पीपल के वृक्ष को ज्ञान का प्रतीक माना जाता है, और बौद्ध संपदाय के गुरु गौतम बौद्ध को पीपल वृक्ष के नीचे ज्ञान की प्राप्ति हुई थी, जिसे बोधि वृक्ष कहा जाता है। हिंदू धर्म में पीपल का पेड़ बहुत ही अधिक महत्व रखता है, यदि आपको सोते समय सपने में पीपल का पेड़ (Sapne Me Pipal Ka Ped) दिखाई देता है तब यह अत्यंत ही शुभ होता है, क्योंकि पीपल के पेड़ में अथर्वेद के अनुसार अनेक देवी देवता निवास करते है जो हमारे लिए काफी शुभ संकेत प्रदान करता है।
यदि आपको वर्तमान समय में रात में सपने में पीपल का पेड़ दिखाई देता है तब इसका निम्न महत्व हो सकता है, ऐसे में आप इस पोस्ट को अंत तक ध्यान से पढ़े।
सपने में पीपल का पेड़ देखना – Sapne Me Pipal Ka Ped Dekhna
यदि आप रात में विश्राम कर रहे है और आपको सपने में पीपल का पेड़ दिखाई देता है तब यह सपना शुभ संकेत प्रदान करता है, इसका मतलब यह है कि आने वाले समय में आपको अनेक तरह का लाभ होने वाला है, चाहे वह पारिवारिक लाभ, व्यापार में लाभ, करियर में लाभ व संतान प्राप्ति आदि लाभ में से एक हो सकता है। जब भी सपने में पीपल का पेड़ दिखाई दे तब आपको शाम के समय में पीपल के पेड़ के नीचे दिया जलाना चाहिए।
पीपल के पत्ते सपने में देखना (Sapne Me Pipal Ke Patte Dekhna)
अक्सर हमें अनेक तरह के सपने सोते समय आते है, लेकिन स्वप्न शास्त्र के अनुसार यदि आपको सुबह ब्रह्म मुहूर्त में पीपल के पत्ते सपने में दिखाई देते है तब यह सपना काफी हद तक शुभ संकेत प्रदान करता है, इसका मतलब यह होता है कि आपको धन लाभ होने वाला है और आपकी सोई किस्मत चमकने वाली है, ऐसे में आप जो भी कार्य कर रहे है उसे पूरा मन लगाकर करते रहे तब आपको निकट भविष्य में उसका लाभ मिलेगा। यदि यह सपना आता है तब आप पीपल के पत्ते को घर में तोरण के रूप में लगा ले।
पीपल के पेड़ की परिक्रमा :
यदि आपको सपने में इस तरह से कुछ दिखाई पड़ता है तब यह शुभ संकेत प्रदान करता है, इसका मतलब है कि आपके जीवन की सभी समस्या और परेशानियां खत्म होने वाली है, इसके साथ ही जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का वास होने वाला है। आपको इस तरह से सपने आ रहे है तब आप पीपल के पेड़ की परिक्रमा सुबह नहाकर ब्रह्म मुहूर्त में कर सकते हैं।
सपने में पीपल के पेड़ को पानी देते देखना
वैसे तो इस सपने के कई अर्थ होते है, लेकिन स्वप्न शास्त्र के अनुसार यदि आप सपने देखते है और उस सपने में आप पीपल को पानी दे रहे है तब यह सपना शुभ होता है, इसका मतलब यह होता है कि आपकी मनोकामना पूर्ण होने वाली है, आपके जो भी विवाद है उससे आपको छुटकारा मिलने वाला है। यदि इस तरह के सपने आते है तब आप सोमवार के दिन पीपल के वृक्ष को पानी अवश्य दे।
एक साथ कई पीपल के पेड़ सपने में देखना :
आप रात में गहरी नींद में सोए है और आपके सपने में एक साथ कई पीपल के पेड़ दिखाई देते है तब यह बहुत ही शुभ सपना होता है, इसका मतलब है कि आप जो भी कार्य करते है उसमे तरक्की होने वाली है यदि आप बिजनेस करते है तब आपके व्यापार में बढ़ोतरी होने वाली है वही यदि आप जॉब में है तब आपके रुतबा बढ़ने वाला है, आप ऐसे में मंगल ग्रह की पूजा करे।
सपने में पीपल का पेड़ खुद पर गिरते देखना :
यदि आपको रात में 2 बजे के करीब सपने में यह दिखाई देता है की आप पीपल के पेड़ से गिर रहे है तब यह बहुत ही अशुभ होता है, यह संकेत है की आपके साथ कुछ अनहोनी होने वाली है जिसकी आपको उम्मीद नहीं है, इसके साथ ही मृत्यु तुल्य कष्ट हो सकता है, ऐसे में आपको आने वाले समय में सावधान रहने की जरूरत है।
सपने में पीपल के वृक्ष को जलते देखना :
पीपल जितना शुभ है उतना है अशुभ भी है, यदि आप सोए है और सपने में पीपल का वृक्ष जलते हुए दिखाई देता है इसका मतलब होता है कि आपके साथ कुछ अनिष्ट घटना होने वाली है जिसका आपको उम्मीद नहीं है, इसके साथ ही आपको आर्थिक संकट का सामना करना पड़ सकता है, ऐसे सपने में होता है तब आप पीपल वृक्ष का रोपण करे।
सपने में पीपल के पेड़ में चढ़ना (Sapne Me Pipal Ke Ped Par Chadhna)
लाल किताब के अनुसार यदि आपको रात्रि विश्राम के समय सपना आता है और यह सपना सुबह ब्रह्म मुहूर्त में आता है, इस सपने में आप पीपल पेड़ में चढ़ रहे है तब यह एक तरह से सकारात्मक परिणाम को इंगित करता है, आपके साथ जल्द ही अच्छी घटना होने वाला है, इसके साथ ही आप जो भी कार्य करते है उसमें आपको सफलता मिलने वाली है।
पीपल के पेड़ को काटना सपने में :
कुछ सपने बहुत ही डरावने होते है जैसे यदि आप रात में सो रहे है और सुबह ब्रह्म मुहूर्त में आप सपने में पीपल के पेड़ को काट रहे है तब यह नकारात्मक का संकेत होता है, यह आपके लिए किसी भी तरह से शुभ नही होता है, इसका मतलब है कि आपके साथ कुछ अशुभ घटना घटित होने वाली है, इसके साथ ही आपकी तबियत बिगड़ने का संकेत देता है, व्यापार में नुकसान होने की संभावना है, और आपको आर्थिक हानि हो सकती है। यदि आप इस तरह के सपने देख रहे है तब शनिवार के दिन पीपल के वृक्ष की परिक्रमा करे और घी का दिया पीपल वृक्ष के नीचे जलाए।
सपने में पीपल के पेड़ से नीचे उतरना :
हम जो भी सपना देखते है वह भविष्य में होने वाली घटना की ओर इंगित करता है यदि आपको रात में सोते समय पीपल का पेड़ दिखाई देता है जिससे आप नीचे उतर रहे है तब यह सपना थोड़ा अशुभ होता है, इसका मतलब यह है कि आपको असफलता मिलने वाली है, आपके व्यापार में हानि होने वाला है, करियर में ब्रेक लग सकता है, इन सबसे बचने के लिए आप पीपल के पत्ते का तोरण अपने घर में लगाए।
यह भी पढ़े:-
Sapne Me Anda Dekhna – क्या ये शुभ है या अशुभ!