Pyrite Stone – ऐसा कोई ही व्यक्ति होगा इस धरती में जो चाहता हो की उसके पास धन ना हो I जिस व्यक्ति के पास धन रहता है तो उस धन से सुख समृद्धि भी बनी रहती है I लोग धन कमाने के लिए हर तरह से मेहनत भी करते हैं लेकिन कई लोग मेहनत करने के बाद भी उतना धन नहीं कमा पाते हैं या ये कहे की इतनी मेहनत करने के बाद भी पैसा उनके पास आते आते रह जाता है और वो निराश हो जाते हैं I
रत्न और ज्योतिष शाष्त्र में ऐसा होने पर ग्रहों को दोष दिया जाता है I कहा जाता है की कई बार ग्रहों के प्रभावों की वजह से व्यक्ति के जीवन में ग्रहों के दुष्परिणाम देखने को मिलते हैं लेकिन इसका निवारण भी किया जाता है I रत्न शाष्त्र शाश्त्र में एक ऐसे रत्न के बारे में बताया जाता है जो की हमारी धन सम्बन्धी परेशानियों को दूर करता है और वह रत्न है पाइराइट I
पाइराइट (Pyrite) शब्द ग्रीक शब्दकोश से पायर उठाकर लिया गया है जिसका अर्थ होता है आग I अर्थात अगर पाइराइट पर किसी भारी वास्तु से मारते हैं तो पाइराइट धातुं में चिंगारी पैदा होती है I यह एक खनिज तत्व भी है I कई लोग गोल्ड और पाइराइट में कंफ्यूज हो जाते हैं I इसे फूल्स गोल्ड कहते हैं पर यह गोल्ड बिलकुल नहीं है I कीमतों में गोल्ड, पाइराइट धातु से ज्यादा कीमती है I
पाइराइट का रंग, आकार और पहचान (Pyrite Stone Design, Color and Meaning)
पीले रंग सा सोने जैसी चमक वाला रत्न पाइराइट की कीमत बेहद कम होती है लेकिन यह जितनी कम कीमत का होता है उतना ही असरदार होता है I यह व्यक्ति के जिंदगी में उसकी भाग्य की वजह से धन में हुई कमी को दूर करता है I
कई लोग सोने और पाइराइट में अंतर नहीं निकाल पाते हैं लेकिन यह दोनों बिलकुल ही अलग हैं I पाइराइट की पहचान आप निम्न तरीकों से कर सकते हो I
- पाइराइट की उपरी सतह पर धब्बे होते हैं , जिससे इसे पहचाने में आसानी हो जाती है जबकि अगर हम सोने की उपरी सतह पर नजर डालेंगे तो उस पर किसी भी तरह के धब्बे हमें नहीं दिखाई देते हैं I
- पाइराइट का रंग हल्का पीला , पीतल जैसे होता है और चमक भी ज्यादा नहीं होती जबकि सोने में काफी चमक होती है I
- पाइराइट पर कई लाइन देखने को मिल जाएँगी I
- पाइराइट काफी कठोर होता है, इसे आसानी से काटा नहीं जा सकता है I
पाइराइट स्टोन को कैसे सक्रिय करें
इसे रात भर चाँद की रौशनी में रखें या फिर इसे रात भर नमक में डालें और सुबह होते ही मंदिर या जहाँ पर भी धन वाली जगह हो या ऑफिस में रख सकते हैं I ऐसे में यह खराब नहीं होता है I इसका आकार छोटा होता रहता है तो ऐसे में इसे रिचार्ज करने की आवश्यकता होती है I
पाइराईट रत्न के फायदे (Benefits of Pyrite Stone)
रत्न शाष्त्र में रत्नों के काफी सारे फायदे बताये जाते हैं जो हमारी निजी जीवन को प्रभावित करते हैं I हमारी निजी जीवन में चल रही परेशानियों को दूर करने के लिए हमें रत्नों को पहनने की सलाह दी जाती है I उन्ही में से एक रत्न है पाइराइट जिसके फायदे निम्न हैं :-
- कहते हैं की हर घर में एक पैराईट होना जरुरी है I जिससे उस घर में सुख समृधि बनी रहती है I पाइराइट हमेशा उस स्थान में रखें जहाँ हम अपने घर का धन रखते हैं I ज्यादातर लोग तिजोरी या गहनों वाली जगह में इसे रखते हैं I
- कई लोग खुद को साहसी नहीं कहते और उन्हें लगता है किसी भी बात पर वह एक निर्णय नहीं ले सकते I उन्हें निर्णय लेने में खुद की ही बातों पर संदेह होता है ऐसे में रत्न शाष्त्र में उन लोगो को पाइराइट रखने की सलाह दी जाती है, जिससे की उनकी निर्णय लेने की क्षमता बढ़ जाएगी I
- कई लोग मेहनत करने के बाद भी उन पर वह धन नहीं आ पाता जिसके वह हक़दार हैं और वह अपने भाग्य को कोसते हैं इस पर तो ऐसे में भी व्यक्ति को पाइराइट पहनने की सलाह दी जाती है I
- यह स्वास्थ्य और बुद्धि के लिए भी अच्छा होता है I
- इससे हड्डियों की बीमारियाँ और फेदों की बीमारियों को कम किया जा सकता है | इससे व्यक्ति के जीवन की पैसों की तंगी हमेशा के लिए दूर हो जाती है I
- बिज़नस करने वाले लोगों के लिए यह अत्यधिक शुभ और लाभदायी होता है I
- निमोनिया जैसी बीमारी होने पर पाइराइट को काफी उपयोगी बताया गया है I
- अगर आप एनर्जेटिक महसूस नहीं करते हो तो हाथ में एक एक पाइराइट पकड़ कर १५ मिनट के लिए लेट जाइये I आप खुद को एनर्जेटिक फील करेंगे और यह हर रोज करें I
- मानसिक तनाव को दूर करता है और बुद्धि बढाता है I
- स्वांस की बीमारियों वाले लोगों के लिए यह काफी उपयोगी है I
पाइराइट पत्थर की कीमत और उपलब्धता
Pyrite आसानी से मिल जाता है और इसकी कीमत मात्र 250 से शुरू होती है I यह ब्राजील, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका में काफी मात्रा में मिलता है I भारत में एकमात्र राज्य बिहार ही है जहाँ पाइराइट मिलता है I
यह भी पढ़े: