Sapne Me Police Dekhna: जाने पुलिस का सपना देखना क्या संकेत देता है

आपको रात्रि में विश्राम करते समय सपने आते है तब आपको डरने की जरूरत नहीं है क्योंकि विभिन्न सपनों के अनेक महत्व होते है। आपने जो भी सपना देखा है उसके अनुसार शुभ या अशुभ घटना घटित होने वाला है। सपना हमे सोते समय काल्पनिक दुनिया में ले जाता है, जिसमें अनेक घटनाएं होती है। विभिन्न सपनो के बारे में हिंदू धर्म ग्रंथों में उल्लेख जो हमे दिखाई देता है, यदि आप सपने में पुलिस देखते है (Sapne Me Police Dekhna) और इस सपने के बारे में जानना चाहते हैं तब आप इस पोस्ट को अंत तक ध्यान से पढ़े।

आम जिंदगी में जब हम पुलिस को देखते है तो उनसे दूर रहना ही पसंद करते है I पुलिस हमारी सुरक्षा के लिए होती है, हम अपने घरों में चैन से रहते है क्यूंकि पुलिस बाहर हमारी सुरक्षा के लिए तैनात रहती है I समाज में बहुत से ऐसे लोग है जो बुरा काम करते है लोगों से लड़ाई झगड़ा लरना, चोरी करना, लोगों को परेशान करना, महिलाओं से छेड़छाड़ करना आदि I ऐसे लोगों पर लगाम लगाने के लिए और उनको सजा देने के लिए पुलिस की भर्ती की जाती है ताकि लोग पुलिस को देख कर कोई भी बुरा काम करने से पहले सोचे I

आज के विषय में हम आपको पुलिस से संबधित सपनों के बारे में बताएँगे, ये सपना आपके लिए क्या संकेत ले कर आता है आईये जानते है –

सपने में पुलिस देखना (Sapne Me Police Dekhna)

पुलिस को संस्कृत में आरक्षक: कहते है और इसका वर्णन स्वप्न शास्त्र में है, यदि आपको रात्रि में सोते समय सपने में पुलिस दिखाई देता है, तब इसका मतलब होता है कि जीवन में उठा पटक चल रही है I अनजाने में या जानबूझकर आपसे कोई अपराध हो गया है जिसकी वजह से आप हमेशा चिंतित रहते है I सपने में पुलिस को देखना मतलब है की भविष्य में आपको किसी तरह की मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है, ऐसे में आप भविष्य में किसी भी निर्णय लेने से पहले विचार विमर्श अवश्य कर लें।

आने वाले समय में आपको अपने आस पास के लोगों से अच्छे सम्बन्ध बना के रखनी है और बुरी संगति से दूर रहना है I यदि ये सपना सच हो जाता है तो आपको जेल भी हो सकती है और आपकी जिंदगी बर्बाद होने की कगार पर आ जायेगी I

सपने में पुलिस को गोली चलाते देखना (Sapne Me Police Ko Goli Chalate Dekhna)

Sapne Me Police Ko Goli Chalate Dekhna
Sapne Me Police Ko Goli Chalate Dekhna

जीवन में अनेक घटनाएं घटित होती है जो हमारे बस में नहीं होता है, पर हम कुछ घटनाओं को आभास होने पर टाल सकते हैं, यदि आप सपने में पुलिस को गोली चलाते देखते है तब यह थोड़ा अशुभ संकेत होता है, इसका मतलब है कि आपको भविष्य में थोड़ा धन हानि हो सकती है, आर्थिक संकट का सामना करना पड़ सकता है, ऐसे में आप जीवन के इन चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार रहे, और अपने आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए माता लक्ष्मी की पूजा अर्चना करें।

सपने में पुलिस से डरना (Sapne Me Police Se Darna)

साथियों यदि आप सपने में पुलिस से डर जाते है तब यह अशुभ संकेत देता है,  इसका अर्थ होता है कि भविष्य में आपके अंदर निर्णय लेने की क्षमता कम हो जाएगी, आप चाहकर भी वह नही कर पाते है जो आपको करना है, और आपको दूसरों के निर्देश में काम करने की जरूरत पड़ती है। यदि आप महिला है तब आप जल्द ही घरेलू हिंसा का शिकार हो सकते है और वही आप पुरुष है तब आपका जीवन कठिनाई पूर्ण हो सकता है, ऐसे समय में आपको अपने वाणी में विराम देना होगा, आप जो भी बात किसी को कहते है उसके बारे में विचार करके बोलने की आवश्यकता होगी।

सपने में खुद को डरा हुआ देखना: जानिये इसके अद्भुत संकेतों के बारे में

सपने में पुलिस का घर आना:

यदि आपको इस तरह का सपना आता है तोइसका मतलब होता है कि आप किसी काम के उलझन में इस तरह फंस गए है जिसपर आप ठीक से ध्यान नही दे पा रहे है। आपके बनते हुए काम बिगड़ने की संभावना बढ़ जाती है, ऐसे में आप जो भी भविष्य में करते है उसके बारे में विचार करके करे तभी आपको सफलता मिलेगी, यदि आपके साथ ऐसी घटना होती है तब आप शनि मंदिर में जाकर पूजा अर्चना कर सकते हैं । इससे आप के ऊपर आने वाली मुसीबत टल सकती है I

