स्वप्न शास्त्रियों के अनुसार सपने में पानी देखना एक अच्छा संकेत बताया जाता है, इससे आपको निकट भविष्य में शुभ समाचार मिलने की सम्भावना होती है I पानी देखकर मन खुश हो जाता है और शरीर को ठंडक मिलती है उसी तरह सपने में पानी देखने से आपके मन को संतुष्टि मिलेगी और आपकी आर्थिक स्थति में सुधार भी होगा I
मित्रों ये तो आप सभी जानते है की गर्मी के बाद वर्षा ऋतु का आगमन होता है, वर्षा होने से वातावरण में ठंडक आ जाती है I गर्मी से परेशान लोगों को राहत मिलती हैं और मन प्रफुल्लित हो जाता है I ठीक उसी तरह जब आप सपने में पानी, मुसलाधार बारिश, रिमझिम बारिश या अपने घर में पानी होते हुए देखते है तो आपको कई तरह के शुभ अशुभ संकेत मिलते है I स्वप्न शास्त्र में सपने में पानी देखने के अद्भुत संकेतों की व्याख्या की गयी है, यदि आप सपनों पर विश्वास रखते है तो आपके लिए इन संकेतों के बारे में जानना बहुत जरुरी है, इससे आपकी किस्मत पलट सकती है I आईये जानते है सपने में पानी देखने के क्या क्या संकेत होते है –
सपने में मुसलाधार बारिश का पानी देखना शुभ माना जाता है
स्वप्न के विशेषज्ञ कहते है की सपने में मुसलाधार बारिश का पानी देखना बहुत ही शुभ माना जाता है, यह आने वाले समय में आपको बहुत ज्यादा लाभ देगा I यदि आप किसी परेशानी से जूझ रहे है इस सपने के आने के बाद आपकी हर तरह की समस्या दूर हो जाएगी I यह आपके जीवन को खुशहाल बना देगा यदि आप नौकरी या व्यवसाय की वजह से चिंतित है तो जल्द ही आपको इस परेशानी से छुटकारा मिल जायेगा I
सपने में झमाझम बारिश होते हुए देखना
दोस्तों यदि आपको सपने में झमाझम तेज़ बारिश होते हुए दिखाई दे तो इसका अर्थ यह है की आपको जल्द ही धन लाभ होने वाला है I माता लक्ष्मी शीघ्र ही आप पर मेहरबान होने वाली है और आपका घर धन से भरने वाली है I यदि आप किसी नौकरी की तलाश कर रहे है तो आपको जल्द ही नौकरी मिल सकती है, इसके आलावा यदि आप कोई व्यापार शुरू करना चाहते है या पहले से कोई व्यवसाय कर रहे है तो यह अपना आपके लिए बहुत शुभ है आपको व्यापार में बहुत लाभ मिलने वाला है I
सपने में खुद को बारिश के पानी में भीगते हुए देखना
स्वप्न शास्त्र के अनुसार यदि आप सपने में खुद को सामान्य वर्षा में भीगते हुए देखते है तो यह सपना शुभ माना जाता है I इस सपने से यह संकेत मिलता है की आगामी जीवन में आपको बहुत ज्यादा ख़ुशी मिलेगी I आपको पारिवारिक सुख प्राप्त होगा और आपके रुके हुए कार्य सिद्ध होने लगेंगे I यह सपना बतलाता है की उस व्यक्ति का आने वाला समय बहुत अच्छा होने वाला है, उसको धन सम्बन्धी परेशानियों से मुक्ति मिलेगी, और वह सफलता की ओर आगे बढेगा I
सपने में आंधी तूफ़ान वाली बारिश देखना
आंधी तूफ़ान हमें कई तरह से नुकसान देते है, इसलिए इसे अच्छा नहीं माना जाता I ठीक उसी तरह सपने में आंधी तूफ़ान वाली बारिश देखना भी एक अशुभ सपना माना जाता है I यह हमारे जीवन में उपयोग लाने वाली चीजों को तहस नहस कर देती है, आंधी तूफ़ान आने से मन घबराने लगता है और डर भी लगने लगता है की आखिर क्या होने वाला है I सपने में आंधी तूफ़ान देखना कई परेशानियों की चेतावनी देता है जो आने वाले समय में उस व्यक्ति को कष्ट देंगी I
सपने में बारिश का जमा हुआ पानी देखना
दोस्तों यदि आप सपने में बारिश का जमा हुआ पानी देखते है तो यह बहुत ही अच्छा सपना बताया गया है I सपनों के विशेषज्ञ कहते है की यह सपना आपको कई तरह से लाभ देगा I यदि आप नौकरी की तलाश में है तो आपको जल्द ही एक अच्छी नौकरी मिल सकती है I नौकरी करने वालों को अपने करियर में उन्नति मिलेगी I अगर उस व्यक्ति को जीवन में कोई और समस्या है तो जल्द ही उस समस्या का निपटारा होगा I जैसे की उसका प्रेम सम्बन्ध सही होगा, यदि परिवार में कोई विवाद चल रहा है तो जल्द ही परिवार के सभी सदस्य आपसी मन मुटाव को भूलकर एक साथ प्रेम से रहेंगे I इस सपने से आपकी जिंदगी में कई बदलाव आने की सम्भावना है I
नवदंपत्ति का सपने में बारिश का पानी देखने का अर्थ
शादी हो जाने के बाद नवदंपत्ति का एक सपना होता है की उनके यहाँ एक बालक का जन्म हो जो की बहुत जरुरी भी है I यदि सपने में नवदंपत्ति बारिश का पानी देखते है तो यह सपना उनके घर में एक बच्चे के होने का संकेत देता है I अर्थात यह सपना उनको बतलाता है की अब उन्हें प्रजनन की प्रक्रिया करनी चाहिए जिससे उनके परिवार में एक नए सदस्य का आगमन हो I
सपने में समुद्र का पानी देखना
सपने में समुद्र का पानी देखना एक अशुभ सपना है क्यूंकि समुद्र का पानी खारा होता है इसलिए यह सपना उस व्यक्ति के जीवन में कई परेशानियाँ कड़ी कर सकता है I उस व्यक्ति के आने वाले समय में कुछ अनहोनी होने के आसार बढ़ जाते है, ऐसे में सपना देखने वाले व्यक्ति को सावधानी बरतने की आवश्यकता है साथ ही वह किसी भी व्यक्ति से दुश्मनी न करे, नहीं तो बहुत हानि हो सकती है I
यह भी पढ़े:
सपने में आंधी तूफ़ान जैसे किसी प्रलय को देखना हो सकता है आपके लिए अशुभ संकेत