सपनों की दुनिया एक अलग ही दुनिया होती है, इस दुनिया सब कुछ उस व्यक्ति के हिसाब से होता है, सपना देखने वाला व्यक्ति अपने सपनों में कई क्रियाएं करता है I सपने दो तरह के होते है एक जो हम खुद बनाते है दूसरा जो हमें अपने आप दिखाई देते है I जब हमें कोई सपना अपने आप दिखाई देता है तो इसके कुछ संकेत होते है जिनको स्वप्न शास्त्र में बताया गया है I हिन्दू धर्म में देवी देवताओं का बहुत महत्व है लोग इनकी पूजा कते है I देवी देवताओं के सपने देखना बहुत ही शुभ माना जाता है I आज हम आपको सपने में हनुमान जी को देखके (Sapne Me Hanuman Ji Ko Dekhna) के अर्थ और इससे क्या संकेत मलते है उसके बारे में बतायेंग I
हनुमान भगवान शिव के ग्यारहवें रुद्र अवतार माने जाते हैं, उनके अन्य नाम बजरंग बलि, महाबली, महावीर, पवनपुत्र मारुती आदि है I उनकी माता का नाम अंजनी और पिता का नाम केसरी है, इस वजह से उनको अंजनी पुत्र और केसरी नंदन भी कहा जाता है I धरती पर उनका अवतार भगवन श्री राम की सहायता के लिए हुआ था, उन्होंने श्री राम के साथ मिलकर लंकापति रावण पर विजय प्राप्त की थी I वह प्रभु श्री राम के परम भक्त है और हमेशा उनका गुणगान करते है I
आज हम आपको इस पोस्ट में सपने में हनुमान जी को देखने का मतलब विस्तार में बताते है, ऐसे में आप इस पोस्ट को अंत तक ध्यान से जरूर पढ़े।
सपने में हनुमान जी को देखना (Sapne Me Hanuman Ji Ko Dekhna)
यदि आप रात में गहरी नींद में सोए है और अचानक से जब कोई सपना आता है और यह ब्रह्म मुहूर्त में या फिर सूर्योदय के समय देखे गए सपने है तब यह अनेक तरह के शुभ घटनाओं की ओर संकेत करता है। आपने किस तरह से हनुमान जी को सपने में देखा है यह बहुत ही मैटर करता है, क्योंकि हनुमान जी सपने में आते है तब हमारे जीवन में अनेक तरह के शुभ और सकारात्मक घटना घटित होती है जो हमारे लिए अच्छा होता है I जब भी सपने में हनुमान जी आए तब आपको हनुमान चालीसा और पूजा पाठ करना चाहिए।
सपने में हनुमान जी मूर्ति देखना (Sapne Me Hanuman Ji Ki Murti Dekhna)
यदि आप सो रहे है और आपको सपना आता है उस सपने में आप हनुमान जी की प्रतिमा या मूर्ति देखते है तब यह अत्यंत ही शुभ होता है। इसका मतलब होता है कि आपको जल्द ही बड़ी सफलता मिलने वाली है, किसी तरह के फैसले अटके हुए है या फिर परीक्षा है तब इन सबमें आपको सफलता मिलती हैं। इस प्रकार का सपना आपको आ रहा है तब यह आपके संकट हरण के लिए आए है, आपको हनुमान मंदिर जाकर पूजा अर्चना करना चाहिए।
हनुमान जी पूजा सपने में देखना :
स्वप्न शास्त्र के अनुसार यदि आप सोए हुए है और आपको सपने में यह दिखाई देता है कि हनुमान जी की पूजा हो रही है तब यह बहुत ही बड़ा शुभ संकेत है, इसका मतलब है कि आपके घर में बहुत जल्द ही मांगलिक कार्य होने वाला है, ऐसे में आप जो भी कार्य कर रहे है उसे निरंतर करते है तब आपको सफलता आसानी से मिल जाती है।
सपने में हनुमान जी से बातें करना:
यदि आपके साथ सपने में कुछ इस तरह का घटना होता है तब इसे बहुत है शुभ संकेत माना जाता है, स्वप्न शास्त्र में इसका उल्लेख है और इसका मतलब होता है कि आपकी जो भी इच्छा है वह जल्द से जल्द पूरी होने वाली, आपके ऊपर भगवान की कृपा हमेशा बनी रहेगी। जो भी परेशानी या तकलीफ है वह सब जल्द ही खत्म होने वाला है, ऐसे में आप अपना सबकुछ भगवान हनुमान को सौंप दे।
सपने में भगवान का खंडित मूर्ति देखना:
