भारतीय बाजार में कई तरह के सिरप पाए जाते है जिनमें एक Stimuliv Syrup का नाम भी शामिल है l स्टीमुलिव सीरप भूख को बढाता है और पाचन तंत्र को मजबूर करता है l इसमें कालमेघ, भृंगराज, भूम्यामल का कंपोजीशन मिलाया गया है जो शरीर की खोई उर्जा को वापस लाने ले साथ साथ शरीर को स्वस्थ और उर्जावान बनाने में मदद करता है l यदि आपका वजन बहुत कम है और आप वजन बढ़ाना चाहते है तो आप इस सिरप का उपयोग डॉक्टर के कहने पर कर सकते है l
आईये विस्तार से जानत है की स्टीमुलिव सीरप क्या है, इसके फायदे और नुक्सान, इसकी खुराक और कुछ सावधानियों के बार में –
Stimuliv Syrup क्या है?
फ्रेंको इंडियन फार्मास्यूटिकल कंपनी द्वारा निर्मित स्टीमुलिव सीरप एक आयुर्वेदिक औषधि है जो पाचन प्रक्रिया को सही करके भूख बढाने का काम करता है l कई लोगों में भूख कम लगने की समस्या होती है वो दिन भर कार्य तो करते है लेकिन सही से खाना नही खा पाते l इसकी एक बड़ी परेशानी खराब पाचन तंत्र भी है l यदि आपका पाचन तंत्र सही नही रहेगा तो आपको बहुत कम भूख लगेगी और आप धीरे धीरे कमजोर हो जायेंगे l ज्यादातर ये समस्या युवाओं में देखी जाती है, वह सही से भोजन नहीं करते और कुपोषण का शिकार हो जाते है l
स्टीमुलिव सीरप का सेवन करने से आपकी भूख खुल जाएगी और आप भर पेट भोजन कर पाएंगे l यह आपका वजन और लम्बाई बढाने में मदद कर सकता है l डॉक्टर की सलाह पर आपको कुछ दिन इसका सेवन करना है और एक हफ्ते में आपको अपने शरीर पर इसका असर दिखाई देने लगेगा l
स्टीमुलिव सीरप में मौजूद सामग्री
- Bhringaraja (भृंगराज)
- Bhumi Amala (भूमि आमला)
- Chitrak (चित्रक)
- Ghrit Kumari, (घृत कुमारी)
- Guduchi (गुडूची)
- Kalmegh (कालमेघ)
- Katuki (कटुकी)
- Nimba (निम्बा)
- Sarpunkha (सरपुंखा)
Stimuliv Syrup के उपयोग और फायदे/Uses and Benefits
यह सिरप लीवर और पेट सम्बन्धी बिमारियों के बहुत फायदेमंद मानी जाती है l Stimuliv सिरप का उपयोग करने से पहले आप डॉक्टर से सुनिश्चित कर ले की आपको लीवर और भूख सम्बन्धी समस्या है या नहीं l आईये जानते है इस सिरप के क्या क्या फायदे होते है –
- यह सिरप पेट में अपच की समस्या को दूर करता है l जिससे खाने को पचाने में आसानी होती है l
- साथी कब्ज और एसिडिटी की समस्या में इस सिरप को फायदेमंद बताया जाता है l
- जिन व्यक्तियों का लीवर सही से कार्य नहीं करता उनके लिए Stimuliv Syrup पीने की सलाह दी जाती है l
- लीवर सर्जरी एवं लिवर ट्रांसप्लांट की समस्या और खर्चे से बचने के लिए इस सिरप का उपयोग करने की सलाह दी जाती है l
- यह भूख न लगने की समस्या में बहुत फायदेमंद है l
- दुबल पतले शरीर और कम वजन वाले लोगों को इस सिरप का उपयोग करने की सलाह दी जाती है l
- यदि किसी व्यक्ति के पेट में कीड़े हो गये है तो इस सिरप का इस्तेमाल करने से कीड़े नष्ट हो सकते है l
- खराब खान पान की वजह से चेहरे पर मुहांसे हो जाते है, स्टिमुलिव सिरप मुहांसों को ठीक करने में मदद करता है l
- इसमें मौजूद आयुर्वेदिक तत्त्व लीवर की गंभीर विषाक्त को खत्म कर सकते है l
- पीलिया होने की स्थति में Stimuliv Syrup का उपयोग करने की सलाह दी जाती है l
Stimuliv Syrup के दुष्प्रभाव क्या है?/Side Effects
वैसे तो स्टिमुलिव सिरप एक आयुर्वेदिक औषधि है लेकिन कुछ उपयोगकर्ताओं में इसके कुछ मामूली दुष्प्रभाव देखने को मिले है l यह आपके शरीर पर निर्भर है की इस सिरप में मौजूद कुछ तत्त्व आपको सूट नहीं करते इसलिए दुष्प्रभाव हो सकते है l लेकिन आपको घबराने की जरुरत नहीं है ये दुष्प्रभाव सामान्य है और कुछ दिनों में अपने आप ठीक हो जाते है l जो इस प्रकार है –
- थकान होना
- मुंह में सूखापन
- दस्त होना
- उल्टी आना
- चकत्ता
- सिरदर्द करना
- सुस्ती आना
- नींद आना
- बहती नाक
- धुंधली नजर
- अरुचि
- खुजली होना
उपयुक्त बताये गये दुष्प्रभावों के अलावा कुछ और भी दुष्प्रभाव हो सकते है l यदि कोई भी दुष्प्रभाव ज्यादा समय तक रहे तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करे और सिरप का इस्तेमाल करना बंद कर दे l
स्टिमुलिव सिरप का उपयोग कैसे करे?
