Lariago Tablet Uses in Hindi: मलेरिया के उपचार में फायदेमंद

Lariago Tablet एक मलेरिया रोधी दवा है जो मलेरिया फैलाने वाले पैरासाइट्स के रोकथाम में इस्तेमाल की जाती है l जैसा की आप सभी जानते है की मलेरिया का संक्रमण मच्छरों के काटने की वजह से होता है l इस बीमारी में शरीर के अन्दर मौजूद लाल रक्त कोशिकाओं की संख्या निरंतर गिरने लगती है जिससे व्यक्ति को बुखार, ठण्ड और कमजोरी हो जाती है l

आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से बताएँगे की लारिएगो टैबलेट क्या है, इसके मुख्य फायदे और नुक्सान साथ ही इसका उपयोग कैसे करे और कुछ सावधानियों के बारे में –

Lariago Tablet क्या है ?

लारिएगो 250 एमजी टैबलेट बिना पर्चे के मिलने वाली दवा है जिसका इस्तेमाल डेंगू व् मलेरिया की रोकथाम के लिए किया जाता है l मलेरिया मच्छरों के काटने की वजह से होता है in मच्छरों को पैरासाइट्स भी कहते है l इस बीमारी में मरीज की लाल रक्त कोशिकाओं में Platelets की संख्या कम हो जाती है और मरीज में बुखार, ठंड लगना, सिरदर्द और शरीर में दर्द जैसे लक्षण दिखाई देने लगते है l

यह दवा रोग के लिए जिम्मेदार प्लाज्मोडियम परजीवी को प्रभावी ढंग से समाप्त करता है, साथ ही इस टैबलेट का उपयोग आंतों के बाहर होने वाले अमीबा, ल्यूपस एरिथेमेटोसस और रहूमटॉइड आर्थराइटिस के कारण होने वाले इन्फेक्शन के इलाज के लिए भी किया जाता है।

लारिएगो 250 एमजी टैबलेट में उपयोग सामग्री

क्लोरोक्वीन500 mg

Lariago Tablet के Uses और Benefits

Lariago Tablet Benefits

लारिएगो 250mg टैबलेट का इस्तेमाल और फायदा जानने से पहले आपको एक बात जान लेनी चाहिए की ये दवा बिना पर्चे के किसी भी मेडिकल स्टोर से प्राप्त की जा सकती है l लेकिन आपको डॉक्टर से परामर्श लेने के बाद ही इस दवा का सेवन करना है l आईये जानते है इसके क्या फायदे है –

  • इस दवा का इस्तेमाल उन परजीवियों के रोकथाम के लिए किया जाता है जो मच्छर के काटने की वजह से पैदा होते है l
  • मलेरिया एक जानलेवा बीमारी है इसका सही से इलाज नहीं किया गया तो व्यक्ति अपनी जान से हाथ धो बैठेगा l लारिएगो 250 एमजी टैबलेट इन्फेक्शन उत्पन्न करने वाले पैरासाइट को मारता है और इन्फेक्शन को आगे फैलने से रोकता है l
  • मलेरिया की वजह से व्यक्ति में थकान, सिरदर्द, जी मचलाना, शरीर में दर्द आती समस्याएं हो सकती है, इस दवा का उपयोग करने से इन सभी परेशानियों से राहत मिल सकती है l
  • इसका उपयोग मलेरिया-प्रवण क्षेत्रों में जाने वाले रोगियों या मलेरिया के प्रति प्रतिरोधक क्षमता वाले लोगों में निवारक उपचार के रूप में किया जाता है।
  • इस दवा का उपयोग आंतों को प्रभावित करने वाले अमीबियासिस जैसे परजीवी संक्रमण के इलाज के लिए भी किया जाता है l

साथ ही डॉक्टर रूमेटाइड गठिया के रोगियों के इलाज के लिए भी इस दवा का उपयोग करते हैं। लेकिन Lariago Tablet को मलेरिया की रोकथाम के लिए बेहतर माना जाता है l

लारिएगो 250 एमजी टैबलेट के दुष्प्रभाव/Side Effects

इस दवा के कुछ दुष्प्रभाव देखने को मिल सकते है, जिसे बिना दवा के ठीक किया जा सकता है l इसलिए इस दवा का सेवन करने के बाद यदि आपको नीचे दी गयी किसी भी समस्या का अनुभव होता है तो तुरंत डॉक्टर से सम्पर्क करे l ये दुष्प्रभाव है –

  • सिरदर्द
  • चक्कर आना
  • पेटदर्द
  • जी मिचलाना
  • उल्टी करना
  • भूख में कमी
  • धुंधली नज़र
  • दस्त लगना
  • चकत्ते पड़ना
  • भ्रम में पड़ना

