Permethrin Cream एक्टोपैरासाइटिसाइड दवाओं के समूह से संबधित दवा है जिसका उपयोग खाज खुजली, जांघ और सिर के जूं के उपचार के लिए किया जाता है l यह क्रीम खुजली करने वाले परजीवियों को नष्ट करती है और प्रभावी लक्षणों से राहत दिलाती है l पर्मेथ्रिन क्रीम डॉक्टर की पर्ची के बिना किसी भी मेडिकल स्टोर या ऑनलाइन खरीदी जा सकती है, लेकिन आपको डॉक्टर की सलाह लेने के बाद इस्तेमाल करना चाहिए l
आईये विस्तार से जानते है की पर्मेथ्रिन क्रीम क्या है, इसके फायदे और नुक्सान, दुष्प्रभाव और कुछ जरुरी बातों के बारे में –
Permethrin Cream क्या है?
पर्मेथ्रिन क्रीम एक पाइरेथ्रोइड यौगिक है जिसका उत्पादन Jan Aushadhi द्वारा किया गया है l इस क्रीम का मुख्य इस्तेमाल खुजली के लिए किया जाता है, यह खाज खुजली सिर में होने वाले जूं और शरीर के अन्य भागों में होने वाली खुजली से राहत दिलाती है l इसमें Permethrin नामक तत्त्व पाया जाता है जो त्वचा में संक्रमण पैदा करने वाले छोटे कीड़ों को मारता है साथ ही उनके अण्डों को नष्ट करता है l यह दवा जूं और लीख में बहुत असरदार है , यह जूं की तंत्रिका तंत्र को रोकती है जिससे कुछ समय बाद उनकी मौत हो जाती है l
Permethrin Cream के उपयोग और फायदे
इस क्रीम का उपयोग करने से पहले आपको यह जान लेना चाहिए की इसके उपयोग और फायदे क्या क्या है l
- शरीर के बाहरी अंगों में छोटे कीड़ों और बेक्टेरिया की वजह से होने वाली खुजली में पर्मेथ्रिन क्रीम बहुत लाभकारी हो सकती है l
- स्केबीज की समस्या हो जाने पर इस क्रीम का उपयोग करना उचित माना जाता है l
- सिर की जूँ और जांघ जूँ का संक्रमण, जिसे पेडिक्युलोसिस भी कहा जाता है, दोनों स्थति में Permethrin Cream में बहुत उपयोगी दवा है l
- खुजली के अलावा यह क्रीम लालिमा, छोटे दाने, और छालों में बहुत फायदेमंद हो सकती है l
पर्मेथ्रिन क्रीम के दुष्प्रभाव क्या है?
इस क्रीम का इस्तेमाल करने के बाद कुछ मामूली दुष्प्रभाव देखने को मिले है जो महज कुछ समय के लिए होते है l जिनमें शामिल है –
- खुजली की समस्या होना
- त्वचा सुन्न होना
- सिहरन का एहसास
- खोपड़ी में जलन होना
- खोपड़ी के संक्रमित क्षेत्र में मवाद भर जाना
- सांस लेने में तकलीफ
यदि आपको ऊपर बताये गये किसी भी दुष्प्रभाव का अनुभव होता है तो घबराने की जरुरत नहीं है l आप अपने डॉक्टर से संपर्क करे और उनके निर्देशों का पालन करे l
पर्मेथ्रिन क्रीम को उपयोग करने की विधि क्या है?
Permethrin Cream का उपयोग करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श ले l आप उत्पाद लेबल द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करके दवा के उपयोग के बारे में जान सकते है l पर्मेथ्रिनव दवा के उपयोग की विधि कुछ इस प्रकार है –
- पर्मेथ्रिनव दवा क्रीम, और लोशन के रूप में उपलब्ध है l इसे आप ओरल का इंजेक्शन के द्वारा नहीं ले सकते l यह दवा करवाल बाहरी उपयोग के लिए बनी है l इसको लगाने के पहले आप प्रभावित क्षेत्र को पानी से अच्छी तरह साफ़ करे और सूखने दे l
- उसके बाद क्रीम को हाथों पर ले और हाथों की उंगलियों और पैर की उंगलियों के बीच में, कलाई और कमर की तह में, नितंबों की दरार में, जननांगों आदि में क्रीम को लगाने के बाद हल्का रगड़े।
- क्रीम की अच्छी तरह मालिश करे जब तक वह त्वचा के अन्दर अवशोषित न हो जाए l
- दवा को लगाने के बाद हाथों को अच्छी तरह धो ले l
पर्मेथ्रिन क्रीम का इस्तेमाल करने की विधि और अच्छे से समझने के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श ले l डॉक्टर रोग और मरीज़ के अनुसार दवा इस्तेमाल करने के निर्देशों को बताएँगे l
पर्मेथ्रिन क्रीम उपयोग करने समय कुछ सावधानियां
यदि आप पहली बार इस क्रीम का उपयोग करने जा रहे है तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए l जैसे –
- इस क्रीम का उपयोग डॉक्टर की निगरानी में करे ताकि दुष्प्रभाव हो जाने पर डॉक्टर तुरंत आपको परेशानी को समझे l
- स्तनपान कराने वाली महिलाओं और गरभवती महिलाओं के लिए यह क्रीम नुकसानदायक नही है क्यूंकि शिशु पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ता l
- पर्मेथ्रिन क्रीम लगाने के बाद कम से कम 30 मिनट तक इन्तेजार करे क्यूंकि 30 मिनट के भीतर इसका असर दिखाई देता है l
- यह दवा व्यक्ति के रोग और शारीरिक क्षमता के आधार पर अपना असर दिखाती है इसलिए यदि क्रीम का असर देरी से हो तो चिंता न करे l
- किडनी और लीवर के मरीजों में यह दवा कोई नुक्सान नहीं करती l हालाँकि आप डॉक्टर से एक बार सलाह जरुर ले l
- यदि क्रीम लगाने के बाद त्वचा पर कोई दुष्प्रभाव देखने को मिले तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करे और क्रीम का इस्तेमाल बंद कर दे l
- बिना डॉक्टर से पूछे किसी अन्य क्रीम का उपयोग संक्रमित स्थान पर न करे इससे त्वचा पर बुरा असर पड़ सकता है l
- पर्मेथ्रिन क्रीम को सूरज की गर्मी से दूर किसी ठंडी जगह पर रखे l
- छोटे बच्चों की पहुँच से क्रीम को दूर रखे l
यह भी पढ़े:-
Gestapro Tablet Uses In Hindi: गर्भपात के लिए उपयोगी
Leeford (Leekuf) Tablet Uses in Hindi: गले के इन्फेक्शन में असरदार
Mometasone Furoate Cream Uses: दमा और सोरायसिस के लिए उपयोगी