जो व्यक्ति पहली बार इस सिरप का इस्तेमाल करने जा रहे है उनको सबसे पहले डॉक्टर से इसकी उपयोग विधि पूछ लेनी चहिये l या आप इस सिरप के अन्दर मौजूद निर्देश पर्ची (label) को पढ़कर इसके उपयोग करने की विधि जान सकते है l यह आपकी बीमारी और लक्षण पर निर्भर है की आपको दिन में कितनी बार Stimuliv Syrup को लेना चहिये l
Stimuliv Syrup को पीने से पहले बोतल को एक बार हिला ले ताकि नीचे बैठा सिरप अच्छे से घुल जाए l डॉक्टर के अनुसार आप इसे खाना खाने के बाद या पहले पी सकते है l यदि समस्या गंभीर है तो मरीज दिन में दो बार एक चम्मच सुबह और एक चम्मच शाम इसका सेवन कर सकता है l समस्या बिमारी होने पर दिन में एक चम्मच पीने की सलाह दी जाती है l आप डॉक्टर को आपकी समस्या बताकर इसकी पूरी खुराक जान सकते है l
स्टिमुलिव सिरप इस्तेमाल करते समय कुछ सावधानियां
आशा है आप अभी तक Stimuliv Syrup के बारे में सारी जानकारी प्राप्त कर चुके होंगे l आईये अब आपको बताते है की इस सिरप का इस्तेमाल करते समय आपको क्या सावधानी रखनी चाहिए l जैसे –
- जिन व्यक्तियों को लीवर में विकार की समस्या है और वो इस सिरप का इस्तेमाल कर रहे है तो अपने खान पान में तीखी और तली हुई चीजों का सेवन न करे l
- जितना हो सके भरपूर मात्र में पानी पिए और गरम, चिकने, और मसालेदार खाने से दूर रहे l
- लीवर के विकार में पीलिया एक मुख्य समस्या है l पीलिया हो जाने पर गन्ने का रस और हल्का भोजन करे l
- यदि स्टिमुलिव सिरप का सेवन करने के बाद कोई दुष्प्रभाव नजर आता है तो डॉक्टर से संपर्क करे l
- जैसा की हमनें आपको बताया है की इस सिरप को पीने के बाद नींद आ सकती है तो ऐसी स्थति में आप गाड़ी चलाते समय या मशीन पर काम करते समय इस सिरप का सेवन न करे l
- गर्भवती और स्तनपान करने वाली महिलाओं को डॉक्टर के परामर्श के बाद इस सिरप का इस्तेमाल करना चाहिए l
- छोटे बच्चों और बुजुर्गो को डॉक्टर की देख रेख में Stimuliv Syrup का सेवन करना चाहिए l
- इस सिरप को सूरज की रोशनी से दूर किसी ठंडी जगह पर स्टोर करके रखे l
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)
Q1. लीवर के लिए सबसे अच्छा सिरप कौन सा है?
Ans – वैसे तो बाजार में लीवर के लिए बहुत सी दवाइयां और सिरप मौजूद है जो लीवर की समस्या को जल्द ठीक कर सकते है l इनमें स्टिमुलिव सिरप का नाम भी शामिल है जो पूरी तरह से आयुर्वेदिक है l यह लीवर के विकारों, पीलिया, भूख न लगना आधी समस्याओं में बहुत फादेमंद माना जाता है l
Q2. स्टिमुलिव के क्या फायदे हैं?
Ans – इसका उपयोग विभिन्न गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल विकारों जैसे अपच, कब्ज और भूख न लगना के इलाज के लिए किया जाता है। यह सिरप लीवर के विकारों को ठीक करता है और कीवर को मजबूत बनाता है l साथ ही पीलिया जैसी गंभीर समस्या के लिए ये सिरप बहुत फायदेमंद औषधि है l
Q3. लिवर जल्दी कैसे ठीक होता है?
Ans – लीवर को जल्द से जल्द ठीक करने के लिए आपको रोजाना 8 से 10 गिलास पानी पीना चाहिए l इसके अलावा आपको खाने में हरी सब्जियां, फ्रूट जूस और पौष्टिक चीजों का सेवन करना चाहिए l ध्यान रहे आपको तले हुए, मसालेदार भोजन से परहेज करना है l
Q4. स्टिमुलिव के दुष्प्रभाव क्या हैं?
Ans – इस सिरप को पीने के बाद कुछ मामूली दुष्प्रभाव जैसे चकत्ता, सिरदर्द करना, सुस्ती आना, नींद आना, बहती नाक, धुंधली नजर, अरुचि, खुजली आदि हो सकते है l ऐसे में आपको घबराने की जरूरत नहीं है, कुछ दिनों में यह दुष्प्रभाव अपने आप जा सकते है l यदि दुष्प्रभाव लम्बे समय तक ना जाए तो डॉक्टर को सूचित करे l
Q5. Stimuliv Syrup की कीमत कितनी है?
Ans – स्टिमुलिव सिरप डॉक्टर की पर्ची के बिना किसी भी मेडिकल स्टोर या ऑनलाइन खरीदी जा सकती है l इसकी 100 मिलीलीटर ( ml ) बोतल की कीमत 89 रूपए है l
यह भी पढ़े:-
Rubired Tablet Uses in Hindi: खून और आयरन की कमी को करे दूर
Drotikind M Tablet Uses in Hindi: पेट दर्द और मांसपेसियों के लिए उपयोगी