स्वप्न शास्त्र में इसका उल्लेख है यदि आप सोए है और आपको सुबह ब्रह्म मुहूर्त में सपने आता है जिसमे आपको हनुमान जी का खंडित मूर्ति या प्रतिमा दिखाई देती है, तब आपने कुछ गलत किया है उसका प्रायश्चित करने का वक्त आ गया है, इसके साथ ही आपके साथ भविष्य में अनहोनी होने वावाली है ऐसे में आपको थोड़ा संभल कर रहने की आवश्यकता है। इस तरह से सपने आने पर आपको हनुमान बाण पाठ करने की जरूरत है जिससे आपके सारे दुःख हनुमान से हर लेते है, ऐसे में आप हनुमान जी की पूजा भी कर सकते हैं।
सपने में पंचमुखी हनुमान जी को देखना (Sapne Me Panchmukhi Hanuman Ji Ko Dekhna)
यदि आप सोए है और आपके सपने में पंचमुखी हनुमान जी आते है तब लाल किताब के अनुसार यह बहुत ही शुभ होता है, इसका मतलब है कि आपके जो भी शत्रु या दुश्मन है वह जल्द ही परास्त होने वाले है, यदि आपका कोई केस कोर्ट में है तो आप जीतने वाले है, आपकी जमीन का लफड़ा यदि किसी के साथ है तो उससे भी छुटकारा मिलेगा। जब भी आपको यह सपना दिखाई दे तो अगले दिन आप शनिवार को पंचमुखी हनुमान मंदिर जाकर पूजा पाठ करे और इसके साथ ही हनुमान चालीसा का पाठ कर सकते है।
प्रेग्नेसी के दौरान सपने में हनुमान जी को देखना:
यदि कोई महिला प्रेग्नेंट है और उन्हें सोते समय सपने में हनुमान जी दिखाई देते है तब इसे बहुत ही शुभ माना जाता है, इसका मतलब होता है कि आपको एक सुंदर और ताकतवर पुत्र की प्राप्ति होगी, इसके साथ ही आपके घर में खुशियों का पिटारा आने वाला है, आप ऐसे समय में संकट मोचक की प्रार्थना करें। आपका पुत्र बुद्धिमान और ताकतवर बनेगा I
सपने में बंदर देखना:
साथियों यदि आप सो रहे है और आपको सपने में बंदर दिखाई देता है तब इसका वर्णन स्वप्न शास्त्र में है और यह शुभ संकेत देता है, इसका मतलब होता है आपके ऊपर भगवान हनुमान जी की कृपा बरसने वाली है। यह होता है तब आप सभी चिंता छोड़कर हनुमान जी के मंदिर जाकर पूजा पाठ कर ले।
बाल रूप हनुमान को सपने में देखना:
स्वप्न शास्त्र के अनुसार यदि आप रात में सोए है सुबह के वक्त आपको सपना आता है और उस सपने में आपको हनुमान जी बाल रूप में दिखाई देते है तब यह काफी शुभ होता है, इसका मतलब होता है कि जल्द से जल्द आपको आपके कार्यक्षेत्र में कोई नया पद या प्रोजेक्ट मिलने वाला है जिसमें आपको आपार सफलता मिलेगी। यदि आप कोई काम काम स्टार्ट किए है या फिर करने वाले है तब उस काम में आपको कभी भी असफलता नही मिलेगी, हमेशा आप प्रगति करेंगे, मंगलवार के दिन आपको हनुमान चालीसा का पाठ करने की अवश्यकता होगी।
सपने में हनुमान जी का भजन करना:
जीवन एक वास्तविक सच्चाई है वही सपने भी हकीकत को बयां करती है, स्वप्न शास्त्र के अनुसार यदि आप रात में सोए है और आपको ब्रह्म मुहूर्त में सपने आता है जिसमे आप हनुमान जी का भजन कर रहे है तब इसका मतलब होता है कि आपके सभी कार्य पूरा होने वाला है, किसी तरह की रुकावट नहीं आएगी। इसके साथ ही आपको आध्यात्मिक क्षेत्र में भी प्रसिद्धि और मान सम्मान मिलेगा, ऐसे होने पर आप गुरुवार को हनुमान भजन में शामिल हो सकते है, आपको इसका फल निश्चित रूप से जल्द से जल्द मिल जाएगा।
यह भी पढ़े:
Sapne Me Chuha Dekhna: गणेश जी की सवारी चूहे को सपने में देखने का अर्थ
सपने में खुद को डरा हुआ देखना: जानिये इसके अद्भुत संकेतों के बारे में
Sapne Me Mandir Dekhna: जानें मंदिर सम्बंधित सपने आपको क्या संकेत देना चाहते है!
Sapne Me Bail Dekhna: सपने में बैल या सांड देखना क्या संकेत देता है जाने विस्तार से