Sorbiline Syrup एक प्रकार की ओरल डिकॉन्जेस्टेंट दवा है। इसका उपयोग फैटी लिवर और कोलेस्ट्रोल की समस्या के लिए किया जाता है l इस सिरप में सोर्बिटोल और ट्राइकोलिन साइट्रेट का मिश्रण होता है। लीवर की समस्या के साथ साथ यह कब्ज और हृदय संबंधी विकारों को नियंत्रित करने का कार्य करता है l फैटी लिवर की समस्या में लीवर के सेल्स मोटे होने लगते है जिससे लीवर सही तरीके से काम नहीं करता और व्यक्ति बीमार पड़ जाता है l
आज हम आपको बताएँगे की सोर्बिलाइन सिरप क्या है, इसके फायदे और नुक्सान, इसकी खुराक और कुछ सावधानियों के बारे में –
Sorbiline Syrup क्या है?
Sorbiline Syrup फ्रेंको-इंडियन फार्मा द्वारा निर्मित एक सिरप है। यह सिरप दो दवाओं ( सोर्बिटोल (रेचक) और ट्राइकोलिन (पित्त एसिड-बाइंडिंग एजेंट) से मिलकर बना है l इसका मुख्य कार्य लीवर में जमा फेटी एसिड को नियंत्रित करना है l साथ ही यह कब्ज की समस्या में भी असर करता है l यह आंत में पानी की मात्रा को बढाता है जिससे मल त्याग आसानी से हो सके और कब्ज की समस्या दूर हो l यह रक्त में बढ़े हुए कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करने का कार्य भी करता है l इसमें मौजूद Tricholine Citrate एक प्रभावी सक्रिय घटक है जो Bile Acid के उत्पादन को बढाता है जिससे कोलेस्ट्रॉल धीरे धीरे कम होने लगता है l
इसके अलावा सोर्बिलाइन सिरप के उपयोग में वयस्कों में अस्थमा के लक्षणों, यकृत के विकारों, यकृत संबंधी बीमारियों और अन्य स्थितियों का उपचार भी शामिल है। यह दवा किसी भी मेडिकल स्टोर या ऑनलाइन पर प्राप्त की जा सकती है, लेकिन डॉक्टर की सलाह लेने के बाद आप इस दवा का इस्तेमाल करे तो ज्यादा अच्छा रहेगा l
सोर्बिलाइन सिरप में मौजूद घटक
Sorbitol (7.15 gm) | सोर्बिटोल एक प्रकार का चीनी अल्कोहल है जो पौधों और फलों के अर्क से प्राप्त होता है। यह आंतों में पेरिस्टाल्टिक गति को उत्तेजित कर सकता है, जिससे सोरबिलिन सिरप का उपयोग मूत्रवर्धक और रेचक के रूप में बहुत प्रभावी हो जाता है। |
Tricholine Citrate (0.55 gm) | ट्राइकोलिन साइट्रेट का उपयोग अस्थमा जैसी फुफ्फुसीय स्थितियों के साथ-साथ यकृत विकार जैसे यकृत विकार के लिए भी किया जाता है। |
Sorbiline Syrup के Uses और Benefits
Sorbiline Syrup को मुख्य रूप से दो बिमारियों के लिए उपयोग एं लाया जा सकता है पहला लीवर सम्बंधित और दूसरा पेट की समस्या से सम्बंधित l साथ ही इसको कुछ अन्य बीमारियों के लिए भी उपयोग में लाया जा सकता है l आईये जानते है इसके उपयोग और फायदे क्या क्या है –
लीवर की समस्या –
सोर्बिलाइन सिरप लेवर में बहुत लाभकारी माना जाता है l यह लीवर के सेल्स में जमा Fatty Acid को बढ़ने से रोकता है l इससे लीवर से संबधित बीमारियाँ नही होती और लीवर स्वस्थ हो सकता है l यह लीवर में मौजूद जहरीले पदार्थों को हटाता है और लीवर को पहले की तरह मजबूत और बेहतर कार्य करने में मदद कर सकता है l
कब्ज की समस्या –
कब्ज की समस्या से परेशान व्यक्तियों के लिए यह सतरूप बहुत फायदेमंद हो सकता है l इसमें मौजूद प्राकृतिक तत्त्व कठोर मल को नरम बनाने का कार्य करते है l यह पित्त में पानी का संचार करते है जिससे मल नरम होने लगता है और मॉल उत्सर्जन सासनी से हो जाता है l साथ ही मल द्वार में यदि सूजन हो जाए तो यह सूजन को भी ठीक कर सकता है l
कोलेस्ट्रॉल से राहत –
इस सिरप में मौजूद घटक कोलेस्ट्रॉल को नार्मल बनाने का कार्य करते है l यह बॉडी में बढ़ते कोलेस्ट्रॉल को Bile Acid की मदद से कम करता है l यह शरीर में Bile Acid का उत्पादन बढाता जिससे कोलेस्ट्रॉल अपने आप कम होने लगता है l
