हर सपने सच नही होते लेकिन कुछ सपने जीवन में कई तरह के शुभ और अशुभ संकेत प्रदान करते है। रोजाना के कार्य करने के बाद जब हम रात को सोते है, तब हमे अनेक तरह के काल्पनिक सपने दिखाई देते है जो हमे अलग दुनिया का आभास कराते है, लेकिन उनमें से कुछ सपने हमारे भविष्य से संबंधित होते है, जिनके अनेक अर्थ निकलते है, यदि आपको सोते समय सपने में गुलाब का फूल दिखाई देता (Sapne Me Gulab Ka Phool Dekhna) है तो आप सीके संकेतों के बारे में जानने के लिए बहुत उत्सुक हो रहे होंगे I
गुलाब के सपने देखना और उनके अर्थ (Dream Meaning of Rose)
सपने में गुलाब के अलग अलग सपने देखना | अर्थ |
सपने में गुलाब लगाना | जीवन में किसी नए कार्य की शुरुआत |
सपने में गुलाब का फूल गिफ्ट करना | आपसी प्रेम बढ़ाना |
सपने में गुलाब का फूल गुम हो जाना | काम को सही से न करना, काम की परेशानी |
सपने में काला गुलाब देखना | आर्थिक हानि, नकारात्मक संयोग |
सपने में पीला गुलाब देखना | दोस्ती बनाना, नए रिश्ते की शुरुआत |
सपने में सफेद गुलाब देखना | आर्थिक लाभ, जीवन में शांति |
सपने में गुलाब का फूल गाय खा ले | माता लक्ष्मी की कृपा होना |
सपने में नीला गुलाब का फूल देखना | लोगों में मान सम्मान, प्रशंसा |
फूलों में गुलाब को बहुत महत्व दिया जाता है, इसे प्यार का प्रतीक माना जाता है I जब दो प्रेमी जोड़े मिलते है तो अपने प्यार का इजहार गुलाब दे कर करते है I गुलाब कई रंगों में मिलते है जैसे लाल, गुलाबी, सफ़ेद, पीला आदि I लेकिन इन सब में केवल लाल गुलाब को प्रेमी जोड़े ज्यादा महत्व देते है I इसकी सुगंध मन को बहुत अच्छी लगती है, 12 फरवरी को गुलाब दिवस मनाया जाता है I आईये अब जानते है की सपने में यदि गुलाब का फूल दिखाई देता है तो इसके क्या काया अर्थ हो सकते है –
सपने में गुलाब का फूल देखना (Sapne Me Gulab Ka Phool Dekhna)
स्वप्न शास्त्र के अनुसार यदि आपको रात्रि में सपने में गुलाब का फूल दिखाई देता है तब यह शुभ संकेत प्रदान करता है। इसका मतलब होता है कि आपकी किस्मत जल्द चमकने वाली है, यह सपना खुशहाल जीवन का संकेत देती है, आपके जीवन में सुख शांति बढ़ेगी, करियर में सफलता मिलने वाली है, इसके साथ ही आपके परिजन किसी बीमारी से पीड़ित है तब उनका स्वस्थ जल्द से जल्द सुधार जायेगा । आपके ऊपर माँ लक्ष्मी की कृपा होगी, ये धन के आगमन का संकेत देता है I
सपने में गुलाब के फूल की खुशबू लेना: (Sapne Me Gulab Ke Phool Ki Khushboo Lena)
साथियों यदि आप गहरी नींद में सोए हुए है और आपके सपने में आप गुलाब के फूल की खुशबू ले रहे है तब यह शुभ संकेत प्रदान करता है, और इसका मतलब होता है कि आपके जीवन में सकारात्मक घटना घटित होने वाली है, इसके साथ ही जीवन में उन्नति आने वाली है, और जीवन में सुख सुविधा की कभी कमी नहीं होगी। यदि इस तरह के सपने आते है तब आपको लक्ष्मी जी के मंदिर में जाकर पूजा पाठ करना चाहिए और लाल गुलाब का फूल मंदिर में चढ़ाए, भिखारियों को लाल गुलाब दान करें।
सपने में गुलाब फूल का कांटा देखना: (Sapne Me Gulab Ke Phool Ka Kaanta Dekhna)
स्वप्न शास्त्र के अनुसार यदि आप रात में सोए है और सुबह ब्रह्म मुहूर्त में सपने में आप गुलाब फूल का कांटा देख लेते है इसका मतलब आपके साथ किसी तरह की अशुभ घटना होने वाली है, आपको निकट भविष्य में किसी तरह कि अनहोनी का सामना करना पड़ सकता है इसके साथ ही आपकी परेशानी बढ़ सकती है। ऐसा होने पर आपको भगवान हनुमान के मंदिर जाकर सफेद गुलाब का फूल अर्पण करना चाहिए।
सपने में सूखा गुलाब फूल देखना:
मित्रों, यदि आप सोए हुए है और आपको रात्रि में सपने में सूखा या फिर टूटा हुआ गुलाब का फूल दिखाई देता है तब यह किसी भी तरह से शुभ संकेत नहीं प्रदान करता है, इसका मतलब होता है कि भविष्य में असफलता मिलने वाली है, आपके रिश्ते खराब होने वाले है, और इसके साथ ही स्वास्थ्य खराब होने को इंगित करता है। यदि आप इस तरह से सपने देखते है तब आपको अपने बचाव के लिए सावधान होने की जरूरत है, क्योंकि जीवन बहुत छोटी है और एक गलती आपको बर्बाद कर सकता है।
