Drotikind M टेबलेट पेट सम्बन्धी उपचारों में इस्तेमाल की जाने वाली दवा है जिसको विभिन्न डॉक्टरों द्वारा सुझाया जाता है l यह कई दवाओं का मिश्रण है जो टेबलेट के रूप में उपलब्ध है l यह टेबलेट पेट और आंत की मांसपेशियों को आराम देकर पेट दर्द, सूजन, बेचैनी और ऐंठन को कम करने के लिए प्रभावी ढंग से काम करती है। साथ ही यह पेट में बनने वाले कई हानिकारक गैसों और रसायनों को रोकने का कार्य करती है l यह दवा दिमागी बीमारी जैसे सिरदर्द, चक्कर आना, इत्यादि में भी फायदेमंद हो सकती है l
आईये विस्तार से जानते है की ड्रोटीकाइंड एम टैबलेट क्या है, इसके फायदे और नुक्सान, उपयोग विधि और कुछ सावधानियों के बारे में –
Drotikind-M क्या है?
Mankind Pharma Ltd द्वारा निर्मित ड्रोटिकिंड एम टैबलेट पेट और दिल की चिकनी मांसपेशियों की ऐंठन में एक उपयोग दवा है l यह टेबलेट हृदय को बेहतर ढंग से पम्प करने में मदद करती है और पानी के संचय को कम करती है। रक्तचाप को कम करने और टाइप 2 डायबिटीज़ में ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में यह दवा बहुत फायदेमंद मानी जाती है l स्त्रियों में माहवारी की वजह से होने वाले दर्द में यह दवा राहत पहुँचाने का कार्य करती है l इसके अलावा यह सिरदर्द, उलटी, सूजन, बुखार आदि में भी उपयोग की जाती है l
यह दवा डॉक्टर के पर्चे के बिना किसी भी मेडिकल स्टोर या ऑनलाइन खरीदी जा सकती है l लेकिन हम आपको सलाह देंगे की किसी भी दवा का उपयोग करने से फल एक बार डॉक्टर से जरुर परामर्श ले ताकि आप दवा के दुष्प्रभाव से बच सके और दवा का सही से उपयोग कर पाए l
ड्रोटीकाइंड एम टैबलेट के मुख्य घटक
Drotaverine (80 mg) |
Mefenamic Acid (20 mg) |
Lactose Monohydrate |
Magnesium Stearate |
Colloidal Silicon Dioxide |
Drotikind M Tablet Uses and Benefits/उपयोग और फायदे
ड्रोटीकाइंड एम टैबलेट के दो मुख्य घटक ड्रोटावेरिन और मेफेनैमिक एसिड होते हैं जो शरीर के अन्दर मौजूद विकारों को ठीक करने का कार्य करते है l खराब लाइफस्टाइल और दूषित खान पान की वजह से हमारे शरीर के अन्दर कई विकार उत्पन्न होने लगते है जो धीरे धीरे पूरे शरीर में फ़ैल जाते है और हमें बीमार कर देते है l ऐसी स्थति में हमें दवाएं का सहारा लेना पड़ता है जो इन विकारों से लड़ सके और हमारे शरीर को पहले की तरह कार्यात्मक बनाए l Drotikind-M Tablet उन्हीं उपयोगी दवाओं में से एक है आयोये जानते है इसके उपयोग और फायदे क्या है –
- यह दवा पेट के दर्द और सूजन से राहत देने में मदद करती है l
- हृदय की मांसपेसियों में सूजन और हृदय को बेहतर ढंग से पम्प करने में यह दवा बहुत उपयोगी होती है l
- ड्रोटीकाइंड एम 80 टैबलेट गुर्दे के कार्य और प्रोटीन के स्तर को बनाए रखने में मदद कर सकती है।
- टाइप 2 डायबिटीज़ वाले मरीजों में ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में यह दवा मदद करती है।
- यह दवा मासिक धर्म के दौरान होने वाले रक्तस्राव से राहत दिलाने में कारगर है।
- पेट में बनने वाली हानिकारक गैसों और केमिकल्स को रोकने में यह दवा बहुत लाभकारी है l
Drotikind M Tablet के दुष्प्रभाव
सभी दवाइयों में कोई न कोई दुष्प्रभाव होते क्यूंकि सभी मानव शरीर एक जैसे नहीं होते l कुछ शरीर दवाइयों के अनुकूल कार्य करते है अथवा कुछ प्रतिकूल l ड्रोटिकाइंड एम टैबलेट का उपयोग करते समय आपको कुछ दुष्प्रभाव देखने को मिल सकते है हालाँकि ये दुष्प्रभाव अस्थायी है जो कुछ समय बाद सही हो जाते है l इनमें शामिल है –
