Leeford (Leekuf) Tablet एक एंटीबायोटिक दवा है जो गले में होने वाले रोगों का इलाज करने के लिए उपयोग की जाती है। यह दवा सूखी खांसी, बलगम, सर्दी, जुकाम, एलर्जी, सिरदर्द आदि लक्षणों को ठीक करने के काम आती है l मौसम के बदले की वजह से कई लोगों को सर्दी, जुकाम, गले में बलगम जमा होने की समस्या होने लगती है l Fenaplus (Leeford) Tablet बलगम को जमा होने से रोकने के साथ साथ बलगम को पतला करता है और खांसी के माध्यम से बाहर निकलता है l
आज हम आपको लीफोर्ड टैबलेट के बारे में सारी जानकारी देंगे l इस आर्टिकल में आप लीफोर्ड टैबलेट के फायदे और नुक्सान , खुराक लेने की विधि और कुछ सावधानियों के बारे में जानेंगे –
Leeford (Leekuf) Tablet क्या है?
लीकफ टैबलेट एक द्वितीय पीढ़ी की सेफलोस्पोरिन एंटीबायोटिक दवा है । यह कई दवाओं का कॉम्बिनेशन है जो टेबलेट और सिरप के रूप में उपलब्ध है l इसक मुख्य उपयोग सूखी खांसी और बलगम के इलाज के लिए किया जाता है l साथ ही यह चेस्ट इन्फेक्शन, गले का इन्फेक्शन, आदि में इस्तेमाल किया जाता है। यह दवा डॉक्टर की पर्ची के बिना किसी भी मेडिकल स्टोर या ऑनलाइन खरीदी जा सकती है l
लीफोर्ड टैबलेट के घटक क्या है?
Cefuroxime (as Cefuroxime axetil) | यह मुख्य सक्रिय घटक है जो एंटीबायोटिक कार्य करता है। |
Sodium Starch Glycolate | एक डिसइंटिग्रेटिंग एजेंट |
Microcrystalline Cellulose | टैबलेट का बल्किंग एजेंट |
Magnesium Stearate | एक ल्यूब्रिकेटिंग एजेंट |
Hypromellose | एक बाइंडर |
Titanium Dioxide | ओपैसिफायर |
Propylene Glycol | एक एंटी-केकिंग एजेंट |
Leeford Tablet के Uses और Benefits
जैसा की आप सभी जान गये होंगे की लीफोर्ड टेबलेट गले में होने वाले इन्फेक्शन और छाती के संक्रमण के लिए उपयोगी दवा है l लेकिन इसके कुछ और भी फायदे है जिन्हें जानना आपके लिए आवश्यक है l आईये जानते है इसके उपयग और फायदे क्या है –
- यह विभिन्न बैक्टीरियल संक्रमणों के इलाज के लिए उपयोग किया जाता है जैसे – गले का इन्फेक्शन, साइनस इन्फेक्शन, यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन आदि।
- यह सर्दी, जुकाम, सिरदर्द में उपयोग की जाने वाली दवा है l
- यह गले में जमे बलगम को पतला और ढीला बनाता है जिससे बलगम आसानी से बाहर निकल जाता है l
- इस दवा का उपयोग छाती के संक्रमण जैसे – ब्रोंकाइटिस, प्न्यूमोनिया में भी किया जाता है l
- Leeford Tablet त्वचा सम्बन्धी रोगों में भी बहुत फायदेमंद हो सकता है l
- यह लाल रक्त कोशिकाओं में प्लेटलेटस बढाने का कार्य करता है l
- शरीर के अन्य हिस्सों में संक्रमण जैसे – पेट, हड्डियों और जोड़ों में भी लीफोर्ड टैबलेट का उपयोग किया जाता है l
- शुगर वालों व्यक्तियों के लिए यह शुगर लेवल सामान्य करने में मदद कर सकता है l
- इसके उपयोग से पाचन तंत्र में भी फायदा मिल सकता है l
Leeford Tablet के दुष्प्रभाव/Side Effects
इस टेबलेट के कुछ सामान्य दुष्प्रभाव भी है जो आप नीचे देख सकते है l यह दुष्प्रभाव ज्यादा गंभीर नहीं है यदि आप चाहे तो घर भी इसका इलाज कर सकते है l लेकिन आपको डॉक्टर की सलाह के बिना कुछ नहीं करना चहिये l ये दुष्प्रभाव निम्न है –
- सिर दर्द
- चक्कर आना
- पेट संबंधी समस्याएँ – दर्द, जलन, अपच, उल्टी, दस्त
- त्वचा पर एलर्जिक रिएक्शन – रैश, खुजली
- दांतों का दर्द
- स्वाद में परिवर्तन
- सुन्नपन
- थकान
- भूख न लगना
- मतली
- कान में बधिरता
- वजन में कमी
- यकृत के एंजाइम में वृद्धि
यदि ऊपर दिए गये किसी भी दुष्प्रभाव का असर दिखने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करे और दवा का इस्तेमाल बंद कर दे l
लीफोर्ड टैबलेट की खुराक कैसे ले?
डॉक्टर की सलाह पर Leeford Tablet की खुराक ले सकते है l डॉक्टर लिंग, वजन, आयु और बीमारी के आधार पर खुराक लेने का समय और अवधि बताएँगे l आमतौर पर खाना खाने के आब्द इस दवा को लेने की सलाह दी जाती है l दवा को गुनगुने पानी के साथ ले, दवा को कुचले या तोड़े नहीं l
लीफोर्ड टैबलेट को इस्तेमाल करते समय कुछ सावधानियां
यदि आप पहली बार इस दवा का इस्तेमाल करने जा रहे है तो आपको कुछ बातों को जान लेना चहिये –
- यह दवा किसी भी मेडिकल स्टोर से खरीदी जा सकती है, इसका मतलब ये नही है की आप बिना डॉक्टर से पूछे इस दवा को खाना शुरू करे दे l ये आपके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है l
- इस दवा के सेवन के बाद एलर्जी होने की सम्भावना है, यदि ऐसा होता है तो डॉक्टर को दिखाए l
- यदि किसी व्यक्ति को किडनी, लीवर या हार्ट सम्बन्धी कोई बीमारी है तो डॉक्टर को इसके बारे में जरुर बताये l
- अन्य दवाइयों के साथ इस दवाई का सेवन करना खतरनाक हो सकता है l
- Leeford Tablet का सेवन किसी अन्य पेय पदार्थ या शराब के साथ न करे l
- यदि आप जादी चला रहे है या किसी मशीन पर काम कर रहे है तो इस दवा का सेवन न करे l चक्कर आने पर दुर्घटना हो सकती है l
- गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महलों को डॉक्टर के कहने पर इस इस दवा सेवन करना चाहिए l
- दवा शुरू करने के बाद इसका पूरा कोर्स करे, बीच में ना छोडें l
- Leeford Tablet को बच्चों की पहुँच से दूर किसी ठन्डी जगह पर स्टोर करे l
Note:- Leeford एक ब्रांड का नाम है, इस ब्रांड की कई दवाइयों मार्किट में उपलब्ध है l
यह भी पढ़े :-
Mometasone Furoate Cream Uses: दमा और सोरायसिस के लिए उपयोगी
Cefpodoxime Proxetil Tablet Uses Hindi: बैक्टीरियल संक्रमण में उपयोगी
Sorbiline Syrup Uses in Hindi: लीवर की समस्या में लाभकारी दवा