Sapne Me Cheetah Dekhna – सपने में चीता देखना क्या संकेत देता है

सपने में चीता देखना बहुत ही शुभ माना जाता है, चीता अपनी तेज रफ़्तार और आक्रामक स्वभाव के लिए जाना जाता है । सपने में चीता (Sapne Me Cheetah Dekhna) आना यह दर्शाता है की आपके आने वाले समय में आप जो भी कार्य करेंगे या कर रहे है उसमे जल्द ही आपको सफतला मिलेगी और आप अपने प्रतिद्वदियों से आगे निकलेंग । 

सपनों का आना स्वाभाविक है, सपने हमें भविष्य में होने वाले कुछ अच्छे और बुरे परिणामों के बारे में संकेत देते है, इसलिए स्वप्न शास्त्र के अनुसार मनुष्य को कभी भी सपने में दिखाई देने वाली चीजों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। आज के इस आर्टिकल में हम आपको सपने में चीता देखने के फायदे और नुक्सान के बारे में जानकारी देंगे और आपको बताएँगे की ऐसा सपना देखने पर आपको क्या करना चाहिए ।

चीता एक मांसाहारी जानवर है जो बहुत खूंखार होता है, यह जंगलों में रहने वाले पशुओं को खा कर अपना जीवन चलाते है । भारत में बहुत से राज्यों में चीता पाए जाते है, यह प्रजाति विलुप्त होने की कगार पर आ गए थी क्यूंकि बहुत से मनुष्य इनका शिकार करने लगे थे जिससे इनकी संख्या काम होने लगी थी । बाद में कई संगठओं और भारत सरकार की मदद से चीते के शिकार पर रोक लगायी गयी और कानून बने । शिकार पर रोक लगने के बाद कुछ वर्षों में इनकी संख्या में वृद्धि देखने को मिल रही है ।

आईये जानते है सपने में अगर चीता दिखाई देता है तो इसके क्या क्या संकेत हो सकते है –

सपने में चीता का पीछा करने का अर्थ

दोस्तों जैसे की मैं आपको सपने में चीता देखने का अर्थ बता चुका हूँ, यहाँ आप जानेंगे की यदि आप सपने में किसी चीते का पीछा कर रहे है तो उसका क्या मतलब हो सकता है । यह बहुत ही अशुभ सपना कहा जाता है, यह संकेत देता है की आप जल्द ही किसी बड़ी मुसीबत में पड़ने वाले है और आपको बहुत ज्यादा हानि होने वाली है । यह कहना थोड़ा मुश्किल है आपको किस तरह की समस्या होने वाली है, हो सकता है आपको व्यापार सम्बंधित परेशानियां उठानी पड़े या आपको पारिवारिक समस्याओ का सामना करना पड़ सकता है ।

ऐसी स्थति में आपको धीरज से काम लेना चाहिए, जब भी आपको यह सपना दिखाई दे आप किसी भी नए व्यवसाय की शुरुआत न करे, और न ही किसी अन्य के व्यवसाय में निवेश करे । इसके आलावा परिवार, दोस्तों और रिश्तेदारों से अच्छे से व्यवहार बना के रखे, किसी से भी झगड़ा न करें ।

सपने में चीता का पीछा करने का अर्थ

सपने में चीते का झुण्ड दिखाई दे

यह सपना दर्शाता है की आप जल्द ही चारों तरफ से मुसीबतों से घिरने वाले है और आपको एक साथ कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है । सपने में बहुत सारे चीते देखना बहुत ही बुरा सपना है, ये निराश कर देने वाला सपना आपको कष्ट दे सकता है । परन्तु आपको निराश नहीं होना, आपको अपना आत्मविश्वास बनाये रखना है, साथ ही आपने मन, तन, और बुद्धि को मजबूत बना कर रखना है ताकि आप पर जितनी भी मुश्किलें आ जाए आप अपना मनोबल न खोये ।

सपने में यदि चीता आप पर हमला कर देता है

यह तो सुनने में भी बहुत डरावना है की यदि चीता आप पर हमला कर देगा तो क्या होगा, जाहिर सी बात है या तो आप घायल हो जायेंगे या आपकी मौत हो जाएगी । लेकिन सपने में इसका कुछ और ही अर्थ है यदि सपने में चीता आप पर हमला करता है तो आपको आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है, यह सपना आपको धन संबधी चेतावनी देने आता है । ऐसे में आपको धन की बचत करनी चाहिए और अपने बेकार के खर्चे रोक देने चाहिए, हो सकता है आपका बचाया हुआ धन आपको आगे काम दे ।

