सपने में खुद को डरा हुआ देखना: जानिये इसके अद्भुत संकेतों के बारे में

अक्सर हम जब रात में सोते है तब हमे अनेक तरह के सपने आते है, कभी कभी डरावने सपने हमें सोते समय दिखाई देते हैं। यदि आपको सोते समय डरावने सपने दिखाई देता है, या सपने में खुद को डरा हुआ महसूस करते है, तब इसका मतलब क्या होता है, यदि आप इन सबके बारे में जानना चाहते हैं तब आपको इस पोस्ट को अंत तक ध्यान से पढ़ना चाहिए, इस पोस्ट में सपने में अपने आप को डरा हुआ देखने के अनेक संकेत बताए गए है।

सपने में खुद को डरा हुआ देखना (Sapne Me Khud Ko Dara Hua Dekhna)

यदि आप सोए हुए है और आपको रात में सपना आता है, जिसमे आप अपने आप को डरा हुआ महसूस करते हैं स्वप्न शास्त्र, ज्योतिष शास्त्र तथा लाल किताब आदि के अनुसार निश्चित रूप से यह अशुभ फल की ओर संकेत प्रदान करता है, इस प्रकार का सपना किसी अनहोनी की ओर संकेत प्रदान करता है, ऐसे में आपको भविष्य में होने वाली घटना का पूर्वाभास हो जाता है। अपने आप को डरा हुआ देखना भूत प्रेत का वास होने का भी संकेत प्रदान करता है, ऐसे में आपको रात में सोते समय ध्यान या फिर योग करके सोना चाहिए।

सपने में खुद को भूत प्रेत से डरा हुआ देखना:

सपने में खुद को भूत प्रेत से डरा हुआ देखना

यदि आप रात में सोए है और आपको सपना आता है उस सपने में आप भूत-प्रेत या फिर किसी चुड़ैल आदि से डरा हुआ महसूस करते है या फिर आप उससे डर रहे है ऐसा दिखाई देता है तब इस सपने का अर्थ किसी तरह की अशुभ होने वाली घटना को दर्शाता है। इस सपने का अर्थ यह भी होता है कि आपके ऊपर किसी भूत प्रेत आदि नकारात्मक शक्ति का साया हो गया है, ऐसे में आप हनुमान मंदिर जाकर पूजा पाठ कर सकते हैं, और इस नकारात्मक ऊर्जा से मुक्ति प्राप्त कर सकते हैं।

सपनो में खुद पर हमला होते हुए देखना :

मित्रों स्वप्न शास्त्र और हिंदू धर्म ग्रंथों के अनुसार यदि आप सो रहे है और आप सपने में खुद पर हमला होते हुए देखते है तब यह अशुभ कार्य की ओर संकेत करता है, इसका अर्थ नकारात्मक होता है। यह सपना इस बात की ओर संकेत देता है कि आप बड़े हो चुके है, आपके ऊपर अनेक तरह की जिम्मेदारियां है जिसे आप उठाने के योग्य है, अपने जीवन में आगे बढ़ने में सक्षम हैं, आने वाली कठिनाइयां तथा परेशानियों को आसानी से आप हैंडल कर सकते हैं। यह सपना किसी तरह से आपको खतरे में डालता है, ऐसे समय में आपको नुकसान हो सकता है, या फिर किसी तरह का हमला होने की संभावना होती है I

आपको जब भी इस तरह का सपना आता है तब आपको कुछ भी करने से पहले विचार करने की जरूरत पड़ सकती है और आप किसी भी इन्सान पर भरोसा नहीं कर सकते हैं कब कौन आपके साथ अनुचित कर दे इस बात की चिंता मन में बनी रहती है। आपको इस तरह के सपने आ रहे है तब आपको रात में सोते समय योग और ध्यान करना चाहिए।

खुद पर सपने में पुरुष द्वारा हमला होते हुए देखने का अर्थ:

यदि आप रात में गहरी नींद में है और आपको सपने में किसी पुरुष द्वारा खुद पर हमला होते हुए दिखाई देता है तो इसका अर्थ अशुभ माना जाता है, यह किसी भी तरह से आपके लिए खतरा हो सकता है। यदि आप एक महिला है और आपको सपने में आपके ऊपर पुरुष हमला कर रहा है इसका मतलब होता है कि समाज आपको कमजोर समझती है, आपको कमजोर दिखाया जाता है, आपको घर गृहस्थी उठने वाली नही समझते है, और इस सपने का अर्थ यही होता है, ऐसे समय में आपको अपने गृहस्थ जीवन में समय देने की जरूरत है तभी आप लोगों की आत्म विश्वास जीत सकती है।

