सपने में आभूषण देखना (Sapne Me Aabhushan Dekhna) जानिए सपने में आभूषण देखना लाभदायक है या हानिकारक

स्वप्न शास्त्र के अनुसार हमारे प्रत्येक सपने का कुछ ना कुछ अर्थ जरूर होता है, हमारे सपने में हमारा भविष्य छुपा होता है। और हमारे जीवन में भविष्य में होने वाली घटनाओं का आभास कभी कभी हमे सपनो में होने वाली घटनाओं से ही हो जाता है।

अक्सर कुछ लोग सपने में अपने आप को सोने के आभूषण पहने हुए देखते है, स्वप्न शास्त्र के अनुसार इसके अच्छे और बुरे दोनों तरह के परिणाम हो सकते है।

कुछ लोग अपने सपनो को याद नही रख पाते है सुबह उठते ही वे अपने सपनो को भूल जाते है और कुछ लोग इन सपनो को समझ लेते है इनके इशारों को पढ़ लेते है। 

आज के इस लेख में हम आपको सपने में सोने के आभूषण देखने पर होने वाले लाभ या हानि के बारे में बताएंगे।

Table of Contents

सपने में सोने के आभूषण देखने से क्या होता है (Sapne Me Sone Ke Aabhushan Dekhne Ka Matlab)

आपके सपने में आपके भविष्य की बाते होती है, जिन्हे समझ कर आप आसानी से अपने भविष्य के बारे में जान सकते है। इसी प्रकार कुछ लोग अपने आप को सपने में सोने के आभूषणों को पहने हुए देखते है।

सपने में सोने के आभूषण देखना शुभ होता है या अशुभ! (Sapne Me Sone Ke Jewar Dekhna Shubh Hai Ya Ashubh)

स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में सोने के आभूषण देखना शुभ और अशुभ अर्थात लाभदायक और हानिकारक दोनो तरह का हो सकता है।

सपना देखना हर व्यक्ति की आदत होती है लेकिन उसे समझना हर व्यक्ति की पहुंच से बाहर होता है।

स्वप्न शास्त्र के अनुसार जब आप अपने आप को सपने में सोने के आभूषण में देखते हो अर्थात सोने के आभूषण पहने हुए देखते हो तो यह एक अशुभ संकेत माना जाता है।

इसी प्रकार यदि आप अपने सपने में सोने के आभूषण खरीदते हुए दिखते हो यानी की आप कही से सोना खरीदते हो तो स्वप्न शास्त्र के अनुसार ये एक अच्छा संकेत माना जाता है।

सपने में सोने के आभूषण देखने से क्या नुकसान है?

सपने में सोने के आभूषणों को देखना हानिकारक भी माना जाता है आइए देखते है की किस प्रकार सोने के आभूषणों को देखना हमारे लिए हानिकारक यानी अशुभ होता है-

1. सपने में सोने के आभूषण पहने हुए देखना (Sapne Me Sone ke Aabhushan Pehne Hue Dekhna)

स्वप्न शास्त्र के अनुसार जब आप सपने में सोने के आभूषण पहने हुए नजर आते हो तो एक अशुभ संकेत माना जाता है स्वप्न शास्त्र के अनुसार आपका कोई करीबी यानी की खास व्यक्ति आपसे दूर होने वाला है। या आपके किसी नजदीकी व्यक्ति के साथ आपके रिश्ते टूटने का संकेत होता है।

2. सपने में सोने के आभूषण की चोरी होते हुए देखना (Sapne Me Sone Ke Jewar Chori Hote Hue Dekhna)

अगर आपके सपने में आप आभूषणों को चोरी होते देखते हो तो स्वप्न शास्त्र के अनुसार ये एक हानि पहुंचाने वाला अर्थात एक अशुभ संकेत माना गया है।

स्वप्न शास्त्र कहता है यदि आप अपने सपने में आभूषणों की चोरी होते हुए देखा है तो आने वाले कुछ दिनों में आपको संभलकर रहना चाहिए और अपनी सुरक्षा या अपने आप पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है नहीं तो कोई अनहोनी हो सकती है।

3. सपने में गिरा हुआ सोना उठाना (Sapne Me Gira Hua Sona Uthana)

