Sapne Me Ganga Ji Dekhna देता है कई संकेत – एक बार जरुर पढ़े

दुनिया की सबसे पवित्र नदियों में से एक है गंगा नदी। ऐसी मान्यता है की गंगा नदी में एक बार नहाने से अनजाने में भी पाप किए गए पाप धुल जाते है होते । वास्तव में गंगा बहुत ही पवित्र है, जब अंग्रेज शुरुआती दौर में भारत आए और वापस गए थे तब गंगा जल लेकर गए थे क्योंकि यह काफी दिनों तक पीने योग्य रहता है। यदि आपके सपने में गंगा नदी (Sapne Me Ganga Nadi) आई है, तब स्वप्न शास्त्र के अनुसार यह काफी शुभ होता है, इसके साथ ही आपके सपने में गंगा नदी किस रूप में दिखाई दी है इसके अलग अलग महत्व है, तो आइए हम गंगा नदी के सपने में आने के मतलब के बारे में विस्तार से जानते है।

सपने में गंगा जी देखना (Sapne Me Ganga Ji Dekhna)

यदि आपको सपने में गंगा जी दिखाई दे इसका मतलब यह है कि आपके साथ शुभ घटना घटित होने वाली है, और आपको जल्दी ही ढेर सारी खुशियां मिलने वाली है, यह आपको आर्थिक लाभ होने का संकेत देता है, किसी तरह का दुख है तब उससे छुटकारा मिल जायेगा, इसके साथ ही आपके जो भी कार्य रुके हुए है वह सब जल्द ही पूरा होने वाले है। यदि ऐसा होता है तब गंगा जल को अपने ऊपर छिड़कना चाहिए।

गंगा जी का साफ पानी सपने में देखना (Sapne Me Ganga Nadi Ka Saaf Paani Dekhna)

Sapne Me Ganga Nadi Ka Saaf Paani Dekhna

स्वप्न शास्त्र के अनुसार यदि आपके सपने में गंगा जी आई है, और आपको सपने में इनका पानी साफ दिखाई देता है तब इसका मतलब यह है कि आपके जीवन से दरिद्रता दूर होने वाली है, आप किसी नए कार्य की शुरुआत करने वाले है जिसमे आपको आपार सफलता मिलने की सम्भावना है, आपके किसी भी कार्य में जो भी रुकावट आई है वह हटने वाली है, आपके स्वास्थ्य में पहले की अपेक्षा काफी सुधार आएगा, इसके साथ आपके जो भी कार्य पेंडिंग है वह सब पूरा हो जायेगा। यदि यह सपना आता है तब आपको शिव जी की जलाभिषेक करना चाहिए।

सपने में गंगा नदी को सूखा देखना :

यदि आपको सपने में गंगा नदी का पानी सूखा हुआ दिखाई देता है तो यह एक अशुभ संकेत है I आज के समय में यदि आपको इस तरह का सपना आता है इसका मतलब यह होता है कि आपको आने वाले समय में कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है I आपके व्यापार में आर्थिक हानि होने की संभावना है, यदि आप नौकरी करते है तब आपका प्रोफाइल खतरे में है, तबियत बिगड़ने का संकेत मिलता है। यदि इस तरह के सपने आता है तब आपको अपने ऊपर ध्यान देने की जरूरत है।

सपने में गंगा जी में बाढ़ देखना :

स्वप्न शास्त्र के अनुसार यदि आप रात में सोए है और आपको सपने में यह दिखाई देता है की आप गंगा नदी में बाढ़ आ गई है, तब यह काफी नकारात्मक संकेत प्रदान करता है, इसका मतलब होता है कि आपके काम लंबे समय तक अटक सकते है, आप किसी विवाद में फंस सकते है है या फिर किसी तरह की समस्या है सबसे आपको निकट भविष्य में हानि होने वाली है, इसके साथ ही आपके साथ धोखा होने वाला है, आर्थिक संकट आने की संभावना है। ऐसे में यह सपना आता है तब आपको सावधानी के साथ रहने की जरूरत है।

गंगा नदी को सपने में पार करना :

sapne me ganga nadi ko paar karna

यदि आप रात में सोए है और रात्रि विश्राम के समय सपने में गंगा नदी को पार कर रहे है तब यह काफी हद तक शुभ होता है, इसका मतलब है कि आपको एकाएक आपार सफलता मिलने वाली है, इसके साथ ही आप जो कार्य हाल ही में शुरू किए है उसमे मुनाफा होने वाला है, आप यदि किसी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तब उसमें सफलता मिलने वाली है। इसके साथ ही आप कोई बड़ी उपलब्धि हासिल करने वाले है। यदि आपको यह सपना आता है तब गंगा जल को प्रसाद के रूप में ग्रहण कर ले।

सपने में गंगा जी में डुबकी लगाना :

स्वप्न शास्त्र के अनुसार गंगा में डुबकी लगाना काफी पवित्र माना जाता है, यदि आप रात में सोए हुए है और सुबह ब्रह्म मुहूर्त में आपको सपने में यह दिखाई दे कि आप गंगा नदी में डुबकी लगा रहे है तब यह काफी शुभ होता है, और इसका मतलब यह होता है कि आने वाले समय में आपको अच्छा समाचार मिलने वाला है, आपके कार्य में आपको उन्नति होने वाला है, इसके साथ ही जीवन में जो भी कष्ट है उससे आपको छुटकारा मिलने वाला है, और जीवन में आपके खुशियों का पिटारा खुलने वाला है।

गंगा जी की पूजा सपने में करना :

यदि आप सपने में गंगा जी की पूजा करते है तब इसे शुभ माना गया है, इसका मतलब है कि आपके जीवन में खुशियां ही खुशियां आने वाली है, जीवन में आप सफल हो सकते है, आपकी जो भी मनोकामना है वह पूर्ण होने वाली है, आपका पारिवारिक जीवन सुखमय व्यतीत होने की संभावना है, इसके साथ ही यदि आप अविवाहित है तब जल्द से जल्द आपको शुभ समाचार मिलने वाला है। यदि आपको यह सपने में आता है तब आप गंगा जी की आरती दर्शन करने अवश्य जाएं।

गंगा जी को सपने में मैला देखना :

स्वप्न शास्त्र के अनुसार यदि आपको अपने में गंगा जी का पानी मैला दिखाई देता है तब यह किसी तरह के अशुभ घटना को इंगित करता है, सपने में गंगा जी को गंदा देखने का मतलब है कि आपको किसी तरह की बीमारी होने वाली है, आपके साथ अनहोनी होने वाली है, गहरी बीमारी चपेट में आ सकते है, परिवारिक कलह उत्पन्न होने की संभावना है, इसके साथ ही आर्थिक सहायता की जरूरत पड़ सकता है।

सपने में गंगा जी में डूबना (Sapne Me Ganga Ji Me Doobna)

इसका मतलब होता कि आपके व्यवसाय में किसी तरह की हानि होने वाली है जिसके बारे में आप सोच भी नही सकते है, आपका बना बनाया कार्य बिगड़ने वाला है, आर्थिक हानि के साथ पर्सनल लॉस भी होने की संभावना है, नौकरी करते है तब इसमें ब्रेक लग सकता है। यदि आपको सपने में यह दिखाई दे तब आपको सावधानी से रहने की आवश्यकता है, और आप हनुमान जी की पूजा मंगलवार के दिन कर सकते हैं I

यह भी पढ़े:

Sapne Me Chawal Dekhna – सपने में चावल देखने के होते है कई अर्थ

Sapne Me Kauwa Dekhna in Hindi

Sapne Me Pipal Ka Ped Dekhna – अर्थ, संकेत