क्या आपने कभी सपने में कुत्ता देखा है और आप यह सपने देख के सोच में पड़ गए है की आखिर इसका क्या अर्थ हो सकता है I सपने में देखी गई चीजों के अनेक अर्थ होते है, यह हमें भविष्य में होने वाली शुभ और अशुभ घटनाओं के बारे में बोध कराती है I सपने में हम जो भी देखते है उसका हमारी जिंदगी में बहुत बड़ा असर पड़ता है । यदि आपको रात्रि विश्राम के समय कुत्ते से जुड़े सपने आते है तब इसके अनेक महत्व होते है, आइए इसके बारे में इस पोस्ट के माध्यम से विस्तार में जानकारी प्राप्त करते है।
सपने में कुत्ता देखना (Sapne Me Kutta Dekhna)
स्वप्न शास्त्र के अनुसार यदि आपको सपने में कुत्ता दिखाई देता है तब इसका मतलब शुभ और अशुभ दोनों होते है। आज के समय में यदि आप सपने में यह देखते है तब इसका मतलब होता ही कि आपके साथ कुछ अच्छा घटना होने वाली है जिसकी आपको उम्मीद नहीं थी, वही यदि आप गलत संगत में तब आपके साथ कुछ अशुभ हो सकता है और धन की हानि हो सकती है।
सपने में कुत्ते को काटते हुए देखना (Sapne Me Kutte Ka Kaatna)
साथियों यदि आप रात में सोए है और आपको सपने में कुत्ता काट रहा है या फिर आपके जानने वाले को कुत्ता काट रहा है तब यह सपना शुभ कार्य की ओर संकेत करता है, इसका मतलब है कि आपके जीवन में सुख समृद्धि होने वाली है, आपको जो भी परेशानियां है वह सब दूर होने वाले है, आपको आपके रिश्तेदार, मित्र और परिवार का सहयोग मिलने वाला है, यह धन संपदा में वृद्धि का भी संकेत देता है।
सपने में कुत्ते को खुश देखना :
स्वप्न शास्त्र के अनुसार यदि आप रात्रि में गहरी नींद में सोए है और आपको सुबह ब्रह्म मुहूर्त में सपने में कुत्ता दिखाई देता है जो बहुत ही खुश होता या फिर खेलते, फन करते नजर आता है तब यह काफी शुभ संकेत प्रदान करता है, इसका मतलब यह है कि आप अपने किसी पुराने मित्र से मिलने वाले है जिससे आप कभी लंबे समय तक नही मिले, इसके साथ ही आपके नए मित्र बनने वाले है साथ ही आप निकट भविष्य में तीर्थ यात्रा में जा सकते हैं। यदि इस तरह के सपने आपको आता है तब आप लक्ष्मी जी का पूजा पाठ करे।
सपने में कुत्ते को रोते देखना :
दोस्तों, यदि आप रात्रि विश्राम कर रहे हैं और आपको सपने में कुत्ता रोता दिखाई देता है इसका मतलब किसी भी रूप से सही नही होता है, यह इस बात की ओर संकेत करता है आपके साथ जल्द ही कुछ बुरा होने वाला है I यदि आप व्यापारी है तब आपके व्यापार में नुकसान हो सकता है, आप जॉब में है तब डिमोशन होने की संभावना है I किसी परीक्षा की तैयारी कर रहे है तब असफलता हाथ लगने वाली है, ऐसे सपने आने पर आपको अपना बचाव करना चाहिए और सावधानी बरतने की आवश्यकता होगी ।
सपने से अलग अगर हम कुत्ते की रोने की आवाज़ सुनते है तो हम डर जाते है, हमारे मन में तरह तरह के सवाल आते है की अब कुछ गलत होने वाला है I कई लोग इसको किसी व्यक्ति के मरने का संकेत बताते है और कई लोगों का मानना है की यह किसी बुरे साया के होने को दर्शाता है I
कुत्ते को झुंड में सपने में देखना :