कुछ अन्य गंभीर दुष्प्रभाव जिसमें तुरंत डॉक्टर से मिल सकते है जैसे –

  • सांस लेने में कठिनाई या सांस की तकलीफ
  • अनियमित दिल की धड़कन या धड़कन
  • गंभीर चक्कर आना या बेहोशी
  • गंभीर एलर्जी प्रतिक्रियाएं (जैसे, चेहरे, होंठ, जीभ, या गले की सूजन; पित्ती; खुजली; निगलने में कठिनाई)

आपको डॉक्टर के निर्देशों के अनुसार दवा का सेवन सही समय पर करना चहिये l बताये गये सभी दुष्प्रभावों में से यदि आपको कोई भी दुष्प्रभाव हो तो घबराए नहीं l ऐसा होने पर अगली खुराक न ले और डॉक्टर से मिले l

Lariago Tablet की खुराक कैसे ले

  • डॉक्टर के अनुसार दवा का सेवन वयस्कों के लिए सामान्य खुराक आमतौर पर सप्ताह में एक बार ली जाती है।
  • बच्चों को इस दवा की खुराक देने से पहले डॉक्टर से सलाह ले l
  • दवा का सेवन गुनगुने पानी से साथ करे l इसे तोड़े या कुचले नहीं यदि दवा निगलने में दिक्कत है तो दो टुकड़ों में दवा का सेवन किया जा सकता है l
  • पेट खराब होने के जोखिम को कम करने के लिए Lariago Tablet को भोजन या एक गिलास दूध के साथ मौखिक रूप से लिया जाता है।

लारिएगो टैबलेट का उपयोग करते समय कुछ सावधानियां

आमतौर पर Lariago Tablet को सुरक्षित और प्रभावी माना जाता है, लेकिन दवा शुरू करने से पहले कुछ सावधानियों और चेतावनियों के बारे में पता होना चाहिए। जैसे –

  • यदि आपको इस दवा से पहले या दवा के सेवन के बाद एलर्जी होती है तो इस दवा का सेवन नहीं करना चाहिए l
  • आँख, नाक और कान की समस्या से पीड़ित मरीज को इस दवा का सेवन करने से पहले डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए l
  • लिवर, किडनी और किसी गंभीर बिमारी से पीड़ित मरीजों में लैरियैगो 250mg टैबलेट का इस्तेमाल सावधानी से किया जाना चाहिए l
  • कभी कभी इस दवा का सेवन करने के बाद आँखों के सामने धुंधलापन या ध्यान केंद्रित करने में मुश्किल हो सकती है ऐसी स्थति में किसी वाहन को न चलाए l
  • गर्भवती महिला के शिशु के लिए ये दवा हानिकारक हो सकती है इसलिए डॉक्टर की देखरेख में इसका सेवन करे l
  • स्तनपान कराने वाली महिलाओं का इस दवा का सेवन ध्यान से करना चाहिए नही तो बच्चे पर इस प्रभाव पड़ सकता है l
  • शराब के साथ इस दवा का सेवन करना सुरक्षित नहीं माना जाता l

निष्कर्ष

आज हमने आपको मलेरिया जैसी जानलेवा बीमारी से लड़ने के लिए Lariago Tablet फायदे और नुकसान के बारे में बताया है l आशा है की आपको यह जानकारी पसंद आई होगी और आप मलेरिया होने पर इस दवा का उपयोग करेंगे l हालाँकि किसी भी दवा का उपयोग करने से पहले डॉक्टर से जरुर परामर्श लेना चाहिए नहीं तो दवा के दुष्प्रभाव हो सकते है l

मलेरिया भारत के साथ साथ कई अन्य देशों में भी मौजूद है l इसके परजीवी मानव खून को बहुत नुक्सान पहुचाते है l इस बिमारी से बचने का सबसे अच्छा उपाय है की आप अपने आस पास सफाई रखे और कहीं भी पानी को इकठ्ठा न होने दे l क्योंकि मलेरिया फैलाने वाले मच्छर पानी में पैदा होते है l मलेरिया के मौसम में पूरे कपडे पहने जिससे हाथ और पैर ढके रहे l

Note – यह लेख केवल शिक्षा के उद्देश्य से जानकारी प्रदान कर रहा है l इस लेख में बताई गयी दवा का सम्बन्ध इस वेबसाइट से नहीं है l हम दवा के जरिये किसी ब्रांड या कम्पनी का प्रचार नहीं कर रहे l इस वेबसाइट का मुख्य उद्देश्य आप सभी को सही जानकारी देना है l बताई गयी दवा का उपयोग करने से पहले एक बार डॉक्टर से जरुर परामर्श ले l डॉक्टर से बिना पूछे दवाई का सेवन करने से आपको कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है जिसके लिए यह वेबसाइट जिम्म्मेदार नहीं होगी l

यह भी पढ़े –

Derobin Cream Uses in Hindi: खुजली और जलन में फायदेमंद

Cobadex CZS Tablet Uses Hindi: विटामिन्स और खनिज से भरपूर

Libidex Capsule Uses: जाने इसके फायदे, खुराक और नुक्सान