- पसीना आना
- कब्ज़ की समस्या
- लीवर एंजाइम में वृद्धि
- श्वेत रक्त कोशिका गिनती में वृद्धि (इओसिनोफिल्स)
- श्वेत रक्त कोशिका गिनती में कमी (लिम्फोसाइट्स)
- रक्त प्लेटलेट्स का गिरना
- एग्रानुलोसाइटोसिस (रक्त में ग्रैन्यूलोसाइट्स की कमी)
- सांस फूलना
- कान में घंटियाँ बजना
- पेट में दर्द होना
- पेट फूलना
- अपच की समस्या
- पेट में सूजन आना
- Purpura
- जी मिचलाना
- उल्टी करना
- दस्त की समस्या
- मुँह में सूखापन
- पेट में जलन होना
- सिर का चक्कर आना
- अनिद्रा (सोने में कठिनाई)
- हाइपोटेंशन (निम्न रक्तचाप)
- तेज़ हृदय गति
- भ्रम
- डिप्रेशन
यदि आपको इनमें से किसी भी दुष्प्रभाव का अनुभव होता है तो सबसे पहले दवा उपयोग करना बंद कर दे l अधिकांश दुष्प्रभावों के लिए किसी चिकित्सकीय देखभाल की आवश्यकता नहीं होती है और जैसे ही आपका शरीर दवा के साथ तालमेल बिठा लेता है, वे गायब हो जाते हैं। ध्यान रहे कोई गंभीर दुष्प्रभाव होने पर या कोई दुष्प्रभाव ज्यादा समय तक रहे तो आप डॉक्टर से संपर्क करे l
ड्रोटीकाइंड एम टैबलेट खुराक कैसे ले?
इस दवा का उपयोग करने से पहले दवा के अन्दर मौजूद निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़े और उसका पालन करे l संभव हो सके तो अपने नजदीकी डॉक्टर से एक बार जरुर बात करे और उनके द्वारा बताये गये निर्देशों का पालन करे l आमतौर पर Drotikind-M Tablet को गुनगुने पानी के साथ लिया जाता है l इसे पूरा निगल लेना चाहिए, इसे तोड़कर, कुचलकर या पानी में घोलकर न ले l बेहतर होगा कि डॉक्टर से सलाह लेने के बाद ही दवा का प्रयोग करें। दवा एक निश्चित समय पर ही लेनी चाहिए।
ड्रोटीकाइंड एम टेबलेट का उपयोग करते समय कुछ सावधानियां
जो व्यक्ति पहली बार Drotikind-M टेबलेट का उपयोग करने जा रहे है उनको इससे जुडी कुछ बातों का ख़ास ध्यान रखना है जैसे –
- सबसे पहले तो आप इस दवा का सेवन डॉक्टर को बिना दिखाए अपनी मर्जी से न करे नहीं तो इसके बुरे परिणाम हो सकते है l
- यदि आप पहले से किसी अन्य दवाई का सेवन कर रहे है तो एक बार डॉक्टर से पूछने के बाद ड्रोटीकाइंड एम टेबलेट का उपयोग करे l
- किसी भी तरह के दुष्प्रभाव होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करे l
- गर्भधारण करने वाली महिलाओं को डॉक्टर के परामर्श के बाद दवा का सेवन करना चाहिए l
- स्तनपान कराने वाली महिलाओं को ड्रोटीकाइंड एम को लेने से पहले डॉक्टर से परामर्श लेना चाहिए, जो बच्चे के स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण है।
- शराब या किसी अन्य पेय पदार्थ के साथ इस दवा का सेवन करना हानिकारक हो सकता है l
- जैसा की आप जानते है इस दवा के कुछ दुष्प्रभाव होते है इसलिए गाडी चलाते समय या किसी मशीन पर काम करते समय इस दवा का सेवन न करे नही तो दुर्घटना हो सकती है l
- दवा को सूरज की रोशनी और गर्मी से दूर रखना चाहिए l
- इस दवा को 30 डिग्री सेल्सियस से कम तापमान पर संग्रहित किया जाना चाहिए। कमरे का तापमान इसके लिए उपयुक्त है।
- बच्चों और पालतू जानवरों को किसी भी नुकसान से बचाने के लिए दवा को उनकी पहुंच से दूर रखें।
यह भी पढ़े:-
Permethrin Cream Uses in Hindi: जूं के उपचार के लिए उपयोगी
Gestapro Tablet Uses In Hindi: गर्भपात के लिए उपयोगी
Leeford (Leekuf) Tablet Uses in Hindi: गले के इन्फेक्शन में असरदार