लाल गुलाब का फूल सपने में देखना:
यदि सपने में लाल गुलाब का फूल देखते है तब यह शुभ संकेत प्रदान करता है, इसका मतलब यह आपके खुशहाल जीवन का संकेत देता है, इसके साथ ही आपको या आपके परिवार में जो भी अस्वस्थ है उन्हे बीमारी से छुटकारा मिलने वाला है, इसके साथ ही आपको आपके करियर में तरक्की मिलने वाली है ।
सपने में काला गुलाब के फूल को देखना :
काले रंग का गुलाब देखना बहुत दुर्लभ होता है क्यूंकि ये हर जगह नही पाया जाता I यदि आपको सपने में काले गुलाब का फूल दिखाई देता है तब यह किसी भी तरह से शुभ संकेत प्रदान नही करता है, ये दर्शाता है की हमारे जीवन में नकारात्मक ऊर्जा का वास होने वाला है, साथ ही हमे व्यापार में हानि होने वाली है, जब भी इस तरह का सपना आता है तब जीवन में हलचल होने के संकेत मिलते है, ऐसे में आप अपने को संयम में रखे और धैर्य के साथ काम ले, जीवन बहुत ही छोटा है ऐसे में आपको कार्य करने से पहले कई बार सोचना होगा, क्योंकि बिना सोचे समझे किसी कार्य को करना आपको बहुत बड़ी मुसीबत में डाल सकता हैं।
सपने में गुलाब के फूल का पौधा लगाना: (Sapne Me Gulab Ke Phool Ka Paudha Lagana)
दोस्तों यदि आपको सपने में यह दिखाई देता है तब यह बहुत ही सकारात्मक परिणाम का संकेत है, इसका मतलब होता है कि आप भविष्य में किसी तरह का नया कार्य स्टार्ट करने वाले है जिसमें आपको निश्चित रूप से सफलता मिलने वाली है। सपने में खुद को गुलाब फूल का पौधा लगाते हुए देखने पर आपको श्री गणेश जी के मंदिर में जाकर पूजा अर्चना करनी चाहिए और सफेद और लाल गुलाब अर्पण करना चाहिए ।
गुलाब का फूल सपने में खरीदना: (Sapne Me Gulab Ka Phool Kharidna)
यदि आपको सपने में यह दिखाई दे तो स्वप्न शास्त्र के अनुसार यह काफी लाभदायक होता है, इसका मतलब होता है कि आपके व्यापार में उन्नति होने वाली है, यदि आप जॉब करते है तब आपको प्रोमोशन मिलने वाला है। गुलाब का फूल सपने में खरीदना तरक्की को दर्शाता है I
गुलाबी गुलाब का फूल सपने में देखना :
स्वप्न शास्त्र के अनुसार यदि आप सपने में गुलाबी गुलाब का फूल देखते है तो यह शुभ होता है, और इसका मतलब यह होता है कि आपके जीवन में बहुत ही तरक्की होने वाली है, अभी तक यदि आपका विवाह नहीं हुआ है तब जल्द ही आपकी शादी होने वाली है, अपनों के बीच प्रेम संबंध में वृद्धि होगी, जीवन में खुशियां ही खुशियां आने वाली है। आप बस भगवान से प्रार्थना करे की जीवन मंगल रहे।
सपने में बहुत सारे गुलाब का फूल देखना :
मित्रों, यदि आप एक साथ ढेर सारे गुलाब के फूल देखते है तब इसका उल्लेख ज्योतिष शास्त्र में है यह काफी शुभ होता है, आपको जीवन में किसी भी तरह की हार का सामना नहीं करना पड़ेगा, भविष्य में आपको सफलता मिलने वाली है, इसके साथ ही आपके रिश्तेदार जिनसे आप काफी लंबे समय से नही मिले है उनसे आप मिलने वाले है, और आपके बीच प्रेम संबंध बढ़ने वाले है।
सफेद गुलाब सपने में देखना :
यदि आप गहरी नींद में है और आपको रात में ब्रह्म मुहूर्त में सपने में सफेद गुलाब का फूल दिखाई देता है तब यह शुभ संकेत प्रदान करता है, इसका मतलब होता है कि आपके जीवन में सब कुछ सही होने वाला है, जो रुके हुए काम है वह पूरा होने वाले है, इसके साथ ही आपके आसपास का वातावरण सकारात्मक ऊर्जा से भरपूर होगा, व्यापार में लाभ होने वाला है, इसके साथ ही सुख शांति बढ़ेगी। आपको धन लाभ होगा, माँ लक्ष्मी की कृपा आप पर होगी I
पह भी पढ़े:
Sapne Me Police Dekhna: जाने पुलिस का सपना देखना क्या संकेत देता है
Sapne Me Aag Dekhna (Fire in Dream): सपने में जलती हुई आग से क्या संकेत मिलते है
सपने में हनुमान जी को देखना क्या संकेत देता है – जानिये इसके शुभ अथवा अशुभ परिणाम