जीवन में कभी कभी हमारे साथ कुछ ऐसी घटनाएं घट जाती है जिसकी हम कल्पना भी नहीं कर सकते I लेकिन कुछ ज्ञानियों का कहना है की जब भी किसी व्यक्ति के साथ कुछ अच्छा या बुरा होने वाला होता है तो उसको कई संकेत मिलते है I कुछ लोगों को सपनों के द्वारा भविष्य में होने वाली घटनाओं का संकेत मिलता तो कुछ को अन्दर से आभास होने लगता है की अब कुछ होने वाला है I आज हम आपको सपने में देखे जाने वाले एक ऐसे जानवर के बारे में बतायेगे जिसे आपने कई बार अपने सपने में देखा होगा I और उसका सपने देखने के बाद आपके मन में ये ख्याल जरूर आया होगा की ये जानवर देखने का क्या अर्थ हो सकता है I आज हम आपको सपने में बैल देखना (Sapne Me Bail Dekhna) और उसके अर्थ के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे और आप इससे जान पाएंगे की आपको ऐसा सपना क्यों आया और क्या ये सपना आपके लिए शुभ है अथवा अशुभ I
बैल किस चीज का प्रतीक होता है-
बैल या सांड को ताकत का प्रतीक माना जाता है I ये जानवर सदियों से मनुष्यों का साथी रहा है, बैल का इस्तेमाल लोग खेती में किया करते है, साथ ही पहले के समय में बैल को सामान ढोने के लिए किया जाता था I बैल को बैलगाड़ी बना कर लोग यात्रा किया करते थे I आज के समय में बैल का इस्तेमाल न के बराबर किया जाता है क्यूंकि आधुनिक मशीनों के आ जाने से बैलों का महत्व कम हो गया है I अब लोग सभी कार्य मशीन की सहायता से करते है जिसकी वजह से अब बैल या सांड खुला घूमते है और इधर उधर भटकते रहते है I
आईये अब जानते है की सपने में बैल या सांड देखने के क्या क्या अर्थ होते है और जब आप बैल से सम्बंधित सपना देखे तो आपको क्या करना चहिये I
सपने में बैल देखना (Sapne Me Bail Dekhna)
साथियों सपने में बैल देखने के कई अर्थ होते है, ये निर्भर करता है की बैल को आपने किस अवस्था में देखा है I बैल देखने में तो शांत होते है लेकिन ये अन्दर से बहुत जल्दी भड़क जाते है I यदि आपने बैल को शांत अवस्था में देखा है तो इसका अर्थ है की आपके आने वाले समय में कोई आपको गुस्सा दिलाने वाला है, जिसकी वजह से आपका जीवन अशांति से भर जायेगा I
इसका एक अन्य अर्थ ये भी हो सकता है की आप जल्द ही किसी जरुरी कार्य में व्यस्त होने वाले है, क्यूंकि बैल एक मेहनती जानवर है इस वजह से बैल का सपना आपको दर्शाता है की आप किसी मेहनत वाले कार्य में व्यस्त हो सकते है I जिसको करने से आपको सफलता मिल सकती है I
सपने में सफ़ेद बैल देखना (Sapne Me Safed Bail Dekhna)
सफ़ेद बैल का सपना बहुत ही शुभ माना जाता है, यह दर्शाता है की आने वाले समय में आपकी ताकत बढ़ने वाली है I आप जिस जगह जायेंगे वहां आपकी प्रशंसा होगी, लोग आपको महत्व देंगे I सामाजिक और राजनैतिक दृष्टि से लोग आपका साथ देंगे, यदि आप किसी पद पर खड़े होकर चुनाव लड़ना चाहते है तो आपको लोगों का समर्थन मिलेगा I
सपने में दो सफेद बैल देखना (Sapne Me 2 Safed Bail Dekhna)
यदि आप सपने में एक साथ दो बैलों का सपना देखते है तो इसका अर्थ है आने वाले समय में आपकी ताकत दो गुनी होने वाली है I आप सरलता से सभी कार्य कर पाएंगे I आपने अपने गाँव में देखा होगा की किसान कभी एक बैल से तो कभी दो बैल से खेत की जुताई करता है I एक बैल से उसका कार्य धीरे धीरे होता है लेकिन दो बैलों के आ जाने से उसका कार्य सरलता से हो जाता है उसको ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी पड़ती I
सपने में बैल को भागते हुए देखना
सपने में बैल को भागते हुए देखना दो तरह के संकेत देता है, पहला यदि कोई बैल को मार रहा है और वह भागता है इसका अर्थ है की आपका आने वाला समय बहुत बुरा होगा आपको अपनी जान बचाने के लिए कई जगहों से भागना पड़ेगा अर्थात जिन लोगों से आपको खतरा होगा आपको उनसे दूरी बनानी पड़ेगी I
दूसरा बैल किसी के पीछे भाग रहा है, इसका मतलब है की आपको किसी ने कष्ट दिया है और अब आप उससे बदला लेने के लिए उसके पीछे पड़े है I
सपने में बैल की सवारी करना
बैल की सवारी करना किसी खतरे से कम नहीं है, यदि आप सपने में बैल की सवारी कर रहे है तो इसका अर्थ है आप जल्द ही किसी खतरे में पड़ने वाले है I यदि बैल आपका अपना है तो आपको इससे कोई डर नही है खुद के बैल की सवारी करना दर्शाता है की आप जल्द ही किसी शक्तिशाली पद पर बैठने वाले है या आप लोगों के बीच अपनी एक मजबूत पहचान बनाने वाले है I
सपने में किसी आक्रामक बैल को देखना
दोस्तों यदि आप सपने में किसी आक्रामक बैल या सांड को दखते है तो इसका अर्थ है जल्द ही आप पर कोई बड़ी मुसीबत आने वाली है I आपको किसी पुराने दुश्मन से खतरा हो सकता है I यह भयभीत करने वाला सपना आपको अन्दर से कमजोर कर सकता है I ऐसा सपना आने पर आपको सबसे पहले खुद पर काबू रखने की जरुरत है, आपको इस बात पर ध्यान देना है किसी भी व्यक्ति से कोई मतभेद न रखे, सभी से प्रेम का व्यवहार बना के रखे I
सपने मे हल से जुड़ा बैल दिखना
हल से जुड़ा हुआ बैल देखने का अर्थ है की आपको जल्द ही कोई महत्त्वपूर्ण कार्य मिलने वाला है I यह सपना बतलाता है की आपको खुद को पूरी तरह से तैयार रखने की जरुरत है, ऐसा अवसर बार बार नहीं मिलता I ऐसा भी हो सकता है की ये कार्य करने से आपकी जिंदगी बदल जाए और आप सफलता की ऊँचाइयाँ छू ले I
सपने में मोटा बैल देखना
यह सपना शुभ बताया जाता है, सपने में मोटा बैल देखना दर्शाता है की जल्द ही अनाज की भावों में कमी आने वाली है और आप सस्ते दामों में अनाज खरीद सकते है I लेकिन इसके विपरीत कुछ सपनों के शास्त्रियों का कहना है की अनाज के दाम कम हो जाने से किसान की आमदनी में कमी आने लगेंगी इसलिए सपना किसानों के लिए अच्छा नही माना जाता I
यह भी पढ़े:
Sapne Me 500 Ka Note Dekhna – जानिये नोट सम्बन्धी सपने हमें क्या संकेत देते है!
सपने में पहाड़ पर चढ़ना: जानिये पहाड़ सम्बन्धी सपनों के अर्थ और संकेत