वहीँ यदि कोई पुरुष किसी अन्य पुरुष द्वारा खुद पर होते हुए देखता है तो इसका अर्थ है की आपका कोई दुश्मन बन गया है या आप किसी धोखेबाजी का शिकार होने वाले है I ऐसा सपने देखने पर आपको जान, माल की हानि हो सकती है I इस स्थति में आपको सभी से प्रेम व्यवहार बना कर रखना चाहिए और जितना हो सकते लड़ाई झगडे से दूर रहना चाहिए I

सपने में अनजान चेहरा देखना:

साथियों हर वक्त एक जैसा नहीं होता है यह सच है, उसी तरह से यदि आप रात में सोए है और आपको सपने में अनजान चेहरा दिखाई देता हैं इसका अर्थ यह होता है कि आपको यह सपना भविष्य में होने वाली घटना या फिर भविष्य से जुड़े हुए गहरे राज का पूर्व संकेत प्रदान करता हैं। ऐसा भी सकता है की भविष्य में आपका सामना उस व्यक्ति से हो जाए या वो व्यक्ति आपको किसी तरह का नुक्सान या फायदा कर दे I

पैरासाइकोलॉस्टि हेलेन टेलर के अनुसार यदि आप सो रहे है और आपको सपने में कोई अंजान व्यक्ति दिखाई देता है तो इसका मतलब होता है आप जब सोए हुए है तब आप पर कोई शक्ति नजर रखे हुए हैं। इस तरह का सपना आप जब भी देखे तो आप श्री गणेश मंदिर या फिर कृष्ण मंदिर में जाकर पूजा अर्चना कर सकते हैं।

सपने में खुद को छिपते देखना:

सपने में खुद को छिपते देखना
सपने में खुद को छिपते देखना

साथियों यदि आप सपने में में खुद को छिपते हुए देखते है तो ऐसे में आपको थोड़ा विचार करने की जरूरत पड़ सकती है, क्योंकि इसका अर्थ होता है कि भविष्य में आपके सामने कुछ ऐसी घटना होने वाला है जिसके लिए आप तैयार नहीं है, और आप अपने आप को छुपाने की कोशिश कर सकते हैं। इसके साथ ही इस तरह का सपने में दिखाई देना मतलब आप बेवफा हो सकते है, किसी चीज से आसानी से भ्रमित हो सकते है, और आपके साथ भविष्य में होने वाली घटना का यह एक चेतावनी हो सकता है।

यह सपना आपकी कमजोरी को दर्शाता है, इसका अर्थ है आप किसी बुरे कार्य की वजह से समाज में अपना चेहरा नही दिखने चाहते या लोगों की बातों से आपको डर लगता है I

सपने में खुद को भागते हुए देखना:

यदि आप रात में गहरी नींद में है और आपको यह सपना आता है तब इसका अर्थ मनोवैज्ञानिक दृष्टिकोण से यह होता है कि आप अपने प्रतिभा को अपने कठिन परिश्रम से निखारने की कोशिश कर रहे हैं, जिसका फल आपको जल्द से जल्द मिलने वाला हैं। यह विचलित मन की ओर भी संकेत करता है, लेकिन आप अपने दिशा से न भटके क्योंकि यह सपना आपके भविष्य में होने वाली फल पर निर्भर है, और जो काम कर रहे है उसका लक्ष्य जल्द से जल्द पूरा हो जायेगा।

सपने में अनजान जगह को देखना : स्वप्न शास्त्र के अनुसार यदि आपको सपने में यह दिखाई देता है ऐसे में आपके जीवन में नए स्थानों की आने की संभावना है, आप यात्रा कर सकते, आप वहां जाकर बस सकतेहै इसका संकेतक होता है। यह इस बात का भी संकेत होता है कि आपको अपने जीवन में कुछ बदलाव लाने, नौकरी छोड़ने या फिर किसी रिश्ता को ख़त्म करने का समय आ गया है।

यह भी पढ़े:

Sapne Me Mandir Dekhna: जानें मंदिर सम्बंधित सपने आपको क्या संकेत देना चाहते है!

Sapne Me Bail Dekhna: सपने में बैल या सांड देखना क्या संकेत देता है जाने विस्तार से

Sapne Me 500 Ka Note Dekhna – जानिये नोट सम्बन्धी सपने हमें क्या संकेत देते है!

सपने में पहाड़ पर चढ़ना: जानिये पहाड़ सम्बन्धी सपनों के अर्थ और संकेत