प्रत्येक इंसान अपने जीवन काल में यह सोचता है कि वह अपनी सुख-सुविधाओं को निरंतर बढ़ाएं और उन में निरंतर रूप से उन्नति करे। प्रत्येक इंसान की प्राथमिक जरूरत होती है रोटी, कपड़ा और मकान। बात करे सपने की तो स्वप्न शास्त्र के अनुसार Sapne Me Ghar Bante Dekhna हमें कई संकेतों से अवगत करवाता है I यदि आप अपने सपने में घर बनते हुए देख रहे है तो यह एक शुभ संकेत है और यह संकेत दर्शाता हैं कि आपके जीवन में कुछ अच्छा होने वाला है।
सपने में घर बनते हुए देखना बहुत अच्छा मन जाता है ये हमारी बुनियादी जरूरतों से सम्बंधित है I साथ ही इससे यह अभिप्राय माना गया है कि आने वाले समय में हमारे आत्मविश्वास में वृद्धि होने वाली है और हम जिस कार्य को करने का प्रयत्न कर रहे हैं उसमें हमारा आत्मविश्वास बढ़ने वाला है क्योंकि जब हम किसी कार्य को करते हैं तो उसमें आत्मविश्वास की बहुत ज्यादा आवश्यकता होती है। बिना आत्मविश्वास के हम किसी कार्य को सही तरीके से पूर्ण नहीं कर सकते हैं।
आईये जानते है सपने में घर से सम्बंधित कौन कौन से सपने होते है और उनको देखने से क्या संकेत मिलते है I
सपने में घर गिरते हुए देखना (Sapne Me Ghar Girte Hue Dekhna)
मित्रों, यदि हम सपने में घर को गिरते हुए देखते हैं तो यह हमारे लिए एक अशुभ संकेत होता है ये बतलाता है की आने वाले समय में हमारे ऊपर कोई बहुत बड़ी विपदा आने वाली है या फिर हम किसी प्रकार के धर्म संकट में फंस सकते हैं l
तो यदि हमें इस प्रकार का कोई भी सपना आता है तो यह हमारे लिए बहुत ही बुरा संकेत है और इससे हमें धन की हानि भी हो सकती है तथा आने वाला समय हमारे लिए बहुत ही बुरा साबित हो सकता है I
इस सपने से आप समझ सकते है की कोई घर गिर रहा है अर्थात किसी चीज का विनाश हो रहा है, हमारे जीवन में यह ये दर्शाता है की हमारी कोई प्रिय वस्तु हमसे अलग होने वाली है, उसका नाश होने वाला है I
सपने में घर में पानी भरा हुआ देखना (Sapne Me Ghar Me Pani Bhara Hua Dekhna)
साथियों यदि हम सपने में घर में पानी भरा हुआ देखते हैं तो यह हमारे लिए बहुत ही बुरा संकेत हो सकता है। अगर हमें सपने में गंदा पानी हमारे घर में भरा हुआ दिखाई देता है तो इसका आशय है कि हम कुछ समय से गलत भावनाओं में बह रहे हैं जो कि आने वाले भविष्य में हमारे लिए गलत साबित हो सकता है l
वही अगर दूसरी ओर हम सपने में देखते हैं कि हमारा घर साफ पानी से भरा हुआ है तो यह हमारे लिए एक शुभ संकेत है और यह इस ओर इशारा करता है कि हम पॉजिटिव इमोशंस की ओर बह रहे हैं अर्थात हम जिस कार्य को कर रहे हैं, वह हमें मेहनत और लगन के साथ करना चाहिए और इसमें हमें जल्दी ही सफल प्राप्त हो सकती है।
सपने में घर में चोरी होते हुए देखना (Sapne Me Ghar Me Chori Hote Hue Dekhna)
यदि हम सपने में देखते हैं कि हमारे घर में चोरी हो रही है तो स्वप्न शास्त्र में यह हमारे लिए एक अशुभ संकेत है और यह इशारा करता है कि आने वाले समय में हमें आर्थिक रूप से नुकसान उठाना पड़ सकता है l तो यदि हमें हमारे सपनों में घर में चोरी होते हुए दिखे तो यह हमारे लिए अच्छा नहीं है क्योंकि निकट भविष्य में यह नुकसानदायक साबित हो सकता है।
