Gestapro Tablet Uses In Hindi: गर्भपात के लिए उपयोगी

Gestapro Tablet एक जेनेरिक दवा है जिसमें एस्ट्रोजन और प्रोजेस्टेरोन होता है। यह दवा महिलायों को गर्भधारण की सम्भावना से बचाने का कार्य करती है l महिलाओं में अनचाही प्रेगनेंसी और गर्भपात में इस दवा का उपयोग खासकर किया जाता है, यह महिलाओं में हार्मोनल असंतुलन और मासिक धर्म की समस्याओं को ठीक करने के लिए दी जाती है। गेस्टैप्रो टैबलेट के बारे में सारी जानकारी प्राप्त करने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़े l

आज हम आपको बताएँगे की गेस्टैप्रो टैबलेट क्या है, इसके फायदे और नुक्सान, गेस्टैप्रो किट को उपयोग कैसे करे साथ ही कुछ सावधानियों के बारे में –

Gestapro Tablet क्या है?

गेस्टैप्रो टैबलेट कई दवाओं का मिश्रण है जो किसी भी मेडिकल स्टोर या ऑनलाइन खरीदी जा सकती है l यह एक गर्भनिरोधक पदार्थ है, इस टेबलेट का मुख्य उपयोग महिलाओं में गर्भपात कराने के लिए किया जाता है l यह किट के रूप में उपलब्ध है जिसके अन्दर एक गर्भनिरोधक गोली और एक औषधि आती है l Gestapro Tablet में एस्ट्रोजन और प्रोजेस्टेरोन पाया जाता है जो महिलाओ के हॉर्मोन पर असर करके गर्भाशय को सिकोड़ती है जिससे गर्भपात आसानी से हो जाता है l यह आखिरी मासिक धर्म के पहले दिन के 63 दिन पहले गर्भावस्था की समाप्ति के लिए किया जाता है। इस किट का उपयोग करते समय डॉक्टर की सलाह लेनी जरुरी है l

गेस्टैप्रो टैबलेट में मौजूद घटक

माइफप्रिस्टोन (Mifepristone)
मिसोप्रोस्टोल (Misoprostol)
एस्ट्रोजन (Estradiol)
प्रोजेस्टेरोन (Progesterone)
मैग्नीशियम स्टीयरेट (Magnesium Stearate)
कैल्शियम कार्बोनेट (Calcium Carbonate)
मैग्नीशियम हाइड्रॉक्साइड (Magnesium Hydroxide)

Gestapro Tablet के उपयोग और फायदे/Uses and Benefits

गेस्टैप्रो टैबलेट एक सुरक्षित और आसान गर्भनिरोधक किट है जिसका उपयोग गर्भ और मासिक धर्म की समस्या के लिए किया जा सकता है l आईये जानते है इसके फायदे क्या क्या है –

गर्भपात में उपयोगी

इस टेबलेट का उपयोग गर्भपात में किया जाता है l गेस्टैप्रो टैबलेट में प्रोजेस्टेरोन नामक प्राकृतिक हार्मोन होता है जो गर्भावस्था को सामान्य बनाये रखता है l इसके इस्तेमाल से महिलायों के होर्मोनेस नियंत्रित रहते है और गर्भपात आसानी से होता है l अनचाहे गर्भ से बचने के लिए यह दवा बहुत उपयोगी हो सकती है l इससे परिवार नियोजन में मदद मिल सकती है l

मासिक धर्म में उपयोगी

मासिक धर्म जैसे अनियमित या अत्यधिक मासिक धर्म, रजोनिवृत्ति से पहले और बाद में होने वाली समस्याओं में गेस्टैप्रो टैबलेट इस्तेमाल बहुत फायदेमंद हो सकता है l यह ब्लीडिंग की समस्या में सुधार और मासिक धर्म की वजह से होने वाले दर्द में फायदा करती है l

हार्मोन संतुलन

महिलाओं में हार्मोनस का असंतुलन होना कई बार बहुत बड़ी मुसीबत खड़ी कर देता है l इससे गर्भाशय प्रभावित होने के साथ साथ मासिक धर्म पर भी असर पड़ता है l Gestapro Tablet महिला हार्मोन को सामान्य बनाने का कार्य करती है जिससे गर्भपात और मासिक धर्म में कोई दिक्कत न हो l

रक्त की हानि

मासिक धर्म में अत्यधिक ब्लीडिंग होना महिलाओं में रक्त की हानि कर सकता है l इस समस्या में गेस्टैप्रो टैबलेट का उपयोग करना बहुत फायदेमंद हो सकता है , यह अत्यधिक ब्लीडिंग को रोकती है जिससे शरीर में खून की कमी नहीं होती l

Gestapro Tablet के दुष्प्रभाव/Side Effects

गेस्टैप्रो टैबलेट को इस्तेमाल करने से पहले आपको इसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए l इस दवा के कुछ दुष्प्रभाव भी है जो कई महिलाओं में देखे गये l जैसे –