सपने में चीते आपस में लड़ते हुए दिखाई दे

लड़ाई और युद्ध जैसे सपने देखना वैसे भी बुरा माना जाता है, यदि आपके सपने में चीते आपस में लड़ते हुए दिखाई देते है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपकी लड़ाई किसी किसी ऐसे व्यक्ति से होने वाली है जो आपके समान बलवान, धनी और बुद्धिमान है, जो आपसे बराबर की टक्कर ले सकता है । ऐसे व्यक्ति से आपको दुश्मनी नहीं लेनी चाहिए जितना हो सके उससे दूरी बना ले या मित्रता कर ले, इससे आपका बल भी बढ़ेगा और आपका कोई दुश्मन भी नहीं रहेगा ।

सपने में चीते को भागते हुए देखना

साथियों यदि सपने में आपको चीता भागता हुआ दिखाई दे रहा है तो यह सपना बहुत ही शुभ है, यह आपके जीवन में उनत्ति का संकेत देता है । यह दर्शाता है की आप जो भी कार्य करेंगे आपको सफलता मिलेगी बस आपको निरंतर सही तरीके से कार्य करते रहना है । आपका एक बार का प्रयास आपको नयी ऊंचाइयों तक ले जा सकता है और आपको जीवन में सफल बना सकता है ।

सपने में कोई घायल चीता देखना

मित्रों यदि आपको सपने में घायल चीता दिखाई देता है तो आपके लिए यह एक अशुभ सपना है । ऐसा सपना देखने के बाद आप मानसिक रूप से अस्वस्थ्य हो सकते है । चीता जो की एक ताकतवर जानवर माना जाता है, अपनी तेज़ रफ़्तार की वजह से वह काफी प्रसिद्ध है आपको घायल अवस्था में दिखे तो कितने दुःख की बात है । इसलिए आपको जब भी यह सपना दिखाई दे तो सबसे पहले आप अपने दिमाग पर काबू रखे किसी भी परिस्थति में आपको जल्दबाजी से फैसले नहीं लेने चाहिए ।

सपने में आपको मरा हुआ चीता दिखाई दे

यदि आपको सपने में मरा हुआ चीता दिखाई देता है तो स्वप्न शास्त्र के अनुसार यह एक बुरा सपना है, यह आपको दर्शाता है की आने वाले समय में आपका कार्य पूरा नहीं होगा, आपकी कोई भी इच्छा पूरी नहीं होगी वह अधूरी रह जाएगी । यह निराशाजनक सपना आपके आत्मविश्वास को काम कर देगा जिससे आपका मन किसी भी कार्य को सही ढंग से नहीं कर सकता । ऐसे कठिन समय में आपको अपना धैर्य नहीं खोना और अपनी मंज़िल को याद करते हुए परिश्रम करते रहना है ताकि आप एक सफल व्यक्ति बन सके ।

सपने में चीते के बच्चों को देखना

सपने में चीते के बच्चों को देखना

सपने में चीते के बच्चे देखना बहुत ही शुभ माना जाता है, यह एक खुशियों से भरा सपना है जो यह संकेत देता है की जल्द ही आपके जीवन में खुशियों की बारिश होने वाली है । यह दर्शाता है की आपको एक साथ कई खुशियां मिलने वाली है हो सकता हैं आपको धन लाभ हो ये आपके परिवार में किसी की शादी अथवा किसी छोटे बच्चे का जन्म होने वाला है ।

Conclusion

सपने में हमें कई तरह ही चीजे, पशु, पक्षी आदि दिखाई देते है और इनके अर्थ भी कई तरह के होते है ऐसे में आपको कभी भी घबराना नहीं चाहिए । सपने हमारे दिमाग की उपज है, पोरे दिन में हम जो जो देखते है वही सब हमें सपनों में दिखाई देता है । यह सपना सच भी हो सकता है या फिर एक भ्रम भी । इसलिए आपको सिर्फ अपने कार्य पर ध्यान देना है बाकी सब ईश्वर संभल लेंग।

यह भी पढ़े – सपने में मगरमच्छ या घड़ियाल को देखना क्या संकेत देता है