लाल किताब के अनुसार यदि आपको सपने में एक साथ ढेर सारे कुत्ते दिखाई देते है तो इसका मतलब यह होता है कि आपके रिश्ते में निखार आने वाला है, यह परिवार के साथ मिलजुल के रहने का संकेत देता है, आपके रिश्ते, मित्रता या परिवार में जो भी दूरियां है उसे खत्म करने का संकेत प्रदान करता है I ऐसे सपने आने पर आप संयम से काम लेते है तब आपका जो रुका हुआ कार्य है वह भी जल्द से जल्द संपन्न होता है।
सपने में पागल कुत्ता देखना :
स्वप्न शास्त्र के अनुसार यदि आपको सपने में पागल कुत्ता दिखाई देता है तब यह अशुभ घटना को इंगित करता है, आप जो भी कार्य कर रहे है उसमे आपको हार्ड वर्क करने की अवश्यकता होगी, नही तो सफलता नही मिलेगी। यदि आप स्टूडेंट है तब आपको पढ़ाई लिखाई में पहले की अपेक्षा अधिक मेहनत करने की अवश्यकता है। यदि इस तरह से सपने आ रहे है तब आप माता सरस्वती की पूजा अर्चना करें।
कुत्ते को गुस्सा में देखना सपने में
यदि आप रात में सो रहे है और आपको सुबह ब्रह्म मुहूर्त में सपने में कुत्ता दिखाई देता है जो बहुत ही गुस्सा में है तब यह अशुभ घटना की ओर संकेत करता है, इसका मतलब है कि निकट भविष्य में आपके साथ अनहोनी होनी वाली है, इसके साथ ही आपके अपने आपको धोखा देने वाले है I आपके साथ विवाद होने वाला है, आपके बुरे दिन की शुरुआत हो सकता है I ऐसे सपने आने पर आपको अपना ध्यान रखने की जरूरत होगी, आप सकारात्मक ऊर्जा वाले लोगो से मेल मिलाप रखे।
कुत्ते को बिल्ली का पीछा करते सपने में देखना :
सामान्य जीवन में हम देखते है की कुत्ते और बिल्ली का 36 का आंकड़ा होता है, दोनों हमेशा लड़ते हुए नजार आते है I स्वप्न शास्त्र के अनुसार यदि आप सपने में कुत्ते को बिल्ली का पीछा करते देखते है तब यह एक तरह से अशुभ घटना की ओर संकेत प्रदान करता है, इसका मतलब होता है कि आपके साथ निश्चित रूप से अनहोनी होने वाली है, व्यक्तिगत प्रेम के मामले में दिक्कत बढ़ सकती है, प्रेम विवाह है तब ब्रेक लगने की संभावना है, यदि आपको यह सपना आता है तब आप हनुमान जी से प्रार्थना करें।
सपने में कुत्ते को अपने आप को चाटते देखना :
मित्रों आपको यदि सपने में कुत्ता चाट रहा हैं तब यह बहुत ही अच्छी बात है, इसका मतलब यह है कि आपको जरूरतमंदो की सहायता करने का अवसर मिलने वाला है I आपको आर्थिक लाभ होने की संभावना है, जो कभी भलाई नही चाहते है वह भी आपका साथ देने को तैयार हैं। मित्र, रिश्तेदार और परिवार का सहयोग मिलेगा, आप जो भी कार्य कर रहे है उसमें उन्नति मिलेगी I
कुत्ते को सपने में लड़ते देखना (Sapne Me Kutton Ko Ladte Dekhna)
यदि आप रात में गहरी नींद में सोए हुए है और ऐसे में आपको सुबह ब्रह्म मुहूर्त में सपना आता है इसमें आप कुत्ते को आपस में लड़ते देखते है तब यह किसी भी तरह से शुभ संकेत प्रदान नही करता है। इसका मतलब यह है कि भविष्य में आपको विरोधियों का सामना करना पड़ेगा, जीवन में अनेक तरह की चुनौतियां आने वाला है, आपको अपने कंपीटीटर से जीतने के लिए पहले की अपेक्षा अधिक मेहनत करने की अवश्यकता होगी तभी जाकर आपको आपको सफलता मिलेगा। यदि इस तरह का सपना आता है तब आपको विष्णु मंदिर जाकर पूजा पाठ करना चाहिए।
यह भी पढ़े:-
Sapne Me Ganga Ji Dekhna देता है कई संकेत
Sapne Me Chawal देखने के होते है कई अर्थ
Sapne Me Kauwa Dekhna | क्या सपने में कौवा देखना अशुभ होता है