जब हम सोए होते है तब हमे अनेक तरह के सपने आते है जो हमे एक अलग ही दुनिया में लेकर चले जाते है साथ ही सपनों में हमारे साथ अनेक तरह की घटनाएं घटित होती है जो शुभ और अशुभ दोनों तरह का संकेत देती है, लेकिन क्या आपको पता है हम जो भी सपना रात में सोते वक्त गहरी नींद में देखते है वह हमे भविष्य में होने वाली सकारात्मक और नकारात्मक घटनाओं के बारे में इंगित करती है। यदि आपको सपने में चावल दिखाई देता है तब इसके अनेक अर्थ होते है जो कि इस पोस्ट में विस्तार से बतलाये गए है।
सपने में चावल देखना (Sapne Me Chawal Dekhna)
दोस्तों, यदि आप गहरी नींद में सोए हुए है और आपको सपने में चावल दिखाई देता है तब यह सपना शुभ समाचार की ओर संकेत करता है, इसका मतलब यह होता है की निकट भविष्य में आपके साथ सभी चीजे अच्छी होने वाली है, आपकी जो भी परेशानियां है उसका नाश होने वाला है I इसके अलावा आपके अंदर सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा। यदि आप सपना में चावल देखते है तब गरीब व्यक्ति को चावल दान करे, यह आपके लिए और भी शुभ होगा।
सपने में चावल खाना (Sapne Me Chawal Khana)
यदि आप रात्रि विश्राम कर रहे है और आपको सपने में यह दिखाई देता है कि आप चावल खा रहे है तब यह काफी अच्छा है, यह संकेत करता है कि आपके साथ निकट भविष्य में सब कुछ अच्छा होने वाला है, आपको सफलता मिलने वाली है, इसके साथ ही आपके जो रुके हुए काम है वह निश्चित रूप से सफल होने वाले है।
सपने में पका चावल देखना :
यदि आपको सपने में पका हुआ चावल दिखाई देता है तब यह काफी हद तक शुभ संकेत देता है, इसका मतलब है कि आपका स्वास्थ्य जल्द से जल्द ठीक होने वाला है, और आपको निकट भविष्य में किसी भी तरह की गंभीर बीमारी नहीं होगी, आप निश्चित रूप से स्वास्थ रहेंगे।
सपने में चावल का ढेर देखना (Sapne Me Chawal Ka Dher Dekhna)
यदि आपके सपने में चावल का ढेर सुबह ब्रह्म मुहूर्त में दिखाई देता है इसका मतलब है कि आपके ऊपर माता लक्ष्मी का कृपा होने वाली है, आपको धन संपदा की कभी कमी नही होगी, आपकी आर्थिक स्थिति भविष्य में और भी अधिक मजबूत होने वाली है। यदि इस तरह का सपना आता है तब माता लक्ष्मी की पूजा शुक्रवार के दिन करना चाहिए।
सपने में कढ़ी चावल खाना :
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि आप रात में सोए हुए है और आपके सपने में आप कढ़ी चावल खा रहे है तब यह काफी अच्छा होता है, इसका मतलब होता कि समाज में आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होने वाली है, आपको यात्रा करने के सौभाग्य मिलने वाला है, इसके साथ ही आप जो भी कार्य करते है उसमे आपको सफलता मिलने वाली है।
सपने में अक्षत का चावल देखना :
स्वप्न शास्त्र के अनुसार सुबह ब्रह्म मुहूर्त में यदि आपको सपना आता है जिसमे आप अक्षत चावल देखते है तब यह सकारात्मक ऊर्जा को संकेत करता है, इसका मतलब होता है कि आप जो भी कार्य करते है उसमे आप विजय होंगे, आपके जीवन में अब सबकुछ अच्छा होने वाला है, यह बुरे दिन खत्म होने का संकेत देता है।
अक्षत का चावल हम तिलक के रूप में इस्तेमाल करते है, ऐसा करने से हमारे सभी कार्य सही ढंग से पूरे होते है I सपने में अक्षत का चावल भी यही संकेत करता है की आपके सभी कार्य जल्द पूरे होने वाले है I
सपने में सफेद चावल देखना :
साथियों, स्वप्न शास्त्र के अनुसार यदि आपको रात में सोते वक्त सफेद चावल सपने में दिखाई देते है तो यह बहुत ही अच्छा संकेत देता है, इसका मतलब है की आपको व्यापार में लाभ होने वाला है, यदि आप जॉब में है तब आप तरक्की करने वाले है, इसके साथ ही आपकी आर्थिक स्थिति पहले की अपेक्षा अधिक मजबूत होने वाली है। यदि यह सपना आता है आपको तब आप रात्रि में चावल खाएं आपको लाभ ही लाभ होगा।
सपने में चावल दाल खाना :
दाल चावल तो कई भारतियों का मन पसंद खाना है I स्वप्न शास्त्र के अनुसार यह सपना काफी अधिक तक सकारात्मक होता है, यदि आपको यह सपना दिखाई दिया है तो इसका अर्थ है कि आपके साथ भविष्य में सब कुछ अच्छा होने वाला है, इसका मतलब है कि आपको अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार देखने को मिल सकता है, इसके साथ ही आपको विभिन्न स्त्रोत से आर्थिक लाभ होने वाला है। यदि आपको यह सपना आता है तब आप दुर्गा मंदिर जाकर चावल और पीली दाल दान करें।
सपने में चावल खरीदना (Sapne Me Chawal Kharidna)
स्वप्न शास्त्र के अनुसार यदि आप रात में सोए है और आपको सपने में यह दिखाई देता है की आप बाजार में चावल खरीद रहे है तब यह काफी अधिक तक सकारात्मक संकेत प्रदान करता है, इसका मतलब होता है कि आपके जो भी काम लंबे समय से अटके है, कोई विवाद है या फिर किसी तरह की समस्या है सबसे आपको निकट भविष्य में छुटकारा मिलने वाला है। इसके साथ ही यदि आप किसी के साथ धोखा करते है तब आपका शुभ पल अशुभ में बदल जाता है, ऐसे में यह सपना आता है तब आपको सावधानी के साथ रहने की जरूरत है।
सपने में काला चावल देखना :
आपको जानकर हैरानी होगी की काला चावल होता है और इसे शुगर से संबंधित पीड़िता लोग खाते है, यदि आपके सपने में काला चावल आया है तब आपको बता दें कि यह किसी भी तरह से शुभ नही होता है, इसका मतलब होता है किसी तरह की अनहोनी होने वाली है, आप बीमार पड़ सकते हैं, इसके साथ ही आपको आर्थिक हानि की संभावना है। ऐसा होता है तब आप काले चावल अपने खाने में शामिल करे ताकि आपके जीवन में किसी तरह का संकट न आए।
सपने में कच्चा चावल देखना :
यदि आपने सपने में कच्चा चावल देखा है तब यह काफी अच्छा है क्योंकि यह सकारात्मक ऊर्जा का संकेत देता है, इसका मतलब यह है कि आपके घर में कोई मांगलिक या फिर धार्मिक कार्यक्रम होने वाला है, इसके साथ ही आपके मान सम्मान में वृद्धि होगी । यदि आपके सपने में कच्चा चावल आता है तब आप गरीबों को चावल और तुलसी के पत्ते दान करे।
यह भी पढ़े:-
क्या सपने में कौवा देखना अशुभ होता है