Fixderma Foobetik Cream त्वचा पर लगाने वाली एक कॉम्बिनेशन दवा है जिसका उपयोग सूजन, खुजली, फटी एडी, और लालिमा को ठीक करने के लिए किया जाता है l यह एक विशेष फुट केयर कस्टमाइज्ड फॉर्मूलेशन है जो डायबिटीज से पीड़ित लोगों के सभी पैरों से संबंधित समस्या का ख्याल रखता है l यह क्रीम इन्फेक्शन पैदा करने वाले सूक्ष्मजीवों के खिलाफ एंटीमाइक्रोबियल एक्शन भी करता है l त्वचा पर होने वाले इन्फेक्शन से लड़ने के लिए और उनकी रोकथाम के लिए यह क्रीम बहुत कारगर है l आज हम आपको इस क्रीम के बारे में साड़ी जानकारी देंगे l
आज आप जानेंगे की Foobetik क्रीम क्या है, इसके फायदे और नुक्सान, क्रीम लगाने की विधि और कुछ सावधानियों के बारे में –
Foobetik Cream क्या है?
जैसे की इसके नाम से ही पता चलता है की फूबेटिक क्रीम एक मॉइस्चराइज़र क्रीम है जिसका उपयोग रूखी-सूखी और फटी एड़ियों को ठीक करने के लिए किया जाता है l यह पैरों की रूखी और कठोर त्वचा को कोमल बनाती है l यह गैर-चिकनी क्रीम पैरों के लिए गहरा उपचार प्रदान करने के लिए प्राकृतिक इमोलिएंट्स से समृद्ध है, जो पैरों के समग्र स्वास्थ्य को सुनिश्चित करती है और अत्यधिक सूखापन, रूखेपन और तापमान परिवर्तन की वजह से होने वाली परेशानियों को ठीक करती है। यह क्रीम त्वचा संक्रमण की रोकथाम में भी मदद करती है। इस क्रीम के निर्माता FIXDERMA INDIA PVT LTD है l
फोबेटिक क्रीम में मौजूद सामग्री
ये क्रीम कई प्राकर्तिक तत्वों का मिश्रण है जो पैरों के लिए फायदेमंद होते है जिसमें शामिल है –
लैक्टिक एसिड |
एप्पल साइडर सिरका |
यूरिया |
चाय के पेड़ का तेल |
L-Arginine |
शिया मक्खन |
Foobetik Cream Uses and Benefits/उपयोग और फायदे

- यह क्रीम सर्दियों के मौसम में पैरों की रूखी त्वचा को मॉइस्चराइज़ करने का कार्य करती है l फोबेटिक क्रीम पैरों के रक्त परिसंचरण में सुधार करती है जिससे पैरों की त्वचा लम्बे समय तक कोमल बनी रहती है l
- कई बार पैरों में इन्फेक्शन की समस्या हो जाती है ऐसे में यह क्रीम पैरों को फंगल संक्रमण से रोक करती है l
- कई महिलाओं और पुरुषों की एड़ियों में दरार होने लगती है जिससे पैरों में चुबन और दर्द की समस्या उत्पन्न हो जाती है l यह क्रीम दरार वाली जगह को नरम करती है और दर्द से राहत देती है l
- Foobetik क्रीम को विशेष रूप से मधुमेह रोगियों के लिए तैयार की गयी है l
- यह क्रीम मृत त्वचा कोशिकाओं को बाहर निकालने में मदद करती है और त्वचा को फंगल संक्रमण से बचाती है l
- फोबेटिक क्रीम कैलस और कॉर्न की समस्याओं के उपचार के लिए भी सर्वोत्तम है l
Foobetik Cream के दुष्प्रभाव/Side Effects
दोस्तों यह क्रीम पूरी तरह से प्राकृतिक तत्वों से मिलकर बनी है, इसमें किसी भी तरह का हानिकारक केमिकल नहीं है l इसलिए इसके कोई दुष्प्रभाव अभी तक देखने को नही मिले l यदि आपको इस क्रीम से कोई दुष्प्रभाव होता है तो अपने डॉक्टर से तुरंत संपर्क करे l
फोबेटिक क्रीम लगाने की विधि
फोबेटिक क्रीम लगाने से पहले पैरों को अच्छी तरह धो ले और पानी को सूखने दे l उसके बाद क्रीम की पर्याप्त मात्रा ले और हल्के हाथों से एड़ियों पर मले l इसे तब तक मले जब तक क्रीम त्वचा में अवशोषित न हो जाए l क्रीम लगाने के बाद हाथों को साबुन या हैण्ड वाश से धोये l
बेहतर परिणाम के लिए रात को सोते समय क्रीम को लगाये जब कहीं जाना न हो l
फोबेटिक क्रीम को इस्तेमाल करने से पहले कुछ सावधानियां
- Foobetik Cream केवल बाहरी उपयोग के लिए है इसे खुले घाव या चोट पर न लगाये l
- यदि आप पहली बार इस क्रीम का इस्तेमाल करने जा रहे है तो डॉक्टर से जरुर परामर्श ले l क्रीम लगाने से पहले उसकी साड़ी विधि को जानना जरुरी है l
- क्रीम को किसी खुले स्थान पर न रखे, इसे सूरज की रोशनी से दूर किसी ठंडी जगह पर रखे l
- बच्चों की पहुँच से क्रीम को दूर रखे l
- फोबेटिक क्रीम स्त्री और पुरुष दोनों इस्तेमाल कर सकते है l
- यह क्रीम बिना पर्चे की किसी भी मेडिकल स्टोर या ऑनलाइन खरीदी जा सकती है लेकिन इसका इस्तेमाल करने से पहले किसी डर्मेटोलॉजिस्ट से अवश्य सलाह ले l
Note – यह लेख केवल शिक्षा के उद्देश्य से जानकारी प्रदान कर रहा है l इस लेख में बताई गयी दवा का सम्बन्ध इस वेबसाइट से नहीं है l हम दवा के जरिये किसी ब्रांड या कम्पनी का प्रचार नहीं कर रहे l इस वेबसाइट का मुख्य उद्देश्य आप सभी को सही जानकारी देना है l बताई गयी दवा का उपयोग करने से पहले एक बार डॉक्टर से जरुर परामर्श ले l डॉक्टर से बिना पूछे दवाई का सेवन करने से आपको कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है जिसके लिए यह वेबसाइट जिम्म्मेदार नहीं होगी l
यह भी पढ़े:-
Arnica Montana 200 Uses In Hindi: फायदे, नुक्सान और खुराक