वहीं दूसरी ओर अगर हम सपने में चोरी होते हुए देखते हैं और हम उस चोर को पकड़ लेते हैं तो इसका अर्थ यह है कि हमारे निकट भविष्य में हमें धन की प्राप्ति होने वाली है और यह हमारे लिए एक शुभ संकेत है लेकिन अगर हम उस चोर को पकड़ नहीं पाते हैं तो यह हमारे लिए धन का नुकसान होने वाला सपना हो सकता है।
सपने में घर में सांप देखना (Sapne Me Ghar Me Saanp Dekhna)
यदि हम सपने में घर में सांप देखते हैं तो यह हमारे लिए एक शुभ संकेत होता है I यदि हम नौकरी करते हैं तो यह हमारे लिए एक अच्छा संकेत है क्योंकि हो सकता है कि हमारे कार्य की सराहना होने वाली है I
और वहीं यदि हम सांप का झुण्ड सपने में देखते हैं तो यह हमारे लिए एक अशुभ संकेत है और आने वाले समय में हमारे ऊपर बहुत सारी परेशानियां एक साथ आ सकती है तो हमें इनका डटकर सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए।
सपने में घर में आग लगी हुई देखना (Sapne Me Ghar Me Aag Lagi Hui Dekhna)
यदि हम सपने में अपने घर में आग लगी हुई देखते हैं तो यह कोई अशुभ संकेत नहीं है और इससे हमें डरने की कोई भी आवश्यकता नहीं है क्योंकि यह सपना संकेत करता है कि उस इंसान को उसकी शादी से जुड़ा कोई शुभ समाचार मिलने वाला है या जो व्यक्ति शादीशुदा है, उसे सपने में घर में आग दिखाई देती है तो उसे एक अच्छी संतान प्राप्त होने वाली है।
सपने में घर का मंदिर देखना (Sapne Me Ghar Ka Mandir Dekhna)
हम सब ईश्वर की संतान हैं और हर व्यक्ति चाहता है कि उसके ऊपर ईश्वर की कृपा सदैव बनी रहे तो यदि हम सपने में घर का मंदिर देखते हैं तो यह हमारे लिए एक बहुत ही बड़ा शुभ सपना हो सकता है I यह बतलाता है की हमें निकट भविष्य में किसी लंबे समय से खोए हुए साथी की प्राप्ति होगी या फिर किसी और तरह का शुभ कार्य सिद्ध होगा।
यदि हम सपने में अपने घर के मंदिर को देखते हैं तो यह आर्थिक रूप से भी हमें ज्यादा फायदा देने का संकेत देता है और इस प्रकार के सपने, स्वप्न ग्रंथ के अनुसार काफी अच्छे बताए गए हैं और इस प्रकार के सपने अगर किसी इंसान को लगातार आते हैं तो वह इंसान अपने भविष्य में काफी ज्यादा उन्नति और तरक्की कर सकता है।
Conclusion:-
दोस्तों आज के लेख में आपने पढ़ा की सपने में घर में आग लगते हुए देखने का क्या अर्थ होता है I इसका अर्थ हर व्यक्ति के लिए अलग हो सकता है जैसा की हमने इस आर्टिकल में बात की हैं। इसके अलावा घर के मंदिर को देखना, सपने में पानी भरा हुआ देखना इन सबका क्या मतलब होता हैं? इनके बारें में भी हमने इसी आर्टिकल में बात की है। ये जरुरी नहीं है आप जब ये सपना देखे तो आपको तुरंत इसके संकेत दिखना शुरू हो जाए, ऐसा भी हो सकता है आपने ये सपने अपनी दिनचर्या में होने किसी घटना को याद करते हुए देखा हो I
यह भी पढ़े – सपने में शेर देखना: अर्थ शास्त्र में क्या है इसका संकेत