Sapne Me Chhipkali Dekhna (सपने में छिपकली देखना): अच्छा होता है या बुरा

Lizard in Dreams – दोस्तों, जब भी आपको रात्रि में गहरी नींद में विश्राम करते समय सपने आते है तब आपको डरने की जरूरत नहीं है क्योंकि विभिन्न सपनों का अर्थ और संकेत भविष्य में होने वाली घटनाओं से होता है। आपको सपना आता है इसका मतलब है कि आपने जो भी सपने में देखा है उसके अनुसार शुभ या अशुभ घटना भविष्य में घटित होने वाली है है। जब हम सपने देखते है तब उस समय हम काल्पनिक दुनिया में चले जाते है, जिसमें अनेक घटनाएं होती है। विभिन्न सपनो के बारे में हिंदू धर्म ग्रंथों तथा स्वप्न शास्त्र में उल्लेख है, जो हमे दिखाई देते है I यदि आप सपने यदि में छिपकली देखते है (Sapne Me Chhipkali Dekhna) और इस सपने के अर्थ के बारे में जानना चाहते हैं तब आप इस पोस्ट को अंत तक ध्यान से पढ़े।

सपने में छिपकली देखना – Sapne Me Chhipkali Dekhna

सपने में छिपकली को देखना बहुत ही शुभ संकेत प्रदान करता है इसका वर्णन स्वप्न शास्त्र में है, यदि आपको रात्रि में सोते समय सपने में छिपकली दिखाई देता है, तब इसका मतलब होता है कि आपके जीवन में अनेक तरह की खुशियां आने वाली है, जब भी छिपकली देखते है तब इसका मतलब आपको किसी तरह की मुसीबत से छुटकारा मिलने वाला है, आपको अनेक कार्यों में लाभ मिलने वाला है।

छिपकली को सपने में मारना (Sapne Me Chhipkali Ko Maarna)

यदि आप रात में सोते समय छिपकली को सपने में मारते हुए देखते है तब यह सपना शुभ कार्य की ओर संकेत करता है, इसका मतलब यह है कि आपको भविष्य में अच्छी खबर मिलने वाली है, आपके घर में जो भी समस्या है वह जल्द से जल्द खत्म होने वाली है, इसके साथ ही आपके परिवार में नन्हे मेहमान के आने का संकेत प्रदान करता है, जब भी यह सपना आप देखते है तब आपको माता लक्ष्मी की पूजा करनी चाहिए।

सपने में छिपकली को घर में घुसते देखना :

Sapne Me Chhipkali Ko Ghar Me Ghuste Dekhna
सपने में छिपकली को घर में घुसते देखना

स्वप्न शास्त्र के अनुसार यदि आप रात्रि विश्राम करते समय सुबह ब्रह्म मुहूर्त में सपने में छिपकली को अपने घर या फिर किसी दूसरे के घर में घुसते देखते है तब आपको यह इस बात की ओर संकेत करता है कि आपको किसी तरह का घरेलू समस्या उत्पन्न हो सकती है, आपके रिश्तेदार और दोस्तो के मध्य विवाद होने की संभावना है, यदि आप इस तरह के सपने देखते है तब आपको सावधानी बरतने की आवश्यकता है इसके साथ ही आप हनुमान जी की पूजा अर्चना कर सकते हैं।

सपने में किसी को छिपकली पकड़ते देखना :

यदि आपको सपने में यह दिखाई देता है तब आपको घबराने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि यह सपना आपको कुछ करने के बारे में सजेस्ट करता है, कि आप अपने जान पहचाने वाले की तरह निडर होकर उस कार्य को कर सकते है जिसे अपने करना छोड़ दिया था, यह सपना आपको निकट भविष्य में सफलता हासिल करने की संभावना को व्यक्त करता है, इसके साथ आप अपना ध्यान अपने ऊपर केंद्रित करते है तब आप जीवन में बहुत अच्छा कर सकते हैं।

सपने में छिपकली पकड़ना (Sapne Me Chhipkali Pkadna)