पाचन में सुधार –
Sorbiline Syrup का नियमित इस्तेमाल करने से पाचन की समस्या ठीक होती है l यह शरीर में मौजूद पाचन एंजाइमों में वृद्धि करने का कार्य करते है जिससे पोषक तत्व टूटते है और बॉडी में अवशोषित होते है l पाचन सही रहने से मल त्याग आसानी से हो जाता है जिससे कब्ज, बदहजमी, गैस की समस्या नहीं होती l
पित्ताशय की थैली को बनाये स्वस्थ –
इस सिरप में मौजूद हर्बल अर्क पित्त को तोड़ने में मदद करते हैं, इससे पित्ताशय की थैली सही से कार्य करने लगती है और पित्त सम्बन्धी रोग नहीं होते l ये पित्त में पथरी के रोग को रोकने का कार्य भी करता है l
हृदय संबंधी जोखिम में लाभकारी –
बॉडी में कोलेस्ट्रॉल किम मात्रा बढ़ जाने से लीवर और हार्ट सम्बन्धी समस्याएं पैदा होने लगती है l बढ़ते कोलेस्ट्रॉल की वजह से हार्ट अटैक की समस्या हो सकती है l इस दवा के नियमित उपयोग से हार्ट में कोलेस्ट्रॉल का लेवल कम होता है जिससे हृदय संबंधी जोखिम कम हो सकते है l
अस्थमा से बचाए –
सोर्बिलाइन सिरप के इस्तेमाल से वयस्कों में अस्थमा की समस्या का इलाज़ होता है l
Sorbiline Syrup के दुष्प्रभाव/Side Effects
सोर्बिलाइन सिरप एक प्राकृतिक औषधि है लेकिन लेकिन इसके कुछ दुष्प्रभाव देखने को मिल सकते है l बेहतर होगा की आप इस दवा को सितेमाल करने से पहले एक बाद डॉक्टर से परामर्श ले l इसके कुछ दुष्प्रभाव निन्मलिखित है –
- दस्त की समस्या हो सकती है
- गैस हो सकती है
- मतली या जी मचलना
- उल्टी होने की समस्या
- चक्कर आना
- सुस्ती और थकान होना
- मिट्टी के रंग का मल आना
- मुहँ सूखना
- पेट में सूजन
- पीले रंग का मूत्र
यदि आपको ऊपर बताई गये किसी भी दुष्प्रभाव का अनुभव होता है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करे और दवा का उपयोग बंद कर दे l डॉक्टर के कहने पर दवा का दुबारा उपयोग शुरू करे l
Sorbiline Syrup का उपयोग कैसे करे?
यदि आप पहली बार इस दवा का उपयोग करने जा रहे है तो सबसे पहले डॉक्टर से इसकी खुराक के बारे में पूरी जानकारी ले l डॉक्टर आपको लिंग, वजन और बीमारी को ध्यान रखते हुए दवा की खुराक और अनुपात बताएँगे l सामान्य रूप से Sorbiline Syrup को दिन में एक बार लेना बताया गया है l इस सिरप को खाना खाने के बाद या खाली पेट लिया जा सकता है l लेकिन आप अपने डॉक्टर के अनुसार इस दवा का उपयोग करे तो बेहतर होगा l
सोर्बिलाइन सिरप से सम्बंधित कुछ सावधानियां
Sorbiline Syrup का पहली बार उपयोग करने वाले लोगों को इस दवा से सम्बंधित कुछ बातों को जान लेना चाहिए नहीं तो अनजाने में कोई गलती हो सकती है l जैसे –
- इस दवा का सेवन करने के बाद एलर्जी की समस्या हो सकती है l ऐसा होने पर दवा का उपयोग बंद कर दे और डॉक्टर से संपर्क करे l
- किडनी और लिवर वाले रोगी डॉक्टर से सलाह लिए बिना सोर्बिलाइन सिरप का न सेवन करे।
- गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को चिकित्सक की देख रेख में इस दवा का सेवन करना चाहिए l
- यदि किसी दिन आपने शाब का सेवन किया है तो उस दिन इस सिरप का उपयोग न करे l
- वाहन या किसी मशीन को चलाते समय इस दवा का उपयोग न करे नहीं तो आपको चक्कर आ सकते है l
- यदि आप किसी अन्य बिमारी का इलाज करा रहे है तो इस सिरप को किसी अन्य दवाईयों के साथ न ले l
- बच्चों और बुजुर्गो को डॉक्टर की सलाह पर दवा दे l
- Sorbiline Syrup सूरज की रोशनी और गर्मी से दूर किसी शीतल जगह पर रखे l
यह भी पढ़े:-
Bromhexine Hydrochloride Syrup Uses Hindi: बलगम को बनाये पतला
Polybion Syrup Uses in Hindi: सर्दी, खांसी के लिए फायदेमंद
Mubhi Khas Capsule Benefits In Hindi: यौन समस्याओं के लिए उपयोगी