स्वप्न शास्त्र के अनुसार यदि आप कही से गिरा हुआ सोना उठाते है तो ये आपके लिए अशुभ संकेत है। ऐसा करने पर आपके जीवन में नई मुसीबतें आने का संकेत देती है। और साथ में ही आपके धन की हानि होने की ओर भी इशारा है।

4. सपने में सोने के आभूषण की चोरी होना (Sapne Me Sone Ke Aabhushan Chori Hona)

जैसे हमारी सामान्य जीवन में सोना या सोने से बने आभूषण की चोरी एक अशुभ संकेत माना गया है उसी प्रकार सपने में भी सोने के आभूषणों की चोरी को अशुभ माना गया है। सपने में सोने की चोरी का मतलब आपको किसी व्यक्ति द्वराने वाले समय में बिजनेस या नौकरी के लिए फसाया जा सकता है।

सपने में सोने के आभूषणों को देखने से क्या लाभ है?

स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में सोने के आभूषण देखना लाभदायक भी माना जाता है। आइए देखते है की किस प्रकार के सोने के आभूषणों को देखना हमारे लिए लाभ दायक यानी शुभ होता है-

1. सपने में किसी को गिफ्ट देना (Sapne Me Sone Ke Jewar Gift Karna)

कुछ लोग सपने में अपने आप को किसी शादी या किसी अन्य फंशन में देखते है जहा वे किसी को गिफ्ट देते है। स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में सोने के आभूषण गिफ्ट देना शुभ माना गया है

अर्थात सपने में सोने के आभूषण देना एक लाभदायक संकेत माना गया है इससे आपकी नौकरी लगने या आपके बिजनेस में तरक्की होगी स्वप्न शास्त्र कहता की अगर आप सपने में सोने के आभूषण देते हुए दिखते हो तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है आपको इसका चार गुना वापस प्राप्त हो जायेगा।

2. सपने में सोने के आभूषण या सोना खरीदना (Sapne Me Sone Ke Abhushan Kharidna)

जिस प्रकार हमारे सामान्य जीवन में सोना या सोने के आभूषण खरीदना शुभ माना जाता है उसी प्रकार स्वप्न शास्त्र ने भी सपने में सोने के आभूषणों को खरीदना भी एक शुभ संकेत माना है। सपने में सोने के आभूषण खरीदना हमारे जीवन की तरक्की का संकेत देता है जल्द ही हमे अपने जीवन में नई ऊंचाई छूने वाले है।

3. सपने में चांदी को सोने में बदलता देखना (Sapne Me Chandi Ke Jewar Ko Sone Me Badalte Hue Dekhna)

यदि आप अपने सपने में चांदी या चांदी से बने गहने को सोने में बदलता हुआ देखते है तो ये आपके लिए एक अच्छा संकेत है। स्वप्न शास्त्र के अनुसार ऐसा होने पर आपको संतान की खुशी मिल सकती है।

यह भी पढ़े – सपने में लड़की देखने का अर्थ क्या है (Sapne Me Ladki Dekhna)

FAQs – सपने में आभूषण देखने से जुड़े कुछ सामान्य प्रश्न

1. सपने में सोने को देखना का क्या मतलब है?

सपने में सोने को देखने का मतलब है की आपकी अपने बारे में खोज से है चाहे वो अच्छी हो या बुरी।

2. सपने में सोने के गहने देखने का क्या मतलब है?

स्वप्न शास्त्र के अनुसार यदि आप सपने में सोने से बने गहने देखते है तो ये आपकी जेब को ढीली करने का संकेत है अर्थात आपके जीवन में धन का खर्च बढ़ने वाला है।

3. सपने में सोने के आभूषण का मिलना

यदि आप सपने में किसी व्यक्ति से सोने के आभूषण उपहार के रूप में ले रहे है तो ये आपके लिए एक अच्छा संकेत माना गया है। आप अपने जीवन में अब नई सफलता को प्राप्त करने वाले है और व्यापार में बड़ा मुनाफा होने वाला है।

4. सपने में कान के झुमके देखना

अगर आपने सपने में कान के झुमके या गहने देखे है तो ये आपके लिए एक शुभ संकेत है जल्द ही आपके जीवन में खुशियां या कोई अच्छा समाचार आने वाला है।