पुलिस से बचकर भागना सपने में:

मित्रों, जब आपको सपने में यह दिखाई दे कि आप पुलिस से बचकर भाग रहे है तब यह शुभ संकेत प्रदान करता है, इसका अर्थ होता है कि आपको जल्द ही धन की प्राप्ति होने वाली है, आपकी किस्मत चमकने वाली है, जीवन में मनचाही तरक्की होने वाली है, इसके साथ ही परिवारिक संबंध में सुधार आता हैं। आप खुद को अज़ाएद पाएंगे और आपके रास्ते की सभी रुकावटें खत्म हो जाएँगी I

सपने में महिला पुलिस को देखना:

सपने में महिला पुलिस को देखना
सपने में महिला पुलिस को देखना

दोस्तों, यदि आपको रात्रि में सोते समय सपने में महिला पुलिस दिखाई दे तब यह एक तरह का अशुभ संकेत होता है, इसका मतलब है कि आपके पार्टनर के साथ आपका रिश्ता रूष्ट है, और आपको इस बात की चिंता है कि आपके रिलेशनशिप में क्या होगा, आपके पार्टनर के साथ आपके सामंजस्य नहीं बैठ रहे है जिससे आप दोनों के रिश्ते में दरार आने की संभावना है। यदि आपको इस तरह का सपना आता है तब आपको अपने पार्टनर के साथ बातचीत करनी चाहिए I दोनों को आपस में अपनी गलतफहमियां दूर कर लेनी चाहिए ताकि आपका रिश्ता बने रहे I रात्रि में सोते समय आप योग प्राणायाम करके सोए, जिससे मानसिक शांति महसूस होगी।

खुद को सपने में पुलिस बनते हुए देखना:

यदि आप खुद को पुलिस बनते हुए सपने में देखते है तब यह बहुत ही शुभ संकेत की ओर इंगित करता है, आपका भविष्य बहुत ही सिक्योर है, इसका मतलब है कि आपको सफलता मिलने वाली है, आप जो भी तैयारी कर रहे है उस दिशा में आपको सफलता मिलेगी, आपके मान सम्मान में वृद्धि होगी, लोग आपसे अपने काम या विचार के बारे में राय मांग सकते है।

समाज में आपका नाम होगा और लोगों की नज़रों में आपकी इज्जत बढ़ेगी ऐसे में आपको बस ये ध्यान देना है की किसी मजबूर इन्सान को आपकी वजह से कोई दुःख न हो I

सपने में खुद की गिरफ्तारी देखना:

मित्रों, यदि सपने में पुलिस आपको गिरफ्तार करके ले जा रही है तो आपके साथ निश्चित रूप से किसी तरह की घटना होने वाली है जो आपके फेवर में नही है, और यह एक तरह से अशुभ संकेत देता है।  इसका मतलब है कि आप लालच में आकर कुछ भी कर देते है जिसमे आपको सफलता के बजाए अपमान मिलने वाला है, और आपको कानूनी लड़ाई लड़ने की जरूरत पड़ सकती है। ऐसे में यदि इस तरह के सपने आते है तो धोखधड़ी या गैर कानूनी काम से अपने आप को मुक्त रखना चाहिए।

पुलिस थाना सपने में दिखाई देना:

आज के समय में यदि आपको सपने में पुलिस थाना दिखाई देता है तब इसका मतलब होता है कि आपके आसपास नकारात्मक लोगों का झुंड बन गया है। आपके चरित्र पर दाग लग सकता है, भविष्य में लोग आपको नीचा दिखाने की पूरी कोशिश करने वाले है, ऐसे में आप आपने मित्रों, रिश्तेदारों से बात करते वक्त सावधानी बरतें, तभी आपको इन सबसे छुटकारा मिल सकता है।

ये सपना आपको चेतावनी देता है की अगर आप किसी से बहस करने में उलझ गये तो आपको थाने में जाने की नौबत आ सकती है I या आपके घर पुलिस आने की सम्भावना है ऐसे में आस पास के लोगों के सामने आपकी इज्जत खराब होगी I

पुलिस की गाड़ी सपने में देखना:

दोस्तों, सपने में पुलिस की गाड़ी देखना अशुभ संकेत प्रदान करता है, इसका मतलब है कि आपके स्वस्थ पर असर पड़ेगा I इसके साथ ही आपके परिवार में किसी तरह की अनहोनी होने वाली है, यह सपना आपके जीवन में अनेक तरह की परेशानियां आने वाली है इस बात की ओर यह इंगित करता है। आप धैर्य से काम ले, मानसिक तनाव से दूर रहने के लिए आप शिव जी की पूजा अर्चना कर सकते हैं इसके साथ ही आप ओम नम: शिवाय का जाप 108 बार करे, आपको इस समस्या से जल्द से जल्द छुटकारा मिल जायेगा ।

यह भी पढ़े:

Sapne Me Aag Dekhna (Fire in Dream): सपने में जलती हुई आग से क्या संकेत मिलते है

सपने में मंदिर देखना: जानें मंदिर सम्बंधित सपने आपको क्या संकेत देना चाहते है!

Sapne Me Hanuman Ji Ko Dekhna क्या संकेत देता है – जानिये इसके शुभ अथवा अशुभ परिणाम