  • मूड में तेज़ बदलाव
  • अनियमित रक्तस्राव
  • योनि संबंधी सूखापन और खुजली
  • थकान होना
  • नींद में परेशानी
  • चिड़चिड़ापन स्वभाव
  • सिरदर्द होना
  • चक्कर आना
  • उल्टी आना
  • पेट दर्द होना
  • स्तनों में दर्द और सूजन होना
  • वजन बढ़ना

यदि ऊपर बताये गये किसी भी दुष्प्रभाव का अनुबव होता है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करे और दवा का इस्तेमाल बंद कर दे l कुछ मामलों में इस दवा का को बदलने की सलाह दी जाती है इसलिए आप पहले से ही डॉक्टर की सलाह पर इस दवा का सेवन करे l

गेस्टाप्रो टैबलेट 1 किट का इस्तेमाल कैसे करे

Gestapro Tablet Kit का उपयोग करते समय आपको कुछ महत्त्वपूर्ण बातों का ख्याल रखना है l सबसे पहले आपको डॉक्टर की मदद से यह सुनिश्चित करना है की क्या यह किट आपके लिए सही है या नहीं l इस किट के साथ आपको लेबल और निर्देशों की पर्ची मिलेगी जिसे आप ध्यानपूर्वक पढ़े और उसका पालन करे l किट का इस्तेमाल करने से पहले एक बार अपने शरीर की जांच अवश्य कराये l आप निचे बताये गये निर्देशों का पालन कर सकते है –

  • इस किट को इस्तेमाल करने से पहले स्नान कर l ताकि आपके शरीर में कोई बेक्टीरिया या वायरस है तो वह साफ़ हो जाए l
  • दवा को भोजन के साथ या भोजन के बाद डॉक्टर की सलाह पर कभी भी लिया जा सकता है l
  • टेबलेट को गुनगुने पानी के साथ ले, दवा को तोड़े या कुचले नहीं सीधा निगल ले l
  • गेस्टाप्रो टैबलेट खुराक लेने के 30 मिनट बाद उल्टी जैसा मन हो सकता है l ऐसे में डॉक्टर से संपर्क करे l
  • 36-48 घंटे के बाद, आपको मिसोप्रोस्टोल टैबलेट लेनी होगी, इसको मुख से या या योनिमार्ग से ले सकते है।
  • उसके बाद आपको आराम करना चहिये क्यूंकि दवा का असर होते है आपको पेट दर्द और योनी से खून आने का अनुभव हो सकता है जो गर्भपात होने का संकेत देते है l
  • डॉक्टर के अनुसार टेबलेट को निर्धारित समय पर लेना चाहिए, अपने मन से किसी भी समय गोली का सेवन न करे l

गेस्टाप्रो टैबलेट उपयोग करते समय कुछ सावधानियां

जो महिलाएं पहली बार इस दवा का उपयोग करने जा रही है उनकी इसके बारे में कुछ बातों का ध्यान रखना है – जैसे

  • यह एक गर्भनिरोधक दवा है, इसका अत्यधिक इस्तेमाल करना आपके गर्भाशय के लिए हानिकारक हो सकता है l ऐसे में हो सके तो आप गर्भ बनने से पहले सावधानियां बरते ताकि परिवार नियोजन सही से हो l इसके लिए आप अपने नजदीकी डॉक्टर से संपर्क कर सकते है l
  • गैस्टैप्रो टैबलेट के सेवन के बाद किसी भी तरह की एलर्जी होने पर तुरत डॉक्टर से मिले l
  • यदि आपको किसी जरुरी कार्य के लिए घर से बाहर जाना है तो इस टेबलेट का उपयोग न करे, नहीं तो रास्ते में परेशानी हो सकती है l
  • गैस्टैप्रो टैबलेट का सेवन करते समय ध्यान दे की आप पहले से किसी गर्भनिरोधक दवाई का सेवन तो नहीं कर रही l
  • Gestapro Table की वजह से कुछ दुष्प्रभाव हो सकते है, हालाँकि ये मामूली है लेकिन अगर इनसे आपको ज्यादा फर्क महसूस हो रहा हो तो तुरंत डॉक्टर को दिखाए l
  • इस दवा का सेवन शराब या किसी अन्य पेय पदार्थ के साथ न करे l
  • स्तनपान कराने वाली महिलाओं को इस दवा का सेवन करने से पहले चिकित्सक की सलाह जरूरी है l
  • गैस्टैप्रो टैबलेट का सेवन करने के बाद किसी भी तरह की भाग – दौड़ या भारी काम काज न करे l

यह भी पढ़े:-

Leeford (Leekuf) Tablet Uses in Hindi: गले के इन्फेक्शन में असरदार

Mometasone Furoate Cream Uses: दमा और सोरायसिस के लिए उपयोगी

Cefpodoxime Proxetil Tablet Uses Hindi: बैक्टीरियल संक्रमण में उपयोगी