साथियों, सपने में यदि आप अपने आप को छिपकली पकड़ते देखते है इसका मतलब यह है कि आपके साथ कुछ अच्छा घटना घटने वाली है जिसके बारे में आपने सोचा नहीं है, ऐसे में आप जिस बात से भी डरे हुए है उससे आपको अब छुटकारा मिल जाएगा, आप बस मेहनत करते रहे फल की चिंता छोड़कर इसे भगवान पर छोड़ दे।

सपने में छिपकली आपको देखकर डर के भाग गई :

स्वप्न शास्त्र के अनुसार यदि आप रात में सोए हुए है और आपको सपने में छिपकली दिखाई देती है, जो आपको देखकर डर के भाग रही है इसका मतलब यह है कि यह सपना जीवन के अच्छे चीजों के बारे में संकेत प्रदान करता है, इसका मतलब यह है कि आपको जीवन में सफलता मिलने वाली है, यदि बिजनेस करते है तब इसमें तरक्की होगी, यदि विद्यार्थी है तब आप परीक्षा में सफल होंगे, नौकरी में आपके प्रोफाइल पब्लिसिटी में वृद्धि होगी, इस तरह के सपने आने पर आप सोमवार के दिन माता लक्ष्मी की पूजा पाठ करे।

गर्भवती महिला के द्वारा सपने में छिपकली देखना :

गर्भवती महिला के द्वारा सपने में छिपकली देखना :
गर्भवती महिला के द्वारा सपने में छिपकली देखना :

यदि कोई महिला गर्भवती है और उसे सपने में छिपकली दिखाई दे है तब इसका अर्थ होता है कि उसका आने वाला बच्चा स्वस्थ नही होगा, ऐसे सपने आने पर गर्भवती महिला को अपने गर्भ धारण के वक्त सावधानी से रहने की आवश्यकता होगी ताकि बेबी को किसी तरह की समस्या टॉम्ब में न हो, ऐसे सपने आने पर माता को अपने बच्चे के भविष्य को ध्यान देने के लिए अपने आप को पूर्ण रूप से स्वस्थ रखने की अवश्यकता होती है।

छिपकली को कीट पतंग पर अटैक करते सपने में देखना :

साथियों, यदि आप रात में सो रहे है और ऐसे में आपको सपने में यह दिखाई देता है कि छिपकली किसी कीट पतंग पर अटैक कर रही है, तब यह अशुभ घटनाओं की ओर संकेत प्रदान करता है, आपके मित्र, रिश्तेदार, या फिर परिवार के सदस्य आपको धोखा देने वाले है, ऐसे सपने आने का मतलब है कि आपके घर में किसी तरह का बड़ा नुकसान होने वाला है जिसके बारे में आपने कभी सोचा नहीं है।

छिपकली आपके ऊपर झपटा मारती है सपने में :

स्वप्न शास्त्र के अनुसार यदि सपने में छिपकली आपके ऊपर झपटा मारती है लेकिन आपको किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाती, तब इसका मतलब यह होता है कि निकट भविष्य में आपके कोई मित्र है जो आपको बर्बाद कर सकता है, इसके साथ ही आपके जो शत्रु है वह आपको बर्बाद करने की साजिश अबतक रच चुका है। ऐसे सपने आने पर आपको बहुत ज्यादा सावधान होने की अवश्यकता है।

सपने में छिपकली का काटना (Sapne Me Chhipkali Ka Katna)

मित्रों, यदि आप रात में सोए है और आपको सपने में छिपकली काट रही है तब यह सपना अशुभ घटनाओं की ओर संकेत करता है, इसका मतलब है यह कि इसका असर आपके भविष्य में पड़ता है ,यदि आप विद्यार्थी है तब फेल हो सकते है, उद्यमी है तब आपके स्टार्टअप में हानि हो सकती है, जॉब खतरे में पड़ सकती है, यह सपना आता है तब आपको अपने आप को सावधान रखने की अवश्यकता है।

यह भी पढ़े:

Sapne Me Suar Dekhna शुभ होता है या अशुभ

पने में किसी को बिना कपड़ों के देखना: इसका क्या मतलब होता है

Sapne Me Pooja Hote Dekhna – जाने अर्थ और संकेत