमतौर पर डॉक्टर खाना खाने के बाद या पहले इस दवा को खाने की सलाह देते है l दवा को हमेशा गुनगुने पानी के साथ ले, इसे तोड़े या कुचले नहीं, सीधा निगल ले l

यदि आप किसी दिन दवा की खुराक भूल जाते है तो जैसे ही आपको यद् तुरंत इसकी खुराक ले l इस दवा का जरुरत से ज्यादा इस्तेमाल करना खतरनाक हो सकता है l एक बार कोर्स शुरू करने के बाद डॉक्टर के कहने पर ही दवा को छोड़े l

Cadisper C टेबलेट का उपयोग करते समय निम्न सावधानियां

जो व्यक्ति पहली बार Cadisper C टेबलेट का उपयोग करने जा रहे है उनको इससे जुडी कुछ सावधानियों को जान लेना चाहिए l या फिर वो दवा के अन्दर मौजूद लेबल को ध्यानपूर्वक पढ़कर दवा से सम्बंधित समस्त जानकारी हासिल कर सकते है l निम्न सावधानियां नीचे दी गयी है –

  • Cadisper C Tablet ब्लड थिनर, एंटीबायोटिक्स और एंटासिड सहित अन्य दवाओं के साथ परस्पर क्रिया कर सकता है। यदि आप इनमें से किसी दवाई सेवन करते है तो एक बार डॉक्टर से जरुर परामर्श ले l
  • यदि इस दवा का सेवन करने के बाद कोई दुष्प्रभाव जैसे एलर्जी, चक्कर आना, दस्त लगना आदि होता है तो डॉक्टर को सूचित करे और दवा का इस्तेमाल बंद कर दे l
  • जिन व्यक्तिओं को किडनी या लीवर की समस्या है वो डॉक्टर को बिना दिखाए इस दवा का सेवन न करे l नहीं तो बीमारी और गंभीर हो सकती है l
  • गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाएं डॉक्टर से परामर्श लेने के बाद ही इस दवा का सेवन करे नहीं तो बच्चे पर इसका बुरा असर पड़ सकता है l
  • गाडी चलाते समय या मशीन पर काम करते समय Cadisper C Tablet को न ले नहीं तो इसके दुष्प्रभाव की वजह से दुर्घटना हो सकती है l
  • Cadisper C Tablet को सूरज की गर्मी से दूर किसी ठंडी जगह पर स्टोर करे l
  • पालतू जानवर और बच्चों की पहुँच से इसे दूर रखे l

यह भी पढ़े:-

Acemiz Plus Uses in Hindi: शरीरिक दर्द और सूजन से दिलाये छुटकारा

Stimuliv Syrup Uses In Hindi: लीवर और भूख की समस्या में उपयोगी

Rubired Tablet Uses in Hindi: खून और आयरन की कमी को करे दूर