आजकल हम दो तरह से सपने देखते है पहले अपने जीवन ने कामयाब होने के लिए जिसे पूरा करने के लिए हम अपनी पूरी जी जान लगा देते है और दूसरा है सोते समय, जो कि हमे एक अलग सपनों की दुनिया में ले जाता है, और विभिन्न सपनो का महत्व हमारे जीवन में अलग अलग होते है, क्योंकि यह सभी सपने हमारे भविष्य से जुड़े होते है। आज हम आपको एक ऐसे सपने के बारे में बताने जा रहे है जो हमारे नींद में आता है तब अनेक तरह की शुभ और अशुभ घटना घटित होती है। यदि आपके सपने में सुअर (Sapne Me Suar Dekhna) दिखाई दिया है तब इसका मतलब निम्न रूप में हो सकता है।
सपने में सुअर देखना – Sapne Me Suar Dekhna)
स्वप्न शास्त्र के अनुसार यदि आप गहरी नींद में सोए है और आपको सपने में सुअर दिखाई देता है तब इसका मतलब अशुभ होता है, आपके साथ किसी तरह की अनहोनी होने वाली है, जिसके बारे में आपने कभी सोचा भी नहीं था, इसके साथ ही आप पर कोई गलत इल्जाम लगा सकता है, और किसी गलत संगत में पड़ सकते है, इसलिए आप किसी भी व्यक्ति पर विश्वास न करे, और जीवन में आगे बढ़ने के लिए कठिन परिश्रम करे।
सुअर को खिलाना सपने में देखना (Sapne Me Suar Ko Khana Khilana)
यदि आप सोए हुए है और सपने में आपके यह दिखाई पड़ता है कि आप सुअर को खाना खिला रहे है तब यह सपना बहुत ही अच्छा होता है, यह शुभ घटना घटित होने की ओर संकेत करता है, इसका मतलब यह होता है कि आपके घर में मां लक्ष्मी की कृपा होने वाली है, आपको अचानक से धन लाभ हो सकता है, यदि सपने में कुछ ऐसा दिखाई दे तब आप माता लक्ष्मी की पूजा पाठ करे।
सुअर का बच्चा सपने में देखना :
वर्तमान समय में यदि आपको रात में सोए हुए है और सपने में में सुअर का बच्चा दिखाई देता है इसका मतलब यह होता है कि आपको आचनक से धन लाभ, सुख समृद्धि, और वैभव की प्राप्ति होगी लेकिन आप इसे ज्यादा दिनों तक बचा नही पाएंगे, आपके गलत संगत के कारण यह सब चले जायेगा, ऐसे में यदि आप इस तरह का सपना देखते है तब आपको बच के रहने की आवश्यकता होगी क्योंकि जो भी धन है वह पल भर में खत्म हो सकती है।
बीमार सुअर को सपने में देखना :
यदि रात्रि में सोते समय आपको सुबह ब्रह्म मुहूर्त में सपना आता है जिसमें आप सुअर को बीमार देखते है तब यह सपना पूर्ण रूप से शुभ संकेत प्रदान करता है, इसका मतलब है कि आप छोटे मोटे मुद्दे को आसानी से हैंडल कर सकते है, कोई भी मुद्दा बड़ा नही होगा, जीवन में आप प्रगति के पथ में आप अग्रसर है, ऐसे में आप किसी चिंता के बिना अपने कार्य में 100% दे।
सुअर की सवारी करना सपने में :
अक्सर हम घोड़े, हाथी, ऊंट की सवारी करते है और इसे हम शुभ मानते है इसके विपरित यदि हम सुअर की सवारी करते है तब उसे हकीकत और सपने दोनों में अशुभ मानते है। स्वप्न शास्त्र के अनुसार यदि आप रात्रि में सोते समय सुअर की सवारी करते अपने आप को देखते है तब यह अशुभ संकेत प्रदान करता है, इसका मतलब होता है की धन हानि होने वाली है, आप आर्थिक रूप से कमजोर पड़ सकते है, ऐसे सपने आने पर धन संचय करने के बारे में सोचना चाहिए।
सपने में सुअर का मांस खाना :
स्वप्न शास्त्र के अनुसार यदि आप रात में सपना देखते है जिसमे आप सुअर का मांस खुद खा रहे है तब यह पूर्ण रूप से सही और शुभ संकेत प्रदान करता है, इसका मतलब है कि आपको जल्द ही आर्थिक लाभ होने वाला है, अचानक से आपके पास धन प्राप्त करने का मार्ग आने वाला है, आप जो भी कार्य कर रहे है उसमे आपको आपार सफलता मिलने वाली है, ऐसे सपने आने पर माता लक्ष्मी की पूजा अर्चना करना चाहिए।
सुअर का हमला सपने में देखना :
स्वप्न शास्त्र के अनुसार यदि हम रात में सोए हुए है और रात्रि विश्राम के वक्त हम सपने में देखते है कि हमारे ऊपर सुअर हमला कर रहा है, तब यह एक खराब सपना होता है, सपने में सुअर का हमला इस बात की ओर संकेत करता है कि आप किसी तरह के मुसीबत में पड़ने वाले जिसके बारे में अपने कभी सोचा नहीं है, इसके साथ ही आप गंभीर बीमारी के चपटे में आने वाले है, और आपको धन हानि होने की संभावना है। ऐसे में आप अपने स्वस्थ का ध्यान रखे और अपने खानपान में सावधानी बरतें।
सुअर को सपने में मारना (Sapne Me Suar ko Maarna)
रात के सोते समय यदि आप सुबह ब्रह्म मुहूर्त में सपने देखते है जिसमें आप सुअर को मार रहे है तब यह सपना काफी हद तक शुभ संकेत प्रदान करता है, इसका मतलब यह होता है कि आपके जीवन में जो भी समस्या है उससे आपको छुटकारा मिलने वाला है, जो भी उलझने है, केस पेंडिंग पड़े है, रुकावट पैदा हो रही है सबसे निजात मिलने वाला है। यदि सपने में कुछ इस तरह से दिखाई देता है, तब आप अपने आप को हमेशा सकारात्मक रखे तभी आपको इस सपने का लाभ होगा।
सपने में मरा हुआ सुअर देखना :
यदि आज के समय में यदि हम सपने में मरा हुआ सुअर देखते है तब यह किसी भी तरह से शुभ संकेत देता है, इसका मतलब यह कि आप बुरे कामों को जल्द से जल्द छोड़ने वाले है, और अच्छे कार्य करने वाले है, इसके साथ ही आपको धन, सुख, शांति, वैभव और ऐश्वर्य की प्राप्ति होने वाली है। यदि आप मरे हुए सुअर को अपने घर के अंदर सपने में देखते है इसका मतलब यह होता है की आपके घर में खशियाली आने वाली है।
काले भूरे सुअर के बीच घिरे देखना (Sapne Me Kala Suar Dekhna)
यदि आप रात में सोए हुए है और आपको सपना आता है जिसमे आपको यह दिखाई देता है कि आपको बहुत सारे काले और भूरे सुअर घेर के रखे है तब यह सपना किसी भी तरह से आपके फेवर में नही होता है, इसका अर्थ यह है कि यह सपना आपको इस बात की ओर संकेत कर रहा है की आप जल्द ही बीमार होने वाले है, आप किसी बीमार इंसान के चपेट में आने वाले है जिससे आपको आर्थिक नुकसान होने की संभावना है, ऐसे सपने आने पर आप को स्वस्थ रखने के लिए सावधानी बरतने की आवश्यकता होगी।
यह भी पढ़े:
Sapne Me Pooja Hote Dekhna जाने अर्थ और संकेत